
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई-दुर्ग में प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा फिर से बेखौफ अंदाज में बिकने लगा है। इसके निर्माण, भंडारण, वितरण व विक्रय पर सरकार का घोषित प्रतिबंध बेअसर दिख रहा है। पान की दुकानों के आसपास जर्दायुक्त सितार व पानराज जैसे सामान्य ब्रांड वाले गुटखे के बिखरे खाली रैपर से इसके अवैध कारोबार की पोल खुल रही है।
पूरे छत्तीसगढ़ में जर्दायुक्त गुटखा प्रतिबंधित है। बावजूद इसके भिलाई-दुर्ग में यह प्रतिबंध बेअसर है। हर गली, मोहल्ले से लेकर मार्केट एरिया में खुलेआम जर्दायुक्त गुटखा खरीदा और बेचा जा रहा है। गुटखा बेचना अपराध है। फिर भी इसका कोई खौफ इसके कारोबार में जुड़े व्यापारियों में नजर नहीं आ रहा है। इस अवैध कारोबार को रोकने संबंधित विभाग की उदासीनता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जिस तरीके से जर्दायुक्त गुटखा शहर में बिक रहा है उससे संबंधित विभाग के कतिपय जिम्मेदार अधिकारियों से अवैध कारोबारियों की सांठगांठ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब रहे कि जर्दायुक्त गुटखा के निर्माण अथवा विक्रय पर प्रतिबंध लागू होने के बाद पान मसाला और उसमें मिलाकर खाने के लिए जर्दा पाउच अलग-अलग बिक रहा है। जबकि एक ही पाउच में जर्दायुक्त गुटखा का निर्माण, भंडारण, वितरण और विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लागू है। इसके बाद भी भिलाई-दुर्ग में सितार और पानराज ब्रांड के जर्दायुक्त गुटखा आसानी से उपब्ध है। सितार व पानराज 10 रुपए में चार पाउच मिलने से आम वर्ग के लिए पसंदीदा ब्रांड बना हुआ है। अच्छी खपत के चलते खुदरा व्यापारी जर्दायुक्त गुटखा बेंच रहे हैं। लेकिन सवाल उठता है इसका निर्माण, भंडारण और पान की दुकानों तक वितरण कैसे संभव हो पा रहा है।
यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि जर्दायुक्त गुटखे के खिलाफ लगभग दो साल से भिलाई-दुर्ग में कोई बड़ी छापामार कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिस तरीके से भिलाई-दुर्ग में जर्दायुक्त गुटखा बिक रहा है, उससे इस संभावना को बल मिल रहा है कि इसका निर्माण, भंडारण और वितरण स्थानीय स्तर पर हो रहा है। भिलाई में सुपेला पावर हाउस, केंप, नंदिनी रोड, खुर्सीपार सहित टाउनशिप क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर में स्थित मार्केट की किराने से लेकर पान की दुकानों और चाय नास्ता के ठेलों में जर्दायक्त गुटखा आसानी से उपलब्ध है। दुर्ग शहर का भी यही हाल है। समीप के भिलाई-3 चरोदा, कुम्हारी और जामुल इलाके में भी जर्दायक्त गुटखा की खरीदी बिक्री धड़ल्ले से चल रही है।
बंद फैक्ट्रियों की गतिविधि संदिग्ध - औद्योगिक क्षेत्र भिलाई के बंद फैक्ट्रियों में चोरी छिपे जर्दायुक्त गुटखे का कारोबार पूर्व में कई बार उजागर हो चुका है। लिहाजा जिस तरीके से फिर एक बार भिलाई-दुर्ग में जर्दायुक्त गुटखा बिकने लगा है उससे यहां की बंद हो चुकी फैक्ट्रियों की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। बताते हैं कि पूर्व में औद्योगिक क्षेत्र से जितने भी मामले उजागर हुए हैं, प्राय: उसमें पुलिस को पानराज ब्रांड का प्रतिबंधित गुटखा मिलता रहा है। अब पानराज के साथ सितार ब्रांड भी बाजार में सहज उपलब्ध होने से ऐसा लग रहा है जैसे इसके अवैध कारोबार करने वालों को पुलिस और खाद्य विभाग की कार्यवाही का कोई भय नहीं रह गया है।
