August 03, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33935)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

 भिलाई / शौर्यपथ /

भिलाई निगम प्रशासन शहरी गौठान में आजीविका के अवसर बढ़ रहा है। इसके तहत भिलाई निगम के शहरी गौठान, कोसा नगर में छग शासन कीे चार महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी सहित गोधन न्याय योजना अपना आकार ले रही है। वहीं यहां आजीविका के साधन को भी बढ़-चढ़कर महत्व दिया जा रहा है। गौठान में आवारा मवेशियां पल रही हैैं। स्व सहायता समूह की महिलाएं रोजगारोन्मुखी कार्य कर आत्म स्वावलंबन की डगर पर चल पड़ी हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देश पर आयुक्त प्रकाश सर्वें गौठान को सर्वसुविधायुक्त बनाने लगातार निरीक्षण का मॉनिटरिंग भी करते रहते हैं। समूह की महिलाओं को नवाचार का प्रयोग कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने साधन भी उपलब्ध कराते आ रहे हैं।

गौठान परिसर में 120 गौ माता सहित बछिया को रखा गया है। समूहों द्वारा पोषित चरवाहा के जरिए इन मवेशियों का बेहतर देखभाल किया जा रहा है। परिसर में ही हरा चारा उपलब्ध कराने नेपियर घास उगाई गई है। मवेशियों के गोबर को इक_ा कर खाद बनाया जा रहा है। वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन: नई उड़ान क्षेत्र स्तरीय संगठन जोन एक की समूह की महिलाएं गोबर से खाद बनाने में जुटी हुईं हैं। निगम द्वारा बनाई कई टंकियों में गोबर को सड़ाकर रखा जा रहा है। उसके बाद कई प्रक्रियाओं के बाद छानकर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जा रहा है। समूह की महिलाएं प्रति माह 10 टन वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण कर रही हैं। अब तक इनके द्वारा करीबन 150 टन खाद की बिक्री की जा चुकी है। गोबर खरीदी: समूह की महिलाएं प्रतिदिन आसपास के लोगों से 2 रूपए किलों में गोबर की खरीदी जा रही है। प्रतिदिन गौ पालक स्वयं शहरी गौठान में आकर गोबर बेच रहे हैं। इस बिक्री से उसे अच्छी खासी आय भी हो रही है। केंचुआ पालन: गौठान में केंचुआ पालन को भी महत्व दिया जा रहा है। यहां प्रतिमाह 70 किग्रा केंचुआ का उत्पादन किया जा रहा है। इसकी डिमांड मछली पालन व स्थानीय लोगों में मिट्टी को उर्वरा शक्ति बनाने के लिए किया जा रहा है।

गोबर कंडा व लकड़ी निर्माण गोबर से कंडा व लकड़ी का निर्माण भी बड़ी मात्रा में किया जा रहा है। इसका उपयोग निगम क्षेत्र व आसपास के मुक्तिधामों में शवों को दहन करने में किया जा रहा है। इसके निर्माण से महिलाओं को खासा फायदा हो जा रहा है।

 कवर्धा / शौर्यपथ /

कबीरधाम जिला साहू संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से उनके राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में भेट की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने कबीरधाम जिले के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव रखे। कैबिनेट मंत्री ने साहू संघ के प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों की बातों को ध्यान पूर्वक सुना तथा जिले के विकास के संबंध में कोई कसर नहीं छोडऩे की बात कही।

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने निवास के लॉन में साहू समाज के साथ आत्मीयता पूर्वक बात की। उन्होंने किसी मांग के संबंध में पूछा तो समाज के सदस्यों ने जिला मुख्यालय कवर्धा के कैलाश नगर स्थित शासकीय हाई स्कूल का नामकरण माता कर्मा शासकीय हाई स्कूल करने की मांग रखी। मंत्री  अकबर ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। साहू समाज ने भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के आने की सहमति दिलाने की मांग भी मंत्री  अकबर के समक्ष रखी। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनसे कहा कि वे साहू समाज के प्रतिनिधिमण्डल के साथ स्वयं जाकर मुख्यमंत्री से कार्यक्रम में आने का आमंत्रण देंगे।

