August 05, 2025
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

राजनांदगांव।शौर्यपथ / जिले में मलेरिया, डेंगू व डायरिया नियंत्रण तथा इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन के प्रशिक्षण हेतु बैठक आयोजित कर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई है। मलेरिया, डेंगू व डायरिया के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है। जिले के लोगों को मलेरिया से बचाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने, जन-जागरूकता के लिए रैली, नाटक का आयोजन करने तथा बैनर-पोस्टर व नारा लेखन करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार विकास राठौर ने बताया, मलेरिया, डेंगू व डायरिया पर नियंत्रण और इससे बचाव के लिए जिला स्तर पर 371 सर्वे दल का गठन किया गया है, जिनके द्वारा गृह भेंटकर मास स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंडों के स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली है। गुजरे एक-दो साल में जिस क्षेत्र में मलेरिया के मामले मिले हैं, उन स्थानों की सूची बनाई जा रही है। इसके लिए मितानिन के सहयोग से जनभागीदारी के साथ कार्य किया जा रहा है। इसके बाद मलेरिया, डेंगू व डायरिया से बचाव हेतु हरसंभव उपाय शुरू किए जाएंगे। मलेरिया नियंत्रण अभियान के दौरान लोगों को घर में रखे गमले की ट्रे, कूलर, फ्रिज तथा पानी की टंकी को खाली कर सुखाने के बाद उपयोग करने के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि मच्छर के अंडे, लार्वा को नष्ट किया जा सके। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पुराने टायर, मटके, कबाड़ आदि में बरसात का पानी एकत्र न होने देने तथा घर के बाहर छोटे गड्ढों में मिट्टी का भराव करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा, जिससे मच्छरों के प्रजनन को न्यून किया जा सके। उन्होंने बताया, नियमित रूप से साफ सफाई के साथ ही मच्छररोधी दवाई का छिड़काव करने पर भी लगातार जोर दिया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान अंतर्गत चिन्हित विकासखंडों के अति संवेदनशील गांवों में मलेरिया व अन्य कीटनाशक बीमारियों से बचाव हेतु मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। साथ ही जनसमुदाय को मच्छरदानी का उपयोग करने, फुल बाजू के कपड़े पहनने व घर के आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तरह विकासखंड के ग्राम स्तर पर एक जुलाई से मास स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सर्वे दल के द्वारा 2 मलेरिया वार्षिक परजीवी सूचकांक (एपीआई) से अधिक के 199 संवेदनशील गांवों तथा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र के सभी गांवों, सीआरपीएफ, आईटीबीपी कैम्प, पुलिस चौकी एवं अन्य स्थानों पर मास स्क्रीनिंग की जाएगी। जनसमुदाय की शत-प्रतिशत रक्त जांच की जाएगी और मलेरिया सकरात्मक प्रकरण पाए जाने पर उन्हें संपूर्ण उपचार प्रदान किया जाएगा। लोगों को मलेरिया से रोकथाम की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

राजनांदगांव।शौर्यपथ / प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पदम कोठारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया ।स्वागत कार्यक्रम में सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अलाली राम यादव, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रमेश जैन, जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, छुरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी राम साहू, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कमलेश यादव, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संजीव गुप्ता, सोनू खान, विजय साहू एवं भावेश सिन्हा, सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमित अग्रवाल, युवा कांग्रेस नेता मोहसिन खान, हेमंत भास्कर सहित खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