पान मसाला कारोबारी बने वितरक
गली मोहल्ले में दुकान चलाने वालों की माने तो जर्दायुक्त गुटखा की आपूर्ति उन्हें पान मसाला के थोक कारोबारी कर रहे हैं। ऐसे थोक व्यापारी वितरक की भूमिका निभा रहे हैं जो दुर्ग , सुपेला, भिलाई, पावर हाउस, खुर्सीपार, भिलाई-3, चरोदा व कुम्हारी में पान मसाला का कारोबार करते हैं। ऐसे कारोबारियों को दुर्ग और रायपुर से सितार व पानराज ब्रांड के जर्दायुक्त गुटखे चैनल बनाकर भेजे जाने की खबर है। जिस तरीके से जर्दायुक्त गुटखा की बिक्री हो रही है उससे इस बात से इंकार नहीं किया जा रहा है कि इसका निर्माण स्थानीय स्तर पर हो रहा है।
व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के साथ मनाया व्यापारी मिलन समारोह दृजय व्यापार पैनल
व्यापारियों के हित एवं व्यपारी हेतु समर्पण प्रथम, जय व्यापार पैनल
दुर्ग / शौर्यपथ / जय व्यापार पैनल द्वारा आनंद मंगलम शिवनाथ नदी रोड में दुर्ग के सभी व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के साथ जोरदार व्यापारिक मिलन समारोह का आयोजन संरक्षकगण विजय अग्रवालए बृजमोहन खंडेलवाल,खेमराज मध्यानी,श्रीचंद लेखवानी, अतरसिंग सूरी,प्रदेश मुख्य चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़, मंगेलाल मालू के मार्गदर्शन में मनाया गया जिसमें छतीसगढ चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2021-24 के इस चुनाव में पधारे प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री के लिए अजय भसीन, कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम गोलछा एवं दुर्ग जिला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री पद हेतु दर्शन लाल ठाकवानी उपस्थित थे।
गौरतलब है की सी आयोजन में पाटनए अर्जुन्दा, धमधा, मुरमुंदा, रसमडा से बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे! इसी तारत्मय में श्रीचंद लेखवानी ने कहा की आज एक आदर्श चेम्बर की नितांत आवश्यकता है जिस हेतु समस्त व्यपारियों को साथ आना होगा। इसी कड़ी में विजय अग्रवाल ने कहा व्यापारियों को एक जुट होकर एक सुलझे हुए एवं सभी बातों की समझ रखने वाले प्रत्याशीयों का चयन करना व्यापार हित में आवश्यक है। हमने अमर पारवानी के अब तक के 7 वर्षो का कार्य देखा है, जो इन्हें इस पद के लिए जायज एवं सही ठहराती है! जय व्यापार पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रकाश सांखला एवं प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी दर्शन लाल ठाकवानी ने कहा की आज दुर्ग छतीसगढ का बड़ा व्यवसायी स्थल है लेकिन आज भी दुर्ग के बाजार में पार्किग की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण से दुर्ग के व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है इसे दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा। जीएसटी की कार्यशाला का आयोजन एवं फूड सैफेटी बिल के लिए कार्यशाला, तथा हालमार्क के लिए कार्यशाला की जायेगी इस हेतु हमने एक विजन बनाया है !