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मिलने वाले साहू समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने निम्न लोग शामिल थे:- शीतल साहू कबीरधाम जिला अध्यक्ष, साहू समाज, चोवा साहू युवा अध्यक्ष, चतुर साहू जिला संरक्षक, नोहर साहू तह. संरक्षक, खेलु साहू तह. संरक्षक, छबीलाल सातो राज अध्यक्ष, नीलकंठ साहू तह. अध्यक्ष बोड़ला, प्रकाश साहू, बलदाऊ साहू सरपंच रूसे, हुकुम साहू, डॉ. जालेश्वर साहू सहित समाज के लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल भी उपस्थित थे।

जगदलपुर / शौर्यपथ /

जगदलपुर के पास नकटी सेमरा में लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से मरीजों का उपचार गुरुवार से प्रारंभ हो गया है। इसके तहत आज नकटी सेमरा स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में जहां मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं शुक्रवार से नकटी सेमरा रेलवे स्टेशन में खड़ी चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित ट्रेन में आवश्यकता अनुसार मरीजों की सर्जरी भी की जाएगी।
सांसद दीपक बैज ने आज इस परियोजना का शुभारंभ करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य अंचल में पूरी तरह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच तथा आवश्यकता अनुसार सर्जरी जैसी सुविधा उपलब्ध कराना बड़ी बात है। उन्होंने अंचल के ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, अपर कलेक्टर  अरविंद एक्का, एसडीएम दिनेश नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वास्थ्य अमला मौजूद था।

इंपेक्ट इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर पुनीत शर्मा ने बताया कि इंपेक्ट यूके, भारतीय रेलवे, छत्तीसगढ़ शासन एवं बस्तर जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर जिले में यह प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंख, कान, मुड़े हुए पैर, कटे-फटे होंट, दांत की जांच व सर्जरी की सुविधा के साथ ही यहां गरदन और स्तर कैंसर की जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण 19 अप्रैल तक किया जाएगा तथा सर्जरी की सुविधा 15 अप्रैल से शुरु होगी, जो 20 अप्रैल तक चलेगी। कैंसर जांच की सुविधा 20 अप्रैल तक प्रारंभ रहेगी।

 स्कूली बच्चों को अरमानों को लगे पंख ,अब नवीन स्कूल भवन मेें शिक्षा हासिल करेंगे बच्चे ,इंटरनेट की सुविधा भी सुलभ हुई मोरपल्ली वासियों को

सुकमा / शौर्यपथ /

दुनिया फोर जी से फाइव जी जनरेशन की ओर बढ़ चुकी है, लेकिन विकासशील भारतवर्ष में कई इलाके आज भी ऐसे है, जहां इंटरनेट, वाट्सअप, वीडियो कॉल जैसी बातें मानों तारों से बातें करने जैसी हो। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के सघन नक्सल प्रभावित सुकमा जिले की, जिसकी पहचान कल तक एक घुप्प अंधेरे से बढ़कर कुछ नहीं थी, लेकिन बदलती सोच, शासन-प्रशासन की सक्रियता और सुरक्षा बलों के प्रयासों ने सुकमा के इस काले अंधेरे को हटाकर, इस जिले की तस्वीर और तकदीर बदलने में कामयाब हो रही है।

बुधवार का दिन मोरपल्ली वासियों के लिए खास था। वजह थी नवनिर्मित स्कूल बिल्डिंग का लोकार्पण, जिसकी सौगात कलेक्टर ने वर्चुअली दी। पक्की छत पाकर मानों बच्चों के साथ ग्रामीणों के अरमानों को पंख लगे हो। गांव में जैसे जश्न का माहौल था, ढोल की थाप पर बच्चे, जवान और बूढ़े हर कोई थिरकता रहा। यह जोश, उल्लास, उत्सव मानों मोरपल्ली गांव का स्वर्णिम भविष्य को बयां कर रहा हो। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 58 किमी दूर मोरपल्ली गांव में विकास की इबारत लिखी गई है। यहां सलवा जुडूम के दौर में बंद पड़े प्राईमरी स्कूल का ना सिर्फ पुन: संचालन शुरू हुआ बल्कि झोपड़ी में शिक्षा ग्रहण करने की मजबूरी से भी बच्चों को मुक्ति मिली है। करीब डेढ़ दशक बाद मोरपल्ली में पक्का स्कूल भवन का सपना साकार है। इतना ही नहीं शिक्षा में हुई प्रगति के साथ-साथ यह गांव अब संचार सेवा से भी जुड़ गया है। जिसकी बदौलत अब कमोवेश हर हाथ में एंड्राईड फोन है। इंटरनेट की बदौलत ग्रामीण आधुनिकमा से रूबरू हो रहे हैं।

