
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भिलाईनगर / शौर्यपथ / आज भिलाई के लिंक रोड व्यापारी संघ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। लिंक रोड की सभी दुकाने अब सायं 6 बजे तक बंद हो जायेगी। सभी व्यापारी इसके बाद सीधे अपने घरों में पहुंच जायेंगे। लिंक रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यापारियों की सहमति से लिंक रोड की दुकाने प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक ही खोली जाएंगी। पहले दुकाने प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक खुली रहती थी, अब सायं के बाद 4 घंटे दुकाने बंद रहेगी। लिंक रोड में ज्यादातर व्यवसाय थोक मार्केट का है! यहां पर भाही वाहनों का भी आना जाना होता है। जलेबी चौक से जवाहर मार्केट तक का पूरा क्षेत्र लिंक रोड का है।
अध्यक्ष अग्रवाल का कहना है कि जितने समय तक दुकाने खुली रहेगी। लोगों का आना जाना लगा रहेगा जिसको देखते हुये दुकान खुलने के समय को कम करने का फैसला लिंक रोड व्यापारी संघ ने लिया है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि यदि संक्रमण में इसी तरह से वृद्धि होती रही तो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये और भी अच्छे फैसले लिये जाएंगे। आगे कहा कि हमारे व्यापारीगण संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। निगम प्रशासन ने इस फैसले का स्वागत किया है निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कहा है कि इस प्रकार के सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना के रोकथाम में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व निगम आयुक्त रघुवंशी के निर्देश पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने सभी व्यापारी संघ की बैठक ली थी। व्यापारियों ने नो मास्क नो, सामान का अभियान चलाकर कोरोना की रोकथाम करने अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने कहा था, कोरोना के सभी गाइड लाइन का पालन करने पर सभी व्यापारियों द्वारा सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया गया। परिणाम स्वरूप आज लिंक रोड व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सार्थक निर्णय लेते हुये अन्य को भी प्रेरित करने का कार्य किया है।
रिसाली / शौर्यपथ / मास्क अभियान में स्टेशन मरोदा साप्ताहिक बाजार पहुंचे नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने 90 साल की वृद्ध महिला को देख उसके पसरा में रखे सारा सामान ही खरीद लिया। आयुक्त की इस उदारता को देख महिला दबी जुबान से कृतज्ञता जाहिर करते घर लौट गई। महिला को घर लौटते देख आयुक्त ने कोरोना टीका लगाने अथवा नहीं की जानकारी भी ली। जवाब में महिला ने टिका लगवाने ईशारे में हामी भरी और घर लौट गई।
कार्यालय कार्य निपटाने के बाद आयुक्त अपनी टीम के साथ गुरूवार की शाम 7 बजे स्टेशन मरोदा साप्ताहिक बाजार पहुंचे। वे आमजनों को मास्क लगाने की समझाईश देने बाजार भ्रमण करने लगे। इसी बीच आयुक्त की नजर सड़क किनारे धनिया, अदरक व झाड़ू बेचने वाली 90 साल की घसनीन साहू पर पड़ी। वह कोरोना से बचाव के लिए गमछा गले व मुह में लपेटे हुर्ह थी। आयुक्त पास पहुंचकर समझाईश दी कि भीड़ भाड़ है, कोरोना से बचाव जरूरी है घर पर रहे। वृद्धा जिद्ध पर थी कि उसका सामान बिका नहीं है। यह बात सुनते ही आयुक्त ने पसरा का भाव पूछा और बिना मोलभाव के 500 रूपए देते हुए उसे घर जाने निर्देश दिए। इस दौरान बिना मास्क वालों से 1200 जुर्माना भी वसूला गया। मास्क कार्रवाई करने आयुक्त के साथ नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन, बीरेन्द्र देशमुख, हिरामणी चंद्राकर व टिकाराम साहू समेत नेवई पुलिस उपस्थित थे।
बारातियों पर जुर्माना
