Print this page

5 जून को दो स्थानों पर किया जाएगा वृक्षारोपाण-सत्यवती वर्मा

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर के दो स्थानों पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपाण किया जाएगा । महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा द्वारा विभागीय समिति की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारी करने अधिकारियों को निर्देशित किया है। तथा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जवाहर नगर के अमृत मिशन अंतर्गत निर्मित उद्यान एवं एक अन्य उद्यान में वृक्षारोपण की तैयारी करने कहा है। बैठक में समिति के सदस्य श्रीमती कविता तांडी, श्रीमती निर्मला साहू, राजकुमारी साहू, श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती उषा ठाकुर, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह, तथा संदीप श्रीवास्तव, व सियाज खान, रजक अहमद मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाये जाने का निर्णय विभागीय समिति द्वारा लिया गया । इस संबंध में आज विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा ने विभागीय बैठक लेकर वृक्षारोपण की सभी तैयारी करने का निर्णय लिया है। साथ ही शहर क्षेत्र में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों में जनजागरुकता फैलाने पर चर्चा किया गया । उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुये निगम अधिकारियों को तैयारी करने कहा है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