
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
स्कूल में 1.55 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है नया स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और तीन लैब*
रायपुर / शौर्यपाठ /भेंट-मुलाकात के लिए आज दुर्ग पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नेे दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये भवन का लोकार्पण किया। आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के मद्देनजर नये स्कूल भवन में स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और सुसज्जित लैब बनाए गए हैं। लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रुम और भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन किया। स्कूल परिसर में एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से नये भवन के साथ ही नया स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी तथा भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान प्रयोगशाला बनाया गया है। साथ ही स्कूल के पुराने भवन का रंग-रोगन और मरम्मत भी किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की। उन्होंने अभिभावकों से स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के स्तर, लाइब्रेरी, खेलकूद एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री को अभिभावकों ने बताया की स्कूल की सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और यहां पढ़ाई-लिखाई भी अच्छे से हो रही है। निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय जो भारी भरकम फीस देनी पढ़ती थी, वह अब नहीं देना पड़ रहा है। इससे हर वर्ष हजारों रूपए की बचत हो रही है। दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में राज्य शासन की महतारी दुलार योजना के अंतर्गत पांच ऐसी माताओं के बच्चों को भी प्रवेश मिला है, जिनके पति की मृत्यु कोविड महामारी के कारण हुई थी। इस स्कूल में अभी कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक कुल 825 बच्चे अध्यनरत हैं।
नवागढ़। गुरुवार को नवागढ़ नगर पंचायत में 333.26 लाख की लागत से बस स्टैंड से समी गणेश मंदिर होते हुए महामाया मंदिर तक बनने जा रहे गौरव पथ का भूमिपूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन कर भूमि पूजन किया।बंजारे ने कहा कि महामाया मंदिर से बस स्टैंड तक के इस मुख्य मार्ग में गौरव पथ के बनने से नागरिकों की सुविधा एवं नवागढ़ की शोभा और भी बढ़ेगी।
भूमिपूजन तिलक राम घोष अध्यक्ष नवागढ़ नगर पंचायत की अध्यक्षता व क्षेत्र के विशिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान सीएमओ टीआर चौहान, उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव, पार्षद नैना कुर्रे, हेमंत सोनकर, टीकम गोस्वामी, रूंपल टूटेजा, रतन दिवाकर, मंजू लता रात्रे, राकेश जयसवाल, छली श्रीवास, गोलू सिन्हा रमेश निषाद लक्ष्मण साहू, अमित जैन, रूपप्रकाश यादव, वीरेंद्र जायसवाल, उप अभियंता विवेक रंजन तिर्की, नंद गुप्ता, राजेंद्र खुराना, हरभजन टुटेजा, जेजी गोस्वामी, तुलसीराम चौहान सहित नगरवासी व निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवागढ़। शौर्यपथ । भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस नवागढ़ विधानसभा में मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के नवागढ़ मण्डल के सभी बूथों में आयोजन किए गए। जिसमें बुथ अतिथियों की भी शत प्रतिशत उपस्थिति रही।
इसी क्रम में खाम्ही शक्तिकेन्द्र के रनबोड बुथ क्रमांक 159 व 160 में बतौर बुथ अथिति के रूप में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान एवं मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू शामिल हुए। उन्होंने भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पूजन एवं बुथ अध्यक्ष के घर पर भाजपा ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस मनाया।
जिला उपाध्यक्ष विकास दीवान ने कहा कि भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं ने अथक संघर्ष किया है जो स्वरूप आज भारतीय जनता पार्टी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है वह लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।
