
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ /
दुर्ग शहर में इन दिनों सड़क खोजना ऐसा हो गया जैसे धरती पर चान की खोज करना ऊपर से बरसात का मौसम ऐसे में सड़क पर गड्ढो की भरमार और कीचड़ से सरोबार दुर्ग शहर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है वही दुर्ग शहर के विधायक शहर के विकास की बात कर रहे है पिछले तीन सालो से शहर में विकास की खोज हो रही है किन्तु विकास कही नजर नहीं आ रहा है आ रही है तो सिर्फ मौत की खबर . चाहे वह जेल चौक की हो , इंदिरा मार्केट की हो , पटेल चौक की हो , पोटिया चौक की हो हर तरफ से जो भी मौत की खबर दुर्घटना के कारण हुई उन सभी में इन गड्ढो का बड़ा हाँथ रहा है और हर मौत के बाद दुर्ग विधायक का वही पुराना ब्यान अधिकारियों को सख्त निर्देश देने की बात गड्ढो को पाटने के लिए लाखो का कार्य वितरण किन्तु इन लाखो करोडो के कार्य वितरण के बावजूद आज शहर की स्थिति बाद से बदहाल है . प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के कारण और दुर्ग में कांग्रेस के विधायक होने के कारण कही ना कही पूरी जिम्मेदारी विधायक वोरा की बनती है .
आज शहर में इन गड्ढो के कारण ना जाने कितने परिवार टूट गए है किन्तु इसका दर्द ना विधायक कभी समझ सकते है और ना वो जिम्मेदार अधिकारी जिनके ऊपर इस कार्य की जिम्मेदारी है . 13 वर्ष की एक मासूम की आज मौत नहीं हुई है उसकी बलि डी गयी है इन जिम्मेदार लोगो ने जो शहर के विकास की बात करते है जो आम जनता के हित की बात करते है जो ठेकेदारी के नाम पर घटिया कार्य कर अपने परिवार के साथ मौज करते है . इन सबका हिसाब इस दुनिया में तो नहीं हो पायेगा किन्तु अगर अधिकारियों में और विधायक में इच्छाशक्ति है तो ऐसे कार्य करने वाले ठेकेदार और कार्य का निरिक्षण करने वाले अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही तो जरुर दी जा सकती है जिनके लापरवाही के कारण आज कुछ परिवार टूट गए है .
बरसात के पहले विधायक वोरा के कार्यालय से लगातार प्रेस विज्ञप्ति जारी होती रही कि बरसात के पहले सभी प्रमुख मार्गो के गड्ढे भर दिए जायेंगे तो क्या गड्ढे भरे गए अगर नहीं भरे गए तो फिर झूठा वादा क्यों अगर गड्ढे भरे गए तो स्तरहीन कार्य करने वाले और निरिक्षण करने वालो पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही आखिर कोई ऐसा ब्यान क्यों नहीं आ रहा है कि फला ठेकेदार को कार्य में लापरवाही के कारण ब्लेक्लिस्ट किया गया फला अधिकारी को कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया . आखिर ऐसा सख्त निर्देश देने में शहर विधायक पहल क्यों नहीं कर रहे है .
आज विधायक साहब शहर भ्रमण कर विकास की बात कर रहे है और जिन वाहनों में सफऱ कर रहे है उसमे क्या पता चलेगा की शहर की सडको की हालत कितनी बद्दतर है कभी शहर का भ्रमण आम नागरिक की तरह करे तभी तो ज्ञात होगा कि आज आम जनता किन परेशानियों का सामना कर रही है . आज दुर्ग शहर का ऐसा कोई भी मार्ग नहीं जहां गद्दे ना हो गंदगी ना हो किन्तु इतना सब होने के बावजूद आज विकास की बात , सख्त निर्देश किस काम का जब जनता हलकान है .
