
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / बिना लक्षण वाले मरीजों को रखकर उनका उपचार कर कोविड के दायरे से बाहर लाने में कोविड केयर सेंटर कचांदुर स्थित केंद्र ने लगभग सोलह सौ मरीजों को स्वस्थ कर दिया है। 5 अगस्त से यह अस्पताल आरम्भ किया गया था। इसके बाद से यहां 1910 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। अभी तीन सौ मरीज यहां भर्ती हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि ऑक्सीजन लेवल की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें। ऐसे 100 मरीज जिन्हें ऐसी समस्या आई, उन्हें तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया। कलेक्टर ने बताया कि एड्रेसिंग सिस्टम से लेकर साफ सफाई की मॉनिटरिंग की पूरी व्यवस्था बनाई है। समय-समय पर इस संबंध में फीडबैक भी लिया जाता है।
नोडल अधिकारी निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी और निगम के अधिकारी समय समय पर स्वयं भोजन कर इसकी गुणवत्ता की जांच करते हैं। खाना रिच प्रोटीन डाइट होता है। अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि हर 6 घंटे में टीम बदल जाती है। कोविड वारियर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। इन सभी के लिए रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रिटायरिंग रूम की सुविधा उपलब्ध है ताकि आइसोलेशन की सुविधा का भी लाभ उठाया जा सके। नर्सिंग स्टाफ नियमित मॉनिटरिंग करता है। इसके साथ ही पब्लिक अड्रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था भी है। अस्पताल की व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए सेंट्रल मॉनिटरिंग कमांड सेंटर बनाया गया है।
कोविड केअर सेंटर में सबसे ज्यादा जोर रिच प्रोटीन डाइट पर है। सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक की पूरी व्यवस्था है।
चरौदा के मुरली राव ने बताया कि उन्हें सेंटर में आये 8 दिन हो गए हैं। यहां अच्छा भोजन मिला, वे संतुष्ट हैं। अब घर जाने का समय पास है। काफी अच्छा लग रहा है। सेक्टर 7 के केशव राव भी जल्द डिस्चार्ज होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि समय पर भोजन मिला, मुझे अच्छा लगा, मैं संतुष्ट हूँ। मनीष वर्मा भिलाई निवासी हैं उन्होंने कहा कि भोजन गुणवत्तापूर्ण भी है और भरपेट भी, इसकी व्यवस्था अच्छी है।
सबसे सुंदर सेंटर से विदाई का क्षण होता है। स्टाफ विदा करता है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हैं। मरीज भी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। निगम ने दो बस इसके लिए उपलब्ध कराई है। दुर्ग से दिनेश ने बताया कि यहां आने से पहले मन में चिंता थी। अब दूर हो गई है। दवा ले रहे हैं और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। जल्द ही अब घर जाना है।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर जनदर्शन से मिली शिकायत के आधार पर आज नगर पालिक निगम दुर्ग का राजस्व विभाग अमला जिला प्रशासन के तहसीदार, मोहन नगर पुलिस बल के साथ आईएचएसडीपी आवास में जबरन घुसे अवैध कब्जाधारियों वाले आवासों में निगम ने अपना ताला लगाकर सील कर दिया । यदि किसी के भी द्वारा सीलबंद ताला को तोड़ा या खोला जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित किया जावेगा । कार्यावाही के दौरान उपरोक्त आवासों को कब्जा करने वाले कोई भी व्यक्ति मॉजूद नहीं मिले। कार्यवाही के दौरान