Print this page

पौनी पसारी योजना अंतर्गत विधायक ने हितग्राहियों को सौंपा आबंटन पत्र

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नयी सरकार आने के बाद परम्परागत व्यावसायों से जुड़े व्यापारियों को शासकीय योजना का लाभ दिलाने के लक्ष्य से लाई गई 'पौनी पसारी योजना' अन्तर्गत आज भिलाई विधायक देवेंन्द्र यादव द्वारा 15 हितग्राहियों को चबूतरे का आबंटन करते हुए उन्हें आबंटन पत्र सौंपा गया।
पौनी पसारी योजना अंतर्गत परम्परागत व्यवसाय से जुड़े जैसे कुम्हार, लोहार इत्यादि जनों को शहरो में व्यापार करने प्रोत्साहन देने हेतु बाजारों में चबूतरा आबंटित किया जाता है। जिससे उन्हें सीधे बाजारों में व्यवसाय करने में आसानी हो और इसका सीधा लाभ उन तक पहुंच सके।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यवसाय की घटती लोकप्रियता और पुरखों के काम में आय की कमी के कारण नवयुवकों में पारिवारिक कार्यों को आगे बढ़ाने कम हुई दिलचस्पी को पुनः पटरी पर लाने और इन्हें संजोने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 2 अक्टूबर 2019 से प्रदेशभर में इस योजना की शुरुआत की जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के परंपरागत व्यवसाय करने इक्छुक व्यक्ति के साथ ही स्व सहायता समूह के जुड़ी महिलाओं को कौशल उन्नयन उपरांत शहरी क्षेत्रों में चबूतरा आबंटित करने का प्रावधान है।
इस योजना के अंर्तगत शहर के सभी बाजारों में 15 बड़े चबूतरे निर्माण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी भिलाई शहर से शुरुआत हो चुकी है जहां हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में 15 हितग्राहियों को चबूतरे का आबंटन पूर्ण हुआ इस उपलक्ष्य पर विधायक देवेंन्द्र यादव ने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दृष्टिकोण को इस योजना का आधार बताते हुए मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया का आभार प्रकट किया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