दीवान ने कहा कि विपक्षी दल जितना मर्जी प्रयास कर ले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कम नहीं कर सकते जिस प्रकार से प्रधानमंत्री जन जन से जुड़े हैं और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हैं उससे साफ दिखता है कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा की सशक्त सरकार बनने जा रही है।
मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि स्थापना दिवस पर नवागढ़ मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं ने पूरी लगन व मेहनत से कार्य किया। जिसके परिणाम स्वरूप आज मण्डल के पूरे 86 बुथ व गांव-गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया है। आज हम सत्ता दल की अपेक्षा कहीं ज्यादा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मजबूत है और निश्चित रूप से भाजपा का विधायक बनने जा रहा है।
अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे ने कहा कि भाजपा की मूल में भारतीय जनसंघ है, जिसकी नींव डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने रखी थी। आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हो चुकी है। जिसे देश की लगभग 70 फीसदी आबादी का साथ है।
महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय ने कहा कि स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं का उत्साह दिखने से यह साफ संकेत है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नवागढ़ में भाजपा की जीत होगी और राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।
नवागढ़ मण्डल अंतर्गत शक्तिकेन्द्र गाड़ामोर में दयावंत धर बांधे, मोहतरा में मधु राय व सुरेंद्र सिंह, प्रतापपुर में दुर्जन साहू व संजू राजपूत, झांकी में सुरेश निषाद व मोहन सिंह, बाघुल में टीकम गोस्वामी व रामकिशुन साहू, झाल में सुरेश साहू, मुरता में गिरेन्द्र महिलांग, शोभित साहू व तोपसिंह साहू, गोड़ीकला में हरिकिशन कुर्रे, कटई में मनीराम साहू, नेउर में वेदप्रकाश वर्मा व नरेश वर्मा, नांदल में निमिराज सोनवानी, बाबूलाल रजक व केदार साहू, अँधियारखोर में देवादास चतुर्वेदी, रितेश मिश्रा व मिन्टू बिसेन, नवागढ़ में रामसागर साहू, युवराज सिंह, त्रिलोक साहू, मिथलेश सोनकर व फुलचंद साहू आदि बुथ अतिथि के रूप में शामिल हुए।
नवागढ़। शौर्यपथ । नवागढ़ सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बृहस्पतिवार को भगवान हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की तरफ से गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। हनुमान मंदिरों पर पूजा पाठ सहित धार्मिक अनुष्ठान किए गए। नगर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। क्षेत्र के नवागढ़, मुरता, प्रतापपुर, झाल, मोहतरा, बोरतरा, रनबोड, अँधियारखोर, बाघुल, गाड़ामोर, नांदल, कटई, नेउर, जेवरा सहित विभिन्न इलाकों के हनुमान मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ किया गया।
इसी कड़ी में ग्राम प्रतापपुर में रामभक्त नवयुवा समिति द्वारा रामायण, भंडारा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवागढ़ प्रधान विकास धर दीवान शामिल हुए। उन्होंने भगवान हनुमान की आरती भी उतारी।
दीवान ने कहा कि भगवान राम और मां सीता के परमभक्त हनुमानजी के सुमरिन मात्र से हर कष्ट दूर हो जाते हैं, साथ ही उनपर भगवान श्रीराम और माता सीता की कृपा भी बरसती है। उन्होंने कहा कि आज गांव गांव में शोभायात्रा एवं भंडारे के आयोजन से जन-जन में हिंदुत्व की भावना उमड पड़ी है। जो भारतीय संस्कृति संरक्षण के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है और निश्चित रूप से बहुत जल्द हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित होगा।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, मण्डल उपाध्यक्ष मनीराम साहू, महामंत्री तारकेश्वरी सोनकर, संजू सिंह राजपूत, उत्तरा सोनकर, ऋतुराज साहू, हितेश वैष्णव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।
नवागढ़। शौर्यपथ । विहिप बजरंग दल नवागढ़ प्रखंड के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पंचायत स्थित हनुमान मंदिर मे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती के पश्चात बस स्टैंड मे प्रसाद का वितरण किया गया। शाम ढलते ही श्री शमी गणेश मंदिर में विहिप कार्यकर्ताओं ने मिलकर 521 दिए से जय श्री राम, जय हनुमान बनाकर दीप प्रज्वलित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे विहिप प्रखंड अध्यक्ष निलेश जायसवाल,बजरंग दल प्रखंड संयोजक रमेश यादव, प्रदीप यादव, रिंकू सिंह चौहान, श्रवण कुम्भकार, राजा देवांगन, सागर गोस्वामी, धर्मेंद्र पाठक,भूपेंद्र यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने जारी किया 2013 की अपेक्षा 2023 में वस्तुओं के बढ़े मूल्य की सूची
