दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग में सराफा व्यापारी एवं चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के घर में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने छापा मारा है। मंगलवार सुबह दुर्ग के महावीर कॉलोनी में चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष जाने-माने व्यवसायी प्रकाश सांखला के घर पर टीम ने धावा बोला था ।
एक महीने पहले राजनांदगांव में मारा था छापा
रेवन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने एक महीने पहले राजनांदगांव शहर के नंदई स्थित जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में छापेमार कार्रवाई की थी। जांच टीम ने मोहनी ज्वेलर्स में बड़ी मात्रा में चांदी, साढ़े 4 किलो सोना सहित 32 लाख नगद बरामद किया था। रायपुर से आई रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने सोना चांदी से जुड़ी तस्करी को लेकर यह सबसे बड़ी कार्रवाई थी। लगातार दो दिनों से चली छापामार कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने बरामद सामान की पुष्टि की थी। रेवन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने 1 मई को दोपहर 12 बजे के आसपास जसराज शांतिलाल बैद के नंदई स्थित मकान में छापामार कार्रवाई शुरू की, जो 3 मई की सुबह 5 बजे तक चली।
इतना सामान बरामद
राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स के यहां से बड़ी मात्रा में चांदी, 4.5 किलो सोना सहित 32 लाख रुपए नगद बरामद किया गया था। रेवन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ सीजी जीएसटी व सेंट्रल एक्साइज की टीम भी रायपुर से पूछताछ के लिए आई थी। उसके बाद दुर्ग में मंगलवार की सुबह 8 बजे प्रकाश सांखला के घर पर टीम ने धावा बोला था । 21 घण्टे तक जांच की कार्यवाही खत्म हुई और प्रकाश सांखला को घर से लेकर दुर्ग कोतवाली थाने टीम के साथ आई और उन्हें अपने साथ रायपुर लेकर चले गयी ।
70 लाख नकद लेनदेन के दस्तावेज जब्त
टीम ने सराफा कारोबारी और चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के घर छापेमार कार्रवाई में करीब 70 लाख रुपए के नकद लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं। तलाशी में कैश लेनदेन और बुलियन मिलने की जानकारी सामने आई है। डीआरआई की टीम ने इसी माह एक मई को रायपुर और राजनांदगांव के तीन कारोबारियों को सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी जांच के दौरान 23 मई को मध्यप्रदेश के सागर स्थित एक कारोबारी द्वारा प्रकाश सांखला से 7 किलो सोना खरीदने की जानकारी मिली थी। मिले इनपुट के आधार पर टीम ने उसे सिवनी में पकडऩे के बाद पूछताछ की। इस दौरान पूछताछ में दुर्ग के प्रकाश सांखला के पास से खरीदी करने की जानकारी दी। इसकी पुष्टि होते ही डीआरआई द्वारा दबिश दी गई। सोना तस्करी करने के मामले में राजनांदगांव और रायपुर के पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से डीआरआई ने 18.5 किलो सोना और 4545 किलो चांदी सहित 32 लाख रुपए नकद बरामद किया था।
बचाव के लिए बुलवाई पुलिस टीम
डीआरआई के डायरेक्टर ने तत्काल पुलिस बल बुलवाया। तीन थाना के प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे। जिसमे मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा , दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े , व पुलगांव थाना प्रभारी यह सभी भीड़ को नियंत्रित करने लगे। इस बीच टीम के सदस्य अपना बचाव करते हुए गाड़ी में बैठे और नितिन को लेकर भागने लगे। परिवार और समाज के लोगों ने पीछा कर लिया। डीआरआई की टीम संकरे रास्ते से होते हुए दुर्ग कोतवाली थाना पहुंची। वहां नितिन को पुलिस के हवाले कर दिया।
सराफा व्यवसायी प्रकाशचंद सांखला को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। राजस्व खुफिया निर्दशालय के अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 की धारा 135/104 के तहत मामला दर्ज कर आज शाम रायपुर के प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी विजय सोनी के न्यायालय में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कस्टम चोरी के मामले में सागर मध्यप्रदेश व राजनांदगांव में राजस्व खुफिया निर्दशालय की ओर से गत दिवस मारे गए छापे के बाद मिले इनपुट के आधार पर 25 मई को सांखला के निवास व दुकान मे छापे मारे गए थे।
प्रकाश सांखला को पूछताछ के लिए सागर ले जाने की मिली अनुमति
प्रकाश सांखला मामला में डीआरआई की टीम ने रायपुर कोर्ट से आरोपी प्रकाश को सागर ले जाने के लिए दरखास्त दी .केवल प्रकाश को ही अरेस्ट किया है डीआरआई की टीम ने .सागर में जो सोना बरामद हुआ था वह विदेश का सोना है उस सोने की खरीदी प्रकाश के पास से की गई है ऐसा आरोप है।डीआरआई की टीम को रायपुर कोर्ट ने प्रकाश सांखला को सागर ले जाने की अनुमति दी . 29 मई की शाम 5:00 बजे के पहले सागर कोर्ट में प्रकाश सांखला को प्रस्तुत करने के लिए डीआरआई की टीम को आदेश दिए .