Print this page

महापौर बाकलीवाल ने अधिकारियों को बेहतर सफाई के दिए निर्देश

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / जुलाई,निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के स्लम क्षेत्रों में साफ सफाई की कमी की शिकायत मिलने पर महापौर धीरज बाकलीवाल,स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर,वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन , स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व जलकार्य प्रभारी नारायण ठाकुर सहित अधिकारियों के साथ सुबह -सुबह सफाई व्यवस्था देखने साइकल में शहर के गया नगर,संतोषी माता मंदिर गली 05 शांति नगर गली क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण में निकल पड़े। नागरिको द्वारा मांग की गई,संतोषी मंदिर रोड गली न05 में नाली सीमेंटीकरण के लिए अधिकारी को निर्देशित किये स्टूमेट जल्द तैयार करने को कहे।
साइकिल से शहर के निरीक्षण पर निकले महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्डनागरिको से अपील कर कहा पानी व्यर्थ न बहने दे,पानी भर जाने के बाद नल बंद कर दे। उन्होंने जलप्रदाय विभाग को निर्देश दिये है इस नलों में टोटी नही लगी है वहा टोटी अवश्य लगवाए।
*महापौर ने भ्रमण के दौरान*
नागरिको से कहा शिकायत समस्या होने मेरे नम्बर पर फ़ोटो खिंचकर व्हाट्सअप करें । शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाएगा .उन्होंने भ्रमण के दौरान गया नगर क्षेत्र मरार पारा क्षेत्र में नाली के अंदर कचरे का ढेर नजर आया उन्होंने कहा अच्छी तरीके से सफाई करवाए। लोगो को भी उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि सड़क किनारे कचरा न डालें कोरोना महामारी के संकट के साथ ही बरसात आने पर डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जनजागरण जरूरी है। बीमारियों को फैलने से रोकने का सबसे आसान तरीका बेहतर साफ सफाई है।
सफाई नाली सड़क एवं बिजली की व्यवस्था का अवलोकन कर समस्यों को जल्द निराकरण करने के लिए निर्देश दिए, भ्रमण के दौरान सभापति राजेश यादव के साथ ठेठवार पारा पूर्व केबिनेट मंत्री स्व0श्री हेमचंद यादव जी के निवास पहुचकर उनके पुत्र जीत यादव से मुलाकात कर नव दंपति को उनके दाम्पत्य जीवन सुखमय एवं समृद्धिशाली होने की शुभकामनाएँ दी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