Print this page

पुलगांव के बग्गा साड़ी सेंटर में निगम ने की कार्यवाही...*

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्य पथ / बुधवार के स्थान पर आज मंगलवार को पुलगांव स्थित पबग्गा साड़ी सेंटर के मालिक ने अपनी दुकान संचालित की जहां लोगों की भीड़ थी जो लॉकडाउन के नियमों का सीधा सीधा उल्लंघन था। आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार बग्गा साड़ी सेंटर में निगम अमला ने पहुंच कर जुर्माने की कार्यवाही की । बाजार अधिकारी के नेतृत्व में विनीत वर्मा लव कुश शर्मा संकेत धर्मकार शोएब अहमद ईश्वर वर्मा आदि ने भ्रमण कर लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया । *निर्धारित दिनों मे ही खोलें दुकान......* नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में हर प्रकार के व्यवसाय करने वालों के लिए दिन और समय निर्धारित किया गया है बावजूद दुकानदार अपने व्यवसाय के खोलने दिन के बजाय कोई भी दिन दुकान खोल कर नागरिकों की भीड़ लगा रहे हैं । सभी प्रकार के दुकानदारों से अनुरोध है वे अपने व्यवसाय को संचालित करने वाले दिन की ध्यान रखें और उसी दिन दुकान खोलें । कोई भी दिन दुकान ना खोलें अन्यथा लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । *मास्क नहीं पहनने वाले 15 लोगों को भरना पड़ा जुर्माना...* प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन प्रभावशील है । राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर दुर्ग डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यवसाय और आम जनता की मांग पर कुछ दुकानदारों को व्यवसाय करने की छूट प्रदान की है । लगातार अपील किया जा रहा है परन्तु नागरिक लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए मिल रहे हैं निगम अमला नेआज गुरुद्वारा रोड,.महिला समृद्धि बाजार, केलाबाड़ी सुराना कॉलेज वार्ड, जेल तिराहा सुआ चौक में बिना मास्क वाले लोगों को रोक रोक कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