दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रं0 58 सांई नगर उरला के गली नं0 02 ओमेश्वर वर्मा के घर के पास नाली निर्माण करने का ठेका मे0 राधे कंन्ट्रक्शन ठेकेदार दुर्ग द्वारा लिया गया है। परन्तु एक माह की समयावधि पूर्ण होने के बावजूद आज पर्यन्त तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। आयुक्त के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता द्वारा ठेकेदार मे0 राधे कन्ट्रक्शन को सूचना नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया है कि आप कार्य करने के इच्छुक नहीं हैं । जिससे शासन स्तर पर निगम की छबि धूमिल हो रही है । वहीं नागरिक सुविधा प्रभावित हो रहा है। निगम अधिकारी ने निर्देशित कर कहा कि वार्ड 58 सांई नगर ओमेश्वर वर्मा के घर के पास नाली निर्माण कार्य 3 दिवस में प्रारंभ कर अवगत करायें । अन्यथा निविदा शर्तो के तहत् कड़ी कार्यवाही के लिए स्वतः जिम्मेदार होगें ।