रिसाली निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम को सूचना मिली थी कि टंकी मरोदा निवासी मूलचंद मांडले के निवास में अरसनारा से बारात पहुंची है। बाराती न मास्क लगाए है और न ही फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर रहे है। निगम के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और छापामार कार्रवाई करते बारातियों पर 2200 जुर्माना वसूल किया।
5 किलो से अधिक पाॅलिथीन जब्त
कोरोना जागरूकता अभियान के साथ ही रिसाली निगम के अधिकारी पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य कर रहे है। वे सप्ताहिक बाजार पहुंचकर पाॅलिथीन को जब्त कर रहे है। प्रतिबंधित पाॅलिथीन को जब्त कर जुर्माना वसूला जा रहा है। गुरूवार साप्ताहिक बाजार में निगम अधिकारियों ने ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल किया जो मास्क नही लगाए थे। वहीं कुछ लोग जुर्माना देने में स्वयं असमर्थ बताए। ऐसे लोगों से उठक-बैठक कराया गया और मास्क लगाने का संकल्प दिलाया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा चैक में दो स्थानों पर कलवर्ट बनाये जाने के चलते वाय शेप ब्रिज से गुरुद्वारा चैक तक मार्ग 30 अप्रैल तक बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए परिवर्तित मार्ग प्रस्तावित किया गया है। इसमें रायपुर से आने वाले वाहन सुपेला क्रांसिंग या अंडर ब्रिज से होकर 32 बंगला होते हुए दुर्ग की ओर गैरेज रोड का उपयोग कर सकते हैं। दुर्ग से रायपुर जाने के लिए हल्के एवं मध्यम वाहन गैरेज रोड का उपयोग कर सकते हैं। भारी वाहनों हेतु दुर्ग से रायपुर जाने हेतु सुपेला क्रासिंग तक गैरेज रोड का उपयोग किया जा सकता है।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर बिना पर्ची सर्दी-खांसी की दवा बेच रहे मेडिकल शाप पर आज ड्रग एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कार्रवाई की। आज विभाग के विभिन्न दस्तों ने जिले के विभिन्न मेडिकल शाप का निरीक्षण किया। कई शाप ऐसे थे जहाँ पर्ची दिखाने पर ही सर्दी खांसी की दवाई दी जा रही थी वहीं पर कुछ ऐसे मेडिकल स्टोर भी थे जहाँ पर बगैर पर्ची के ही दवा दी जा रही थी।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन पर पैनडेमिक एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। जिन मेडिकल स्टोर्स पर बगैर पर्ची के दवा बेचने के मामले में कार्रवाई की गई, उनमें न्यू मालू मेडिकल स्टोर जेल रोड पद्मनाभपुर, न्यू वीवाई मेडिकोज पद्मनाभपुर दुर्ग, बीडी मेडिकोज बस स्टैंड दुर्ग, गोयल मेडिकल स्टोर न्यू खुर्सीपार, भवानी मेडिकोज न्यू खुर्सीपार शामिल हैं। इन दुकानों को बंद कराया गया।
उल्लेखनीय है कि कल दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों से प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा की थी। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा था कि इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे। चेकिंग के दौरान पाया गया कि अधिकतर दुकानदारों ने इसका ध्यान रखा और बगैर पर्ची के दवा नहीं दी।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग का अतिक्रमण दस्ता के द्वारा आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार सड़क किनारे अवैध रुप से रखे गये ठेला, बनाये गये खोमचा को हटाने की कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान प्रभारी शिव शर्मा, सहा0 राजस्व एवं बाजार अधिकारी प्रकाशधर दीवान एवं दस्ता के कर्मचारी जेसीबी के साथ मौजूद थे ।
अवैध कब्जा हटाने कलेक्टरेट में की गई थी शिकायत-
विभागीय अधिकारी ने जानकारी में बताया कि पटेल चैक होकर जवाहर चैक की ओर जाने वाली सड़क पर ठेला, गुमटी रखकर व खोमचा लगाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसे हटाया जाए । इसके अंतर्गत आज ठेला गुमटी हटाने की कार्यवाही की गई । वार्ड 37 आजाद वार्ड मंे भी नागरिकों ने अवैध कब्जा का गुमटी ठेला हटाने की मांग किया है जिसे बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग ने हटाने की कार्यवाही की है । हटाये गये अवैध ठेला, गुमटी अतिक्रमण का पंचनामा बनाकर मालिकों को स्वयं हटाने के निर्देश दिये गये ।