पहली बार मोबाईल पर वीडियो कॉल देख ग्रामीणों में गजब का उत्साह और गांव में स्कूल के पुन: प्रारंभ होने की खुशी थी। इसी दौरन गांव में मोबाइल की घंटी बजना भी सभी के लिए सुखद आश्चर्य था। वीडियो कॉल पर बातें करना ग्रामीणों के लिए मानो चांद-सितारों से बातें करने जैसा था। साल 2005 से 2010 के दरमियान मोरपल्ली गांव सलवा जुडूम और नक्सलवाद के बीच वीरान हो चला था, लेकिन समय बलवान और परिवर्तनशील होता है। मोरपल्ली पर छाये मायूसी के बादले छंटने लगे, गांव में स्कूल खुला और चंद महीनों में पक्की स्कूल बिल्डिंग की सौगात भी गांव वालों को मिल गई। जिन्हें सोली-पायली के नाप तौल के आगे कुछ समझ ना हो, उन ग्रामीणों के हाथों में एंड्राईड फोन, इंटरनेट पर चैट से लेकर वीडियो कॉल जैसी सौगातों ने मोरपल्ली के विकास की नई इबारत लिखी है।

सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और कलेक्टर विनीत नन्दनवार मोरपल्ली में नवीन स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल रुप से सम्मिलित हुए। उन्होंने ग्रामवासियों और छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला अध्यक्ष  हरीश कवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के प्रयासों से सुकमा जिले से नक्सलवाद का काला साया छट रहा है। पिछले 16 वर्षों से बन्द पड़े स्कूल, आश्रम पुन: प्रारंभ होने से जिले के बच्चों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। शिक्षा सुलभ होने से सुकमा के बच्चे भी अपना सुनहरा भविष्य गढ़ पाऐंगे। नया स्कूल भवन बनने से बच्चों को पढ़ाई में सुविधा होगी और वे निश्चिंत होकर, पूरी लगन से पढ़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में सुकमा जिले में विकास सुनिश्चित हुआ है। अंदरुनी क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, बेहतर शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने बच्चों को सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि आप लगातार मेहनत करें, पढ़ाई करें, आप सिर्फ कोंटा, सुकमा, छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश में अलग पहचान बनायेंगे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरुप जिले में सलवा जुडुम के दौरान बन्द हो चुके स्कूल, आश्रम को पुन: प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशासन लगातार नए स्कूल आश्रम भवन बनवा रही है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो सके। मोरपल्ली में नवीन स्कूल भवन इसी का उदाहरण है। जल्द ही अन्य अधूरे भवनों को भी पूर्ण कर लिया जाएगा। प्राथमिक शाला के उद्धघाटन पर ग्रामीणों ने हरीश कवासी और कलेक्टर के प्रति आभार जताया और कहा कि गॉव में स्कूल बनने से अब बच्चे अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। हमें खुशी है, कल तक झोपड़ी में बैठने को मजबूर बच्चों को पक्की छत मिली और यह बेहतर शिक्षा के साथ हमारे गॉव का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने गांव में स्कूल के पुन: संचालन प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा और जिला प्रशासन का बहुत-बहुत आभार जताया।

कोंडागांव / शौर्यपथ /

नगर पालिक परिषद् कोंडागांव स्वक्षता सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रही है किन्तु सिर्फ कागजो के सहारे ही स्वक्षता सर्वेक्षण जीता जाता तो हो सकता है इसमें कोंडागांव नगर पालिक परिषद् जीत भी जाति किन्तु जमीनी स्थिति की बात करे तो स्वक्षता सर्वेक्षण के दो दो प्रचार पोस्टर को परिषद् ने जहां लगाया है वही पर गंदगी और टूटे हुए डस्टबिन की हालत बता रही है कि स्वास्थ अधिकारी सही परिषद् के प्रशासनिक मुखिया कितने ज्यादा सक्रीय है इस स्वक्षता सर्वेक्षण की जंग में ....

