दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनोभावना के अनुरुप पुरे देश में यह वृहद वृक्षारोपण किया जाना इसी कडी मे आज दुर्ग सांसद विजय बघेल ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया सांसद ने अपने उद्बोधन मे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा और कोरोना महामारी के समय में ऑक्सीजन संकट को देखते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 42,000पौधे रुपए जाएंगे जिसमें सांसद विजय बघेल जी ने जनमानस को अपना सहयोग देने एवं वृक्षारोपण करने की अपील की कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री मनमोहन शर्मा आभार प्रदर्शन एफसीआई के प्रबंधक बफपाल वीर ने किया
कार्यक्रम मे जिला विपणन संघ के संचालक भौमिक बघेल ,अरूण सिंह ,देवनारायण चंद्राकर ,शिवेन्द्र परिहार ,मीना सिंग ,अलका बागमार ,सुधा सिंह , दिलीप साहू शंकर ,दमाहे अभिषेक गुप्ता बीके दिवेदी ,सुधा सिंह ,रिंकू पांडे ,मनोज सोनी , मनोज शर्मा ,राजा भाई ,मुरली सचदेव ,दिलीप यादव ,रोहित यादव ,अमर भोई ,गुरदीप सिंह ,जिला विपणन संघ के रमाकांत , ओमप्रकाश पांडे मदन बड़ाई राहुल साहू अमन सिंह ,रवि देशमुख मनीष शर्मा सहित एफसीआई के एवं विपणन संघ के कर्मचारी गण उपस्थित थे