अपील-
समस्त आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 प्रभावशील है। साथ ही कोरोना संक्रमण का ख्तरा बढ़ रहा है। जिला कलेक्टर के द्वारा जिले में 144 धारा लागू कर दिया गया है। अतः पांच से अधिक संख्या में भीड़ करके न रहें, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। उन्होनें आम नागरिकों से अपील कर कहा कि शहर में किसी भी स्थान पर नाली, सड़क किनारे ठेला, गुमटी लगाकर अतिक्रमण न करें ।
रिसाली / शौर्यपथ / सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया हैं। कोरोना को लेकर उठाए इस कदम के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बाते एडीएम व नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने कही। वे बुधवार को नेवई टीआई भावेश साव द्वारा बुलाए शांति समिति की बैठक में शामिल हुए।
थाना परिसर में एकत्र हुए जन प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक व व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से एडीएम ने कहा कि जिला में धारा 144 लागू हंै। ऐसी स्थिति में वे घर से बाहर न निकले। सार्वजनिक रूप से होली बिल्कुल न खेले। रंग गुलाल लगाने के फेर में कोरोना वायरस को आमंत्रण देना हैं। होली पर रंग गुलाल की जगह केवल बधाई देकर और दूर से अभिवादन स्वीकार कर मनाए। आयुक्त व टी आई भावेश साव ने इस दौरान कोविड नियमों की भी जानकारी दी। शांति समिति की बैठक में पूर्व पार्षद केशव बंछोर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, एल्डरमेन संगीता सिंह, फकीर राम ठाकुर, विलास राव बोरकर, अनुप डे समेत अन्य समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
टी आई ने दी चेतावनी
नेवई टी आई ने बैठक में जानकारी दी कि अगर कोई चंदा मांगता है, नशे की हालत में घुमता है, बाईक पर तीन सवारी घुमता है या फिर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जमा होती है तो वे तत्काल प्रतिघात्मक कार्रवाई कर उस व्यक्ति को जेल दाखिल कराएंगे।
इन नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन
- त्योहार के दिन घर पर ही रहे।
- नशे की हालत में न निकले।
- घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए।
- चार से अधिक की संख्या में एक जगह खड़े न हो।
- जबरदस्ती किसी से रंग न खेले।
- सर्दी, बुखार, खांसी की शिकायत हो तो किसी के संपर्क में न आए।
- फिजिकल डिस्टेंस का पालन करे।
दर्जन भर क्षेत्र में पुलिस की नजर
कोविड नियमों की अनदेखी और होली में हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस ने खास व्यवस्था की है। रिसाली निगम क्षेत्र में 2 दर्जन से ज्यादा जगहों पर पुलिस ने फिक्स प्वाइंट बनाया हैं। जहां पुलिस का पहरा रहेगा।
किलेबंदी चेकिंग में वसूले 4500
शांति समिति की बैठक के बाद नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के नेतृत्व में नेवई पुलिस और निगम के अधिकारियों ने विशेष मास्क अभियान चलाया। आजाद मार्केट चैक पर अधिकारियों ने किलेबंदी चेकिंग की। चैक को चारो तरफ से घेर कर वाहन चालक मास्क का उपयोग कर रहे है कि नही इस बात की पुष्टी की। इस दौरान 22 प्रकरण तैयार कर कुल 4500 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। अधिकारियों ने जांच के दौरान बाजार क्षेत्र का भ्रमण भी किया। निगम ने टंकी मरोदा क्षेत्र में मास्क वितरण भी किया। मास्क अभियान टीम में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, उप अभियंता गोपाल सिन्हा, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन, बिरेन्द्र देशमुख व आदि उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम भिलाई क्षेत्र के टाउनशिप इलाके में बीएसपी प्रबंधन ने वर्षों पूर्व इस्पात क्लब बनाया है। पूराने होने और देख रेख के अभाव में यह सभी इस्पात क्लब अब जर्जर हो गए है। लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़े है। बीएसपी प्रबंधन अब इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में बीएसपी के अधिकारी -कर्मचारियों और विभिन्न यूनियनों की मांग पर भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है।