रायपुर / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज अंबेडकर चौक में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने मंगल भवन के लिये 50 लाख रूपये और देवेन्द्रनगर स्थित बौद्ध विहार में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की । इसके साथ ही उन्होंने अंबेडकर चौक में नगर निगम द्वारा बाबा साहेब की 20 फ़ीट ऊंची नई प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने दलित, शोषित और वंचितों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। वे जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत दलितों के उद्धार में लगे रहे। उन्होंने सामाजिक दंश झेलने के बावजूद भी उच्च शिक्षा प्राप्त की और समाज की सेवा और उत्थान में जुड़ गए ।

बाबा साहेब अंबेडकर ने मंत्र दिया कि 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करोÓ । शिक्षा ही हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का भान कराती है। जब हमें अपने कर्तव्य का भान होता है, हम अपनी उपेक्षा के विरुद्ध सोचते हैं, यही विचार हमें संघर्ष की प्रेरणा देती है और संघर्ष संगठित होकर ही किया जाता है। बाबासाहेब का दिया संविधान हमें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता का अवसर देता है। इस संविधान के चलते हमें आरक्षण मिला। बाबा साहेब न होते तो समाज वर्ग विभाजन के ऊपर नहीं उठ पाता। उन्होंने हमें दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया, जिसने शिक्षा, समानता और नौकरी का अधिकार दिया है।

बाबा साहेब के रास्तों पर चलते हुए हमारी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां यदि माता-पिता के पास जाति प्रमाण पत्र है तो बच्चे को पैदा होते ही उसका जाति प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। बाबा साहेब ने शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया। उनकी नीति को आत्मसात करते हुए हमने आज लिए निर्णय में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है, वहां कक्षा में प्रवेश 40 से बढ़ाकर 50 बच्चों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं ।

इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री  कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री  शिव डहरिया, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष  पंकज शर्मा , रायपुर महापौर  ऐज़ाज़ ढेबर, गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष  के पी खांडे एवं अंबेडकर समारोह आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 दुर्ग / शौर्यपथ /

प्रदेश कांग्रेस संगठन ने इस बार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को बड़े स्तर पर सक्रिय करने के लिए संगठन में चुनाव का एलान कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रक्रिया 16 तारीख से 19 तारीख तक जारी रहेगी सालों बाद हो रहे युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में मनोनीत अध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए अब कोई स्थान नहीं रहेगा जिसकी ज्यादा लोकप्रियता होगी वही अध्यक्ष का पद संभालेगा ।

दुर्ग शहर में वर्तमान में कांग्रेस संगठन में चाहे वह महिला कांग्रेस हो ,युवा कांग्रेस को या कांग्रेस संगठन हो सभी महत्वपूर्ण पदों में वोरा गुटके समर्थकों का वर्चस्व है किंतु संगठन में वर्चस्व जमीनी स्तर पर नदारद ही नजर आता है दुर्ग के राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय है कि दुर्ग शहर कांग्रेस अध्यक्ष ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण संगठन कमजोर पड़ रहा है . कई बार प्रदेश संगठन भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चूका है . ऐसे में युवा कांग्रेस के चुनाव की बात सुनते ही कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता अब नए जोश के साथ मैदान में उतर आए हैं ।
दुर्ग शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रक्रिया जारी रहेगी ऐसे में राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय है कि दुर्ग शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए कई युवा कांग्रेसी अपना भाग्य आजमाने की तैयारी कर रहे हैं . वही बड़ी बात यह है कि इन सभी की तैयारी आंतरिक रूप से जारी है सामने से आकर तो कोई भी अपनी दावेदारी नहीं पेश कर रहा है किंतु शहर में चर्चा का विषय है कि वर्तमान युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मनीष सोनवानी ,गौरव उमरे ,मोहित वाल्दे अभय दुबे ,प्रकाश भारद्वाज , सहित सहित ऐसे कई नाम है जो युवा कांग्रेस के चुनाव में उतर सकते हैं इनमें से अधिकतर युवा कांग्रेसी वोरा बंगले के करीबी हैं .

