दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज पुलगांव कपड़ा मार्केट के मूलभूत समस्याओं के लिए व्यपारी संघ के पदाधिकारियों के मांग पर पुलगांव कपड़ा मार्केट का निरीक्षण किया। व्यपारी संघ लोगो ने महापौर से मुलाकात कर उन्होंने मार्केट क्षेत्र की समस्यों से अवगत करते हुए बताया कि निगम के कचरा गाड़ी द्वारा प्रतिदिन कचरा उठाने के लिए प्रकाश व्यवस्था के साथ साफ सफाई और नल कनेक्शन की मांग की गई।व्यपारी संघ ने महापौर से कहा कि यूजर चार्ज राशि निगम स्पैरो द्वारा ज्यादा ले रहे है ज्यादा राशि होने के कारण देने में असमर्थ है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने व्यपारी संघ की मांगों को लेकर उनको अस्वासन दिया।व्यपारी संघ द्वारा पुराना यूजर चार्ज माफ करने के लिए मांग की है।अब इसके बाद से कचरा उठाने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए यूजर चार्ज जमा करने की सहमति दी गई।महापौर ने कहा कि व्यपारी संघ एक आवदेन विभाग को प्रस्तुत करें ओर तत्काल एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेने के लिए इस सम्बन्ध में नियमानुसार कार्रवाही करने के लिए राजस्व एवं बाजार अधिकारी प्रकाशचंद थावनी को निर्देश दिए।इस मौके पर सहायक राजस्व अधिकारी नारायण यादव,प्रभारी लायसेंस शाखा योगेश सूरे मौजूद थे।