प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी ने सरल भाषा में उपस्थित व्यवसायियो को कहा पहले प्रत्याशियों को देखें एवं समझे व्यापारी हितों को सर्वोपरि रखे फिर जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को दिया छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाएं एवं हर तहसील से एक व्यापारी को जिले की कार्यकारणी में शामिल भी किया जाएगा ! मंच का संचालन प्रहलाद रुंगटा एवं हरीश श्रीश्रीमाल ने किया साथ उपस्थित व्यापारियों में ज्ञानचंद जैन, ताराचंद कांकारिया, गौतम पारख,विनोद अग्रवाल, नेमीचंद सोनी,अतीत खंडेलवाल, पवन बडज़ात्या, सुधीर खंडेलवाल,हरीश श्रीश्रीमाल, गौतम सांखला, गौतम बोथरा, राजा कांकारिया, नेमीचंद भंडारी, कचरू अग्रवाल, कमल जैनए, अनिल बल्लेवार,मोहम्मद अली हिरानी, संजय चौबेए, सुनील बगमार, अरविंद खंडेलवाल, संजय सिंग, रवि कुकरेजा,आशानदास मोहनानी, रवि केवलतानी,,संजय मोहनानी, जवाहर श्रीश्रीमाल, उत्तम बरडिया, सोहनराज बांटिया, दिनेश सोनी, दिनेश भाई शाह सहित बड़ी संख्या में व्यपारी इस गौरव शाली व्यापारी मिलन समारोह में शामिल थे !
दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी ने आज तकियापारा वार्ड 8 से कातुलबोर्ड वार्ड 60 तक 16 वार्डो का भ्रमण कर स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत चिन्हित ब्यूटीकेशन स्थलों का निरीक्षण कर स्थलों में पेंटिंग्स और स्थल को दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें वार्डो में सीटी.पीटी शौचालय, सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर वहॉ की साफ.सफाई का अवलोकन किये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डे,ए सहा0 अभियंता जगदीश केशवानी, उपअभियंता स्वेता महलवार, श्रीमती अर्पणा सेलारे मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, सफाई सुपरवाईजर उपस्थित थे । तितुरडीह वार्ड में भ्रमण के दौरान पार्षद अरुण सिंह, तथा श्रीमती उषा ठाकुर ने आयुक्त से मुलाकात कर वार्ड में समस्याओं से अवगत कराये ।
समस्त वार्ड के सड़क और नालियों के किनारे से सीएनडी,मटेरियल हटवायें
आयुक्त मंडावी ने सभी वार्ड इंजीनियरों को निर्देशित कर कहा कि वार्ड भ्रमण के दौरान देखने में आ रहा है कि बहुत से वार्डो में सड़क और नालियों के किनारे भवन मटेरियल पड्ेे हुये हैं कहीं.कहीं पर सीएनडी वेस्ट पड़ हुआ है जो सडक को गंदा और नालियों को जाम कर दे रहा हैं। सभी वार्ड इंजीनियर ध्यान रखें, संबंधितों से संपर्क कर सीएनडी वेस्ट हटवायें या जप्त करें, भवन मटेरियलों को भी हटवायें । स्वच्छता सर्वेक्षण में यह भी महत्वपूर्ण कार्य है । जिससे हमारा शहर साफ.सुथरा नजर आयेगा।
वार्डो के तालाब और शौचालयों की साफ.सफाई करायें।
आयुक्त मंडावी ने आज तकियापारा वार्ड, हरनाबांधा वार्ड, शंकर नगर वार्ड 10.11, मोहन नगर वार्ड 12.13, सिकोला भाठा वार्ड 14, करहीडीह वार्ड 15, सिकोला बस्ती वार्ड 16, औद्योगिक नगर वार्ड 17-18, शहीद भगत सिंह वार्ड 19-20, आदित्य नगर वार्ड 21, कातुलबोर्ड वार्ड 59-60 का भ्रमण किया गया। उन्होनें वार्डो में तालाबों, और शोचालयों का निरीक्षण करने के साथ चिन्हित ब्यूटीफिकेशन स्थलों का अवलोकन किया गया । उन्होनें तालाबों से कचरा बाहर निकालने निर्देश दिये । शौचालयों की बेहतर सफाई रखने कहा ।
रिसाली / शौर्यपथ / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिसाली क्षेत्र की महिलाओं ने कांग्रेस नेत्री व समाज सेविका सरिता साहू के नेतृत्व में स्कूटर रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। विशाल रैली में 150 से अधिक महिलाएं स्कूटर के साथ शामिल हुई। पंथी चौक सेक्टर-8 से शुरू हुई स्कूटर रैली विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के पश्चात सरीता साहू के निवास पर समाप्त हुई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शहर में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में रिसाली क्षेत्र की महिलाओं ने स्कूटर रैली निकाली। रैली का नेतृत्व कांग्रेस नेत्री व समाज सेविका सरिता साहू ने किया। सुबह रैली का शुभारंभ पंथी चौक सेक्टर-8 से हुआ। यहां से निकलकर रैली रिसाली, मरोदा फ्लाईओवर होते हुए वापस ग्लोब चौक, सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर.9 होते हुए सरिता साहू के निवास पर समाप्त हुई।