उरला वार्ड क्रं0 57-58 के पार्षद व महिला बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, पार्षद बृजलाल पटेल, मजिस्ट्रेट तहसीदलदार सत्येन्द्र शुक्ला, मोहन नगर टी आई बृजेेश कुशवाहा, निगम के राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, उपअभियंता विनोद मांझी, नोडल निशांत यादव, उमेश चंद्राकर, उमेश यादव, तथा पुलिस बल और निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर जनदर्शन से शिकायत मिली थी कि उरला स्थित आईएचएसडीपी आवासों में अवैध लोगों ने जबरन कब्जा कर निवास कर रहे हैं। एैसे लोगों की पतासाजी के लिए आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम कर्मचारियों से सर्वे कराया गया । जिसमें लगभग 55 लोगों का नाम सामने आया है जिसमें से अधिकांशन आवास आबंटितियों ने आवास आबंटन कर किराये पर दे रखा है उन आवासों में रहने वाले लोगों के द्वारा आये दिन तामाशा किये जाने की जानकारी आस-पास के लोगों ने दिया है। इसके अलावा कुछ आवासों में कई लोग खाली होने पर स्वत: घुस गये हैं कुछ आवासों में दरवाजा खिड़की भी नहीं हैं फिर भी लोग जबरदस्ती अंदर रह रहे हैं। निगम कर्मचारियों ने एैसे लोगों को चिन्हित कर सूची तैयार की। आयुक्त श्री बर्मन के निर्देशानुसार आज कब्जाधारियों को आवास खाली कराने की दृष्टि से 27 बंद आवासों में निगम ने अपना ताला लगाकर तालाबंदी की ।
निगम अधिकारियों ने बताया सर्वे के दौरान सभी अवैध कब्जाधारियों को आवास खाली करने सूचित किये जाने के साथ ही उनके आवास में नोटिस चस्पा किया गया निगम कार्यालय सूचना पटल पर तथा आईएचएसडीपी आवास के ब्लाक क्रं0 27 में नोटिस चस्पा किया गया है कि वे 15 दिवस के अंदर आवास के संबंध में अपना दावा-आपत्ति निगम में जमा करायें। आईएचएसडीपी आवास के सर्वे की जांच में पाया गया कि तुलश शर्मा, कविता शर्मा, अनिता/गणपत राय, शीलन/संतु, रेशमा सुलताना, उषा/अनिल कुमार, ज्योति शर्मा, दुर्गावती/चंद्रभान, सरिता/राधेश्याम, विमला संतोष, सुजीत कौर, नूरबानो, शीला डोंगरे, दीपिका/बजरंग, नरगीस/मो0अली, रामबती यादव, निर्माला/बिहारीलाल, सुनिता बाई/उत्तम, संध्या भोसले, मीना/संतोष महोबिया, उषाबाई/आदि कुमार, ज्योति भट्ट, हेमलता/प्रवीण, नम्रता मिश्रा, गीता गेडाम, शशीकला/देवानंद, यशोदा ठाकुर, इन्द्रणी/संतोष सिंह, गोमती/सम्राट, रामकुमार ठाकुर, सविता/लक्ष्मीनाथ, अमरित यादव, श्यामलाल/अरुण, ममता मिश्रा, अनसुई नायक, गीता/स्व0सिंहारन, लता/संतोष लोखंडे, नीरा यादव, विमल बाई/अशोल, शकीला/करीम, जोहरा बेगम/मो0दिलदार, मंजुला भट्ट, ममता/कैलाश चंद्राकर, सुमन ठाकुर, वर्षा सोनी, मीना/धर्मेन्द्र यादव, लता/राजकुमार, और देबल/उत्तम पाटनकर को आवास आबंटित हुआ है। परन्तु इनमें से कोई भी व्यक्ति आईएचएसडीपी के आबंटित आवास में नहीं रहते हैं।
उल्लेखित सभी आवासों में कब्जाधारी रहते हैं। आवासों में धनीराम, निर्मला/ ज्ञानेश्वर, शीला ठाकुर, कमला बाई ढबरे, भागबती ठाकुर, प्रदीप साहू, सोनू, बुधयारिन पटेल, कुंवर सिंह, सोनम/तिहारु, ममता सोनवानी, भारती, ज्योति मिश्रा, सावित्री/ बिसौहा, खूशबू, राजेश रामटेके, मन्नू यादव, सरस्वती भांडेकर, मंगलू साहू, लक्ष्मी बाई, करण, रुबी देशमुख, बबली, राजू यादव, ममता मानिकपुरी, संदीप साहू, अंतिमा मिश्रा, सविता/राजेन्द्र, दिलीप जैन, प्रिया/सोनू, हर्ष कौर, मनप्रीत कौर, पिंकी सावंत, रवि सरदार, मीना बाई, गुलाब/लोकेश, सरोजनी सोनी, ममता, बबीता सोनी, राधिका, चेतना रामटेके, उषा यादव, सुजाता सोनी, निहाल नायक, दुर्गेश ठाकुर, वर्षा वर्मा, भारती/भूपेन्दर, मधु चैधरी, सीमा सोनी, बबीता सिंह, राजिम सतनामी, बिराजो बाई, चंदा बाई मानिकपुरी, तीजन बाई/लखन ने कब्जा किया है। जहॉ-जहॉ आवासों में ताला लगा था वहॉ-वहॉ पुलिस की मौजूदगी में निगम ने अपना ताला लगाया और आस-पास के लोगों का हस्ताक्षर लेकर पंचनामा भी बनाया ।
