Print this page

गली -मोहल्ले में बरसात का पानी भरने से जनता परेशान निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / बहुजन समाज पार्टी दुर्ग विधानसभा इकाई के अध्यक्ष सचिन गवई के नेतृत्व में आज दुर्ग नगर निगम कमिश्नर हरीश मंडावी जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 60 वार्ड आते हैं जिसमें सिकोला भाटा रामनगर 'शंकर नगर 'तकिया पारा 'उरला' जैसे लगभग सभी वार्डों में बारिश के दिनों में बरसात का पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़कों में जाम हो जाता है तथा नालिया भर जाती है तथा वही पानी लोगों के घर में घुसता है जिससे लोगों का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है लोगों को दिनचर्या में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है शासन और प्रशासन की गलत नीतियों की वजह से देश के आजादी को 70 साल से भी अधिक समय हो चुका है बावजूद उसके आज शहर की जनता सड़क बिजली पानी की समस्या से जूझती नजर आती है प्रशासन से मांग की गई कि तत्काल क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाए जिससे उनके आम जनजीवन में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े
ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से बंटी चौरे 'सागर सेन 'देवानंद कुंभकार.प्रमोद वासनिक 'बालमुकुंद साहू दीपेंद्र मेश्राम मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