दुर्ग / शौर्यपथ / महिला दिवस के अवसर पर एक ओर जहां शहर में विभिन्न आयोजन हुए। महिलाओं का सम्मान किया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और भिलाई नगर विधायक व युवा महापौर देवेंद्र यादव के काम से प्रभावित हो कर शहर की करीब 50 से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।
सोमवार को सेक्टर 5 में महिला दिवस का आयोजन समापन के बाद शहर के विभिन्न वार्डों से आई सैकड़ों महिलाएं विधायक कार्यालय सेक्टर 5 पहुंची। जहां उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव के सानिध्य में कांग्रेस प्रवेश किया। स्वेता मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश करने पहुंची महिलाओं ने विधायक श्री यादव से कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार और भिलाई विधायक व महापौर जनता के हित और विकास के लिए काम कर रहे हैं। जिस तरह से हर गरीबो को न्याय मिल रहा है। सब का राशन कार्ड बनाया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर नारियों के सम्मान में जिस तरह से शहर सरकार और प्रदेश सरकार ने काम किया है। इससे वे बहुत प्रभावित हुई है। इस लिए वे कांग्रेस प्रवेश कर रही है। ताकि वे सब भी अपनी अहम योगदान शहर व प्रदेश के विकास के लिए दे सके। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने सभी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा भेंट कर दिल से आभार जताया और सब काे मिठाई खिलाकर सब को मुहं मिठा किया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हुई कि हमारी सभी माताएं बहने हमारे काम से खुश है। हम लगातार जनहित में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे । चाहे विधायक रहे या न रहे। मेयर व विधायक यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा आप सब के साथ हू, आप सब का बेटा बनकर, भाई बन कर। आप की सेवा में हमेशा ततपर रहूंगा और आप मुझे हमेशा हक के साथ कह सकती है। हम सब मिलकर काम करेंगे।
नगरी / शौर्यपथ / विकास खण्ड के ग्रामीण इलाकों को मोबाईल कनेक्टिविटी से जोडने केलिये केबल बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसके लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं पर इस कार्य को कर रहे ठेकेदारो द्वारा गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। जिसके कारण आम जनता परेशां ही नहीं गंभीर दुर्घटना का शिकार हो रही है ऐसे ही कई मामला जिसमे ग्राम छिपली , गोरेगांव ,फरसियाँ सहित कई ग्रामीण इलाकों में टेलीकॉम केबल बिछाने के लिये, गड्ढे खोदकर खुला छोड़ दिया गया है। खुले गड्ढे में गिरने से फरसियाँ निवासी ,55 वर्षीय ,रामकुमार यादव ,पिता केशव नाथ यादव की मौत हो चुकी है।
परिजनों के अनुसार 24 जनवरी की रात्रि वे मोटरसाईकल चलाकर ग्राम भैंसासांकरा से, अपने धर फरसियाँ आ रहे थे। रास्ते में ग्राम बोडरा,फरसियाँ पुलिया के पास ,टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदारों द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई। ग्राम गोरेगांव के ग्रामीण जयदेव यदु ,किशोर ठाकुर ,कबीर हिरवानी, ने बताया कि ग्राम के मुख्य सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोद के छोड़ दिए गए हैं। जिसकी वजह से हमेशा गंम्भीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने बाताया की हाल ही में ग्राम फरसियाँ मेला से लौट रही ,ग्राम गोरेगांव की महिला , गड्ढों में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे नगरी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिये 108 से ले जाया गया। इनके अलावा भी कई वाहन चालक इन खुले गड्ढे में गिर चुके हैं । साथ ही मवेशियों की भी गिरने की घटनाएं होती रहती है। खोदे गए खुले गड्ढों की वजह से ,लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद जान-माल सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है। वही प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध, किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इसके पहले की और भी दुर्घटनाएं हो। जान माल सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।