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम दुर्ग द्वारा निगम सीमा क्षेत्र में नया बस स्टेण्ड के सामने नवनिर्मित नलघर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और गंज मंडी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निविदा निकला गया है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2022 है।पूर्व में किए गए निविदा में जलघर शॉपिंग कम्प्लेक्स की 6 दुकानें और गंज मंडी की 7 दुकानों की बिक्री हो गई।आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देशानुसार राजस्व विभाग एवं बाजार विभाग की समीक्षा बैठक आहूत कर उक्त कॉम्प्लेक्स के निविदा के संबंध में अधिकाधिक लोगों को जानकारी हो तथा अधिक लोग निविदा में भाग ले सके इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। नलघर शॉपिंग कांप्लेक्स के भूतल में 22 तथा प्रथम तल में 22 दुकाने निर्मित है वर्तमान में मुख्य मार्ग पर होने के साथ श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के खुल जाने से उक्त कांप्लेक्स व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी उपयुक्त देखा जा रहा है। उक्त कॉम्प्लेक्स सर्व सुविधा युक्त है जिसमें लिफ्ट की भी सुविधा है।कलेक्ट्रेट और तहसील कार्यालय के निकट होने से आगामी समय में बाजार इस जगह में विकसित होने की प्रबल संभावना है।इसी प्रकार निगम सीमा अंतर्गत गंज मंडी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के भूतल में 37 दुकानें तथा प्रथम तल में 37 दुकाने निर्मित है। जिसके लिए भी निविदा आमंत्रित की गई है। आयुक्त प्रकाश सर्वे द्वारा उक्त दुकानों के निविदा में अधिकाधिक निविदा कारों को भाग लेने की अपील की गई है।दोनों दुकानों की निविदा निकली गई है अलग अलग साइज में दुकान निर्माण किया गया है जिसमे शासन के आदेशानुसार आरक्षण का भी पालन किया गया है इसी प्रकार दोनों शॉपिंग कांप्लेक्स में दुकानें भूतल व प्रथम तल पर निर्मित है। इंद्रा मार्केट में व्यस्त सड़को के कारण आवागमन में बाधा होने के कारण जनसुविधा को देखते हुए पार्किंग सुविधा सही मुख्य मार्ग में बनाई गई उक्त दुकानें व्यापारिक दृष्टिकोण से लाभप्रद है तथा व्यापार के लिए उपयुक्त है।
दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर निगम!आयुक्त प्रकाश सर्वे द्वारा सुबह प्रातः 7:00 बजे से सुभाष चौक का दौरा किया गया साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया सुबह सुवा चौक में बने हुए आवश्यक उगे हुए झाड़ियों को काटने के निर्देश दिए गए निरीक्षण करते हुए सडक किनारे,नाली के ऊपर सहित अन्य स्थान पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो पर हटाने का अभियान चलाने के निर्देश दिए,इसी क्रम में आयुक्त प्रकाश सर्वे ने जेल चौक,नया बस स्टेण्ड, गौरवपथ सिविल लाइन, मुख्य जीई रोड समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।आयुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था में सुधारने कहा शहर के हालात सुधारने के लिए निगम आयुक्त लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार सुबह शहर के समस्त बाजार सहित विभिन्न जगहों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए। बाजार क्षेत्र सफाई व्यवस्था देखते हुए बाजार परिसर को बेहतर साफ-सफाई सुविधा मुहैया कराने के लिए सब्जी विक्रेताओं व नागरिको से फीडबैक लिया। कहा कि दुकान से निकलने वाले कचरे को दुकान के बाहर सड़क पर न फेंके, कचरा को एकत्रित करके निगम की गाड़ी को ही दें।
दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण करने पहुचे, भ्रमण के दौरान उन्होंने व्यस्त मार्ग पटेल चौक,पोटिया चौक,मिनी माता चौक,गंजपारा चौक सिविल लाइन गौरवपथ मार्ग सहित उन्होंने शहर के स्ट्रीट लाईट व्यवस्था संबंधी कार्या का निरीक्षण करते हुए आयुक्त प्रकाश सर्वे ने जेआरडी स्कूल एवं दीपक नगर आत्मानंद इग्लिस स्कूल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे,उन्होंने अधिकारियों को कार्यो को जल्द पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवक्ता लाएंगे साथ ही समय सीमा में कार्य को पूरा करेंगे।उसके बाद निरीक्षण करते हुए 24 एमएलडी व 42 एमएलडी में फिल्टरेशन प्रक्रिया देखने पहुचे पानी की शुद्धता की प्रक्रिया को देखी,बारिश के दौरान फिल्टर प्लांट में पानी की शुद्धता की जानकारी ली।आयुक्त ने फिल्टर मीडिया में शुद्धिकरण की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए बरसात के दिनों में भी शुद्ध पानी प्रदाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने फिल्टर प्लांट जनित बीमारी न हो। उन्होंने फिल्टर प्लान्ट के सभी शुद्धीकरण संसाधनों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए हैं।शहर क्षेत्र में बरसात के दिनों में भी शुद्ध पेयजल प्रदाय करने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है, बरसात को देखते हुए निगम के जल कार्य विभाग के अधिकारी शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के लिए डटे हुए हैं।आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम के प्रस्तावित व पूर्ण हो चुके विभिन्न विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियो को दिए,उन्होंने कहा कि इसमे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट को देखा जाएगा।इस दौरान निर्माण कार्य मे खामिया मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावानी व अन्य मौजूद रहें!