रायपुर । शौर्यपथ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि महंगी गैस, महंगा तेल, थोक और खुदरा महंगाई आजादी के बाद सर्वोच्च शिखर पर है, सिर्फ सत्ता की भूख में मोदी सरकार आम जनता की कमर तोड़ रही है, फिर भी महंगाई से देशवासियों को लूटने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रही है। पेट्रोल-डीजल 100 के पार, रसोई गैस 1177, खाने का तेल 200 के पार। आम जनता बेबस और लाचार है पर मोदी सरकार केवल अपने चांद पूंजीपति मित्रों के मुनाफे की सोच रही है। मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी विगत 7 साल में 258 परसेंट बढ़ाया है और डीजल पर 820 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इन तमाम आंकड़ों के बावजूद मोदी सरकार द्वारा महंगाई को झूठलाया जाना यह प्रदर्शित करता है कि महंगाई को काबू करना मोदी सरकार के बस में नहीं है।
2013 में कांग्रेस की मन मोहन सरकार के समय राशन सामाग्री और पेट्रोल डीजल के दाम और वर्तमान मोदी सरकार के समय आवश्यक वस्तुओं की कीमतें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है। देश की जीडीपी 8.2 से गिरकर 5.7 हो गयी है। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन बिगड़ने से आयात पर निर्भरता तेजी से बढ़ रही है। देश पर कुल कर्ज का भार 3 गुना बढ़ चुका है। विगत 12 महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपए का मूल्य 12 प्रतिशतसे ज्यादा गिर चुका है। मोदी राज में विगत एक माह में ही विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 26 बिलियन डालर कम हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 2014 की तुलना में 20 परसेंट कम होने के बावजूद डीजल और पेट्रोल 30 से 40 रूपए प्रति लीटर महंगे बेचे जा रहे हैं। थोक और खुदरा महंगाई दर आरबीआई द्वारा तय सीमा से लगातार ऊपर है लेकिन मोदी सरकार का फोकस केवल चंद पूंजीपतियों के मुनाफे पर केंद्रित है।
*शहरी दुर्ग विधानसभा के क्षेत्र वासियों को मुख्यमंत्री ने दी 39 करोड़ 75 लाख रूपए के विकास कार्यो की सौगात*
*- दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उ.मा.विद्यालय लोकार्पण*
*- पुलगांव गौठान में पशुओं के लिए शेड का निर्माण*
*- नगरीय निकाय अंतर्गत 6 तालाबो का उन्नयन कार्य*
*- पुलगांव के गौठान के पास चिन्हित जमीन पर बनेगा अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क*
*- शिवनाथ रिवर फ्रंट का डेव्हलपमेंट*
दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग शहरी विधानसभा क्षेत्र में आज के भेंट मुलाकात के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल क्षेत्र वासियों को 39 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें लोकार्पण के तौर पर 12 करोड़ 48 लाख के 10 विकास कार्य और भूमिपूजन के तौर पर 27 करोड़ 27 लाख के 09 कार्य सम्मिलित है।
इन विकास कार्यों के अंतर्गत नगरीय निकाय दुर्ग के दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला का निर्माण, पुलगांव के गौठान में पशुओं के लिए 2 नग शेड का निर्माण, विभिन्न निकाय क्षेत्रों में 6 तालाब का विकास व उन्नयन कार्य, पुलगांव के गौठान के पास चिन्हित जमीन पर अर्बन कॉटेज एवं सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क व शिवनाथ रिवर डेव्हलपमेंट इत्यादि प्रमुख है। जिनका लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य आज के कार्यक्रम में किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दुर्ग शहरी विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ 48 लाख 15 हजार रूपए के लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें अधोसंरचना मध्य अंतर्गत विभिन्न वार्डों में 31 सड़कों के डामरीकरण कार्य हेतु 3 करोड़ 33 लाख रूपए, 53 सीसी रोड निर्माण हेतु 4 करोड़ 72 लाख रूपए, 3 डब्ल्यूएमएम रोड निर्माण हेतु 16 लाख 87 हजार रूपए, 8 नाली निर्माण हेतु 52 लाख 33 हजार रूपए एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 4 सड़कों के डामरीकरण हेतु 50 लाख रूपए, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपक नगर के लिए एक करोड़ 55 लाख रूपए, वार्ड 55 पुलगांव गौठान में पशुओं के लिए 2 नग शेड निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रूपए, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम शेड उन्नयन कार्य के लिए 15 लाख रूपए, शिवनाथ नदी रेटेनिंग वाल व उद्यान निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रूपए और अमृत मिशन योजना अंतर्गत 3 उद्यानो का निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 18 लाख रूपए के कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नगर पालिक निगम दुर्ग शहरी विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ 21 लाख 21 हजार रूपए की लागत के 09 कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न वार्डो में डामरीकरण में कुल 13 सड़क डामरीकरण कार्य के लिए एक करोड़ 18 लाख 87 हजार रूपए, विभिन्न वार्डो में कुल 14 सी.सी.रोड एवं डब्लू.एम.एम.निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 58 लाख 18 हजार रूपए, विभिन्न वार्डो में कुल 26 नाली निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 14 लाख 53 हजार रूपए, विभिन्न वार्डो में कुल 19 रोड व नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 8 लाख 42 हजार रूपए, 15वें वित आयोग अंतर्गत विभिन्न वार्डो में कुल 9 पेवर ब्लॉक कार्य के लिए एक करोड़ 56 लाख 6 हजार रूपए, निकाय क्षेत्रांर्गत 6 तालाबो के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 6 लाख रूपए, डी.एम.एफ. अंतर्गत पुलगांव स्थित गौठान में सुविधा विस्तार कार्य के लिए 65 लाख 15 हजार रूपए, अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क के लिए 2 करोड़ रूपए और शिवनाथ रिव्हर फ्रंट डेव्हलपमेंट कार्य के लिए 11 करोड़ रूपए शामिल हैं ।
दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित कर रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराये में दी जाने वाली रियायतें पुनः बहाल करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था।जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए इस विषय पर कार्यवाही बाबत रेलवे यात्री विपणन के कार्यकारी निदेशक नीरज शर्मा को अग्रेषित किया था।कार्यकारी निदेशक नीरज शर्मा ने पत्र के जवाब में पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे को बताया कि केंद्र सरकार ने 2019-20 में यात्री टिकट पर 59837 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है।यह रेलवे में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 53 प्रतिशत की रियायत देता है।यह सब्सिडी सभी यात्रियों के लिए जारी किया जा रहा है।इस सब्सिडी राशि से अधिक की रियायतें दिव्यांगजन छात्रों और रोगियों जैसी कई श्रेणियों के लिए जारी किया गया हैं।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों की रियायतें भी पुनः बहाल करेगी।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने उक्त पत्र में लिखा था कि कोरोना की वजह से मार्च 2020 से स्थगित की गई रियायतें आज तक निलंबित हैं,उम्र और सुविधा का ख्याल रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ अलॉट किया जाता था जिसका लाभ भी उन्हें नही मिल पा रहा है,अधिकतर वरिष्ठ नागरिक पूरा किराया वहन करने में सक्षम नहीं होते हैं,कई घरों में सीनियर सिटीजन को एक अतिरिक्त सदस्य के रूप में माना जाता है,उनकी अपनी कोई आय नहीं होती है,टिकटों में रियायतों से उन्हें कहीं आने-जाने में मदद मिलती है।रेलवे द्वारा दी जाने वाली रियायतें सीनियर सिटीजन के लिए बेहद आवश्यक है तथा कोविड के बाद रेलवे की सभी ट्रेनों को सौ फीसदी क्षमता से चलाया जा रहा है तथा वरिष्ठ नागरिकों के रियायती टिकट को बहाल नहीं किया गया,वरिष्ठ नागरिक अपने युवाकाल को समाज और सरकार की सेवा में अर्पित करके जीवन के अंतिम काल में शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं।ऐसे समय में उनको कुछ मदद की जरूरत भी होती है।इसलिए इसे तत्काल पुनः बहाल करने का आग्रह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किया था।
