
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवरात्र के पहले नवागढ़ नगर में जगह-जगह दुर्गा पंडाल सजकर तैयार हो गए है। जिसमें सोमवार को आदिशक्ति माँ दुर्गा विराजमान होंगी। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी नवागढ़ में प्रमुख आकर्षण का केंद्र सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति नवागढ़ बस स्टैंड की माँ दुर्गा का पंडाल रहेगा। इस बार यहाँ नवरात्रि के रोज पिछले साल की तरह प्रतिदिन जहां 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक शाम 08 बजे से आदर्श रामलीला मंडली अयोध्या खजुरिताल के द्वारा रामदरबार का मंचन किया जाएगा। साथ दशहरे के दिन नगर के प्राचीन परंपरा अनुसार माँ काली की झांकी एवं महिसासुर वध का कार्यक्रम मानाबंद तालाब में होगा, तो वही बस स्टैंड में अंगद रावण संवाद पश्चात रावण दहन किया जाएगा।
रविवार को संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे नवरात्र महोत्सव व रामलीला मंचन की तैयारियों के अंतिम रुप का जायजा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ सहित रामलीला मंच के संचालक,दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं नगर वासियों के साथ सामूहिक चर्चा की । इस दौरान सार्वजनिक माँ दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने संसदीय सचिव श्री बंजारे से कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर अवगत कराया । श्री बंजारे ने अध्यक्ष और सीएमओ को नगर पंचायत के सभी मुख्यमार्गों में साज - सज्जा के साथ लाइट की पर्याप्त वयस्था करने निर्देशित किया ।
इस दौरान संसदीय सचिव के साथ प्रमुख रूप से तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ , आदर्श रामलीला मंच के संचालक गुरु प्रसन्न दास महाराज , समिति अध्यक्ष प्रेमु साहू , डीएलबर्मन सीएमओ, एल्डरमेन रूप प्रकाश यादव , बिरेन्द्र जायसवाल , लोकनाथ बांधे, अरुण वैष्णव, हेमकांत यादव ,सूरज सिन्हा , दूजे साहू सहित समिति के सदस्य और नगरवासी उपस्थित रहे ।
अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामलीला मंडली है खजुरिताल
दुर्गा उत्सव समिति सदस्य नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि खजुरीताल की रामलीला मंडली वैश्विक पहचान बना चुकी है। चलित मंडली होने के कारण यह सालभर घूम-घूम कर देश-विदेश में रामलीला का मंचन करती है। मंडली को राष्ट्रपति पुरस्कार तथा कलाकारों को राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है। इस आदर्श रामलीला मंडली को 70 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बेहतर रामलीला मंचन के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया था।
समिति ने की अपील
हेमकांत यादव, अमित जैन व वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान पर गुरुदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ के मार्गदर्शन में पुनः नवागढ़ में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामलीला का विजयादशमी तक रामलीला मंचन हो रहा है, जिसमे सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं।अपने परिवार सहित रामलीला का दर्शन अवश्य करे।
नवागढ़ / शौर्यपथ /
गुरुकुल विद्यालय द्वारा शनिवार को नवागढ़ में घूम घूम कर तिरंगा संग्रहण का कार्यक्रम किया गया द्य इसके लिए शुक्रवार को विद्यालय के सभी बच्चों से अपने गांव से तिरंगा एकत्र कर लाने की बात कही गई थी। जिसमें बीरमपुर ,जंगलपुर ,झलियापुर, प्रतापपुर ,मुरकुटा ,सिवनी, अंधियारखोर ,नांदल ,झाल ,धनगांव, बाघुल,बघुली, कुरदा अमलीडिह, भंवरदा,सुरकी, रिसामली, टूरासेमरिया, मानपुर, लालबंद,समेसर आदि गांव से बच्चे तिरंगा संकलन कर विद्यालय को सौंपा। फिर एक रैली के रूप में देशभक्ति गीत के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने नवागढ़ में तिरंगा संग्रहण किया ।जिसमें नवागढ़ के लोगों ने बहुत उत्साह पूर्वक विद्यालय का साथ दिया नागरिकों ने बढ़-चढ़कर बच्चों को बुला बुला कर तिरंगा सौंपा और कहीं भी तिरंगा देखकर बच्चे दौड़ कर उस घर में जाकर तिरंगा मांगते थे जिससे वह खुश होकर सम्मान पूर्वक तिरंगा निकालकर बच्चों को सौंप देते थे।
गुरुकुल विद्यालय के इस तिरंगा संग्रहण अभियान ने लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान के लिए जागरूक करने का कार्य किया। सभी ने इस तिरंगा संग्रहण अभियान में भागीदारी दी ।बहुत ही देशभक्ति पूर्ण इस अभियान में बच्चे, व्यापारी आदि सभी ने इस संग्रहण अभियान को सफल बनाया ।बच्चे एवं शिक्षक पूरी रैली के दौरान घूम घूम कर तिरंगा मांगते थे और तिरंगा मिलने पर उनके चेहरे पर उनके चेहरे पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बनता था । लोग अपने छत पर लगे तिरंगा स्वयं निकालकर बच्चों को सौपते थे।ऐसा करते समय उनके चेहरे पर मुस्कान और देशभक्ति की भावना स्पष्ट दिखता था। बहुत ज्यादा संख्या में विद्यालय ने तिरंगा इक_ा किया। विद्यालय के संचालक राजेश् धर दीवान ने इस अभियान में साथ देने के लिए विद्यालय परिवार एवं नवागढ़ के सभी नागरिकों का आभार माना है। और हमेशा देश भक्ति और तिरंगे के सम्मान के लिए जागरूक रहने की अपील की है। विद्यालय के शिक्षक रूपेंद्र सिन्हा, छाया निषाद ,चांदनी देवांगन ,मालती यादव, पुरुषोत्तम साहू, शगुन यादव ,संदीप साहू, मंजू साहू, मंजू सिन्हा, प्रेम लाल साहू, रितु साहू, ज्योति राजपूत ,अनीशा साहू ने प्रभारी मेघा दीवान के साथ इस इस अभियान को सफल बनाया।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा परिक्षेत्र के समस्त शाखा प्रबंधको का गुरुदयाल सिंह बंजारेसंसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ ने शुक्रवार को आवश्यक बैठक ली। जिसमें नवागढ़, संबलपुर ,मारो ,नादघाट, बालसमुद ,खण्डसरा व दाढ़ी सहित विधानसभा अंतर्गत समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। संसदीय सचिव बंजारे ने सहकारी समितियों में खाद बीज एवं ऋण वितरण की कमी ना हो इस विषय पर विशेष चर्चा किया। वहीं सभी किसानों को समय-समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने हाल में हो रहे बोनस राशि के वितरण पर आहरण करने पहुँचे किसानों को किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं आए करके निर्देशित किया। उन्होंने नाराजगी जताई कि कुछ दलालों के द्वारा बैंक के बाहर किसानों से पैसे लेकर बोनस की राशि निकाल कर दिया जा रहा है इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बंजारे ने कहा कि बैंकों में महिलाएं एवं छोटे किसानों को पहली प्राथमिकता मिलना चाहिए।
नवागढ़ / शौर्यपथ / तेरह बिंदुओं की मांग वाली पोस्टर लगाकर काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे सरपंचो को समर्थन देने भाजपाई पहुँचे। भाजपा नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने सरपंचो से कहा तेरह मांग यदि नही मानी जाती तो आपलोग तेरहवीं के लिए सक्षम है, वर्तमान सरकार ने पंचायत को खोखला कर दिया है, गरीबो को आवास नही मिल रहा है , गोबर गाथा यूपी में असफल हो गया है , मनरेगा के भुगतान भगवान भरोसे है, सरकार के गलत नीति का खामियाजा सरपंच भुगत रहे है। सरपंच संघ के अध्यक्ष को जनपद अध्यक्ष के समान प्रोटोकाल में स्थान मिले। सरपंच के अनुमति बिना कोई भूमिपूजन लोकार्पण नही होना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री मिन्टू बिसेन भी उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / गुरुकुल विद्यालय स्कूल पारा नवागढ़ की छात्र एवं शिक्षक शनिवार को नवागढ़ में हमर तिरंगा अभियान के तहत घूम घूम कर तिरंगे का संग्रहण करेंगे। सभी बच्चे एवं शिक्षक देशभक्ति गीत के साथ नवागढ़ में प्रत्येक गली में प्रत्येक घर में घूम घूम कर 15 अगस्त को घरों में पर लगाए गए तिरंगे को इकट्ठा करने का संकल्प लिया है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा का अभियान चला था जिसने में नवागढ़ के सैकड़ों देश प्रेमियों ने अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराया था। अभी भी वह तिरंगा उनके घर या प्रतिष्ठान पर लगा हुआ है, सबसे अनुरोध कर उस तिरंगे को ससम्मान निकाला जाएगा और अगर वह निकाल कर अपने पास रखे होंगे और उसे विद्यालय परिवार को सौपना चाहे तो इसके लिए भी उनसे अनुरोध किया जाएगा ।