भिलाई नगर / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम का स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए जोन स्तर पर विशेष सफाई अभियान चला रही है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश के अनुसार टीम डेंगू नियंत्रण को लेकर सजगता से कार्य कर रही है। साथ ही डोर टू डोर टेमीफास दवा का वितरण कर मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के उपाय बताए जा रहे है। मंगलवार को जोन-4 वीर शिवाजी नगर खुर्सीपार के जन स्वास्थ्य विभाग के सफाई कामगारों की टीम ने डेंगू नियंत्रण को लेकर वार्ड 30 बालाजी नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। 320 घरों के कूलर, गमला और टंकी की जांच पड़ताल कर दवा का छिड़काव किया गया। सड़क, नालियों की सफाई के साथ ही कोरोना की रोकथाम हेतु मकान और दुकान को सैनिटाइज भी किया गया।
टेमीफास् की रिफिलिंग कार्य जारी
जोन-4 के घरों में टेमीफास् का वितरण घर-घर किया गया है, पुन: घरों का सर्वे कर टेमीफास्ट का वितरण किया जा रहा है! शिवाजी नगर के वार्डों में सड़क, नालियों की रूटीन सफाई के साथ ही जमे हुए पानी में जला आयल, कचरा हटाने के बाद ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव और मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफास दवा की रिफिलिंग का कार्य चल रहा है। इस कार्य में वार्ड के स्वच्छता गैंग के सफाई कामगार भी कार्य कर रहे हैं। जोन के स्वास्थ्य अधिकारी महेश पांडे ने बताया कि निगम प्रशासन की मुस्तैदी से कार्य करने के कारण इस वर्ष शिवाजी नगर क्षेत्र में डेंगू के पेशेंट नहीं मिले हैं!
23735 घरों में टीम दे चुकी है दस्तक
जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम 18 मार्च 2020 से 5 सितंबर 2020 तक जोन 4 के अंतर्गत वार्ड -28 से वार्ड 39 के 23735 घरों में दस्तक दे चुकी है। 21068 कुलर की जांच व दवा डालकर सफाई करवाया जा चुका है। 23735 घरों में टेमीफास दवा की बोतल का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त पीलिया से बचाव के लिए 19137 घरों में 192000 क्लोरीन टेबलेट और मौसमी बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता के तहत 6630 नग पाम्पलेट का वितरण किया जा चुका है।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग निगम में शायद ही कोई अधिकारी होगा जो आते ही लगातार विवादों में घिरा हो , प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभार सँभालने के बाद जल्द ही प्रभार में बदली , अमृत मिशन के कार्य से भी जल्दी ही प्रभार में बदली , बिना निविदा के ठेके देने और मनपसंद ठेकेदार को फायदा पहुँचाने में अग्रणी , सुखा राशन वितरण में कई सवालिया निशान , दुर्ग निगम में स्वयभू सर्वेसर्वा और सबसे ज्यादा जानकार समझने वाले प्रभारी ईई मोहन पूरी गोस्वामी यु तो निगम में ढेढ़ साल ही हुए है आये हुए किन्तु इन डेढ़ साल में पत्रकारों को लिफाफा बांटकर अपनी तरफ करने की पुरजोर कोशिश भी पिछली दीपावली में फेल हो गयी .
