दुर्ग / शौर्यपथ / नेत्रदान रक्तदान व देहदान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन का एक समूह पिछले कुछ वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, नव दृष्टि ग्रीन के सदस्य प्रफुल्ल पटेल,तरुण आढ़तिया,तृपेश शर्मा,बिट्टू चौधरी,हर्ष खापर्डे,मुकेश राठी,दिवेश, सुरेश,नितिन,गोलू,अट्टू,धर्मराज,जीवन ताम्रकार,भूपेंद्र,नरेंद्र,थानेश,हिमांशु,प्रकाश, हर रविवार सुबह मोहलाई व हनोदा ग्राम में वृक्ष रोपण करते हैं व रोप गए वृक्षों की देखभाल भी करते हैं,शुरू से ही पर्यावरण से लगाव रखने वाले प्रफुल्ल पटेल ने जानकारी दी अब तक मोहलाई में लगभग १५० पौधे व हनोदा में २०० पौधे हमारे द्वारा लगाए गए हैं व सभी पेड़ सुरक्षित हैं
तरुण आढ़तिया ने कहा पौधा रोपण से लेकर गड्ढा खोदना व पौधों में पानी डालने , साफ़ सफाई सभी कार्य व श्रमदान हमारे सदस्य ही करते हैं कभी मजदूर या अन्य किसी की सहायता नहीं ली गई,सभी सदस्य स्वेच्छा व सेवा भाव से कार्य करते हैं,
प्रफुल्ल पटेल ने कहा बचपन से ही उनका झुकाव पर्यावरण के प्रति है जब भी समय मिलता है वह पर्यावरण हेतु समर्पित हो कर कार्य करते हैं मोहलाई, हनोदा के आलावा पइसे गांव व अन्य जगह पर भी पौधा रोपण का कार्य लगातार चल रहा है
तरुण आढ़तिया ने कहा कल विश्व पर्यावरण दिवस है इस अवसर पर हम सभी दुर्ग भिलाई वासियों से अपील करते हैं कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं एवं उसकी रक्षा करें ताकि भविष्य में हमारे आस पास के वातावरण में प्रदूषण कम रहे एवं यदि कोई पर्यावरण के लिए कार्य करना चाहता है तो संस्था उनका स्वागत व सहयोग करेगी आप हर रविवार सुबह ७ बजे ग्राम मोहलाई आए कर सहयोग कर सकता है
नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राज आढ़तिया ने कहा हमारी नवदृष्टि ग्रीन की टीम बेहतर कार्य कर रही है व हम सभी सदस्यों का पर्यावरण के प्रति समर्पण प्रेरणा दायक है
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नव दृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,सूरज साहू ,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,किरण भंडारी, चेतन जैन,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की