
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को, विशेष रूप से मसीही समुदाय के लोगों को ईस्टर पर्व पर दी बधाई शुभकामनाएं ।
डॉ महंत ने कहा कि, ईस्टर के पवित्र दिन यीशु मसीह पुनर्जीवित हुए थे, ऐसी मान्यता है। यह दिन हमें यीशु मसीह की शिक्षाओं की याद दिलाता है। ईस्टर के अवसर पर यीशु मसीह द्वारा दी गई प्रेम, त्याग और करुणा की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए लोगों से मानवता की भलाई के लिए काम करने का आह्वान किया है।
दुर्ग । शौर्यपथ । समाज में रक्तदान हेतु जागरूकता फ़ैलाने सायकल से 25000 कि मी भारत भ्रमण पर निकले जयदेव राऊत जी का नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दुर्ग आगमन पर स्वागत किया गया,संस्था के सदस्य कुलवंत सिंह भाटिया,राज आढ़तिया,मुकेश राठी,हरमन दुलई,जितेंद्र हासवानी,सुरेश जैन ,दीपक बंसल ने जयदेव जी को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया,
जयदेव राऊत ने कहा वह हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर निकले हैं अभी तक वह लगभग एक हज़ार कि मी सायकल चला चुके हैं व अभी 15000 कि मी कि यात्रा शेष है जयदेव जी ने कहा 2019 में उन्होंने अपनी प्रथम सायकल यात्रा (8000 कि मी) कि थी तब पुरे देश में उन्हें प्यार व सम्मान मिला पिछली बार भी नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने उन्हें बहुत सम्मान दिया व सहयोग किया था
मेरी द्वितीय यात्रा है आशा है लोगों तक मेरा सन्देश जरूर पहुंचेगा व भविष्य में लोग स्वस्फूर्त रक्तदान करेंगे
जयदेव जी ने 1 अक्टूबर को कलकत्ता से अपनी सायकल यात्रा प्रारम्भ की वंहा से झारखण्ड,बिहार,उत्तरप्रदेश,हरियाणा,दिल्ली,जम्मू,पंजाब महाराष्ट्र होते हुए वह आज दुर्ग में रुकेंगे, नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र हासवानी ने कहा ऐसे समय जब लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता की कमी है जयदेव जी के सन्देश से लोगों में जागरूकता आएगी और लोग स्व स्फूर्त रक्तदान करेंगे,हरमन दुलई ने जयदेव जी के जज़्बे की तारीफ की व आपकी तपस्या का सुखद परिणाम समाज के लोगों को जल्द ही मिलेगा, सुरेश जैन ने जयदेव जी से आग्रह किया की वो अब रक्तदान के साथ साथ लोगों को नेत्रदान हेतु भी जागरूक करें,
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,मोहित अग्रवाल ,सूरज साहू ,चेतन जैन ,दयाराम भाई टांक ने जयदेव राऊत को शुभकामनाएं दी
दुर्ग । शौर्यपथ ।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग वैशाली नगर विधानसभा के नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहंुचकर प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्थानीय विधायक श्री देेवेन्द्र यादव, भिलाई महापौर श्री नीरज पाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को बांके बिहारी समिति के पदाघिकारियों ने शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
*बीते रबी सीजन से इस साल 5.77 प्रतिशत रकबा बढ़ा*
*निर्धारित लक्ष्य के 45 प्रतिशत रकबे में दलहन की खेती*
रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ में इस साल रबी के रकबे में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही 19.36 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बोनी हो चुकी है, जो कि रबी सीजन के लिए निर्धारित 19.25 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य का 101 प्रतिशत है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते रबी सीजन में 18.30 लाख हेक्टेयर में खेती की गई थी। इस साल रबी रकबे में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ ही कुल 19.25 लाख हेक्टेयर में बोआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 19.36 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई हो चुकी है, जो कि बीते साल रबी के रकबे से 5.77 प्रतिशत अधिक है। राज्य में दलहन फसलों को प्रोत्साहन तथा समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था के चलते किसानों का रूझान इसकी खेती की ओर काफी तेजी से बढ़ा है। चालू रबी सीजन में दलहन फसलों की बुआई 8.65 लाख हेक्टेयर में की जा रही है, जो कि इस साल रबी फसलों की खेती के लिए प्रस्तावित रकबे का 45 फीसद है।
छत्तीसगढ़ में अब तक अनाज की बोनी 5.97 लाख हेक्टेयर में, दलहन की बोनी 8.14 लाख हेक्टेयर में और तिलहन की बोनी 2.84 लाख हेक्टेयर में, गन्ना की 42 हजार 410 हेक्टेयर और साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की लगभग 2 लाख हेक्टेयर हो चुकी है। राज्य में 2.71 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 1.71 लाख हेक्टेयर में मक्का, 35 हजार हेक्टेयर में रागी, 11 हजार हेक्टेयर में जौ-ज्वार एवं अन्य फसलें और 1.55 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोनी पूरी कर ली गई है। इस प्रकार राज्य में 5.97 लाख हेक्टेयर में अनाज फसलों की बोनी पूरी कर ली गई है, जो कि रबी सीजन में अनाज फसलों की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य 4.36 लाख हेक्टेयर का 137 प्रतिशत है।