शौर्यपथ संचार पत्र ने पिछले अंको में प्रकाशित किया था कि किस तरह बिना निविदा के कार्य को गोस्वामी द्वारा करने की अनुमति ठेकेदार को दे दी गयी ऐसा पहले भी हो चूका है इस बारे में ईई का कहना है कि अतिआवश्यक कार्य के कारण ठेका दिया गया . मामला चाहे जो भी हो किन्तु अब एक नया मामला सामने आया जिसमे निगम आयुक्त द्वारा ईई गोस्वामी को नोटिस जारी हुआ है जिसमे कार्य में लापरवाही की बात कड़े शब्दों में की गयी . उपरोक्त नोटिस के अनुसार ईई गोस्वामी द्वारा कई कार्यो के कार्यादेश जरी करने में 9 माह का समय बीत जाने के बाद भी कार्यादेश जारी नहीं करने के कारण पत्र प्रेषित किया गया और इस तरह कार्य की पुनरावृत्ति ना होने की बात कही गयी . एक तरफ ईई गोस्वामी मनपसंद ठेकेदारों को बिना निविदा कार्य सौप रहे है वही दूसरी तरफ जिनको ठेका मिला उन्हें कार्यादेश नहीं देकर ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है क्या ऐसे ईई पर महापौर और शहर विधायक मामले को संज्ञान में लेकर कोई सख्त कदम उठाएंगे या मौन रहेंगे ?
भिलाई / शौर्यपथ / संडे लॉकडाउन के दौरान नियमों की अवहेलना कर दुकान संचालित करने पर रिसाली निगम के अधिकारियों ने 2 मांस, मटन दुकानों को सील किया। वहीं कुछ नागरिकों को उठक बैठक लगवाकर कायदों का पालन करने चेतावनी दी। निगम के टीम में शामिल अधिकारियों ने 8600 जुर्माना भी वसूल किया।
अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर गठित टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान टीम में शामिल राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, उप अभियंता गोपाल सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी ओंकार यादव, सहायक राजस्व अधिकारी विनोद शुक्ला समेत भिलाई नगर सिटी कोतावली के डॅा. चित्रा ने नेवई भाठा, स्टेशन मरोदा, रिसाली मार्केट समेत रूआबांधा मार्केट का निरीक्षण किया। जहां शकील पोल्ट्री व गुड्डू पोल्ट्री सेंटर को खुला पाए जाने पर 15 दिनों के लिए सील किया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर अन्य व्यापारियों को कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
छुट के दायरे में आए व्यापारी को समझाया
निरीक्षण के दौरा छुट के दायरे में आने वाले मेडिकल, चश्मा दुकान, सेलून व डेयरी संचालकों को मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी। वहीं बिना मास्क लगाए बाजार क्षेत्र में घुमने वाले नागरिकों से उठक-बैठक कराकर कोरोना वायरस से बचने समझाईश दी।
अवकाश के दिन नोडल अधिकारी पहुंचे कार्यालय
रिसाली क्षेत्र में पिछले दो दिनों से घरों में दुषित पानी आने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत को दूर करने निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू कार्यालय पहुंचा और ओवर हेड टैंक सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें ओवर हेड टैंक में साफ पानी भरने के बाद ही पेय जल आपूर्ती करने के निर्देश दिए।
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम द्वारा निर्मित पुष्पवाटिका शहर की जनता के लिए फिर से तैयार होगा। इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर शिवनाथ तट पर स्थित पुष्पवाटिका में उग आये जंगली झाड़, झाडिय़ों की कटाई कर निगम द्वारा साफ-सफाई करायी जा रही है। आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं निगम के एमआईसी प्रभारियों, और निगम अधिकारियों के साथ पुष्पवाटिका का मौके मुआयना किया गया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों से कहा शहर की जनता के लिए पुष्पवाटिका फिर से तैयार होगा । फिर से यहॉ पर सभी मनोरजंक सामग्री लगायी जाएगी। शहर की जनता अपने परिवार के साथ यहॉ समय बिता सकेगें।
निगम अमला द्वारा पुष्पवाटिका के गेट के पास से लेकर फव्वारा तक, अंदर निर्मित केटिंन के अलावा वहॉ बने गजिबों के आस-पास सभी पाथवे से जंगली झाडिय़ों को काट कर सफाई की गई । वहॉ बने मछली घर सहित अन्य व्यवस्थाओं को लिए नया प्रोजेक्ट बनाने महापौर ने निर्देश दिये ।
भिलाई / शौर्यपथ / मेसर्स राइट्स लिमिटेड, भिलाई के नए सुसज्जित सेन्ट्रल रीजन प्लांट कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम में सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता एवं राइट्स के महाप्रबंधक व एसबीयू हेड ए के शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह भवन भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन और डीजल विभाग के कार्यालय भवन में स्थित है। इस अवसर पर ए के तिवारी, सीजीएम ट्रैफिक, एम एम गद्रे, सीजीएम, रेल और स्ट्रक्चरल मिल एवं आरटीएस, मुरगेसन, सीजीएम यूनिवर्सल रेल मिल, एस के कर, सीजीएम गुणवत्ता एवं राइट्स के जीएम एम एंड सी एच एस नायक सहित बीएसपी व राइट्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पूर्णत: वातानुकूलित यह कार्यालय, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम और डाइनिंग स्पेस से सुसज्जित है। इस नये परिसर से मेसर्स राइट्स के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य संपादित करने हेतु एक बेहतर व आरामदायक स्थान प्राप्त होगा। जिससे राइट्स बिरादरी को रेल्स निरीक्षण में सुविधा प्राप्त होगी।
विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्मित रेल पटरियों के निरीक्षण का महत्वपूर्ण कार्य भारतीय रेलवे द्वारा तीसरे पक्ष के रूप में अधिकृत निरीक्षण एजेंसी राइट्स को दिया गया है।
दुर्ग / शौर्यपथ / सिविला लाईन पदमनाभपुर रोड में स्थित महिला समृद्धि बाजार के मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के 21 आबंटिति दुकानदारों द्वारा दुकानों का किराया जमा नहीं किया जा रहा है। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार दुकानों का किराया वसूल करने बाजार विभाग द्वारा 21 दुकानदारों को सात दिवस के अंदर किराया जमा करने नोटिस जारी किया गया । अन्यथा की स्थिति में निगम द्वारा एकतरफा कार्यवाही करते हुये सात दिन के बाद दुकानों में सीलबंद की कार्यवाही करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत् महिला समृद्धि बाजार में दुकानों का आबंटन गधुलिका चौधरी, मधु साहू, रुखसार बानो, फिरदौस बानो, फिरदौस अंजुम, अनिता साहू, अंबिका शर्मा, रानी/दुर्गेश कुमार, भावना तन्ना, कु0 उषा सोनी, श्रीमती वर्षा ढिकोला, रफत अंसारी, सरोज उमरे, सीमा वश्वकर्मा, प्रभा भूरे, कु0 सरिता मिश्रा, कु0 उषा मौर्य, शबनम अली, उषा मेहता, पुष्पा यादव, श्रीमती तिल्का बाई, झमिता ताम्रकार को किया गया है । इन सभी के द्वारा विगत 8 से 12 वर्ष से दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया है जबकि प्रति दुकान का मासिक किराया 800 से 1200 रु0 ही है। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वे 7 दिवस के अंदर दुकानों का किराया निगम में जमा करायें अन्यथा सीलबंद की कार्यवाही का वे स्वंय जिम्मेदार होगें
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस) के पदाधिकारियों की बैठक ऑडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संपन्न हुई। बैठक में करोना महामारी, वरिष्ठ कर्मचारियों के भविष्य में पदोन्नति एवं आउटसोर्सिंग पर चर्चा की गई।
बैठक में महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन द्वारा 27 मार्च को ही कोरोना महामारी से कर्मचारियों पर पडऩे वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी गई थी यूनियन द्वारा औद्योगिक संबंध विभाग को ई.मेल द्वारा ज्ञापन दिया गया था जिसकी प्रतिलिपि सीईओ एई डी पी-ए एडायरेक्टर इंचार्ज मेडिकल को औद्योगिक संबंध विभाग के माध्यम से भेजा गया था एवं मांग की गई थी कि सभी कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा करोना महामारी हेतुु किया जाए इस पत्र की प्रति मीडिया को भी उपलब्ध कराई गई थी लेकिन आज तक प्रबंधन की ओर से कोई निर्णय नहीं किया गया है। यदि प्रबंधन पूर्ण रूप से सक्षम ना हो तो बीमा का कुछ हिस्सा कर्मचारी स्वयं भी देने में सक्षम है।
श्री मिश्र ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र का उत्पादन कम करना उचित नहीं है यह संयंत्र एवं कर्मचारी दोनों के हित में नहीं है कुछ विभागोंं में करोना मरीजोंं की संख्या बढ़ रही है इसे रोकने हेतु उचित कदम उठाने की आवश्यकता हैए करोना से एक भी मौत कर्मचारियों के मनोबल को कम करती है इस प्रकार की मृत्युु को कार्य केे दौरान दुर्घटना में मृत्यु से कम नहीं आंका जा सकता हैए क्योंकि कर्मचारी संयंत्र के भीतर ही संक्रमित हो रहे हैं यदि करोना से किसी कर्मचारी की मृत्युु होती है तो अनुकंंपा नियुक्ति दी जानी चाहिए।
उप महासचिव हरिराम यादव ने कहा कि टाटा स्टील प्लांट में 12 घंटे का शिफ्ट लागू किया गया है एवं अल्टरनेट डे पर ड्यूटी लगाई गई है यह व्यवस्था भिलाई में उन विभागों में जहां संभव हो लागू की जा सकती है इसे सोशल डिस्टेंसिंग में मदद मिलेगी। उप महासचिव डी के सिंह ने कहा कि जिन बीएसपी कर्मचारियों को शंकरा हॉस्पिटलए चंदूलाल हॉस्पिटल एवंं कचंदूर के कोविड. केयर सेंटर मैं भेजा गया है उन्हें तत्काल वापस अपने किसी हॉस्पिटल या वहां शिफ्ट किया जाए जिस हॉस्पिटल सेेे बीएसपी ने अनुबंंध किया है। कर्मचारियों का इलाज बीएसपी के डॉक्टरों की देखरेख में ही किया जाना चाहिए ।श्री सिंह ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्रमें कर्मचारी तीनों शिफ्ट में काम करते हैंए भिलाई इस्पात संयंत्र केे फ्लू क्लीनिक में 50 टोकन सुबह बांटा जाता है करोना की जांच बीएसपी कर्मचारियों के लिए 24 म7 के लिए चालू किया जाना चाहिए ताकि आवश्यकता पडऩे पर तीनों शिफ्ट के मरीज अपनी जांच करवा सकें। उप महासचिव धनंजय चतुर्वेदी ने कहा कि बीएसपी हॉस्पिटल में सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्तमान कर्मचारी एवंं उनके परिजन अन्य गंभीर बीमारी का इलाज करवाते हैंए यदि संयंत्र के भीतर कोई दुर्घटना हो तो भी कर्मचारियों को इलाज के लिए एकमात्र हॉस्पिटल सेक्टर 9 ही है।
इसलिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल में करोना मरीजों को भर्ती कर इलाज करना उचित नहीं है इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
उपाध्यक्ष दीपक मुदलियार ने कहा कि वरिष्ठ कर्मचारी एस 11 में 8 से 10 वर्ष तक की सेवा पूर्ण कर चुके हैं उन्हेंं किसी भी प्रकार की पदोन्नति नहीं दी जा रही है प्रबंधन वरिष्ठ कर्मचारियों के धैर्य की की परीक्षा लेे रहा है अब वरिष्ठ कर्मचारियों को लामबंद होने की आवश्यकता है श्री मुदलियार ने कहा कि वरिष्ठ कर्मचारियों से अधिकारियों के समान कार्य लिया जा रहा है लेकिन ना तो प्रमोशन है ना ही 3: पूरा इंक्रीमेंट मिल रहा है ।वरिष्ठ कर्मचारियोंं को एक होकर संघर्ष करना होगा। यूनियन वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी जोगिंदर राव ने कहा कि संयंत्र में हर विभाग में आउटसोर्सिंग किया जा रहा है जो संयंत्र के लिए भविष्य में घातक सिद्ध होगा जो ठेका श्रमिक पहले पीआरडब्ल्यू के रूप में उसी विभाग में कार्यरत थे उन्हें श्रमिकोंं को आउटसोर्सिंग में ठेका लेने वाली कंपनियां अपने पास रखकर कार्य करवा रही हैं एवं बीएसपी कर्मचारियों को वहां से हटाया जा रहा है ऐसा करने से स्किल ट्रांसफर नहींं हो सकेगा एवं भविष्य में यही कंपनियां अपनी शर्तों को मनवाने के लिए प्रबंधन को बाध्य करेंगीए उदाहरण के लिए ब्लास्ट फर्नेस का अनुरक्षण कार्य प्रमाणित हैए जिस मेंटेनेंस की ट्रेनिंग बीएसपी टाटा को देता था उसी मेंटेनेंस केेे लिए हमें टाटा से मदद लेना पड़ा है।