August 05, 2025
Hindi Hindi
PANKAJ CHANDRAKAR

PANKAJ CHANDRAKAR

वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्म मिश्रा का निधन हो गया है. उनके निधन पर अली फजल और दिव्येंदु ने ट्वीट किए हैं.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

वेब सीरीज मिर्जापुर में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्म मिश्रा का निधन हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्रह्म मिश्रा को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाया गया. अभी तक उनके निधन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और उनकी मौत की वजह भी सामने आई है. ब्रह्म मिश्रा को उनके सह-कलाकार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके निधन पर दुख जता रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और मिर्जापुर के उनके सह-कलाकार अली फजल और दिव्येंदु ने भी ट्वीट किए हैं.

मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु ने ब्रह्म मिश्र को लेकर ट्वीट किया है, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ब्रह्म मिश्र. हमारा ललित नहीं रहा. हम सब उसके लिए प्रार्थना करते हैं.' ललित का कैरेक्टर मिर्जापुर में मुन्ना भैया का दाहिना हाथ था.

 मिर्जापुर के गुड्डू भैया ने लिखा है, 'आज दिल टूट गया. एर बार फिर ब्रह्म. अपना ध्यान रखना साथी.' मिर्जापुर के अलावा ब्रह्म मिश्र कई फिल्मों में नजर आ चुके थे जिसमें अक्षय कुमार की केसरी, वरुण धवन की बद्रीनाथ की दुलहनिया और आयुष्मान खुराना की हवाईजादा शामिल हैं.

 

 

 

फैंस को सलमान खान और आयुष शर्मा की जोड़ी काफी ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है. यही वजह है कि फिल्म 'अंतिम' को लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म को लेकर स्टारकास्ट भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

नई दिल्ली/शौर्यपथ/

आयुष शर्मा को फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' में एक्शन हीरो बनाने का सलमान खान का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ है. आयुष को एक्शन हीरो के तौर पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि रिलीज के बाद से ही फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. फैंस को सलमान खान और आयुष शर्मा की जोड़ी काफी ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है. यही वजह है कि फिल्म 'अंतिम' को लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म को लेकर स्टारकास्ट भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है. हम ने सलमान खान को अलग-अलग अंदाज़ में फिल्म का प्रमोशन करते देखा वहीं आयुष शर्मा और फिल्म की एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने भी जबरदस्त मस्ती के साथ कॉलेज में फिल्म का प्रमोशन किया.

आयुष शर्मा और महिमा मकवाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल आयुष और महिमा मुंबई के ठाकुर कॉलेज पहुंचे. ढोल नगाड़ों के बीच आयुष और महिमा की धमाकेदार एंट्री हुई. इस वीडियो में आयुष फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. उनका अलग ही मस्ती वाला अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं महिमा मकवाना भी कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की खुशी लाजमी भी है क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन कर रही है. इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से अपलोड किया गया है. आयुष इस वीडियो में जहां लाइट पिंक टी शर्ट पहने हुए हैं वहीं महिमा कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं. महिमा ने हाई नेक फूल स्लीव्स नेवी ब्लू और रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं. कैजुअल लुक में महिमा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.

'अंतिम' फिल्म के रिलीज के बाद आयुष को पसंद करने वालों की संख्या बढ़ गई है. आयुष और महिमा के इस वीडियो पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. फैंस आयुष शर्मा की एक्टिंग और उनके टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'आयुष काफी टैलेंटेड हैं, सलमान ने सिर्फ उन्हें बूस्ट किया है'. वहीं एक और फैन ने लिखा कि, 'आयुष ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है', यही नहीं फैंस ने आयुष के डांस को भी काफी ज्यादा ऐडमायर किया है. वहीं फैंस महिमा मकवाना की स्वीटनेस और उनकी जबरदस्त एंट्री की भी तारीफ कर रहे हैं.

 

 

 

पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में हड़कंप मचा रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने आख‍िरकार भारत में भी दस्‍तक दे ही दी. कर्नाटक में इसके दो मरीज सामने आए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

नई दिल्‍ली /शौर्यपथ/

पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में हड़कंप मचा रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने आख‍िरकार भारत में भी दस्‍तक दे ही दी. कर्नाटक में इसके दो मरीज सामने आए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. दोनों में से एक मरीज की उम्र 66 साल है जबकि दूसरे की 46 साल. दोनों में ही फिलहाल कोई गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे.

 घबराएं नहीं, भारत में ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद केंद्र की अपील : 5 बातें

केंद्र सरकार की जानकारी से जुड़ी 5 बातें 

ये मामले दो विदेशी नागरिकों में मिले हैं जो 11 और 20 नवंबर को बेंगलुरू आए थे.

10 यात्रियों के सैंपल जीनोम सिक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. 1 दिसंबर की मध्‍यरात्रि से लेकर आज सुबह 8 बजे तक 7976 यात्रियों के RT-PCR टेस्‍ट हुए हैं.

ये मामले सामने आने के बाद सरकार ने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन जागरुकता जरूर है. लोग कोविड उचित व्‍यवहार जारी रखें और भीड़भाड़ से बचें.

