Print this page

मुसलाधार बारिश होने के बावजूद महापौर महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया तीन वार्डो का भ्रमण ,वार्ड नागरिको से हुए रूबरू.......

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 40 एवं 41 एमआईसी सदस्य एवं पार्षद हमीद खोखर के साथ वार्ड भ्रमण कर नागरिकों से मुलाकात किए एवं पानी निकासी की समस्या को समझा तथा मौजूद अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा।
साथ ही वार्ड 40 पार्षद श्रीमती नजहत परवीन के वार्ड में साईं मंदिर के पास कुएं के टूटे बाउंड्री वाल को निर्माण कराने निर्देशित दिए और कसारीडीह शिव मंदिर भवन के अधूरे टाइल्स निर्माण को पूरा करने कहा गया, पश्चात पूर्व विधायक प्रदीप चौबे से दूरभाष में चर्चा के अनुसार उनसे मुलाकात कर उनके निवास के पास पानी की समस्या देखने पहुंचे और पानी निकासी को व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए, वार्ड भ्रमण करते हुए वार्ड 39 पहुचकर आशीष अग्रवाल के निवास के पास समस्याओं को अवलोकन कर निराकरण करने को कहा तथा चोपड़ा निवास के आगे ऋषभ कॉलोनी होते हुए जल निकासी के लिए प्रयास करने की बात कही एवं आश्वस्त किया .
उपस्थित एमआईसी हमीद खोखर,दीपक साहू, सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,दरोगा सुरेश भारती, ब्लाक अध्यक्ष एवं कांग्रेसी कार्यकर्त्ता व आम जनता उपस्थित रहे .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