दुर्ग / शौर्यपथ / शहर के पटरीपार में विकास और निर्माण कार्य के लिए आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने दो वार्डो में सड़क निर्माण और नाली निर्माण के लिए 7 लाख की लागत से विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया । इस मौके पर शहर के विधायक अरुण वोरा भी उपस्थित थे . महापौर ने उपस्थित निवासियों से कहा मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं हैं आपकी जरुरत और सुविधाओं को देखते हुये आज विकास निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया है। इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, पार्षद श्रीमती उषा ठाकुर, खिलावन मटियारा, एल्डरमेन राजेश शर्मा, अंशुल पाण्डेय, उपअभियंता स्वेता महलवार, वार्ड के नपागरिक निरु यादव, पुष्पा यादव, अरुण मानिकपुरी, राकेश साहू, जगदीश ठाकरे सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से पटरीपार के निवासी विकास और निर्माण की बाट जोह रहे थे। पटरीपार क्षेत्र में सड़क और नाली निकासी की अधिक आवश्यक है । जिसे देखते हुये विधायक एवं महापौर की पहल पर पार्षद निधि 4.00 लाख की लागत से ठाकरे किराना स्टोर के पास वार्ड 15 में तथा वार्ड 16 में उरला रोड में संधारण मद की राशि 3.00 लाख की लागत से सड़क संधारण कार्य करवाया जाएगा । महापौर ने इस अवसर पर कहा क्षेत्र के सभी निवासियों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधा प्राप्त होगी। इसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। कोरोना काल में लाॅकडाउन के कारण शहर में विकास और निर्माण कार्य रुक गया था।