सरकार ने कहा कि इस वेरिएंट के गंभीर मामले दुनियाभर में कहीं भी अब तक सामने नहीं आए हैं.

दुनिया भर के 29 देशों में सार्स CoV-2 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 373 मामले अब तक सामने आए हैं. भारत हालात पर नजर बनाए हुए हैं

 

 

 

 

भारत में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आने के बाद डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि ऐसा होना अप्रत्याशित नहीं था.

नई दिल्ली/शौर्यपथ/

भारत में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आने के बाद डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि ऐसा होना अप्रत्याशित नहीं था. इससे यह साफ होता है कि हर देश को इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए और चौकन्ना रहने की जरूरत है. गौरतलब है कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि होने के साथ ही यह भी पुख्ता हो गया है कि इस वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों के कॉन्टेक्ट की पहचान कर ली गई है. दोनों में लक्षण मामूली हैं. दुनिया में अब तक इस वेरिएंट के जितने भी केस सामने आए हैं, उनमें गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं.

डॉ. सिंह ने कहा, “भारत द्वारा आज ओमिक्रॉन वैरिएंट के चिंताजनक होने की पुष्टि करना और देश में दो मामलों का सामने आना अप्रत्याशित नहीं था. यह सभी देशों को निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देता है, और उन्हें सतर्क रहने व वायरस के अधिक प्रसार को कम करने के उपाय करने की ओर इशारा करता है. Omicron सहित सभी वेरिएंट के लिए प्रतिक्रिया उपाय SARs CoV2 के समान ही है. सरकारों द्वारा व्यापक और अनुरूप सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपाय, और व्यक्तियों द्वारा निवारक और एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है."

उन्होंने कहा, “लोगों को अच्छी फिटिंग वाला मास्क पहनना चाहिए जो उनकी नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढके, दूरी बनाए रखें, खराब वेंटीलेशन या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, हाथ साफ रखें, खांसी और छींकते समय मुंह को ढकें और वैक्सीन लगाएं. वैक्सीन लगवाने के बाद भी सभी एहतियाती उपाय करते रहें. सभी यात्रियों को हर समय सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों का पालन करना चाहिए और COVID-19 के लक्षणों को लेकर सतर्क रहना चाहिए."

​डॉ. सिंह ने आगे कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के म्यूटेशंस बड़ी संख्या में हैं, जिनमें से कुछ चिंताजनक भी हैं. दुनिया भर के शोधकर्ता ओमिक्रॉन की संप्रेषण क्षमता, गंभीरता और प्रतिरक्षा से बचने की क्षमताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए अध्ययन कर रहे हैं. डब्ल्यूएचओ उन देशों की सराहना करता है जिन्होंने नए वेरिएंट के मामलों का शीघ्रता से पता लगाया और इसे रिपोर्ट किया.

 

 

 

रायपुर /शौर्यपथ/

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रायपुर जिले की चंदखुरी नगर पंचायत के अंतर्गत 5 करोड़ 20 लाख 55 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन कार्यों में मुख्यतः स्कूल भवन, सड़क, पंचायत भवन, रंग मंच, नाली निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल हैं। लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत आरंग के  खिलेश देवांगन, नगर पंचायत चंदखुरी के अध्यक्ष  रविशंकर धीवर भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनसरोकारों से जुडे़ सभी निर्माण एवं विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में धान खरीदी महोत्सव और धान तिहार के तहत धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है उन्होंने बताया कि राज्य शासन का यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। प्रदेश के किसानों से सरकार समर्थन मूल्य पर धान क्रय किया जा रहा है। सभी धान खरीदी केन्द्रों और उपार्जन केन्द्रों में समुचित प्रबंध किये गये हैं। किसानों को यहां पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके व्यापक इंतजाम किये गये हैं। उन्होने बताया नवगठित चंदखुरी नगर पंचायत के लिए पिछले दिनों करीब 6 करोड़ के अधोसंरचना के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है, नगर पंचायत चंदखुरी द्वारा कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने चंदखुरी में सामुदायिक भवन के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही। डॉ. डहरिया ने कहा कि चंदखुरी में पुलिस चौकी स्थापना के लिए आवश्यक पहल की जायेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, नागरिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

रायपुर /शौर्यपथ/

समाज कल्याण मंत्री  अनिला भेंड़िया ने दिव्यांगजनों को 3 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी है।  भेंड़िया ने कहा है कि दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समाज में सकारात्मक वातारण और दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से हर साल हम दिव्यांग दिवस मनाते हैं। राज्य सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। दिव्यांगजन को मुख्यधारा में लाने के लिए सामाजिक जागरूकता और सहयोग की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शारीरिक अक्षमता नहीं बल्कि विशेष सक्षमता है, जो दिव्यांगों को हर परिस्थितियों में आगे बढ़ने का हौसला देती है। दिव्यांगों में हौसले और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन कई बार शारीरिक कमी के कारण उन्हें बाधाओं का सामना पड़ता है।  भेंड़िया ने कहा कि उन्हें हमारी सहानुभूति नहीं हमारे साथ की जरूरत है, जिससे दिव्यांगजन अपने हौसलों को उड़ान दे सकें।

