भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक के भट्टाचार्जी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी, प्रकाश भंगाले, महाप्रबंधक, एस के अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राजेश बहल सुजीत कुमार डे, एस मोहन, राजेन्द्र प्रसाद लोहरा, सुरेश कुमार व राजन को कर्म शिरोमणि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। श्वेत कुमार मिश्रा व अरुण कुमार भगत को पाली शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री शालिनी चौरसिया, सहायक प्रबंधक कार्मिक व अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री चैत राम साहू द्वारा किया गया।