० मौके पर पुलिस बल व प्रशासन रहा मौजूद
राजनांदगांव। छुरिया ब्लॉक में मुख्य ग्राम गैंदाटोला में स्थित विद्युत विभाग सब स्टेशन का घेराव कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अजीत जोगी जनता कांग्रेस ने अपनी विभिन्न मांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग की बदहाल व्यवस्थता से परिचय कराया, जिसको लेकर प्रदेश कोर कमेटी सदस्य अजीत जोगी युवा मोर्चा के नवीन अग्रवाल सहित लगभग 50 की संख्या में धरना प्रदर्शन में बैठे पदाधिकारियो ने बिजली विभाग को जमकर कोसते हुए कहा कि विभाग ग्रामीणों के घर में बेहिसाब बिल भेजता है, लेकिन जहां विद्युत की बात होती है, तो क्षेत्रीय ग्रामों के घर अंधेरा पसरा रहता है। वर्तमान कई ग्रामों में बिजली कटौती होने की जानकारी से अवगत कराया। मुख्य रूप से बेलरगोंदी एवं कोलियरी में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है, जबकि आज किसानों को पानी की आवश्यकता है, क्योंकि किसानों को रोपा एवं परहा का कार्य करना है। साथ ही कोरोना काल के चलते छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है और आये दिन बिजली कटौती से उनको पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। अगर विद्युत विभाग वर्तमान सुधार कार्य की ओर अग्रसर नहीं होता है तो हम करंट छुवाएंगे, उन्हें सक्रिय होने के लिए ये आंदोलन एक सांकेतिक प्रदर्शन है। अजीत जोगी युवा मोर्चा आम जनता के हित में अंगारो में भी चलने को तैयार है, हम उग्र प्रदर्शन को भी तैयार है। आंदोलन में अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल सहित जिलाध्यक्ष अमर गोस्वामी एवं जिला उपाध्यक्ष विनोद पुराम, टिंकू देवांगन, शहर अध्यक्ष शुभम, यावर्त, जिला महासचिव नंदू कोहके सहित स्थानीय प्रतिनिधि पंकज कुमार परतेती, एवं कुंजाम, देवानंद पटेल, जीतू साहू, मनोहर मंडावी, बालमुकुंद चंद्रवंशी, कामता कोर्राम, भगवान दास, जगत मंडावी, ईश्वर मरकाम एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

0 धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन एवं पुलिस बल रहा मौजूद


अजीत जोगी युवा मोर्चा के धरना प्रदर्शन को लेकर तहसीलदार शिव कंवर, बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे एवं पुलिस बल बड़ी संख्या में सब विद्युत स्टेशन के सामने नजर आया। 


0 मांगों पर अतिशीघ्र हो अमल नहीं तो उग्र होगा आंदोलन


धरना-प्रदर्शन को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा ने कनिष्ठ अभियंता को अपनी विभिन्न मांगों के अनुरूप ज्ञापन सौंपा और कहा कि जल्द अमल हो नहीं तो जनता जनार्दन के साथ विरोध में सड़कों पर आएंगे।
-----------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / नशे के आदी हो चुके लोगों का नशा छुड़वाकर उन्हें शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक तथा मानसिक नुकसान से बचाने हेतु अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर इस साल भी जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जिले के सभी बीईओ को पत्र जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है कि, नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशामुक्ति के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा पीड़ित के अभिभावक से मुलाकात उन्हें नशा के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिवर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाता है, जिसका प्रमुख उद्देश्य पीड़ित को नशे से होने वाले शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक और मानसिक नुकसान से बचाना है। उनका नशा छुड़वाकर उन्हें सही उपचार दिलवाना है। विश्व से नशे को समाप्त करने हेतु साल 1987 से लेकर अब तक हर साल सरकार के द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। जगह-जगह नशामुक्ति केंद्र खोले गए हैं, जहां नशे के आदी हो चुके लोगों का उपचार किया जाता है और उन्हें नशे से मुक्ति दिलाई जाती है। इसके अलावा बहुत-सी ऐसी स्वयंसेवी संस्थाएं भी हैं, जो लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक कर रहीं हैं। इसी कड़ी में इस साल भी 26 जून को जिले में कोरोना प्रोटोकाल के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस को लेकर सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में यह कहा है किए समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से 26 जून को नशामुक्ति निवारण दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग से समन्वय के साथ नशामुक्ति के खिलाफ व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पीड़ित के परिजन को नशा के दुष्परिणाम की जानकारी जाएगी। नशामुक्ति के खिलाफ प्रचार-प्रसार हेतु पंपलेट वितरित किए जाएंगे तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रेरक स्लोगन व चित्रों को भी माध्यम बनाया जाएगा। इसके अलावा नशा व एड्स प्रभावित क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश चौधरी ने बताया, अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर लोगों को नशीले पदार्थों के निवारण हेतु जागरूक किया जाता है, ताकि नशीले पदार्थों के सेवन से लोगों को रोका जा सके और एक अच्छे व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर जिले में इस साल भी विभिन्न प्रेरक कार्यक्रम किए जाएंगे। संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से ग्रामीण अंचल में भी व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। बच्चों को नशे से बचाए रखने में सबसे मुख्य भूमिका अभिभावकों की ही होती है। यदि अपने बच्चों की दिनचर्या की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना बंद कर देते हैं तो बच्चे जाने-अनजाने में नशे जैसी गलत आदतों की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। नशे की लत से आज हमारी युवा पीढ़ी ही सबसे ज्यादा ग्रस्त है। छोटे-छोटे बच्चे भी कई भयानक नशे का शिकार हो रहे हैं। जबकि यदि युवा नशा छोड़ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें तो देश आर्थिक व सामाजिक रूप से और भी ज्यादा सक्षम हो जाएगा और लोगों को यहां रोजगार के बदले अच्छा वेतन भी मिलेगा जिससे हमें दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। --------------