किंतु सभी की महत्वकांक्षए युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनने की है क्योंकि अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में संगठन सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे का मौका दे रहा है मनोनीत अध्यक्ष के बजाय इस बार कांग्रेस संगठन ने युवा कांग्रेस के चुनाव करवाने का निश्चय किया है ऐसे में सभी दावेदार अपनी अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और अपने राजनीतिक आकाओं को साधने की भी कोशिश लगातार जारी है किसी भी संगठन में युवा शक्ति का अपना अलग ही महत्व होता है अगर संगठन में युवा शक्ति सक्रिय रहे तो कोई भी चुनाव हो उसमें जीत निश्चित मानी जाती है सक्रीय युवाओं के दम पर ही संगठन मजबूत होता है कांग्रेस संगठन ने भी शायद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सक्रीय युवाओं को मौका देकर आगे बढ़ाने का यह रास्ता अख्तियार किया हुआ है और राजनीति में युवाओं की सक्रियता ही संगठन को मजबूती प्रदान करती है ।

वर्तमान में दुर्ग में शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में आयुष शर्मा का कार्यकाल रहा है जिनके कार्यकाल में संगठन में पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करने में साल भर लग गए कुछ महीने पहले ही पदाधिकारियों की घोषणा हुई साल भर के अंतराल में अपनी टीम भी नहीं बना सकने के कारण तात्कालिक शहर अध्यक्ष आयुष शर्मा की निष्क्रियता की चर्चा युवा कांग्रेस में आम रही है ऐसे में कई युवा कांग्रेसी युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष के लिए ताल ठोकने के लिए तैयार बैठे हैं किंतु अधिकतर युवा कांग्रेसी वोरा गुट से ही नजर आ रहे हैं ऐसे में कांग्रेसियों में आपस में यह भी चर्चा है कि अगर वोरा गुट से ही दावेदारों का की फौज मैदान में उतर आती है तो परिणाम चाहे जो भी हो युवा कांग्रेसियों में आपस में गुटबाजी आरंभ हो जाएगी जो कि आने वाले चुनाव के समय कांग्रेस के विधानसभा के प्रत्याशी के लिए ही परेशानियों का सबब बनेगी।

अब देखना यह है कि 16 से 19 तारीख तक होने वाले युवा कांग्रेस के चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में उतरता है और किसकी जीत होती है वही वोरा गुट कैसे अपने साथियों को बांधकर सर्वसम्मति से एक उम्मीदवार ही मैदान में उतारकर अपनी जीत सुनिश्चित करता है अगर वोरा गुट की तरफ से सर्वसम्मति से एक प्रत्याशी ही मैदान में उतरता है तो इसका फायदा आने वाले समय में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी को ही मिलेगा .कांग्रेस सहित दुर्ग की जनता भी अब इंतजार कर रही है कि आने वाले 16 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच में दुर्ग की राजनीति में क्या हलचल होगी

दुर्ग। शौर्यपथ। दुर्ग नगर पालिक निगम में भ्रष्टाचार दिनों दिन अपने विकराल रूप में तेजी से पैर पसार रहा है कहने को तो दुर्ग निगम आयुक्त के पद में प्रशासन…
राजनीतीदुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संगठन ने इस बार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को बड़े स्तर पर सक्रिय करने के लिए संगठन में चुनाव…
शौर्यपथ ख़ास खबर दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर पालिक निगम में इंजीनियरों द्वारा भ्रष्टाचार के रोज नए नए मामले सामने आते हैं सालों से जमे इंजीनियरों द्वारा कहीं ना…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)