दुर्ग । शौर्यपथ । भारतीय जनता पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराकर एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान कर मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाने के पश्चात विधिवत रूप से 6 अप्रैल स्थापना दिवस से 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकार एवं सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी अपने महापुरुषों कार्यकर्ताओं के स्वर्णिम संघर्ष की गाथा को याद कर रही है जिनके अथक प्रयास मेहनत और संघर्ष के बदौलत आज पार्टी अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रही है, आज 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हमारे जनसंघ के एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा किए गए संघर्ष को नमन करते हुए समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान हैं कि उनके संघर्षों से उत्पन्न आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए पार्टी को सर्वोच्च शिखर पर लगातार विराजमान रखने के लिए सतत सक्रिय रहना चाहिए। स्थापना दिवस 6 अप्रैल से पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भी होती है जिसमें प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी सहित समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला भाजपा कार्यालय में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर सुरेंद्र कौशिक,वरिष्ठ कार्यकर्ता जिनका जिला भाजपा कार्यालय में सम्मान किया गया चैनसुख भट्टर, डॉ शरद अग्रवाल, अजय तिवारी, प्रीतपाल बेलचंदन, जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, दिलीप साहू, अलका बाघमार, केएस चौहान, मंत्री आशीष निमजे, जिला सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, शह कार्यालय मंत्री मदन वढ़ाई, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष सोनी, संजय बोहरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजिका बानी सोनी आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट मनोज शर्मा गायत्री वर्मा रूपेश वरी साहू उपस्थित रहे
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी की असर 2022 की सर्वे रिपोर्ट*
*प्रदेश के 1679 गांव के 33 हजार 330 घरों तक पहुचा सर्वे दल*
*3 से 16 आयु वर्ग के 64 हजार 131 बच्चों का किया सर्वे*
*छत्तीसगढ़ में कक्षा आठवीं में लॉकडाउन के बावजूद गणित कौशल सीखने का प्रतिशत 10.6, राष्ट्रीय प्रतिशत 1.8*
रायपुर । शौर्यपथ । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय से एनुवल स्टेट्स ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) - 2022 जारी करते हुए कहा कि कोरोना के वजह से विभिन्न राज्यों में बच्चों के सीखने के स्तर में काफी नुकसान हुआ वहीं छत्तीसगढ़ में 2021 की तुलना में 2022 में स्कूल शिक्षा विभाग और शिक्षकों ने काफी मेहनत कर अपनी पूर्व स्थिति की ओर वापस आना शुरू किया। शीघ्र ही और बेहतर स्थिति में लाने की दिशा में विभाग एकजुट होकर कार्य करेंगा।
असर द्वारा छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में 1679 गांव के 33 हजार 330 घरों तक पहुुंचकर 3 से 16 आयु वर्ग के 64 हजार 131 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पूर्व प्राथमिक विद्यालय और विद्यालय में नामांकन की जानकारी एकत्र की गई। 5-16 आयु वर्ग के बच्चों की पढ़ने, गणित और अंग्रेजी के कौशल को समझने के लिए जांच की गई।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने असर रिपोर्ट का विमोचन कर इसे सभी जिले के साथ साझा करते हुए इसके आधार पर जिलों में फॉलोअप एक्शन लेने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा की जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में ‘अंगना म शिक्षा कार्यक्रम‘ के माध्यम से माताओं को जोड़ा गया है। राज्य में इस वर्ष ग्रीष्मकाल में यह कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए सीखने-सिखाने की जिम्मेदारी समुदायवार लेते हुए इसके स्तर को और ऊपर उठाने का कार्य किया जाएगा। अपै्रल माह के अंत तक समुदाय को इस कार्य के लिए तैयार कर उनका उन्मुखीकरण कर दो माह तक बच्चों को मूलभूत शिक्षा दी जाएगी। मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री जतन योजना के अंतर्गत सभी स्कूलोें में मरम्मत का