 

0 24 जून को टीकाकरण महोत्सव

राजनांदगांव।शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना से बचाव के लिए राजनांदगांव जिले में टीकाकरण को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस उत्सवी माहौल को आगे बढ़ाते हुए कल 24 जून 2021 को जिले में टीकाकरण महोत्सव मनाया जाना है। कल का दिन 'सुरक्षित टीका-सुरक्षित परिवार' जनआंदोलन के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा। कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में शामिल होकर पूरे राजनांदगांव जिले को सुरक्षा-कवच पहनाएं। स्वयं भी टीका लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। शीघ्र ही राजनांदगांव जिला कोरोना से पूर्णत: सुरक्षित जिला बनेगा।

राजनांदगांव।शौर्यपथ / जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ठेलकाडीह को आज नये थाना की मिली सौगात। बुधवार को विधायक भुनेश्‍वर बघेल, कलेक्‍टर तारण प्रकाश सिन्‍हा और एसपी डी. श्रवण की मौजूदगी में पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्‍हा ने इस नए थाने का उद्घाटन किया । लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही कि वहां पर एक थाना बनाया जाए, ग्रामीणों की मांगों को पूरा करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा आज ठेलकाडीह को नए थाने की सौगात मिल गई। नए थाने की सौगात के साथ साथ नया थाना प्रभारी सतीश पूरिया रहेंगे।

0 राजनांदगांव से खैरागढ़ के बीच पहला थाना

राजनांदगांव से खैरागढ़ के बीच 40 किमी की दूरी के बीच इस थाने की शुरुआत की गई है। यह जिले का 29 वां थाना है। अस्‍थाई रुप से इसे साहू समाज के भवन में शुरु किया गया है। इस थाने का प्रभार उपनिरीक्षक सतीष पुरिया को दिया गया है जो कि इससे पहले मुढि़या मोहारा पुलिस चौकी के प्रभारी थे। इसके अलावा यहां 27 अन्‍य लोगों को स्‍टॉफ होगा जिनमें 2 महिला भी शामिल है। इस थाना क्षेत्र में 57 गांव शामिल हैं जिसकी जनसंख्‍या 43 हजार 924 है। ठेलकाडीह क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं काफी ज्‍यादा होती हैं। ऐसे मामलों को लेकर घुमका और खैरागढ़ थाना, मुढि़या मोहारा चौकी पर दबाव काफी ज्‍यादा रहता था जो कि ठेलकाडीह थाने के शुरु होने से कम हो जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के मामले डोंगरगढ़, खैरागढ़ और राजनांदगांव न्‍यायालय के अधीन आएंगे।

