Print this page

मॉर्निंग विजिट में निगम आयुक्त ने किया पानी का कम दबाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण

  • Ad Content 1

भिलाईनगर / शौर्यपथ /

भिलाई निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज सुबह निगम क्षेत्र में चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किए। लक्ष्मीनगर, गदा चैक, शांतिनगर, चन्द्रनगर में मौके पहुंचकर नाली की सफाई, पेजयल व्यवस्था एवं चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए जोन आयुक्त शीघ्रता से कार्य करने निर्देश दिए। आयुक्त बैकुंठधाम गोबर खरीदी केन्द्र में वर्मी खाद बनने की प्रक्रिया और केचुंआ पालन का भी जायजा लिये। इसके बाद संतोषी पारा क्षेत्र में नलो में पानी का कम दबाव वाले एरिया में सर्वे कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश इंजीनियरों को दिए। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद चैक पर नाली पर अवैध स्लेब को तोड़कर दबे हुए मलबे को हटाने के लिए कहा गया। जिन स्थानों पर पानी निकासी के लिए बड़ी समस्या है वहां पर पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत बारिश पूर्व सभी नाला, नहर व मोहल्लों से निकलने वाले नाली की विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि बारिश के पानी से कहीं भी जलभराव की स्थिति न हो। निगम क्षेत्र में चल सफाई कार्यों का जायजा लेने आज सुबह निगम आयुक्त श्री रघुवंशी विभिन्न स्थलों पर पहुंचे और शीघ्रता से सफाई कार्य को पूर्ण करने कहा गया।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा और ईई संजय शर्मा ने अधिक बारिश होने पर जलभराव वाले एरिया में पानी निकासी को लेकर तकनीकी समस्याओं को बताया जिस पर राजेन्द्र प्रसाद चैक के पास नाली में पटे हुए मलबा, नाली पर अतिक्रमण को तोडऩे तथा कंटीली झाडिय़ों को हटाने तथा जोन 02 शांतिनगर, चन्द्रनगर, सड़क 25, एवं सड़क 26 में जल जमाव की समस्या आती है यहां पर बारिश का पानी न रूके इसलिए नाले के उपर बनाए गए अवैध पुलिया तोड़कर सघन स्तर पर सफाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, पूजा पिल्ले, प्रीति सिंह, अर्पित बंजारे, चंद्रपाल हरमुख, अंकित सक्सेना, अंजनी सिंह, आर.पी. तिवारी सहित निगम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
खाद बनाने के प्रक्रिया में तेजी लाए -
निगम आयुक्त मॉर्निंग विजिट के दौरान जोन 03 बैकुंठधाम स्थित गोबर खरीदी केन्द्र पहुंचे जहां महिलाओं से कंपोष्ट पीट में गोबर तथा वर्मी खाद बनाने को लेकर फीडबैक लिये। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने केचुंआ पालन का निरीक्षण कराते हुए खाद के स्टॉक व गुणवत्ता की जानकारी दिए देते हुय बताये कि वर्मी खाद की प्रक्रिया तीव्र गति से किया जा रहा है, 40 और नए कंपोष्ट पीट बनाए गए है। आयुक्त रघुवंशी ने गोबर खरीदी केन्द्रों में तैयार किए गए नए वर्मी कंपोष्ट पीट के उपर धूप से बचने डीएमएफ मद से शेड बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश जोन आयुक्त को दिए। इसके बाद आयुक्त महोदय संतोषी पारा पहुंचे विभिन्न गलियों का निरीक्षण करते हुए कई घरों में पेयजल के पाइप लाइन में जहां पानी का दबाव कम आता है वहां आवश्यक कार्य करने इंजीनियरों को निर्देश दिए तथा नल खुलने के दोरान जिन घरों में टूल्लू पंप से पानी खींचा जाता है उसे जप्त करने कहा गया। इस दौरान वार्ड 25 के सामुदायिक शौचालय गंदगी पाए जाने पर केयर टेकर को फटकार लगाते हुए जोन स्वास्थ्य अधिकारी को शौचालय में नियमित साफ सफाई कराने निर्देश दिए।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 14 June 2021 23:50
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