रायपुर / शौर्यपथ / राज्य में वर्तमान में कोविशील्ड की 10लााख 69 हजार डोज उपलब्ध है। आज कोविशील्ड की 5 लाख 93 हजार 920 डोज प्राप्त हुई है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन का वेस्टेज मात्र 0़ंÛ46है । अब तक 6लाख 95 हजार 160 डोज का उपयोग हुआ है,। इसमें से 691934 डोज प्रदेश के लोगों को लग चुकी है। प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों ,मेडिकल कालेजों में निःशुल्क और चिन्हित निजी अस्पतालों में सशुल्क कोविड 19की वैक्सीन लगाई जा रही है।
राज्यपाल ने राजभवन के महिला कर्मचारियों से मुलाकात कर दी महिला दिवस की शुभकामनाएं
राजभवन में महिला दिवस के अवसर पर पहली बार हुआ आयोजन
रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन के दरबार हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन के समस्त महिला कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केक काटा गया और राज्यपाल ने महिला कर्मचारियों को केक खिलाकर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि राजभवन में महिला दिवस के अवसर पर इस तरह का पहला आयोजन था, जिसमें सचिवालय के कर्मचारी, महिला पुलिस, महिला भृत्य और राजभवन चिकित्सालय के महिला चिकित्सक तथा चिकित्सकीय कर्मचारी उपस्थित थे।
महिला कर्मचारियों ने राज्यपाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराई, राज्यपाल ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्यपाल ने महिला कर्मचारियों का हालचाल पूछते हुए कहा कि आज आप अपनी बात बिना संकोच के मेरे समक्ष रख सकती हैं। मैं आपकी समस्याओं का समाधान करने का अवश्य कोशिश करूंगी। मैं खुद एक महिला हूं और महिलाओं की समस्या से वाकिफ हूं। अतः किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो, तो उसे मुझसे साझा कर सकती हैं।
राज्यपाल ने कहा कि विश्व महिला दिवस के अवसर पर मैं कल कई कार्यक्रमों में शामिल हुई। वहां मेरे द्वारा कई महिलाओं का सम्मान किया गया। मैंने वहां पर कहा कि कोई भी महिला यदि किसी स्थान पर पहुंचती है तो उसकी राह आसान नहीं होती। उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मैं राज्यपाल के रूप में राजभवन सहित पूरे प्रदेश की संरक्षक हूं। यदि राज्यपाल के रूप में मेरे द्वारा जो कार्य किया गया और जो उपलब्धि और सफलता हासिल की गई, उसके पीछे मैं ही नहीं राजभवन के समस्त कर्मचारियों की भागीदारी होती है। आप लोगों को जो भी जिम्मेदारी मिले उसे ईमानदारी से निर्वहन करें और जो समस्या आए उसे अवश्य साझा करें। हम सब राजभवन परिवार के रूप में हैं। यदि परिवार के सभी सदस्य का सुख-दुख जानना एक-दूसरे की जिम्मेदारी है। यदि किसी एक की समस्या है तो उसे अपनी समस्या समझें और उसे सब मिलकर समाधान करने का प्रयास करें। महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। मुझे इस बात की खुशी है कि राजभवन के समस्त महिला कर्मचारी सभी मोर्चों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर रही है।
कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों ने अपनी कविताओं एवं रचनाओं की प्रस्तुती दी, जिसे राज्यपाल ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन लाईब्रेरियन श्रीमती सोनालिका शुक्ला ने किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीति मंगरूलकर, अनुभाग अधिकारी श्रीमती जेम्मा तिर्की सहित समस्त महिला कर्मचारी उपस्थित थीं।