रायपुर /शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके तहत केवल जून से नवम्बर तक 06 माह की अवधि में 04 लाख 44 हजार 683 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 02 लाख 79 हजार 577 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 01 लाख 65 हजार 106 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं।

परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तारतम्य में उन्होंने विगत दिवस राजधानी के पंडरी स्थित केन्द्रीकृत स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग केन्द्र का निरीक्षण भी किया और वहां संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर आयुक्त परिवहन  टोेपेश्वर वर्मा, अपर परिवहन आयुक्त  दीपांशु काबरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त  देवव्रत सिरमौर तथा सहायक परिवहन आयुक्त  शैलाभ साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को न अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है और न ही उन्हें कोरोना के भय का सामना करना पड़ रहा है।

परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है।   उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 125-150 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

 

रायपुर /शौर्यपथ/

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  रतनलाल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा ने आज बिलासपुर जिले के आदिवासी सेवा सहकारी समिति कोटा में हो रही धान खरीदी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अर्जुन जायसवाल, निर्मल सिंह गोंड, विमल कुमार, विष्णु देवांगन आदि किसानों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं है। 

अधिकारियों ने समिति प्रबंधक रूपवंत सिंह सोमवंशी से भी चर्चा की। आईजी और एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को खरीदी केंद्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने सूरजपुर जिले के चंदननगर धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

रायपुर/शौर्यपथ/

नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग तथा सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने सूरजपुर जिले के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान बिक्री करने आए किसानों के धान को तौल कर देखा तथा धान की गुणवत्ता को नमी मापी यंत्र से परीक्षण कर अवलोकन किया धान का तौल एवं नमी मापी यंत्र सही पाया गया। जिस पर मंत्री ने धान खरीदी प्रभारी की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने किसानों से समस्याओं के बारे में पूछा तथा सभी किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा की सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा एवं बरदाना की किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक  खेल साय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नरेश राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष  तुलसी यादव, जिला पंचायत सदस्य  उषा सिंह,  शशि सिंह, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता, एसडीएम  रवि सिंह, एसडीओपी प्रकाश सोनी, जनप्रतिनिधिगण, किसान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

नगरीय प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने चंदननगर धान खरीदी केंद्र के तौल मापी यंत्र, नमी मापी यंत्र, बरदाना व्यवस्था, टोकन व्यवस्था, डेनेज एवं स्टैकिंग व्यवस्था, तिरपाल, पानी एवं बिजली व्यवस्था, कंप्यूटर, जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं से रूबरू हुए। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा धान खरीदी छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए त्यौहार की तरह है। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि हमेशा किसानों के हित में काम करेगी तथा छत्तीसगढ़ की निर्धारित धान खरीदी के मूल्य में खरीदेगी। मंत्री डॉ. डहरिया ने छोटे, मझौले एवं बड़े किसानों का प्राथमिकता के आधार पर खरीदी करना सुनिश्चित करने निर्देश दिए। पंजीकृत प्रत्येक किसान की धान खरीदेगी एवं बरदाना की किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहां कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने किसानों को अधिक से अधिक है लाभ दिलाने बरदाना 25 रुपए करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने किसानों से कहा की हमारी शासन ने वादा किया है कि हम पंजीकृत प्रत्येक किसान का धान खरीदेंगे अधिक से अधिक किसानों लाभान्वित करेंगे। चंदननगर खरीदी केंद्र में 17 किसानों ने 710 क्विंटल धान बिक्री कर चुके हैं।

 

रायपुर /शौर्यपथ/

उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कुंदनपाल, कांजीपानी और बिरसठपाल में नवीन धान केंद्रों का शुभारंभ किया। वर्षों पुरानी मांग पूरा होने पर किसानों में खासा उत्साह है। समीप में धान विक्रय केंद्र खुलने से किसानों को काफी सुविधा हो गई है। इससे पहले उन्हें 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय कर धान उपार्जन केंद्र जाना पड़ता था। मंत्री  लखमा ने इन धान खरीदी केन्द्रों की स्थापना के लिए क्षेत्रीय किसानों को बधाई दी। 

इस अवसर पर मंत्री  कवासी लखमा ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं की समाधान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। कुंदनपाल, कांजीपानी और बिरसठपाल क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा धान उपार्जन के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए यहां धान खरीदी केन्द्रों की मांग की गई थी, जिसे पूरा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। विगत वर्ष जिले के केरलापाल, नेतनार और एर्राबोर में भी धान खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष और स्थानों पर भी धान खरीदी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।  

कुंदनपाल क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मिचवार, कुन्ना, पेदारास, पेंदलनार, डोलेरास, पुसगुन्ना तथा कुंदनपाल ग्राम पंचायत के पंजीकृत किसानों को अपना धान विक्रय करने के लिए विगत वर्ष कुकानार तक की दूरी तय करनी पड़ती थी। किन्तु अब स्थानीय तौर पर धान खरीदी केंद्र खुल जाने से उन ग्रामीणों को सुविधा हो गई है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  हरीश कवासी ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित सीईओ जिला पंचायत  देवनारायण कश्यप, एसडीएम सुकमा  प्रीति दुर्गम एवं अधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)