विद्यालय के संचालक राजेश दीवान ने कहा कि नवागढ़ के समस्त देश प्रेमी बंधुओं से अपील है कि कृपया 3 सितंबर को हमारे विद्यालय के छात्र या शिक्षक को वह तिरंगा ससम्मान प्रदान कर दें जिसे विद्यालय द्वारा ससम्मान पूर्वक रखा जाएगा।इस अभियान में शामिल होने या राष्ट्र ध्वज प्रदान करने के लिए मोबाईल नंबर 9424213115 पर संपर्क कर सकते हैं।
नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्रामीण अंचल का प्रमुख पर्व पोला नवागढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह और उमंग से मनाया गया। इस दौरान गांवों में पशुधन की पूजा-अर्चना कर धन धान्य और सुख समृद्धि की कामना की गई। बच्चों ने नांदिया बैल दौड़ाकर और मिट्टी के खिलौने खेलकर खूब आनंद उठाया। घरों में तैयार छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी, खुरमी सहित अन्य तरह मनभावक पकवानों का लोगों ने लुत्फ उठाया। पोला पर्व के चलते खेतों में काम बंद रहा।
वही गुरुकुल विद्यालय नवागढ़ में भी पोला उत्सव मनाया गया । स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया भूपेंद्र सिन्हा ने पोला के महत्व को बच्चों को बताया कि ऐसी मान्यता है कि आज के दिन पोला में मिष्ठान भरकर उसे तोड़ा जाता है और मान्यता यह है कि अगर पोला नहीं टूटता तो उसे व्यापारी व्यापारी अपने घर में गढा देते हैं जिससे अकाल पड़ता है तथा किसानों को महंगे दामों में सामान खरीदना पड़ता है जिसका फायदा व्यापारियों को होता है इसीलिए यह प्रयास किया जाता है कि हर हाल में पोला टूटना चाहिए। ऐसी परंपरा की जानकारी पहली बार पहली बार शिक्षक एवं बच्चों को मिला । कार्यक्रम में बच्चे एवं शिक्षकों ने बेहतरीन सुआ नृत्य किया जोकि बहुत ही उत्साहजनक था ।कार्यक्रम प्रभारी रूपेंद्र सिन्हा, मालती यादव, छाया निषाद ने बच्चों के लिए कबड्डी ,खो खो फुगड़ी आदि प्रतियोगिता आयोजित कीगई कुर्सी दौड़ मे सिमत सिन्हा,क्षमा,फुगढ़ी मे प्रशांत ने बाजी मारी । एविना,आंचल,आरती,प्रियंका के सुआ नृत्य ने सबका मन मोह लिया और उत्साह मे शिक्षिकाओं ने भी उनके साथ नृत्य कर बच्चों का मन जीत लिया।शिक्षिका छाया निषाद ने कर्मा गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। ऐसे आयोजनों से बच्चों में उत्सव ,पर्व ,परंपरा आदि की जानकारी का ज्ञान बढ़ता है विद्यालय संचालक राजेश धर दीवान ने इस आयोजन की सफलता के लिए विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर में मोहर्रम की 10वीं तारीख को ताजियादारों ने पैगंबर हजरत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार को ताजिया का जुलूस निकाला। नगर में कदीमी रास्तों से होता हुआ ताजिया जुलूस देर रात कर्बला पहुंचे। यह जुलूस नगर के इमामबाड़े से हटरी पारा, बस स्टैंड, दर्री पारा के रास्ते करबला पहुँचा। घरों में गूंजती या हुसैन की सदाओं के बीच महिलाओं ने पूरी रात मातम कर कर्बला के शहीदों का गम मनाया।
बता दें कि इस्लाम में मुहर्रम से ही नए साल की शुरुआत होती है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करते हुए त्यौहार मनाया। पेश इमाम अब्बास खान ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में मानवता और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हो गए। इमाम हुसैन से सारी दुनियां मोहब्बत करती है।