रायपुर / शौर्यपथ / कुशल नेतृत्व से किसी देश, संस्था या किसी कार्य को दिशा मिलती है। इसके कारण ही किसी देश को स्वतंत्रता मिली, कोई देश प्रगति की शिखर में पहुंचा। किसी संस्था को आगे बढ़ने की राह दिखी। बिना नेतृत्व के कोई भी संस्था दिशाविहीन हो जाती है। सार्थक नेतृत्व ही एक उत्कृष्ट रचना को जन्म देता है। यह बात राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज एसोचैम द्वारा आयोजित वेबीनार को संबोधित करते हुए कही। साथ ही उन्होंने अवार्डस ऑफ लीडरशीप एक्सीलेंस-2021 के आयोजन के लिए एसोचैम को बधाई दी।
राज्यपाल ने कहा कि हम अपने देश की बात करें तो हमारे देश में अनेक महान नेतृत्व पैदा हुए है। हम यदि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात करें, तो उन्होंने अपने नेतृत्व के दम पर वह कर दिखाया, जो पूरी दुनिया के लिए एक तस्वीर बन गई। उस समय जब पूरा देश गुलाम था, तब भारतीयों को सत्याग्रह और अहिंसा का उपयोग करना सिखाया। उसी की बदौलत हमारे देश को आजादी मिली। मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की बात करूं, जिनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। मैंने उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला आयोग के काम को बखूबी निर्वहन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और उन्होंने ऐसे क्रांतिकारी निर्णय लिए, जिसने पूरी देश की दिशा बदल दी। उनके नेतृत्व में कोरोना काल में एकजुट होकर मुकाबला किया और आज इस बीमारी की वैक्सीन आ गई है और हमारे देश में टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। उन्होंने दुनिया के कुछ देशों को वैक्सीन प्रदान कर हमारे देश को पूरे विश्व में स्थापित किया है। आज पूरा विश्व उन्हें सम्मान की नजरों से देखते हुए धन्यवाद दे रहा है।
सुश्री उइके ने कहा कि लेकिन हमें यह जानना चाहिए कि नेतृत्व का गुण एक दिन में नहीं बनता है, उसके लिए समर्पण, लंबा संघर्ष और त्याग की भावना की आवश्यकता होती है। वहीं नेतृत्व सफल होता है जो दूसरों के लिए बिना किसी अपेक्षा की मदद करता है।
राज्यपाल ने कहा कि मेरे सामने कई चुनौतियां आई पर मैं हिम्मत नहीं हारी और वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से सामना करती रही। विभिन्न दायित्वों के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनने का अवसर प्राप्त हुआ। सुश्री उइके ने कहा कि राज्यपाल के रूप में आज करीब एक साल 7 महीने हो रहे हैं, इस दौरान मैंने प्रयास किया कि मैं एक राज्यपाल नहीं एक पालक के रूप में कार्य करूं और हर जरूरतमंद की समस्या को समझने और समाधान करने की कोशिश की। राज्यपाल ने कहा कि एसोचैम पूरे भारत वर्ष में उद्योग समूह के संगठन के रूप में कार्य कर रहा है। साथ ही यह समय-समय पर देश के व्यापार और वाणिज्यिक, उद्योग समूह को अपने सुझाव के द्वारा उचित दिशा प्रदान करने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों को उनके नेतृत्व के लिए एसोचैम नेशनल लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 से सम्मानित किया गया। इसके अतंर्गत हेल्थ केयर के लिए ओके लाईफ केयर प्राईवेट लिमिटेड, आउटस्टैंडिंग स्टार्टअप के लिए वेरी लाईफ प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड, स्कील डेव्हलपमेंट एवं वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए श्री प्रोस्कील््स, बेस्ट बी-स्कूल्स के लिए इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एवं मीडिया, बेस्ट एविएशन इंस्टीट्यूट का अवार्ड फ्रेंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरहॉस्टेज ट्रेनिंग संस्था, लाईफ साइंसेस स्कीलिंग एंड वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के लिए क्लिनिमाइंड्स टेनेट हेल्थ एडुटेक प्राईवेट लिमिटेड, फार्मासेटिकल के लिए फाइनकेयर फार्मासेटीकल्स लिमिटेड एवं बेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर का अवार्ड गनपत यूनिवर्सिटी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री महेश पोद्दार, पूर्व क्रिकेटर श्री कीर्ति आजाद तथा एसोचैम संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।