राजनांदगांव।शौर्यपथ / जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत के जन्मदिन के अवसर पर राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने सौजन्य भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्कारधानी राजनांदगांव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक विषय पर भी लंबी चर्चा की है। अध्यक्ष श्री वासनिक ने बताया कि राजगामी संपदा की ओर से जनता के लिए कराए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया है। प्रभारी मंत्री को राजगामी के कार्यों का ब्यौरा भी दिया गया है। बता दें कि लगातार राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक जिले के विकास कार्यों को लेकर के आला नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रभारी मंत्री से चर्चा कर राजनांदगांव शहर के विकास कार्यों और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए जिले के विकास में कोई भी कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर युवा नेता आशीष रामटेके सहित अन्य नेतागण भी उपस्थित थे। ---------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / सेहतमंद जिंदगी के लिए योग सबसे बेहतर माध्यम है, इस सोच के साथ शहर के मनकी स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्वेद कालेज की ओर से सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सार्थकता देते हुए योगाभ्यास का आयोजन किया गया। आइडियल रुटीन एंड इंपोर्टेंश ऑफ योगा विषय पर वेबीनार का भी आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न प्रमुख लोगों ने अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक छत्तीसगढ़ आयुर्वेद कालेज की प्राचार्य डा. वर्षा पी. वंजारी ने इस अवसर पर कहा, वर्तमान की व्यस्त जीवनशैली के बीच बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग बेहद आवश्यक है। इसे हर किसी को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। आप पूर्ण रूप से तभी स्वस्थ होते हैं जब सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं अपितु मानसिक एवं भावनात्मक रूप से भी स्वस्थ होते हैं। योगाभ्यास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, पिछले करीब डेढ़ साल से दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। मेडिकल एक्सपर्ट्स, सरकार, योग गुरु और आयुर्वेद सभी ने इस दौर में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए योग करने की सलाह दी है। ऐसे में योग दिवस पर ही नहीं बल्कि नियमित तौर भी लोग अपने घरों में ही प्रतिदिन योगाभ्यास कर सकते हैं। अतिथि वक्ता योगाचार्य लेखुराम ने कहा, शरीर की क्रियाशीलता को बढ़ाने और बेहतर सेहत के लिए योग करना बेहद महत्वपूर्ण है। योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत धातु युज से हुई है जिसका मतलब व्यक्तिगत चेतना होता है। उन्होने कहा, योग करने से स्वास्थ्य लाभ होता है, मानसिक-शारीरिक शक्ति का विकास होता है, शरीर की टूट-फूट से रक्षा होती है तथा शरीर में शुद्धता आती है, इसलिए योग को हर किसी के लिए लाभदायक कहा जाता है। योग का इतिहास 26 हजार साल पुराना है और योग के जनक महर्षि पतंजलि ही हैं जिन्होंने आस्था, धर्म और अंधविश्वास से अलग हटाकर योग की व्याख्या की। इन्हीं सब तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए योग दिवस को वैश्विक तौर पर मनाने की शुरुआत साल 2015 से की गई है। योग और वेबीनार कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए कॉलेज के समन्वयक डाण्रवींद्र रजनीश और डा. अनिल कुमार पटेल ने इच्छुक लोगों से पंजीयन भी कराए थे, जिसके परिणाम स्वरुप योग दिवस पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर भी योग का लाइव सेशन आयोजित किया गया। -------------------

राजनांदगांव।शौर्यपथ / प्रसव के बाद 45 दिन (6 सप्ताह) तथा जन्म के बाद के प्रथम 42 घंटे और प्रथम सप्ताह को मातृ एवं शिशु के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इसी दौरान शिशु और माता को बीमार होने और मृत्यु होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। लगभग 60 प्रतिशत मातृ मृत्यु इसी समय में होती है, इसको ध्यान में रखते हुए इस अवधि में गर्भवती महिला एवं नवजात का प्रसव पश्चात देखभाल किए जाने हेतु नीरज बनसोड (संचालक स्वास्थ्य सेवाएं) ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है जिसमें सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को विकासखंड स्तर पर महिला एवं नवजात का विशेष ध्यान रखने को कहा है। जारी पत्र में मितानिन, एएनएम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) को गृह भ्रमण के दौरान कुछ विशेष कार्य करने को कहा गया है। साथ ही नवजात और शिशुवती माताओं की देखभाल के लिए एएनएम और मितानिन को चेक लिस्ट भी दी गई है, जिसके आधार पर महिला एवं नवजात की देखभाल भी की जाएगी। घर पर, उपस्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या एफआरयू में प्रसव होने पर कितने अंतराल पर भेंट करनी होगी और बच्चे का वजन 2.5 ग्राम से कम होने पर प्रोटोकॉल के तहत दो अतिरिक्त गृह भेंट करके सेवाएं प्रदान करनी होगी। इसका विवरण पत्र में दिया गया है। प्रथम भेंट में एमसीपी कार्ड में प्रसव की तिथि, प्रसव का स्थान (घर पर या स्वास्थ्य केंद्र), प्रसव जटिलता, शिशु का लिंग और वजन, शिशु जनम के बाद रोया या नहीं, जनम के एक घंटे बाद शिशु को स्तनपान करवाया या नहीं, शिशु को विटामिन ए का टीका दिया गया या नहीं, यह सब जानकारियाँ भरनी होंगी।

0 हर भेंट पर सलाह

गृह भेंट के दौरान मितानिन एवं एएनएम को विशेष सलाह भी जच्चा-बच्चा के लिए देना होगा, जैसे बच्चे की देखभाल करते वक्त साफ सफाई रखना, बच्चे को पहला स्नान करने का सुझाव, बच्चे के सिर और पैर को टेंक कर रखना, बच्चे को हर वक्त गर्मी प्रदान किए जाने की विधि बताना, गर्भनाल का विशेष ध्यान रखना, स्तनपान कराने और स्तनपान का निरीक्षण करना आदि शामिल है। लक्षणों के अधार पर बच्चे को अस्पताल रेफर, नवजात शिशु की प्रसव पश्चात जांच किए जाने के दौरान यदि बच्चे द्वारा स्तनपान नहीं किए जाने, बीमार, सुस्त और चिड़चिड़ा होने, स्पर्श करने पर बुखार या ठंडा लगने, शरीर में ऐंठन या जकड़न महसूस होना, मल में खून आना या दस्त होने पर नवजात को फौरन अस्पताल रेफर करने की सलाह भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाना जरूरी होगा

 

0 गृह भेंट में मिलना है

गृह भेंट घर पर प्रसव होने पर प्रथम 24 घंटे में, द्वितीय 3 दिन में, तृतीय 7 दिन में, चतुर्थ 21 दिन तथा पंचम भेट 6 हफ्ते में करनी होगी। स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव होने पर 48 घंटे केन्द्र में रखा जाना है। द्वितीय 3 दिन में, तृतीय 7 दिन में, चतुर्थ 21 दिन में तथा पंचम 6 हफ्ते में करनी होगी। बच्चे का वजन 2.5 ग्राम से कम कम होने पर दो अतिरिक्त गृह भेंट यानि छठवीं भेंट प्रसव के 14 दिन के बाद तथा सातवीं भेंट प्रसव के 28 दिन के बाद करनी होगी। 

राजनांदगांव।शौर्यपथ / जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने भूपेश सरकार की ढाई वर्ष की सराहना करते हुए कहा कि जो काम भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार ने 180 माह में नहीं किया उसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने 30 माह में कर दिखाया। कांग्रेस सरकार के 30 माह में जनहित कार्यों का सिलसिला बन पड़ा है। कांग्रेस सरकार ने अपने वादे के अनुरूप सरकार बनते ही कुछ घंटों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया था अपने वादों के अनुरूप किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान का रकम देने के लिए राजीव गांधी न्याय योजना जैसे योजनाओं से किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। गोधन न्याय योजना जैसे महत्वकांक्षी योजना से राज्य में गोवंश की रक्षा एवं गौपालन को प्रोत्साहित कर जैविक खेती एवं जैविक खाद उत्पादन को बढ़ावा दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी जैसी योजनाओं से पर्यावरण को सुरक्षित करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए परंपरागत संसाधनों को संरक्षीत तथा पुनर्जीवित किया। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 2500 रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा किया है। कोरोना संक्रमण की चुनौती और लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ में लगातार बेरोजगारी दर को नियंत्रित रखने में सफलता मिली है। सभी गरीब परिवारों को जुलाई से नवंबर तक निशुल्क चावल की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता मे मदद के लिए छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून तैयार करवाया जा रहा है। पत्रकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख किया गया है। इस तरह राज्य में अनेक जनहितेषी कार्य लगातार किए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के लोगों को अपने राज्य के मुखिया पर गर्व है। इसके साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने भारतीय जनता पार्टी के बयानवीरो पर सवालिया निशान लगाकर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश सरकार के ढाई वर्ष पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता रमन सिंह के 15 वर्ष के कुशासन पर मौन क्यो थे ? रमन राज में कुशासन का बोलबाला था। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के राज में 15 वर्ष लगातार सिर्फ जनता से छल कर लूटने का कार्य किया गया। आज भारतीय जनता पार्टी के नेता तिलमिला रहे है क्योंकि उन्हें सुशासन पसंद नहीं, पूर्ववर्ती सरकार में कहीं अपराधियों का डर, तो कहीं शासन के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। पत्रकारों में भी एक अजीब से खौफ़ का माहौल था। पत्रकार रमन राज मे सुरक्षित महसूस नहीं करते थे। आम जनता को प्रताड़ित किया जाता था, आंख फोडवा कांड, गर्भाशय कांड, मीना खल्को कांड, झलियामारी कांड, गर्भाशय कांड जैसे अनगिनत कांड हुए अपराधियों पर कोई लगाम नहीं था। घोटाले और भ्रष्टाचार की परतें उधड़ने से भाजपा नेता बौखला गये है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)