भिलाई तीन / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के पार्षद व हिंद सेना समाज सेवी संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि संतोष महानंद एवं एल्डरमैन व प्रदेश महामंत्री संजय साहू ने अपने निधि से क्षेत्र के जरूरतमंद हितग्राहियों को आज कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार जी के निवास स्थल एवं वार्ड 33 में रसद सामग्री सुखा राशन पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है । पार्षद संतोष महानंद एवं एल्डरमैन संजय साहू ने संयुक्त रुप से क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए शासन के नियमानुसार कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु टिकाकरण करने की अपील की है ।
इस रसद सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंद सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद राकेश वर्मा , प्रदेश महामंत्री नरेश भोयर , प्रदेश महामंत्री व पूर्व पार्षद संगीत सोरी , प्रदेश महामंत्री युवा ब्रिग्रेड अभिनव बघेल ,शिक्षक प्रभाग प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश वर्मा सर, प्रदेश प्रतिनिधि चंद्रभान सोनवानी, प्रदेश प्रतिनिधि रुपेन्द्र भारती, कार्यकारी जिलाध्यक्ष दुर्ग इन्द्रजीत सिंह यादव , दुर्ग जिला महामंत्री जी. जगन्नाथ राव , दुर्ग जिला महामंत्री युवा ब्रिग्रेड व पाटन विधानसभा प्रभारी डोमन साहू , कार्यकारी अध्यक्ष अहिवारा विधानसभा रविन्द्र हरपाल , कार्यकारी अध्यक्ष पाटन विधानसभा सुनिल सिंह , मिलिंद धनी, बाबू जफर,सुरेश पाटले , वैभव , श्रीनु राव , महेंद्र तांडी , करन सोनवानी , मनोज तिवारी , विनोद भारती , पदुम घृतलहरे , दिपक कशयप , भूपेंद्र मानिकपुरी , रजनी भारती, भानुप्रताप घृतलहरे , अमित साहू , दिवाकर सेन, राजेश चौहान , आशीष निर्मलकर, राहुल वर्मा, नेमीचंद साहू, रवि सेन, कुशल साहू, पप्पू साहू , नितिन पटेल, अभय टंडन, रमेश विश्वकर्मा, रवि साहू, गोपाल यादव, नितिन वर्मा, संतोष साहू, राहुल देव, प्रमोद मंडावी, दीपक बघेल, टिंकू ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र गजभिए, सोमेश महेश्वरी, देव पांडे, अविनाश वर्मा, परमानंद महेश्वरी, आशीष विश्वकर्मा, अनिल मंडारिया, दीपेश देशमुख, राजेश माने, चंद्रशेखर प्रसाद, सहित हिन्द सैनिक एवं क्षेत्रवासी उपास्थि थे ।