दुर्ग / शौर्यपथ / विश्व पर्यावरण दिवस के पुर्व संध्या पर युवाओं की बहुअयामी संस्था मित्र द्वारा दुर्ग जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के प्रांगण में सभी थानों में शासकीय स्कुलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 नीम के पौधे लगाकर आक्सीजन जोन निर्मित करने का निवेदन किया एवं प्रतीकात्मक रूप से एक एक नीम का पौधा भेंट किया।
मित्र के अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी एवं नाहिद हसन को उक्त दोनों अधिकारियों ने सुझाव की सराहना की एवं उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके पश्चात दुर्ग जिले के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल को उनके जन्मदिन पर गुलाब का पौधा भेंटकर दुर्ग जिला न्यायालय में 5 जून 2021 को आक्सीजन जोन निर्मित करने का सुझाव दिया है। मित्र द्वारा जिले के समस्त निवासियों से अपने मोहल्ले में इसी तरह आक्सीजन जोन निर्मित करने का आह्वान करते हुए पर्यावरण एवं कोरोना महामारी से सामना करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।