Print this page

IND vs NZ: लगातार दूसरी हार पर भड़के क्रिकेटप्रेमी, कोहली पर उतारा गुस्सा

  • Ad Content 1

ब्लैक कैप्स से T20 वर्ल्ड इतिहास में मिली लगातार तीसरी हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
स्पोर्ट्स / शौर्यपथ/

: भारतीय टीम  के लिए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021  की राह अब काफी कठिन हो गई है. दरअसल टीम को जारी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में भी विपक्षी टीम के खिलाफ बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी है. बीते रविवार को भारतीय टीम दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार थी. देश के क्रिकेटप्रेमियों को आशा थी कि विराट सेना पाकिस्तान  के खिलाफ मिली हार को भुलाकर इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा न हो सका. भारतीय बल्लेबाजी क्रम कीवी गेंदबाजों के सामने औंधे मुंह गिरी, और विपक्षी टीम को निर्धारित ओवरों में महज 111 रन का लक्ष्य देने में ही कामयाब हो पाई. गेंदबाजों के पास छोटे लक्ष्य की वजह से कुछ खास करिश्मा कर दिखाने का प्रयाप्त मौका नहीं था. नतीजा ये रहा कि कीवी टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. ब्लैक कैप्स से T20 वर्ल्ड इतिहास में मिली लगातार तीसरी हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है- न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद एक क्रिकेट फैंस ने कैप्टन कोहली को अपना जबरदस्त तरीके से निशाना बनाया है. क्रिकेट फैंस ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली पनौती है एक बार फिर साबित हो गया. ये जब तक कप्तानी नही छोड़ेंगे तबतक भारत एक भी आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जैसे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी आदि नही जीत पाएगा. #विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो.'

एक और क्रिकेटप्रेमी ने विराट कोहली को अपना निशाना बनाया है. उसने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली जैसे लोगों को भारत देश से न जोड़ें, क्योंकि इनकी तैयारियां IPL 2022 के लिए शुरू हो गईं हैं. यह लोग देश के लिए नहीं खेल रहे हैं.'

बता दें भारतीय का T20 वर्ल्ड कप 2021 में अगला मुकाबला आगामी तीन नवंबर को अफगानिस्तान के साथ है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को हर हाल में ही जीत हासिल करनी होगी, साथ ही साथ रन औसत भी सही करने की जरूरत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से अबुधाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