अब शहर में जितने भी इस्पात क्लब है। सभी इस्पात क्लब का संधारण किया जाएगा। मरम्मत कार्य कराने के साथ रंगरोगन और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। करीब 1 करोड़ रूपए की लागत से सभी इस्पात भवनों का संधारण किया जाएगा। इसके लिए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की औैर शासन ने स्वीकृति भी दे दी है। विधायक देवेंद्र यादव ने क्षेत्री की जनता के लिए एक और बड़ी सौगात देने वाले है। गौरतलब है कि बीएसपी प्रबंधन ने हर सेक्टर में एक इस्पात क्लब बनाया था। वर्षों पूर्व बनाएं गए इन इस्पात क्लब के भवनों की हालत अब खराब है। क्योंकि प्रबंधन ने इने संधारण और देख रेख पर ध्यान नहीं दिया। जिससे इन इस्पात क्लब की रौनकता अब पहले की तरह नहीं है। रौनकता अब समाप्त होने लगी है। लेकिन इन इस्पात क्लबों की रौनकता बनाएं रखने का प्रयास किया गया है। इस ओर कभी किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया था। लेकिन विधायक देवेंद्र यादव ने इस ओर ध्यान दिया और शासन से स्वीकृति लेकर 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत भी करा लिए है। इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगी। बीएसपी के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी लाभ मिलेगा।
जल्द शुरू होगा काम
शासन से स्वीकृति मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश कर आगे का प्रोसेस पूरा करने के निर्देश दिए है। ताकि जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरा किया जा सके और जल्द ही वर्क आर्डर कर काम शुरू कराया जा सकें। विधायक के निर्देश के बाद अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया जा रहा है! मास्क की कार्यवाही में निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी स्वयं मौजूद रहकर कार्यवाही करवा रहे हैं! प्रातः 6:00 बजे निगम की टीम ने अकाश गंगा क्षेत्र से कार्रवाई प्रारंभ की! ओम शांति ओम चौक, अकाश गंगा, सुपेला चौक, गदा चौक, पावर हाउस चौक एवं नंदनी रोड में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया! बढ़ते कोरोना मरीज के मद्देनजर मास्क नहीं लगाने वालों पर निगम क्षेत्र में सघन रूप से लगातार कार्रवाई की जा रही है! आज शाम तक 420 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 35400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया! यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी! कार्रवाई के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, शरद दुबे एवं दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे! मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है परंतु कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे लोग भी मिले जिनके पास जुर्माना की राशि देने के लिए पैसे नहीं थे उन्हें दंड स्वरूप उठक-बैठक करवाया जा रहा है! सघन मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कुछ लोगों ने मास्क तो लगाया था परंतु नाक और मुंह ढका हुआ नहीं था जिन्हें ठीक तरीके से मास्क लगाने की हिदायत दी गई! उन्हें समझाइश दी गई कि मास्क ऐसे लगाएं कि नाक और मुंह पूरी तरीके से ढका रहे अन्यथा मास्क लगाने का कोई मतलब नहीं होगा! उसके बाद लोगों ने ठीक तरीके से मास्क लगाया तब उन्हें जाने दिया गया!
मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया जा रहा है साथ ही जिन लोगों के पास मुंह एवं नाक को ढकने के लिए कुछ भी नहीं था उन्हें स्पॉट में ही मास्क दिया गया! मास्क लगाने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया! चौक चौराहों पर निगम की टीम मुस्तैद होकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखते हुए मॉस्क नहीं लगाए लोगों के वाहनों को रुकवाकर कार्रवाई कर रही है! दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहनों पर सवारी एवं वाहन चालक ने मास्क लगाया है कि नहीं इसकी जांच कर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है! प्रमुख बाजार एवं व्यवसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है! दुकानदार एवं ग्राहक द्वारा मास्क लगाया गया है या नहीं इसकी चेकिंग की जा रही है! दुकान मालिकों को मास्क लगाने स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आने वाले ग्राहक अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं तभी सामग्री दी जाए इसकी समझाइश दी जा रही है! नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत नंदनी रोड, पावर हाउस चौक, सुपेला चौक, अकाश गंगा, गदा चौक, छावनी चौक, कोहका, जुनवानी, सिविक सेंटर, अवंती बाई चौक, आकाशगंगा, राजेंद्र प्रसाद चौक, इंदिरा चौक रामनगर, पावर हाउस स्थित सब्जी मार्केट एवं व्यवसायिक परिसर, नेहरू नगर चौक, राम चौक, बोरिया मार्केट, सूर्या मॉल चौक, चंद्रा मौर्या चौक, परदेसी चौक में आज अभियान चलाकर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया गया! मास्क पर जुर्माना लेने के बाद नाम सहित सूचीबद्ध किया जा रहा है! अगर एक व्यक्ति दोबारा मास्क नहीं लगाए हुए मिला तो कानूनी प्रक्रिया की जाएगी! कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर भिलाई निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है! इसी कड़ी में होटल अजंता पैलेस को सील बंद करने की कार्रवाई की गई थी तथा एक व्यक्ति के खिलाफ मास्क की कार्यवाही के दौरान थाने में अपराध दर्ज किया जा चुका है! यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो इसी प्रकार से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी!
कोचिंग सेंटर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने दी जा रही है सूचना भिलाई के कोचिंग सेंटर में भी निगम की टीम निरीक्षण कर रही है! कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए बकायदा कोचिंग सेंटर में सूचना चस्पा किया जा रहा है! कोचिंग संचालकों से इसके लिए चर्चा की जा रही है! स्टूडेंट की संख्यात्मक जानकारी ली जा रही है! सूचना के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो सीधे कोचिंग को सील करने की कार्रवाई की जाएगी!
जल्द शुरू होंगे विकास कार्य, जनता की मांग पर मेयर ने प्रस्ताव बनाकर शासन से मांगा था राशि
महिला सुलभ शौचालय से लेकर सरकारी स्कूल का होगा जीर्णोंद्धार
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम भिलाई के विकास के लिए महापौर देवेंद्र यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं। शासन को स्टीमेंट बनाकर भेज रहे हैं साथ ही शासन से विकास कार्यों के लिए लोगों की सुविधाओं के लिए राशि भी पास करा रहे हैं।
महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने एक बार फिर भिलाई की जनता को बड़ी सौगात देने वाले है। इसी तैयारी कर ली गई है। इस बार महापौर ने शासन से 5 करोड़ की राशि विभिन्न विकास कार्यो के लिए स्वीकृत कराए हैं। विधायक देवेंद्र यादव की मांग पर शासन ने करीब 5 करोड़ स्वीकृत दे दी है और अब स्वीकृति मिलने के साथ ही जल्द ही विकास कार्यों को शुरू करने के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर दिए है। ताकि जनता की मांग जल्द से जल्द पूरा हो सकते और और समस्याएं दूर हो। साथ ही विधायक व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सीएम भूपेश बघेल सहित नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया का दिल से आभार जताया है। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार हमेशा जनता के हित और विकास के लिए काम करते आई है और आगे भी करती रहेगी। सीएम भूपेश बघेल और मंत्री मंडल विकास कार्यों के स्वीकृति दे दिए हैं। इसके लिए उनका दिल से आभार है।
महिलाओं के लिए शौचालय
वार्ड 37 सोनिया गांधी नगर नहर किनारे में महिलाओं के लिए अलग से सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा। 16 लाख की लागत से शौचालय बनाया जाएगा। जहां अच्छी सुविधा होगी। वार्ड की महिलाओं सुविधाओं के लिए यह पहल की गई है। इसके अलावा 15 लाख की लागत सेे वार्ड 28 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा। वर्षों पूरानी यह शिक्षा का मंदिर अब जर्जर होने लगा है। इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा और बेस्ट सुविधा देने मेयर देवेंद्र यादव ने पहल की है।
1 करोड़ 29 लाख 14 हजार की लागत से स्कूलों का होगा जीर्णोंद्धार
सरकारी स्कूल जो लंबे समय से संचालित है। जिनके भवन जर्जर हो गए है। उन सभी स्कूलों के भवनों के संधारण जीर्णोद्धार के लिए महापौर ने बेहतर कदम उठाया है। 1 करोड़ 29 लाख 14 हजार की लागत से विभिन्न स्कूलों का जीर्णोद्धार और नए कमरे का निर्माण किया जाएगा। इसमें वार्ड 28 शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला शंकर नगर छावनी का जीर्णोंद्धार 13.70 लाख की लागत से किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 29 बापू नगर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्ण माध्यमिक शाला का जीर्णोद्धार 13.70 लाख की लागत से होगा। वार्ड 31 शासकीय पूर्ण माध्यम शाला में अतिरिक्त कमरा निर्माण 13.70 लाख की लागत से किया जाएगा। वार्ड 32 शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में 5 अतिरिक्त कमरे 13.70 लाख की लागत से बनाएं जाएंगे। इसके अलावा वार्ड 35 शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला का जीर्णोद्धार 13.70 लाख की लागत से किया जाएगा। वार्ड 37 सुभाष नगर शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला जीर्णोद्धार कार्य 13.70 लाख की लागत से किया जाएगा।
वार्ड 4 प्रियदर्शनी परिसर पूर्व ब्लाक नंबर 5 एवं 7 के बीच उद्यान 19.54 लाख की लागत से बनाई जाएगी।
इन वार्ड के लाेगों को मिलेगा 3 करोड़ की सौगात
भिलाई निगम क्षेत्र के 8 वार्डों में रहने वाले लोगों को भिलाई नगर विधायक व महापौर 3 करोड़ के विकास कार्य की सौगात देने वाले है। वार्ड 28 मुक्तिधाम एवं दर्री तालाब के पास गार्डन विकास कार्य 50 लाख की लागत से किया जाएगा। वार्ड 30 कृष्णा नगर पार्क का विकास कार्य 25 लाख की लागत से किया जाएगा। वार्ड 32 दीनदयाल पुरम गाड्रन का विकास कार्य 25 लाख की लागत से होगा। वार्ड 35 तल्हानाला के पास गार्डन निर्माण कार्य 40 लाख की लागत से किया जाएगा। 50 लाख की लागत से वार्ड 36 गौतम नगर में उद्यान विकास कार्य किया जाएगा। वार्ड 37 में सीएसईबी पावर स्टेशन के पास गार्डन निर्माण कार्य 30लाख की लागत से होगा। वार्ड 38 पं. दीनदयाल स्टेडियम के बाजू रिक्त भूमि का सौंदर्यीकरण कार्य 45 लाख की लागत से होगा और जोन 4 वार्ड 35 में स्थित बाबा बालकनाथ तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा।