October 05, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4808)

दुर्ग / शौर्यपथ / वैश्विक महामारी से आज हर कोई जूझ रहा है और कोरोना जैसी घातक वसंक्रमक महामारी को दूर करने जिला स्तर पर अभियान चलाया जा रहा जिसमे नगर निगम के सफाई कर्मी स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान है इनसब के साथ साथ प्रशाशन ने आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है आपको बता दे कि कोविद 19 की जांच के लिये प्रशाशन ने आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ की ड्यूटी को बढ़ा दिया है और डोर टू डोर मरीजो की जांच के आदेश भी आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ को दिए है और उसके बदले में आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ को मानदेय के रूप में दी जाने वाली राशि काफी अल्प है जिसके चलते महिलाओ को आर्थिक परिस्थितियोंसे जूझना पड़ रहा देखा जाए तो आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ कार्य भी कम नही है और इनकी भी भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन कार्य के बदले में जो राशि महिलाओ को दी जाती है वह ,,ऊंट के मुह में जीरा के समान, है आखिर इनकी समस्या का हल कैसे होगा क्या प्रशाशन आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ के कार्य और उसके बदले में दी जाने वाली राशि को लेकर गंभीर नही है,, क्या इन महिलाओं को दी जाने वाली राशि पर्याप्त है,, ये सभी बाते अभी सोचनीय है , इनकी समस्याओ का निवारण कैसे होगा इस पर प्रशाशन को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है जिस से ये महिलाए भी अपनी जीविका आसानी से चला सके और अपने कार्य को बखूबी अन्जाम दे सके ।

दुर्ग / शौर्यपथ / इंदिरा मार्केट स्थित अग्रवाल मिष्ठान भंडार द्वारा बरसों से पानी टंकी की सफाई नहीं कराये जाने, बरामदे में अवैध रुप से कब्जा करने तथा गंदगी फैलाने के कारण निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार अग्रवाल मिष्ठान भंडार के ऊपर 5000 रु0 जुर्माना लगाया गया। तथा उन्हें चेतावनी दी गई की वे पानी टंकी की सफाई करायें, बरामदे को खाली रखें आस-पास गंदगी न फैलायें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह, तथा सफाई सुपरवाईजर व कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 लागू है । जिसके तहत् नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई करायी जा रही है । नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों से अपील किया गया है कि आपके आस-पास किसी के भी द्वारा गंदगी करने कचरा फैलाने पर तत्काल मोबाइल से फोटो खींच कर भेजे एैसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसी तारतम्य में शहर के एक जागरुक नागरिक ने जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के मोबाइल पे शिकायत कर बताया कि अग्रवाल मिष्ठान भंडार पूरा गंदगी से भरा हुआ है, ऊपर छत में पानी टंकी है जो कई महिनों से सफाई नहीं किया गया है उसी पानी को वे लोगों को पिला रहे हैं। उसका बोर है उसमें भी गंदा पानी आ रहा है बरामदा में कब्जा किया हुआ है, साइकिल स्टैण्ड में बने दुकान में भी फर्जी तरीके से ताला लगाकर रखा हैं तथा निगम के अधिकारी मिले हुये हैं। शिकायत, निगम आयुक्त बर्मन के संज्ञान में आते ही उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को जांच कर कार्यवाही करने निर्देश दिये।
आयुक्त के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुपाल व स्वास्थ्य अधिकारी ने शिकायत को सही पाया। आयुक्त के निर्देश पर अग्रवाल मिष्ठान भंडार के ऊपर 5000 रु0 का जुर्माना लगाया गया। तथा अव्यवस्था और गंदगी तथा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई । आयुक्त ने शहर के आम नागरिकों से अपील कर कह है कि वे भी अपने आस-पास किसी भी प्रकार की गंदगी, अतिक्रमण आदि की फोटो खींच कर स्वा0 अधिकारी के मोबाइल नं0- 7879065153 में वाट्सएप कर सूचित करें तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के समस्त पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य का ईलाज कराने की बेहतर सुविधा जल्द मिलेगी । शहर की जनता को बीमार होने वाली पशुओं और दुर्घटनाग्रस्त मवेशियों की ईलाज के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है । नगर पालिक निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव के प्रयास से शहर में महिला समृद्धि बाजार के बाजू निर्मित दाऊ वासुदेव चंद्राकर छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय जल्द प्रारंभ होने जा रहा है । इस संबंध में सभापति यादव ने विश्वविद्यालय के कुलपति एन.पी. दक्षिणकर, विद्यालय के डीन शैलेंद्र कुमार तिवारी, डॉक्टर एस. के. मेथी से चर्चा की है ।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर में पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिला पशु चिकित्सालय स्थापित है परंतु शहर के पशुपालकों को अस्पताल में पशुओं की स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था के अभाव में परेशानी उठानी पड़ती है सभापति श्री यादव ने बताया । दाऊ वासुदेव चंद्राकर छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रारंभ हो जाने से बीमार होने वाल पशुओं और दुर्घटना के शिकार होने वाली मवेशियों को इस विश्वविद्यालय में सर्व सुविधा युक्त चिकित्सा लाभ प्राप्त होगा ।
उन्होंने बताया दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय में बीमार पशुओं के ईलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर ओपीडी अनुभवी चिकित्सक एवं अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है जहां पशुओं को इसकी सुविधा मिलेगी वही पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा । उन्होंने बताया शहर में पशुओं की चिकित्सा सुविधा को ध्यान में रखते हुए दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय का उद्घाटन विधिवत किया जाएगा परंतु कार्य की आवश्यकता को देखते हुए इसे लगभग 10 दिनों के अंदर प्रारंभ कर दी जाएगी ।


बता दे कि जुलाई माह के अंत में वेनेत्री हॉस्पिटल के चिकित्सको की महापौर बाकलीवाल से इस बारे में लम्बी चर्चा हुई थी जिसके फलस्वरूप वेनेत्री विभाग के चिकित्सको द्वारा शहर के मध्य पशुओ के लिए सुविधायुक्त वेनेत्री हॉस्पिटल बहुत ही जल्द कार्य करना आरम्भ कर देगा अभी वर्तमान में पशुओ की गंभीर बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में पशु चिकित्सालय अंजोरा ले जाना होता था किन्तु अब शहर के मध्य समृद्धि बाज़ार के करीब यह सब सुविधाए मिलनी शुरू हो जाएँगी .

भिलाई नगर / शौर्यपथ / महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रयासों से अब शहर के विभिन्न स्थानों पर महापौर निधि के 70 लाख की लागत से ओपन जिम स्थापित किया जाएगा! महापौर ने लोगों की स्वास्थ्य गत भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ओपन जिम लगाने का निर्णय लिया है!
शहर में ओपन जिम की स्थापना होने से अन्य जिम या व्यामशाला में खर्च होने वाली राशि से राहत मिलेगा तथा नजदीकी वार्ड क्षेत्र में सुविधा मिलने से लोगों को अनावश्यक इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग ओपन जिम का उपयोग कर सकेंगे! ओपन जिम का पहला कांसेप्ट जीइ रोड स्थित उद्यान से प्रारंभ हुआ है! जिसे ओपन जिम उद्यान का नाम दिया गया है! क्षेत्रवासी यहां पर अपना फिटनेस बरकरार रखने के लिए पहुंचते हैं! धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में इसकी मांग को देखते हुए अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार की सुविधा लोगों को देने की योजना महापौर ने बनाई है! और अब शहर के कई स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किया जाएगा! इसके लिए जोन स्तर से विभागीय प्रक्रिया की जा रही है! आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जल्द ही विभागीय प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश जोन आयुक्तों को दिए हैं!
निगम क्षेत्रों में ओपन जिम की होगी स्थापना निगम के सभी जोन क्षेत्र में ओपन जिम की स्थापना की जाएगी, इसके लिए महापौर ने अपनी निधि के राशि का उपयोग किया है! जोन क्रमांक एक में महापौर ने अपनी निधि के 10 लाख रुपए जिम सामग्री खरीदने के लिए दिए हैं! जोन क्रमांक एक में तीन पार्षद ने पार्षद निधि का उपयोग ओपन जिम के लिए किया है जिसमें से वार्ड क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक 69 एवं वार्ड 70 शामिल है! इसके साथ ही विधायक निधि से भी नेहरू नगर भेलवा तालाब में जिम की स्थापना की जाएगी! जोन क्रमांक दो में महापौर ने अपनी निधि के 10 लाख रुपए ओपन जिम सामग्री स्थापित करने के लिए दिए हैं!
वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर एवं वार्ड क्रमांक 14 रामनगर में ओपन जिम की स्थापना निगम द्वारा की जा चुकी है! जोन क्रमांक 3 में महापौर ने अपनी निधि के 10 लाख रुपए, ओपन जिम सामग्री क्रय कर स्थापना के लिए दिए हैं! यहां वार्ड क्रमांक 22 टाटा लाइन में ओपन जिम की स्थापना की जा चुकी है! जोन क्रमांक चार में महापौर ने अपनी निधि से 20 लाख रुपए ओपन जिम स्थापित करने के लिए दिए हैं, जोन 4 के सात स्थलों पर ओपन जिम लगाया जाएगा! यहां निगम ने पूर्व में बापू नगर वार्ड क्रमांक 37 में ओपन जिम लगाया है! जोन क्रमांक 5 में महापौर ने अपनी निधि से 20 लाख से रुपए ओपन जिम के लिए दिए हैं! यहां के 7 स्थलों में ओपन जिम की स्थापना बहुत जल्द की जाएगी!

किसान अपनी उपज देश में कहीं भी बेचने के लिये हमेशा से आजाद रहे हैं
एमएसपी पर खरीदी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसान 5 नवंबर को पूरे देश में चक्काजाम करेंगे
केंद्र द्वारा अधिक चांवल की खरीद करने के बदली हुई परिस्थिति में राज्य सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल की दर से धान खरीदी करे
सरकार दो साल का बोनस देने का वायदा पूरा करे और किसान न्याय योजना के 10 हजार रू. की आदान राशि के साथ जून माह तक एकमुश्त भुगतान करे.

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा अंडा में किसान चौपाल आयोजित किया गया, उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए एड. राजकुमार गुप्त ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इन कानूनों से किसानों को कोई लाभ नहीं होगा जैसा सरकार प्रचार कर रही है, केंद्र के कानून से अपनी उपज "अपने भाव" देश में कहीं भी बेचने के लिये किसान "आजाद" हो गये हैं सरकार का यह दावा झूठ है किसान अपनी उपज "कहीं भी" बेचने के लिये पहले से ही "आजाद" रहे हैं, उन्होंने किसानों को बताया कि केंद्र के कानून से व्यापारी बिना लाईसेंस के देश में कहीं भी उपज खरीदने के लिये आजाद हो गये हैं, केंद्र के कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज की खरीदी होने की कोई कानूनी गारंटी नहीं है इसलिये पूरे देश के किसान केंद्र के कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे है,
झबेंद्र भूषण वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य से पिछले साल की तुलना में 17 लाख टन चांवल की खरीद कर रही है इसका फायदा किसानों को मिलना चाहिये और प्रति एकड़ 20 क्वि. की दर से धान की खरीदी 1 नवंबर से शुरू करना चाहिये, उन्होनें आगे कहा कि किसान न्याय योजना में धान की खरीदी की अंतर की राशि सरकार किश्तों में दे रही है कोरोना संकट में ऐसा करने के लिये सरकार की विवशता हो सकती है मगर इस चालू कृषि वर्ष में न्याय योजना की प्रति एकड़ 10 हजार और दो साल के बकाया बोनस की राशि का एकमुश्त भुगतान जून माह तक करना चाहिये,
किसानों को संबोधित करते हुए उत्तम चंंद्राकर ने कहा कि सरकार ने गेहूं, चना आदि उपजों की सरकारी खरीदी करने का चुनावी वायदा किया था जो आजतक पूरा नहीं किया गया है, उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संंगठन के नेतृत्व में 5 नवंबर को दुर्ग के मिनिमाता चौक में किये जा रहे चक्का जाम में शामिल होने की अपील किया
किसान चौपाल में घनश्याम चंद्राकर, सीताराम चंद्राकर, प्रहलाद चंद्राकर, जयराम चंद्राकर, हलधर साहू, कृष्णा धीवर, कमल सिंहा, दयाराम धीवर, मेहतर सिंहा, फेरहा धीवर, कुमार सिंहा, शंकर चंद्राकर, थनवार चंद्राकर, किशोर कुमार चंद्राकर, कोमलसिंह चंद्राकर, अजय चंद्राकर, प्रवीण चंद्राकर, राकेश कुमार, चैतराम यादव, कृष्णा साहू आदि शामिल थे

-कोविड केयर सेंटर को लेकर 89 प्रतिशत लोगों ने दिया पाजिटिव फीडबैक, 85 प्रतिशत से ऊपर का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग ने फीडबैक में रखा प्लीजंट परफार्मेंस में
-फीडबैक में हेल्थ केयर, दवाएं, खानपान की व्यवस्था, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटेशन पर दिये गए थे प्रश्न

दुर्ग / शौर्यपथ / स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में कोविड केयर सेंटर में सुविधाओं के संबंध में दुर्ग का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोविड केयर सेंटर के मामले में दुर्ग अग्रणी स्थान पर है। 89 प्रतिशत लोगों ने इस संबंध में पाजिटिव फीडबैक दिया। स्वास्थ्य विभाग थर्ड पार्टी से यह सर्वे कराता है। कोविड केयर सेंटरों के संबंध में 85 प्रतिशत से अधिक लोगों द्वारा पाजिटिव फीडबैक दिये जाने पर प्लीजंट परफार्मेंस की श्रेणी में रखा जाता है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन को लेकर भी सर्वे किया गया। 11 से 17 अक्टूबर तक चले सर्वे में होम आइसोलेशन को लेकर दुर्ग से 302 लोगों के फीडबैक लिये गए। सर्वे में होम आइसोलेशन के संबंध में भी फीडबैक लिया गया। इसमें रायपुर जिले का स्कोर 79 प्रतिशत रहा। दुर्ग जिले का स्कोर 70 फीसदी रहा और यह प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। होम आइसोलेशन के सर्वे में डाक्टरों द्वारा की गई मानिटरिंग, दवाओं की नियमितता, स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क, फालोअप से संतुष्टि, कमरे में अलग शौचालय की मौजूदगी, नियमित रूप से पल्स आक्सीमीटर द्वारा चेक किया जाना आदि शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया सर्वे डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल के लिया भी किया गया। डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल में 86 प्रतिशत लोगों ने पाजिटिव फीडबैक दिया।
इस संबंध में भी 85 प्रतिशत से अधिक पाजिटिव फीडबैक आने पर प्लीजंट परफार्मेंस की श्रेणी में रखा जाता है। उल्लेखनीय है कि थर्ड पार्टी सर्वे द्वारा लिया गया फीडबैक हर सप्ताह का होता है और अगले सप्ताह पुनः फीडबैक लिया जाता है। चूंकि फीडबैक में हेल्थ केयर, खानपान की व्यवस्था, मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रयोग तथा सैनिटाइजेशन जैसी चीजों पर बात होती है अतएव इस संबंध में काफी सारा फीडबैक एकत्रित हो जाता है जिससे व्यवस्था को और अच्छा करने में मदद मिलती है। सर्वे में प्राइवेट हास्पिटल में चल रहे कोविड केयर की भी रैंकिंग की गई।
पूरे प्रदेश में फीडबैक सर्वे के लिए लगभग दस हजार से अधिक लोगों के फीडबैक लिये गए जिसके आधार पर यह रैंकिंग तैयार हुई। उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठाये गए। इसमें खानपान की गुणवत्ता से लेकर साफसफाई की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए लगातार मानिटरिंग की गई। मरीजों से फीडबैक लेने की व्यवस्था बनाई गई। उनके फीडबैक के आधार पर व्यवस्था को बेहतर करने में विशेष रूप से मदद मिली।

दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन के अंतर्गत 20 सितंबर जिले में लाॅकडाउन होने के कारण माह  सितंबर का शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न एवं अन्य राशन सामग्री  का वितरण पूर्णरूप से नहीं हो पाया था। इसलिए जिले में माह सितंबर 2020 में वितरण के लिए शेष राशनकार्ड धारियों को माह अक्टूबर  2020 में राशन सामग्रियों का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से किया जाएगा।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग संभागायुक्त टी.सी. महावर ने आज जिले के अनेक विकास कार्यों की समीक्षा की। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 19-20 में स्वीकृत सभी कार्यों को वर्षांन्त तक पूर्ण किए जाए। उन्होने सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यों, सहित जिले के अंतर्गत अन्य विभागों के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से स्वीकृत कार्यों के वर्तमान स्थिति के आधार पर अविलंब पूर्ण कराने कहा। उन्होनें कहा कि कोई भी विकास कार्य क्षेत्र की जरूरत और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुुुए स्वीकृत की जाती है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता की अपेक्षा जुड़ी रहती है। इन कार्यो का समय पर पूर्ण होने से लोगों की अनेक अपेक्षाएं पूर्ण होती है। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे समय पर विकास कार्यों को पूर्ण कर जनता को समर्पित करें ।
      समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बताया कि योजनांतर्गत 02 अपूर्ण कार्य को 21 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होनें अवगत कराया कि इन सभी कार्य में डामरीकरण का कार्य शेष है। इसी प्रकार 05 वर्ष संधारण अवधि के अन्तर्गत 45 सड़को में संधारण कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेस-3 के अतंर्गत वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कार्यों का एग्रीमेंट मई 2020 में हो चुका है। इन सड़को के निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। वृहद पुल-पुलियों से संबंधित कार्यों को 1 वर्ष की समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैै। संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्याें की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि मूलभूत न्यूनतम सेवा के अन्तर्गत 22 प्रगतिरत कार्यों को नवम्बर-दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिया जाए। जिले के मुख्य सड़क निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। जिसे नियत समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति बहुल्य क्षेत्रो में बनाए जा रहे सड़को के निर्माण में प्रगति लाने पर जोर दिया हैं।
पेयजल की हो पर्याप्त व्यवस्था- जिला बेमेतरा अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के परियोजना एवं कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। नवागढ़ एवं साजा में परियोजना के कार्यों के लिए जल क्षेत्र संरक्षित व आरक्षित किए जाने के लिए अधीक्षण यंत्री को पत्र प्रेषित करने कहा गया। जल जीवन मिशन अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई, कार्यपालन अभियंता ने बताया कि दिसम्बर माह में परियोना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी का निर्धारण किया जा चुका है। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि खराब हैण्डपंप के सुधार की तत्काल कार्यवाही की जाए। नलजल योजना के कार्यों पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण कराने कहा । राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कुम्हारी में निर्माणधीन पुल मई 2021 तक पुर्ण कर लिया जाए । ट्रांसपोर्ट नगर एवं पावर हाउस के निर्माणाधीन पुल के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी द्वारा दिसंबर 2021 तक पूर्ण होना बताया गया एवं चन्द्रा मौर्या सुपेला का कार्य एक वर्ष तक पूर्ण किया जा सकेगा। उन्होनें खाद्य, खनिज एवं आबकारी विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की ।
राजस्व वसूली की हो नियमित समीक्षा- खनिज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध परिवहन के 46 प्रकरण दर्ज किए गए हैं । अवैध उत्खनन के 3 मामलों में लगभग आवश्यक कार्यवाही की गई है। संभागायुक्त ने अवैध उत्खनन के मामलों में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया ।

दुर्ग / शौर्यपथ / जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा द्वारा कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। दुर्ग जिले में जागरूकता कार्यक्रम की शुभंकर हैं नन्हीं दुर्गा जो अपने बाल सुलभ अंदाज में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगी। संक्रमण को रोकने के लिए इस बार सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं और नागरिकों से घर पर ही रहकर त्योहार मनाने की अपील की गई है ।
कोरोनावायरस के चलते त्योहारों की चमक फीकी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक छोटी सी पहल की गई है जिसमें आप घर पर ही रह कर नवरात्र का आनंद उठा सकते हैं। बच्चों को त्योहारों का सबसे ज़्यादा उत्साह रहता है और बच्चे एक तरह से ईश्वर का ही रूप है जो अपनी तोतली भाषा में भी कई बार बड़ा बड़ा ज्ञान भी दे जाते हैं। बच्चों के उत्साह के साथ साथ बड़े भी उनकी क्रियाओं को देख कर आनंदित होते हैं।इसलिए जिला प्रशासन द्वारा 'हर घर नन्ही दुर्गाÓ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें दुर्ग जिले की 3 वर्ष से 10 वर्ष तक की बच्चियाँ हिस्सा ले सकती है।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बच्चियों को नन्हीं दुर्गा के रूप में में सजा कर उनका 1 मिनट का वीडियो अथवा फोटोग्राफ दुर्ग जिले की आधिकारिक फेसबुक ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर भेजना होगा साथ ही व्हाट्सएप नंबर 0788-2210773 पर भी अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं।

बच्चियों की फोटो/या 1 मिनट का वीडियो लीजिए और हमें टैग कीजिए.

हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DurgDist/
ट्विटर में https://twitter.com/DurgDist?s=09
इंस्टाग्राम में @durgdist.
और हमारे वाट्स एप नम्बर 0788-2210773 पर।
सर्वश्रेष्ठ 5 बच्चियों को दिया जाएगा
पुरस्कार एवं ई -प्रशस्ति पत्र।साथ ही जिले की सभी आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स पर किया जाएगा पब्लिश।
इन हैश टैग्स का उपयोग ज़रूर करें।
#NanhiDurga
#नन्हीं_दुर्गा
#CoronaFreeDurg
#FestivalAtHome
#CelebrationAtHome
#SafeDurg

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)