September 30, 2025
Hindi Hindi
बिलासपुर

बिलासपुर (203)

मुंगेली /शौर्यपथ /

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सुदूर पहुँच विहीन ग्रामों में टीबी एवं लेप्रोसी हेतु स्वास्थ्य जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विगत दिनों जिले के विकास खण्ड लोरमी के पहुॅचविहीन बैगा ग्राम निवासखार में जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जनजागरूकता शिविर में 53 मरीजों की जॉच की गई। जिसमें संदेहास्पद टीबी मरीज 03, चर्मरोग 07, सर्दी खाँसी 10, कमजोरी 08, बदन दर्द 09, घाव 02, यूटीआई 01, पेटदर्द 01, सूजन 02, ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) 02, सीने में दर्द 03, दस्त 01, मासिक श्राव 01 एवं 03 जनरल मरीज शामिल हैं। शिविर में टीबी के 03 संदेहास्पद मरीज की बलगम जॉच के लिए एकत्रित किया गया।
इस शिविर में जिला क्षय, कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे एवं डॉ. शिवपाल सिंह सिदार के द्वारा सभी मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया और मरीजों को नि:शुल्क दवाई एवं परामर्श भी दिया गया। इस अवसर पर टीबी, कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट का भी वितरण किया गया। पूर्व के 03 उल्टी दस्त के मरीज जन सहयोग केन्द्र गनियारी जिला बिलासपुर में भर्ती थे, वे भी पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जनजागरूकता शिविर में स्वास्थ्य विभाग के  सतपाल सिंह कंवर (आरएमए),  अमिताभ तिवारी डीपीसी (जिला कार्यक्रम समन्वयक),  अमित सिंह (डीपीपीएमसी), शिवप्रसाद कमलपात्रे (एस.टी.एस.), लता दर्रो (सुपरवाईजर), भावना सैनी (आरएचओ), सविता जगत (आरएचओ), दुलेश्वरी यादव (सीएचओ) एवं मितानीनों का सहयोग प्रसंशनीय रहा।

मुंगेली /शौर्यपथ /

कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर जनदर्शन कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने आज अपने चेंबर कार्यालय में जिले के दूरदराज क्षेत्र से पहुंचे लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी तथा नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के नगरपालिका मुंगेली के फोकटपारा परमहंस वार्ड क्रमांक 06 शिकारी मोहल्ला के श्रीमती बंगला बाई पारधी ने आवेदन देकर बताया कि उन्हें राजीव गांधी योजना के तहत शासकीय पट्टा प्राप्त हुआ है। लेकिन अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की बात कही जा रही है। अत: उन्होंने पट्टा के संबंध में होने वाली परेशानी को दूर करने की मांग की। संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उनकी आवेदन को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी तरह ग्राम केशरूवाडीह के ग्रामीण पिल्लू साहू ने आवेदन देकर बताया कि 18 अगस्त को 2020 को मनियारी नदी पर आई बाढ़ में उनकी सम्पत्ति को नुकसान हुआ लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुआ है। संयुक्त कलेक्टर अग्रवाल ने उनकी आवेदन को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में ग्राम केशरूवाडीह-मौंहाभांठा के ग्रामीणों ने निस्तारी सुविधा हेतु मनियारी नदी पर निर्मित खुडिय़ा बांध से पानी छोडऩे, ग्राम फागूपारा के ग्रामीण भागवत यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने, ग्राम नारायणपुर के ग्रामीणों ने उमेदा रोड में नाली निर्माण सहित अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन दिए। संयुक्त कलेक्टर  अग्रवाल ने जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

मुंगेली /शौर्यपथ /

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत ने कोविड-19, के बढ़ते संक्रमण के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से जिले में सार्वजनिक स्थानों पर फेसमास्क पहनना और दुकानों एवं व्यावसायिक संस्थानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया है। इसी तरह उन्होंने शासन के आदेश के परिपालन में जिले में सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, अस्पतालों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, गलियों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, फेस कवर धारण करने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने सभी शासकीय, निजी कार्यालयों, कार्य स्थलों एवं फैक्ट्री आदि में भी कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, फेस कवर धारण किया जाना अनिवार्य कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित होगा। होम क्वारेन्टाईन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी होम क्वारेन्टाईन संबंधी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। दुकानों एवं व्यावसायिक संस्थानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कोविड के संक्रमण से सुरक्षा के लिए उक्त रक्षात्मक उपायों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी एसडीएम एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही /शौर्यपथ/

कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिले में मजदूरों को काम उपलब्ध कराने सभी पंचायतों में मनरेगा से स्वीकृत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर होने के कारण कार्य प्रभावित नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएं लेकर मनरेगा सेे स्वीकृत कार्य सभी पंचायतों में तत्काल शुरू करें। उन्होने मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण, भूमि सुधार, निजी डबरी, नरवा विकास, गौठानों-चारागाहों में सामुदायिक बाड़ी विकास के लिए कृषि, वन, उद्यान, रेशम एवं मछली पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या नहीं हो इसके लिए हैंडपंपों का संधारण, राईजर पाइप बढ़ाने सहित समुचित प्रबंध के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर राहगिरों एवं आम जनता के लिए पेयजल (प्याऊ) का इंतजाम करने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकरियों और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी गौठानों मंे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होने कहा कि जिन गौठानों के समीप नाला-तालाब नहीं है, वहां बोर कराएं और पंप लगाएं, जहां बिजली की सुविधा नहीं है, वहां क्रेडा विभाग से सोलर पंप लगवाएं। उन्होने गोधन न्याय योजना के तहत सभी गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन बढ़ाने तथा विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर बरसात के पहले वर्मी कम्पोस्ट का उठाव सुनिश्चित करने कहा। उन्होने गौठानों में गोबर खरीदी का भुुगतान लंबित होने की जानकारी पर नाराजगी जताते हुए सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों को शतप्रतिशत भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जन शिकायत और कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त जनशिकायतों-मांगों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, शौचालय, आवास, मुआवजा, नामांतरण, सीमांकन, अनुदान आदि से संबंधित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कोरोना टीकाकरण के तहत जिले के 12 से 14 वर्ष के बच्चों को पहला डोज और 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को दूसरा डोज स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के समन्वय से अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। बैठक में वन मण्डाधिकरी  दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए  आरके खूंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर  वीरेंद्र सिंह एवं आनंदरूप तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा एवं मरवाही श्री देवसिंह उईके, तीनों जनपद पंचायत सीईओ सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

          मुंगेली/शौर्यपथ /

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जमकोर अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना तथा अन्य कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण संचालन, क्रियान्वयन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से ट्रेनिंग पार्टनर, व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता चयन किए जाने हेतु रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/प्राइवेट कोरियर के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अब आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि में वृद्धि गई है। आवेदन पत्र अब 09 मई तक प्रस्तुत किए सकते हैं। 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही /शौर्यपथ/

कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगर पंचायत गौरेला में नागौरेला-पेंड्रा-मरवाही : बरसात के पहले नालियों की साफ-सफाई शुरू: कलेक्टर ने दिए निर्देशलियों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शहर की समस्त नालियों की साफ-सफाई मानसून के पूर्व किया जाना है। इसके लिए समयबद्ध अभियान चलाकर शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक की सभी नालियों की सफाई की जा रही है। इसके साथ ही मिशन क्लीन सिटी के तहत स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जा रहा है और नागरिकों को नाली, सड़को एवं अन्य खुले स्थानों पर कचरा नहीं डालने की समझाईस भी दी जा रही है।

मुंगेली /शौर्यपथ/

कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने मैदानी स्तर पर लोगों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मैदानी स्तर पर आम लोगों की समस्याओं को स्थल पर ही निराकरण के लिए राजस्व अनुविभाग स्तर पर गुरूवार 28 अप्रैल से प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं अथवा संगठनों के द्वारा जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना ही धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आदि आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे भीड़ इकट्ठी होती है। ऐसी स्थिति में जहां एक ओर आम नागरिक के दैनंदिन कार्यों में बाधा पहुंचती है और व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित होती हैं। वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था बिगड़ जाने की प्रबल संभावना बनी रहती है। इसे देखते हुए उन्होंने धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आदि आयोजन के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए गौठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस हेतु उन्होंने जिले के 58 गौठानों को विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाए गए कोविड-19 रोधी कार्बिवैक्स वैक्सीन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 रोधी कार्बिवैक्स वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त और निराकृत प्रकरणों, राजीव युवा मितान क्लब का गठन, छत्तीसगढ़ी व्यजनों को बढ़ावा देने के लिए गढ़ कलेवा का भवन निर्माण, नगर पालिका में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लिए (ई डब्लू एस) भूमि का पंजीयन, दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय हेतु भवन निर्माण, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का अल्पकालीन कृषि ऋण से उठाव वितरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के बैंक विवरण में सुधार, पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन में संलग्न कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, समितियों में खाद् भण्डारण, नक्शा बटांकन आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने विगत दिनों आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में स्वीकृत कार्योंे के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्माण कार्यों के संबंध में सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आंचला, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  नवीन भगत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली/शौर्यपथ /

एसआईएस द्वारा सुरक्षाकर्मी के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। यह शिविर जनपद पंचायत पथरिया, लोरमी, मुंगेली तथा जिला रोजगार कार्यालय व लाईवलीहूड कॉलेज जमकोर में अगल-अलग तिथियों में प्रात: 11 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर का आयोजन जनपद पंचायत पथरिया में 26 अप्रैल को, जनपद पंचायत लोरमी में 27 अप्रैल को, जनपद पंचायत मुंगेली में 28 अप्रैल को, जिला रोजगार कार्यालय में 29 अप्रैल और लाईवलीहूड कॉलेज जमकोर में 30 अप्रैल को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन कमांडेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र आरा, जशपुर से प्राप्त पत्र के संदर्भ में किया जा रहा है। शिविर में शामिल होने के लिए आवेदक कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए एवं आवेदक की ऊॅचाई 168 सेमी, वजन 56 किलोग्राम और उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

 मुंगेली/शौर्यपथ /

कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने दूरदराज से पहुंचे जिले के आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी तथा नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पालचुवा के रघुनंदन यादव ने राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम जरहागांव के मंजू कश्यप ने आगजनी से हुई क्षति की राशि दिलाने, ग्राम मचहा के पदुमदास ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल क्षति की राशि दिलाने, ग्राम बैगाकापा के निर्मलाबाई ने निजी भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम रोहरा के लोकनाथ डाहिरे, दुखितराम तथा बेनीराम ने वृद्धा पेंशन राशि दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन दिए। संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)