Print this page

दुर्ग निगम का बड़ा फैसला : 30 जून तक संपत्ति कर 6% एवं दुकान किराया की राशि मे अधिभार में छूट पर एमआईसी की मुहर....

  • Ad Content 1

एमआईसी की बैठक में सभी 15 एजेंडे सर्वसम्मति से स्वीकृति......

दुर्ग / शौर्यपथ / डाटा सेंटर बुधवार को आहूत मेयर इन काउंसिल की बैठक में रखे गए सभी 15 एजेंडे सर्वसम्मति से स्वीकृति की गई। 30 जून 6% सितंबर तक 4% अक्टूबर एव नवम्बर 2% चालू वर्ष की राशि जमा करने पर छूट दी गई है,दुकान किराया में कोरोना काल को देखते हुए अप्रैल एवं मई की मासिक किराया में 10% अभिभार शुल्क को माफ करने का भी निर्णय प्ररित किया गया।
30 जून संपत्ति कर 6% एवं दुकान किराया की राशि मे अधिभार में छूट पर प्रस्ताव एमआईसी की मुहर चर्चा उपरांत जाति प्रमाण पत्र बनाने के सम्बंध में कार्यशाला का आयोजन किया जाकर आवदेन पत्र आमंत्रित कर परीक्षण कर जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने पर लिया गया
महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आयुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव,अब्दुल गनी,दीपक साहू,संजय कोहले, ऋषभ जैन,श्रीमती जयश्री जोशी,हमीद खोखर,सुश्री जमुना साहू,भोला महोबिया,श्रीमती सत्यवती वर्मा,मनदीप सिंह भाटिया,शंकर सिंह ठाकुर,अनूप चंदनिया के अलावा आला अधिकारी कार्यपलान अभियंता एमपी गोस्वामी, प्रभारी कार्यपलान अभियंता आरके पांडेय,जिंतेंद्र सैमया,प्रकाश चंद थावनी,आरके बंजारे,राजेन्द्र धबाले,राजकमल बोरकर,शिव शर्मा,दुर्गेश गुप्ता,शरद रत्नाकर,थानसिंह यादव,भूपेंद्र शुभम गोइर,ईश्वर वर्मा की मौजूदगी में सभी प्रस्ताव परविस्तारपूर्व चर्चा हुई एवं अध्यक्ष की अनुमति से 9 प्रस्ताव को भी सर्व सम्मति से पारित किया गया।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया की कायाकल्प योजना के तहत चौपाटी का पुनर्निर्माण शहर के मध्य में स्थित चौपाटी जो विगत पिछले 10 वर्षों से बंद पड़ा है।चौपाटी का पुर्ननिर्माण करने से शहर एवं आस पास के नागरिको के लिए मनोरंजन का बड़ा अच्छा स्थान का उपयोग किया जा सकता।जिसको नए सिरे से विकसित किया जाएगा।
दादा दादी नाना नानी पार्क में रिनोवेशन/संधारण कार्य राज्य शासन द्वारा सिविल लाइन मार्ग छग संस्कृति की मूर्तियां झाकियो से निर्मित छग लोक कला मार्ग शुभारंभ किया गया था।उक्त मार्ग दादा दादी नाना नानी पार्क में प्रातः एवं सायं के समय वृध्दजन एवं युवा वर्ग स्वस्थ्य रहने हेतु व्यायाम करते है ।पार्क का रिनोवेशन/संधारण कार्य करने छग लोक कला की सुंदरता बढ़ने के साथ साथ आम नागरिकों के लिए लाभदायक सिध्द होगा।
चौक चौराहों का संधारण कार्य
सड़क किनारे फुटपाथ निर्माण/संधारण कार्य मुख्य चौक चौराहा में संधारण कार्य चौक चौराहों में लगें वाटर फुउटेण्ड भी 4 - 5 वर्षों से खराब है।वाटर फुउटेण्ड के साथ आकर्षित लाइट लगने से चौक चौराहों में आकर्षण का केंद्र होगा।
दीवारों में पेंटिंग देश के सभी शहरों में मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता चल रही है।जिसके तहत सभी निकाय अपने अपने शहर को स्वच्छता रैंकिंग में सुधार की निरन्तर प्रयास करते है।स्वच्छ सर्वेक्षण का एक पार्ट निकाय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के दीवारों में पेंटिंग कार्य कराया जाना होता है।प्रत्येक वार्ड में पेंटिंग कार्य जाने से वार्ड में व्यूटीफिकेशन केंद्र बनेगा। डिवाइडरों एवं पेड़ो में पेंटिंग दुर्गं निगम क्षेत्र डिवाइडरों में पेंटिंग कार्य का आवश्यकता है।पर्यावरण की दृष्टिकोण से पेड़ो के तने भी पेंटिंग कार्य से शहर सुंदर नगर आएगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