विभिन्न कामों को लेकर निगम आने वाले लोग इधर-उधर भटकने के बाद खाली हाथ ही लौट गए:
दुर्ग/ शौर्यपथ / हड़ताल के तीसरे दिन नगर निगम दुर्ग के कर्मचारी बुधवार को धरना देते गेट पर ही डटे रहे। इस दौरान कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। नगर निगम का पूरा काम प्रभावित होता रहा।दो सूत्रीय मांग को लेकर निगम कर्मचारी सुबह 10 बजे से मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर खड़े रहे। अधिकारी व कर्मचारियों के प्रदर्शन से कार्यालय मे पसरा सन्नाटा,हड़ताल से काम बाधित
आंदोलन की वजह से निगम का काम पूरी तरह से प्रभावित रहा। हालाकि दुर्ग निगम क्षेत्र सफाई व पानी,बिजली जैसे आवश्यक कार्य प्रभावित नही हुआ। लेकिन इनके अलावा आफिस का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ। विभिन्न कामों को लेकर निगम आने वाले लोग इधर-उधर भटकने के बाद खाली हाथ ही लौट गए।आंदोलन पर डटे रहे निगम गेट के सामने पंडाल लगाकर आंदोलन प्रदर्शन का आज तीसरा दिन कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 34% महंगाई भत्ता व सातवे वेतनमान को लेकर आज भी कर्मचारी अधिकारियों को अनिश्चित कालीन आंदोलन नगर पालिक निगम गेट के सामने आंदोलन का तीसरे दिन भी बैठे स्वायत्ताहसी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, अध्यक्ष शिव शर्मा व महामंत्री अनिल सिंह,सहायक अभियंता आरके जैन,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया, भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी, सहायक अभियंता आरके पालिया, उपअभियंता गिरीश दीवान, लेखाधिकारी राजकमल बोरकर, उपअभियंता विनोद मांझी, पंकज साहू,करण साहू, विकास दमाहे, बाजार अधिकारी थान सिंह यादव,राजस्व अधिकारी नारायण यादव, शरद रत्नाकर,मनोहर साहू,संजय मिश्रा,ईश्वर वर्मा, योगेश सूरे,शुभम गोइर,राजू बक्शी, भुवनदास साहू,चंदन मन्हारे,शशिकांत यादव,राजू चंद्रकर,श्रीमती उषा यादव, रेखा कुर्रे,लता यादव,सिद्धार्थ शर्मा,पूर्णिमा तिवारी, प्रकाश अहीर,संतोष मिश्रा,क्षमा शर्मा, चित्ररेखा चंद्राकार,वंदना श्रीवास्तव, प्रकाशधार दीवान,योगेंद्र वर्मा,संतोष भट्ट,उमेश यादव,विनोद उपाध्यय,आफाक कुरेशी,बद्रीनाथ भीमगज,तोरण साहू, राजू यादव,नरेंद्र मन्हारे,संजय सोनकर,रवि मिश्रा,उमेश चंद्राकार,रविन्द्र मिश्रा,खिलावन शर्मा,राजेन्द्र मिश्रा,चैत्रराम यादव,निलसिंह परिहार, नंदू यादव, भीम निषाद,
सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद रहे। आज भी नहीं खुला ताला, नगर निगम में पूरी तरह ठप रहा कामकाज,अनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे अधिकारी,कर्मचारी। राज्य सरकार द्वारा जयचंदो के साथ मिल कर कर्मचारियों के बीच फूड डालने का प्रयास किया गया है जिसका प्रमाण सिर्फ 6 प्रतिशत की मंहगाई भत्ता बढ़ाना है राज्य शासन द्वारा आंदोलनरत साथियों के भावना के साथ खेलने का प्रयास है जिसका परिणाम है कि आज राज्य भर के समस्त अधिकारी कर्मचारी अनिश्चित कालीन आदोंलन में है।नगर पालिक निगम कर्मचारी व अधिकारी ने हडताली साथी भारी संख्या में उपस्थित होकर राज्य शासन के हठधर्मिता व दो सूत्रीय मांग को लेकर आदोंलन को तेज करने का संकल्प लेते हुए मांग पूरा होने तक हडताल रहेगा।
रिसाली / शौर्यपथ / गौठान को विस्तार करने और वहां चलने वाली गतिविधियों से जनसमुदाय को जोडऩे नगर पालिक निगम रिसाली के नेवई गौठान में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें समिति संचालन से लेकर अंतिम सद्स्य को मुनाफा कैसे हो इसकी जानकारी दी गई। समर्थन एनजीओ और गौठान प्रभारी ने स्वसहायता समूह की सद्स्यों की समस्याओं का निराकरण करने उपाय भी बताया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गौठान के विस्तार और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। नेवई गौठान से जुड़ी महिलाओं को प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूआ, घुरवा और बाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, कि राज्य के 10 हजार गौठानों का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। यहां प्रोसेसिंग युनिट से महिलाओं को जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हे रोजगार उपलब्ध हो सके। कार्यशाला में महापौर शशि सिन्हा, जिला गौठान प्रभारी व पीसीसी महामंत्री राजेन्द्र साहू, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सभापति केशव बंछोर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ ने किया।
जनप्रतिनिधि आए सामने
प्रशिक्षण में राजेन्द्र साहू ने कहा कि गौठान संचालन और उसे आगे बढ़ाने जनप्रतिनिधियों को सामने आने की आवश्यकता है। गौठान विस्तार और प्रोसेसिंग यूनिट के लिए जनभागीदारी आवश्यक है। कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमआईसी सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, परमेश्वर कुमार, सोनिया देवांगन, अनूप डे, ईश्वरी साहू, सनीर साहू, पार्षद डोमन लाल बारले, अनिल देशमुख, विनय नेताम, जमुना ठाकुर, एल्डरमेन निजाम, संगीता सिंह, शिशिर साहू, संतूदास मानिकपुरी, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
समस्या का स्थानीय स्तर पर निदान
गौठान प्रभारी राजेन्द्र साहू ने कहा कि गौठान में आ रही समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही सम्यक प्रयास से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुमन्तू मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था जनभागीदारी से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अब गौठान में एक तरह से रोजगार उपलब्घ कराने खाका तैयार कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शिका का प्रकाशन भी किया गया है। जिससे न केवल भ्रांति फैलाया जा रहा उससे छुटकारा मिलेगा साथ ही सरकार की योजना को समझने आसान होगा।
निगम आयुक्त चन्द्राकर ने अब इसको लिया संज्ञान में और दिखाये सख्त तेवर
कहा बिल्डिंग मटेरियल फैलाकर किया सड़क बाधा तो होगी जुर्माने की कार्रवाई
भिलाई / शौर्यपथ / नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर अपने प्रतिदिन के शेड्यूल के तहत सुबह-सुबह विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी के तहत आज वार्ड क्रमांक 19 साहू पारा एवं गुरुनानक भवन के पीछे के इलाकों का निगम आयुक्त ने निरीक्षण कर जायजा लिया। आयुक्त के आदेश देने के बाद आज शासकीय स्थानों पर लगे अवैध पोस्टर को निकालने का काम स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा था, आयुक्त ने कहा कि ऐसे सभी स्थानों से पोस्टर निकालने का काम करें तथा दोबारा उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा ले पुन: यदि अवैध रूप से पोस्टर एवं पंपलेट चस्पा किए हुए मिले तो ऐसे संबंधों को नोटिस जारी कर उनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी करें। उन्होंने आज जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या के साथ कई इलाकों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने नाली की सफाई एवं सड़कों की सफाई भी देखी। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर निर्माण एवं विध्वंस के मटेरियल सड़कों पर पड़े हुए मिले। उन्होंने कहा कि सड़क बाधा कर बिल्डिंग मटेरियल फैलाने तथा आवागमन अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। आयुक्त ने अपने निरीक्षण में कहा कि शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए कहीं भी गंदगी और कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना वसूली की कार्यवाही त्वरित रूप से करें। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए है इसी तारतम्य में अधिकारी/कर्मचारी मॉर्निंग विजिट कर मोहल्ले एवं क्षेत्रों का सुबह से जायजा ले रहे हैं। आयुक्त ने प्रात: भ्रमण में पब्लिक फीडबैक भी लिया और समस्याओं से रूबरू होकर अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। आज के निरीक्षण के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा एवं स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह आदि मौजूद रहे।
▪️ आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं राजपत्रित अधिकारी उतरे सड़कों पर।
▪️ पदमनाभपुर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात कर, उनका हालचाल जाना।
▪️ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान।
▪️ शाम 7:00 से रात्रि 11:00 तक समस्त क्षेत्रों में की जा रही है पैदल पेट्रोलिंग।
▪️ केलाबाड़ी के पार्षद एवं मितान गणेश उत्सव समिति के द्वारा दुर्ग पुलिस के अभियान का सहर्ष किया गया स्वागत।
▪️ अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बांटा अपना मोबाइल नंबर और शिकायत पर कॉल करने हेतु कहा।
▪️ प्रत्येक सप्ताह में अलग-अलग अनुविभाग में पुलिस अधीक्षक दुर्ग करेंगे नागरिकों से संवाद।
दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा स्वयं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा व 50 से अधिक जवानों के द्वारा पदमनाभपुर क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई। जिसमे केलाबाड़ी से होते हुए यह पेट्रोलिंग पोटिया रोड के माध्यम से आगे बढ़ते हुए वापस टेंपो स्टैंड दुर्ग पहुंची। जिसमें पदमनाभपुर क्षेत्र के तंग गलियों, गली , मोहल्ला से स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा अपने दल-बल के साथ करीबन 06 किलोमीटर की पैदल पेट्रोलिंग करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस एवं आम जनता तथा जनप्रतिनिधि ने मिलकर पूरे क्षेत्र की पैदल पेट्रोलिंग की। क्षेत्र में उपस्थित नागरिकों से संवाद कर उनकी शिकायतों के बारे में पूछा, जिसमें केलाबाड़ी के पार्षद श्री हमीद खोकर एवं मितान गणेश उत्सव समिति के सदस्यों एवं महिला समिति के द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग का इस अभियान के लिए स्वागत किया तथा अपनी शिकायतों के बारे में पुलिस अधीक्षक दुर्ग से संवाद करते हुए पैदल गश्त के अभियान को पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं नशे को समाज से दूर करने के लिए अपील भी की। जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग में अपना मोबाइल नंबर वार्ड वासियों में बांटा और कहा आपको कभी भी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर आप मुझे स्वयं कॉल कर सकते हैं, समस्या का समाधान किया जाएगा और नशे के सौदागरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी एवं पदमनाभपुर क्षेत्र के केलाबाड़ी वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने की बात भी कही।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा यह अभियान लगातार हर अनुविभाग में वार्ड वार जनता से सीधे संवाद हेतु जारी रहेगा। राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों /चौकी प्रभारियों के द्वारा जनता में सुरक्षा की भावना आए तथा असामाजिक तत्वो में कानून का भय का वातावरण बना रहे दिनांक 24.08.2022 के शाम 7 बजे से विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विशेष अभियान की शुरूआत डॉ . अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने पाटन क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात कर उनका उनका हालचाल जानकार की थी। जिसका द्वितीय चरण पदमनाभपुर क्षेत्र से किया गया।
थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने - अपने अनुभाग व थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भीड़-भाड़ वाले इलाको, सार्वजनिक जगह पर बाइक एवं पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्यवाही की गई। गुण्डा बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों, सहित हाल ही में जेल से रिहा हुये बंदियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त सूनसान स्थान, तालाब किनारे एवं शहर के आउटर क्षेत्रों में जमवाड़ा लगाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों के बैग, थैले पाकेट एवं वाहनों की डिक्की को भी लगातार चेक किया जा गया।
उपरोक्त विशेष अभियान में थाना प्रभारी दुर्ग, थाना प्रभारी पुलगांव, थाना प्रभारी मोहन नगर चौकी प्रभारी पदमनाभपुर, यातायात जोन प्रभारी एवं सीएफ के 50 से अधिक जवान आदि सम्मिलित थे।
दंतेवाडा / शौर्यपथ / उपासना फाउंडेशन दुर्ग द्वारा महाराष्ट्र मंडल भवन दीपक नगर दुर्ग में आयोजित समारोह में किया गया सम्मानित | दंतेवाड़ा में पदस्थ उपयुक्त डॉ आंनद जी सिंह को उनके विशेष शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए विभिन्न पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित | आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उपासना फाउंडेशन दुर्ग छत्तीसगढ़ के द्वारा दंतेवाड़ा सहायक आयुक्त डॉ आनन्द जी सिंह और डॉ गीता सिंह को उनकी विशिष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों और समाज सेवा के लिए वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान उपासना फाउंडेशन दुर्ग द्वारा महाराष्ट्र मंडल भवन दीपक नगर दुर्ग में आयोजित भव्य और गरिमामय समारोह में सम्मान पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस सम्मान समारोह में अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाली बहुत सी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टॉलीवुड हैदराबाद से अदाकारा अन्नू वैष्णव, सुप्रसिद्ध कलाविद डॉ राखी रॉय डायरेक्टर ऑफ नृत्य धाम भिलाई एम एस टाई वाड़े म्यूजिक डायरेक्टर ऑफ पुलिस, विनोद शंकर डायरेक्टर एंड कोरियोग्राफर ग्राफर जैक्सन डांस स्टूडियो, उपासना फाउंडेशन के अध्यक्ष सुबीर सेन, सूफी जी के साथ साथ छालीवुड के अनेक नामचीन कलाकार आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा सहायक आयुक्त डॉ आंनद जी सिंह को उनके विशेष शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों को कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इससे पूर्व भी उनको और डॉ गीता सिंह को शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ अचीवर्स सम्मान से सम्मानित किया गया था। वही वर्ष 2021 के अखिल भारतीय पितृ शक्ति सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सिंह दंपति को वसुंधरा अवार्ड मिलने पर समस्त मित्रों , शुभचिंतको और जिले के समस्त स्टाॅफ ने खुशी व्यक्त करते हुये बधाई प्रेषित की है।
दंतेवाड़ा / शौर्यपथ / दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत चितालंका के पम्मी नाग को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिला है। आपको बता दें को कुछ दिनों पहले श्रीमती पम्मी नाग के पति बबलू का रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गयी।जिससे परिवार बेसहारा हो गया। बबलू नाग ही रोजी मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करता था। रोड एक्सीडेंट के बाद सिर में चोट ज्यादा लगने के कारण इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु से परिवार को गहरा सदमा लगा। आर्थिक रूप से अक्षम परिवार को जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (प्रीमियम राशि 12 रुपये सालाना) का लाभ दिलाते हुए नॉमिनी पत्नी पम्मी नाग, राधा स्व सहायता समूह चितालंका को सेन्ट्रल बैंक दंतेवाड़ा से क्लेम करवा कर बीमा धन 2 लाख की राशि का आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।