इस तरह दलहनी फसलों की बुआई 8.14 लाख हेक्टेयर में हो चुकी हैै, जिसमें चना की 3.86 लाख हेक्टेयर में, मटर की 55 हजार हेक्टेयर में, मसूर की 34 हजार हेक्टेयर में, मूंग की 31 हजार हेक्टेयर में, उड़द की 27 हजार हेक्टेयर में, तिवड़ा की 2.50 लाख हेक्टेयर में, कुल्थी की 23 हजार हेक्टेयर में तथा अन्य दलहन फसलों की 7 हजार हेक्टेयर में बुआई पूरी कर ली गई है, जोकि दलहन फसलों की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य का 94 प्रतिशत है।
इसी प्रकार राज्य में अब तक तिलहनी फसलों की बुआई 2.84 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जिसके अंतर्गत अलसी की बुआई 46 हजार 190 हेक्टेयर में, राई सरसों की 2 लाख हेक्टेयर में, तिल की 1370 हेक्टेयर में, सूरजमुखी 2960 हेक्टेयर, कुसुम की 6960, मूंगफली की 25,630 तथा अन्य तिलहनी फसल की बोनी 160 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि तिलहन फसलों की बोनी के लक्ष्य का 75 प्रतिशत है।
दुर्ग । शौर्यपथ । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत के अंतर्गत टैक्स जमा करने 31 अप्रैल तक समय अब तक टैक्स की राशि जमा नहीं करने वाले शहरवासियों को अधिभार से बचने के लिए नगर पालिक निगम ने एक और मौका दिया है। कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि बिना अधिभार के 31 अप्रैल तक टैक्स लिया जाएगा। इसके लिए काउंटर खुला रहेगा। निगम कमिश्नर ने बताया कि वर्ष 2022-23 का टैक्स जमा करने के लिए नागरिकों,व्यापारियों सहित अन्य करदाताओं को 31 मार्च तक समय दिया गया था। करदाताओं ने अब तक टैक्स जमा नहीं किया है।राजस्व विभाग के द्वारा बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद करदाताओं से 1000 रुपए शास्ती शुल्क और 15 प्रतिशत अधिभार लिया जाता है। किसी कारण से निर्धारित अवधि में राशि जमा नहीं करने वालों से इस महीने तक किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह योजना केवल वर्ष 2022-23 के लिए लागू है। पुराने बकायादारों को टैक्स जमा करने में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। उन्हें अधिभार के साथ राशि जमा करनी होगी।
राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के लखोली स्थित प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई का निरीक्षण किया। कलेक्टर प्राकृतिक गोबर पेंट निर्माण करने वाली समूह की महिलाओं से रूबरू हुए और उन्हें गोबर पेंट निर्माण के दौरान सावधानी और सर्तकता रखते हुए युनिफार्म में कार्य करने के लिए कहा। इसके लिए अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गोबर पेंट के लिए पर्याप्त आर्डर आ गए हैं। जितना भी गोबर पेंट निर्माण होगा, उसका उपयोग शासकीय भवनों के रंग-रोगन के लिए किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम श्री अरूण वर्मा उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजनांतर्गत संचालित गौठानों में गोबर क्रय, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के साथ ही गोबर से पेंट इकाई स्थापना की जा रही है। जिले के चिन्हांकित गौठानों में गोबर पेंट इकाई का निर्माण पूर्ण कर उत्पादन शीघ्र प्रारंभ करने के साथ-साथ विद्यालयों, आदिवासी छात्रावासों, कार्यालयों अन्य शासकीय भवनों के रंग रोगन कार्य में उपयोग किया जाएगा। प्राकृतिक गोबर पेंट का उपयोग ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहल है। गोबर पेंट का उपयोग शासकीय भवनों के रंग रोगन कार्य हेतु केमिकल पेंट के स्थान पर गोबर पेंट का उपयोग अनिवार्यत: किया जाएगा।
दुर्ग । शौर्यपथ। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी के दुर्ग विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग के विधायक श्री अरुण वोरा जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद, जामा मस्जिद के सदर हाजी रिजवान खान मुस्लिम सांस्कृतिक भवन केलाबाड़ी के सदर हाजी अब्दुल अजीज खान केलाबाड़ी मस्जिद के सदर जनाब शेख सिराज जामा मस्जिद के सचिव शकील भाई पासी अली ने सर्किट हाउस में मुलाकात कर केलाबाड़ी में मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख राशि की मांग की और मुस्लिम कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार के लिए 20 लाख रुपए की मांग की जिस पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने रमजान के मुबारक मौके पर केलाबाड़ी में मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख की राशि स्वीकृत किया। गंजपारा मुस्लिम कब्रिस्तान के लिए भी आगे मदद करने की बात कही।
आज छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद, जामा मस्जिद के सदर हाजी रिजवान खान, केलाबाड़ी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन समिति के अध्यक्ष सदर हाजी अब्दुल अजीज खान,मो.उस्मानी,पार्षद हामिद खोखर,सैयद साकिर अली, पाशी अली,हाजी रेहान खान,जाकिर खोखर, युसूफ खान ने दुर्ग के विधायक श्री अरुण वोरा जी के निवास जाकर शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं माननीय श्री अरुण वोरा जी का हृदय से आभार माना है और कहा है कि मुस्लिम समाज के लिए बहुत बड़ी सौगात है। भवन बन जाने से सभी वर्गों के लिए काम आएगा।
