कांकेर / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन बघेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा शहर में संचालित पूल एवं कैरम क्लब में छापामार कार्यवाही कर चेकिंग की गई । हालांकि जांच के दौरान किसी भी क्लब में आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने पूल क्लब संचालकों को क्लब आने-जाने वाले लोगों के संबंध में रजिस्टर संधारित करने एवं पुलिस को जानकारी देने हेतु समझाइश दी। तथा रात्रि 10 बजे तक अनिवार्य रूप से क्लब बंद करने की हिदायत दिया गया कैरम/पूल क्लब में अनावश्यक लोगों का जमावड़ा लगा कर नहीं रखने के संबंध में हिदायत दिया गया तथा पुलिस द्वारा कैरम/पूल क्लब संचालकों को चेतावनी दी गई नियम विरुद्ध कैरम/पूल क्लब का संचालन करने पर संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।