
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
धमतरी / शौर्यपथ / राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिले के पुलिस जवानों के परिजनों को पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके घर पहुंच शाॅल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आमगांव के शहीद निरीक्षक श्री विनोद कुमार ध्रुव, ग्राम बरबांधा के श्री देवनाथ नागवंशी, उपनिरीक्षक श्री कोमलसिंह साहू के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम सातबहना के प्रधान आरक्षक श्री सियाराम ध्रुव, ग्राम पदमपुर के श्री शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के श्री देवनाथ नाग, गट्टासिल्ली के श्री महावीर मरकाम, ग्राम- मल्हारी के श्री विरेन्द्र सोम, दानीटोला वार्ड धमतरी के श्री चंद्रशेखर रंगारी तथा ग्राम कोकड़ी के प्रधान आरक्षक श्री नकुल ध्रुव के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह कोटपारा नगरी के शहीद आरक्षक श्री हेमन्त सोम, लाइनपारा नगरी निवासी श्री धर्मेन्द्र साहू, गागरा के श्री संतोष कुमार नेताम, कमईपुर निवासी श्री राधेश्याम नागवंशी, ग्राम-सांकरा के श्री नोहरू राम नेताम, ग्राम-संबलपुर के श्री नारायण सोरी, नारधा के श्री ललित दीवान, बाजारपारा नगरी के श्री प्यारेलाल सोम, छिपली के श्री खिलावन बिसेन, ग्राम-फरसियां के श्री रतनलाल मरकाम एवं ग्राम-जैतपुरी के शहीद आरक्षक श्री शिवकुमार कोर्राम के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। ग्राम-पोड़ागांव के शहीद आरक्षक श्री विजय सूर्याकर, ग्राम-सेमरा के श्री धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के श्री भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के श्री वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के श्री रामेश्वर ध्रुव, जंगलपारा नगरी के श्री अमजद खान, पण्डरीपानी के श्री खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के श्री चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम-मारागांव के श्री छबिलाल कांशी, ग्राम-भीतररास के श्री नवल किशोर शांडिल्य, ग्राम-भैंसासांकरा के श्री आदित्य साहू, कौहाबाहरा के श्री निर्मल कुमार नेताम, परेवाडीह के श्री टिकेश्वर कुमार ध्रुव तथा ग्राम डोकाल के शहीद आरक्षक श्री तीला राम ठाकुर और ग्राम छिंदभर्री के शहीद सहायक आरक्षक श्री कैलाश नेताम के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम-अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. श्री तीरण सिंह मांझी एवं बजरंग चैक नगरी के शहीद श्री अभिषेक गोलछा के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा श्रीमती रेणु जी. पिल्लै, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग गौरव द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संचालक मोहम्मद कैसर हक भी उपस्थित थे ।
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शिशु संरक्षण माह के 22 जनवरी से 26 फरवरी तक मनाया जाएगा। शिशु संरक्षण माह के दौरान प्रदेश के सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में बच्चों को विटामिन ’ए’ की खुराक और आयरन सिरप दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रोें में हितग्राहियों को संपूरक पोषण आहार दिया जाएगा। गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हाकित कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्रों में पोषण आहार दिया जाएगा और कुपोषित बच्चों को समुचित उपचार किया जाएगा।
शिशु संरक्षण माह को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग अन्य विभागों से समन्वय कर आवश्यक सहयोग लेंगे। शिशु संरक्षण माह में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ’ए’ और 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप की दवा दी जाएगी।
आरंग / शौर्यपथ / अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के लखौली गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आंरग की ओर लौट रहे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की नजर जब ग्राम बरछा के चबूतरे पर बैठे कुछ ग्रामीणों पर पड़ी तो उन्होंने ड्राइवर को बोलकर तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और वाहन से उतरकर सीधे चबूतरे के पास जा पहुंचे। गांव के चबूतरे के पास अचानक से वाहन रूकने से वहां बैठे ग्रामीण भी हड़बड़ा सा गए और खड़े हो गए। तभी मंत्री डॉ.डहरिया वाहन से नीचे उतरे और ग्रामीणों से हाथ जोड़ते हुए कहा, नमस्कार, नमस्कार, मोला चिन्हें हव न, का हाल हे परदेशी राम जी, का हाल हे हिरऊ भैय्या। अचानक से मंत्री जी को अपने बीच पाकर और छत्तीसगढ़ी में बोलते हुए देखकर आश्चर्य में डूबे ग्रामीणों को पहचानने में देर नहीं लगी। अपना नाम मंत्री डॉ.डहरिया के जुबान से सुनकर खुशी से समाहित ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर नमस्कार का जवाब दिया। इस बीच दूर बैठे कुछ ग्रामीणों को मंत्री ने अपने पास बुलाया और सभी से गांव के विषय में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याएं पूछी। अचानक से मंत्री डॉ. डहरिया को अपने गांव के चबूतरे के पास पाकर और उनसे चर्चा करने पर ग्रामीणों ने खुलकर बात की। ग्रामीणों ने कहा गांव में सब ठीक चल रहा है।
इस बीच कुछ ग्रामीणों ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से अपने मंत्री से मिलने का विचार भी कर रहे थे। आपके अचानक से हमारे गांव में आ जाने से मिलने की इच्छा भी पूरी हो गई। इस बीच मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि गांव के अनेक लोग उनसे मिलने के लिए आरंग और रायपुर के कार्यालय सहित निवास में आते रहते हैं, आज मेरी इच्छा हुई तो मैं भी आपके गांव में आपसे मिलने आ गया हूं। मुझे घर में खाना खिलाएंगे की नहीं। मंत्री डॉ.डहरिया की इस बात को सुनकर अनेक ग्रामीणों ने घर में खाना खाकर जाने का आमंत्रण भी दिया, लेकिन उन्होंने फिर कभी आकर भोजन करने की बात कहीं। उन्होंने गांव के परदेशी राम, हिरऊ राम, सुखदेव चेलक सहित अन्य कई ग्रामीणों से चर्चा की और छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा ग्रामीणों के हित में किए जा रहे कार्यों को बताया। इस बीच उनके वहां से जाने के दौरान अनेक ग्रामीणों ने उनके सम्मान में जिंदाबांद के नारे भी लगाए।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं (नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत) के आम निर्वाचन और उप निर्वाचन-2021 कराए जाने के लिए एक जनवरी 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कार्यक्रम (समय अनुसूची) निर्धारित कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य 25 जनवरी से प्रारंभ होगा। निर्वाचन नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य एक मार्च को तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च को होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 9 जिलों की 12 नगरपालिकाओं सूरजपुर जिले की नगर पंचायत प्रेमनगर, कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर और नगर पालिका परिषद शिवपुरचरचा, रायपुर जिले की नगरपालिक निगम बीरगांव, दुर्ग जिले की नगरपालिका परिषद जामुल और नगरपालिक निगम रिसाली, बेमेतरा जिले की नगर पंचायत मारो, राजनांदगांव जिले की नगर पालिका परिषद खैरागढ़, सुकमा जिले की नगर पंचायत कोंटा, कांकेर जिले की नगर पंचायत नरहरपुर, बीजापुर जिले की नगर पंचायत भैरमगढ़ और नगर पंचायत भोपालपट्नम में आम निर्वाचन होना है।
इसी प्रकार 9 जिलों की 12 नगरपालिकाओं बिलासपुर जिले की नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, रायपुर जिले की नगरपालिका परिषद गोबरानवापारा के वार्ड क्रमांक 14, महासमुंद जिले की नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 9, धमतरी जिले की नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रमांक 1 और नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11, बालोद जिले की नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्रमांक 1, 14, 15 और नगर पंचायत डौण्डी के वार्ड क्रमांक 14, 15, बेमेतरा जिले की नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक 7, राजनांदगांव जिले की नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, कोण्डागांव जिले की नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12 और नगर पंचायत केशकाल के वार्ड क्रमांक 6 तथा दंतेवाड़ा जिले की नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के वार्ड क्रमांक 8 के लिए उप निर्वाचन होना है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 25 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई है। प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कर्मचारियों का चयन और नियुक्ति 30 जनवरी तक की जानी है। निर्वाचक नामावली तैयार कने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण 5 फरवरी तक सम्पन्न किया जाना है।
इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग की एक जनवरी की स्थिति में तैयार अद्यतन विधानसभा की निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से 6 फरवरी तक प्राप्त करना है। विधानसभा की निर्वाचक नामावली वार्डवार पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 9 फरवरी तक उपलब्ध कराना है। प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्डवार एवं भागवार 15 फरवरी तक मार्किंग करना है। वार्डवार एवं भागवार चिन्हिंत निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के संबंधित भाग के अनुभाग में 20 फरवरी तक शिफ्ट किया जाना है। निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट (पीडीएफ) 22 फरवरी तक तैयार करना है। चेकलिस्ट (पीडीएफ) की 23 फरवरी तक जांच एवं त्रुटि सुधार करना है। चेकलिस्ट संशोधन पश्चात प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को 25 फरवरी तक प्रदाय करना है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचक नामावली का मुद्रण कराना एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 27 फरवरी तक उपलब्ध कराना है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार द्वितीय चरण में एक मार्च को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही एक मार्च को ही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराई जाएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 मार्च को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। 13 मार्च दावे और आपत्तियों का निराकरण की अंतिम तिथि है। प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि भी 13 मार्च है। प्रारूप क-1 में प्राप्त दावों का निराकरण 16 मार्च तक और दावे आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर होगी। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि साफ्टवेयर में 20 मार्च तक करना है। चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वार जांच करवाने तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपने का कार्य 23 मार्च को होगा। अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने का कार्य 24 मार्च और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च 2021 को होगा।