दुर्ग । शौर्यपथ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग शाखा ने विश्व स्वास्थ्यसंगठन दिवस के उपलक्ष में प्रातः रैली का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।यह रैली सिविल लाइंस क्षेत्र में आयोजित की गई थी। रैली के पश्चात आम जनता मैं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने वाले शहर के कुछ विशिष्ट नागरिकों का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रुप से योग मित्र मंडल के श्री श्याम चंद्राकर, हरिओम ग्रुप के अमृत लोढ़ा ,एवं खेमराज मध्यानी, चंद्र भूषण देवांगन तथा श्री वर्मा जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद पाटणकर , डॉ नेमी चोपड़ा एवं श्री पांडे जी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के इतिहास एवं जीवन में स्वास्थ्य की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सभी नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। इस अवसर पर आई एम ए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सराफ, डॉक्टर सुधीर शुक्ला, डॉ अजय गोवर्धन एवं स्थानीय शाखा के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र ठाकुर सचिव राजीव चंद्राकर तथा कई वरिष्ठ चिकित्सक जिसमें प्रमुख रुप से डॉ गौतम गौतम पींचा, डॉ अजय दानी, डॉक्टर शरद अग्रवाल, डॉक्टर जी एस भाटिया, डॉ अतुल अग्रवाल, रवि शुक्ला एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक दीपक तुमाने, संतोष निवसरकर उपस्थित थे।
इसी परिपेक्ष में संध्या 7@%00 बजे आई एम ए के सदस्यों ने अपने क्लीनिक एवं घर में दीया जलाकर स्वास्थ्य की रोशनी समाज में फैलाने का संकल्प लिया। आई एम ए दुर्ग के अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र ठाकुर ने नाना नानी पार्क में शीघ्र ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। इसी कड़ी में चिकित्सकों के लिए रोबोटिक सर्जरी विषय पर नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने रात्रि में एक सेमिनार भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें रामकृष्ण केयर रायपुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर संदीप दवे अपने अनुभव को साझा करेंगे। यह जानकारी संस्था के सचिव डॉ राजीव चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत राजनांदगांव जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर सभी संबंधित राजस्व अधिकारियों को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले को कोटपा अंतर्गत एक माह में 92 चालानी कार्रवाई से बढ़ाकर 1000 से अधिक चालानी कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किया गया है। कलेक्टर ने इस सम्मान के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। राजस्व एवं पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी इस कार्यक्रम में विशेष सहभागिता रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू एवं अन्य मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण कुमार वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील कुमार नायक, तहसीलदार राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री राजू पटेल,तहसीलदार लालबहादुर नगर श्री भूपेन्द्र कुमार नेताम, तहसीलदार छुरिया श्री अनुरिमा टोप्पो, तहसीलदार डोंगरगांव श्री कोमल धु्रव, नायब तहसीलदार राजनांदगांव सुरेखा वर्मा, नायब तहसीलदार राजनांदगांव देविका, नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री रामनरेश पटेल, नायब तहसीलदार छुरिया श्री भरत लाल, नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री विजय कुमार साहू को सम्मानित किया गया।
राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत राजनांदगांव जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर सभी संबंधित राजस्व अधिकारियों को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले को कोटपा अंतर्गत एक माह में 92 चालानी कार्रवाई से बढ़ाकर 1000 से अधिक चालानी कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किया गया है। कलेक्टर ने इस सम्मान के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। राजस्व एवं पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी इस कार्यक्रम में विशेष सहभागिता रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू एवं अन्य मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण कुमार वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील कुमार नायक, तहसीलदार राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री राजू पटेल,तहसीलदार लालबहादुर नगर श्री भूपेन्द्र कुमार नेताम, तहसीलदार छुरिया श्री अनुरिमा टोप्पो, तहसीलदार डोंगरगांव श्री कोमल धु्रव, नायब तहसीलदार राजनांदगांव सुरेखा वर्मा, नायब तहसीलदार राजनांदगांव देविका, नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री रामनरेश पटेल, नायब तहसीलदार छुरिया श्री भरत लाल, नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री विजय कुमार साहू को सम्मानित किया गया।