कार्य किया जाएगा, ताकि नये सत्र में बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए आकर्षक वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप बालवाड़ी खोले जाने और स्थानीय भाषा में पढ़ाई में सहयोग देने के कारण पढ़ाई के स्तर में सुधार हुआ है। स्थानीय भाषा में कार्य करने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को बहुभाषा शिक्षा पर ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां बच्चों को स्थानीय भाषा में शिक्षा देने के लिए भाषाई सर्वे के आधार पर सुधारात्मक कार्य करने की दिशा में पहल की गई है। बस्तर के 200 स्कूलों में इस परियोजना के अंतर्गत आगे का काम शुरू हो गया है।
पहला सर्वे असर छत्तीसगढ़ - 2021 अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया गया जब महामारी के कारण कई महीने बंद रहने के बाद स्कूल फिर से खुले ही थे। इस रिपोर्ट में स्कूल बंद होने के कारण हुए र्लिर्नंग लॉस पर महत्वपूर्ण अनुमान दिये। असर छत्तीसगढ़ - 2022 लगभग एक साल की ‘कैंच-अप‘ गतिविधियों के बाद बच्चों की स्कूली शिक्षा और बुनियादी क्षमता की स्थिति को समझने के लिए नवंबर 2022 में लौटा। इसके साक्ष्य यह समझने में मदद कर सकते हैं कि लर्निग रिकवरी अब तक कितनी सफल रही है और आगे बढ़ने के लिए किस तरह की मदद की आवश्यकता होगी।
असर की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना के बाद बच्चों के सीखने के स्तर में हुए सुधार के मामले में छत्तीसगढ़ में विभिन्न सूचकांकों में अन्य राज्यों की तुलना में अच्छी प्रगति की है। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल बच्चों के नामांकन के मामले में देश में सातवें स्थान पर हैं। सरकारी स्कूलों में नामांकन का औसत राष्ट्रीय स्तर पर 72.9 प्रतिशत है, वहीं छत्तीसगढ़ का प्रतिशत 81.6 है। छत्तीसगढ़ के निजी स्कूल बच्चों के नामांकन की हिस्सेदारी के मामले में देश में पांचवें स्थान पर है। निजी स्कूल में नामांकन का औसत राष्ट्रीय स्तर 25.1 प्रतिशत है, वहीं छत्तीसगढ़ का प्रतिशत 16.4 है। इसका मतलब यह है कि राज्य में बड़ी संख्या में बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है। छत्तीसगढ़ में पालकों द्वारा अपने बच्चों को पैसे देकर निजी ट्यूशन में भेजने की प्रवृत्ति बहुत कम है और राज्य निजी ट्यूशन के मामले में दूसरे स्थान पर है। छत्तीसगढ़ में निजी ट्यूशन में जाने वाले बच्चों का प्रतिशत 5.2 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिशत 30.5 है।
असर - 2022 की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में कक्षा तीसरी में बच्चों के पठन कौशल के सिखने में क्षति के मामले में 14वें स्थान पर है। कक्षा 3 के पठन कौशल में कोरोना लॉकडाउन की वजह से 4.3 प्रतिशत की क्षति हुई, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिशत 4.6 है। छत्तीसगढ़़ में कक्षा तीसरी के बच्चों के गणितीय कौशल में सीखने के क्षति के मामले में 12वें स्थान पर है। राज्य में कोरोना लॉकडाउन की वजह से कक्षा 3 के गणित कौशल को सीखने में कोई अंतर नही दिखाई दिया, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह क्षति 0.7 प्रतिशत है।
छत्तीसगढ़ में कक्षा पांचवीं में बच्चों के पठन कौशल में सीखने की क्षति के मामले में 10वें स्थान पर है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से सीखने में 4.4 प्रतिशत की क्षति हुई, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह क्षति 5.7 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ में कक्षा पांचवीं में बच्चों के गणितीय कौशल में सीखने में क्षति के मामले में 13वें स्थान पर है। लॉकडाउन के वजह से सीखने में 3.3 प्रतिशत की क्षति हुई, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह क्षति 4.4 प्रतिशत है।
छत्तीसगढ़ में कक्षा आठवीं में बच्चों के पठन कौशल में सीखने के स्तर में 6वें स्थान पर है। कोरोना लॉकडाउन के बावजूद सीखने में 4.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह क्षति 2.8 प्रतिशत है। कक्षा आठवीं में बच्चों के गणित कौशल में सीखने के स्तर के मामले में दूसरे स्थान पर है। कोरोना लॉकडाउन के बावजूद भी 10.6 प्रतिशत सीखने की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह बढ़ोत्तरी मात्र 1.8 प्रतिशत की है।