Print this page

टाउनशिप दूषित पानी : आप सदस्य टाऊन शीप के पानी का सैम्पल टेस्ट कराने गए पी एच ई से खाली हाथ लौटे

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / आज आम आदमी पार्टी जिला दुर्ग ने जिलाधीश और बी एस पी टाऊनशिप महा प्रबनाधक के नाम ज्ञापन दिया जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह ने कहा कि बी एस पी प्लांट की प्लेट चंद्रयान में लगी जिसकी उपलब्धियों की वाहवाही नेता लेते है अपनी पीठ ठप थपाते नही थकते उन्ही नेताओ के क्षेत्र बी एस पी के लोगों को दो माह से गन्दा पानी मजबूरन पीना पड़ रहा है पानी खरीदना पड़ रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नही जबकि सांसद विधायक,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ,पूर्व महापौर ,वर्तमान विधायक भिलाई नगर में रहते है
इसके अलावा आप सदस्य दुर्ग पी एच ई लैब बी एस पी के पानी का सैम्पल लेकर टेस्ट कराने गए लेकिन अधिकारियों ने कहा आधिकारिक तौर पर टेस्ट नही कर सकते कोई शासकीय विभाग ही हमसे टेस्ट कर सकता है या कलेक्टर कहे तो पानी टेस्ट हो सकता है दुर्ग जिला में निजी ऐसा कोई लैब नही जंहा पानी की टेस्टिंग हो सके प्रायवेट टेस्ट रायपुर राजनांदगाँव मे हो सकता है सार ये है कि पानी का टेस्ट भ आप शुल्क देकर भीनही कर करा सकतेहै
भिलाई नगर के रहवसियो को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है इस पानी से बदबू आती है अचानक ऐसा क्या कारण हो गया कि चारो दिशाओं में टाऊनशिप में पानी गन्दा आ रहा है पीना तो दूर नहा नही सकते हमने मांग की है कि टाऊन शिप में जल्द अन्य कोई पानी का प्रबंध हो या शिव नाथ नदी से दिया जाए .उपस्थित सदस्य-मेहरबान सिंह,अजित वर्मा,जसप्रीत,सोनू यादव,जीतू निषाद,

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