अखाड़े के सदस्यों ने जिक्र ए शोहदाये कर्बला किए
ताजिया जिस मोहल्ले से निकला वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य मार्गों से ताजिया निकाला गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उमड़ पड़े। कार्यक्रम का आयोजन मुश्लिम जमात नवागढ़ की ओर से किया गया।
जुलूस में हनीफ खान,नवाब खान,रशिद खान,नायब सदर इस्माइल खान,जलील खान,कयूम खान,वसीम खान,रउफ खान,जिब्राइल खान,जमील खान,यूनुस खान, लतीफ खान,रहीश बेग, सदर हीरू खान,मजीद अली,डागा खान, हमीद मिर्जा, बल्लू खान, ज़ियाउल खान,जुबेर खान,रिज़वान खान,मोहसिन खान,वाहिद खान, शेखावत खान,कादर खान, जुगनू खान,जुनैद खान सहित मुस्लिम बन्धु उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत अर्जुनी से आजादी गौरव पदयात्रा प्रारम्भ हुई। यात्रा में शामिल होने पहुँचे संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की देवतुल्य जनता की महत्वपूर्ण भागीदारी इस आयोजन को भव्यता प्रदान कर रही है। इस दौरान वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तिवारी सहित नेतागण उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / छेरकापूर-चमारी मार्ग ग्राम बहरबोड में दो बाइक में भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गयी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ा। साथ ही दो नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बहरबोड़ का है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
दरअसल शनिवार को शाम करीबन 6.30 बजे ग्राम पंचायत बाहरबोड में मेन रोड पुलिया नाला के पास बजाज प्लेटिना सीजी 25 के 4105 व बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो बाइक के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी है। जिसमें पैशन प्रो में सवार रूपलाल गेंडरे पिता काशीराम गेंडरे उम्र 40 वर्ष निवासी ठेंगा मांडर सिमगा की मौके पर की मौत हो गई, वहीं प्लेटिना पर सवार अजय बंजारे पिता रामप्रसाद बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी जूना डांडू नवागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे बेमेतरा जिला अस्पताल रिफर किया गया था, अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस व पुलिस को फोन कर बुलाया । दुर्घटना में अजय का साथी घायल जितेंद्र बंजारे पिता रामकुमार बंजारे उम्र 26 वर्ष निवासी निवासी जूना डांडू नवागढ़ एवं रुपलाल के साथ बैठा नरेश बंजारे पिता श्यामदास बंजारे निवासी नारायणपुर फास्टलपुर को नवागढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सभी भठेला नवागांव में पारिवारिक मृतक कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी है।
" ग्राम बहरबोड़ में दो मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई,जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो घायलों का इलाज जारी है।पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।"
नवागढ़ / शौर्यपथ / ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा एक गर्भवती के लिए वरदान साबित हुई। 102 एंबुलेंस से अस्पताल जाते समय महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने रास्ते में ही गाड़ी रोककर फोन पर डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श लेते हुए उसका प्रसव कराया। जिसके बाद गर्भवती ने अपने बालक को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मां व बच्चे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा संचालित 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा लगातार आमजनों के लिए काम कर रही हैं। ब्लाक नवागढ़ के बीना कुमारी निषाद पति प्रेमुलाल निषाद निवासी ग्राम किरता गर्भवती थी। शुक्रवार की सुबह अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय मितानीन को दी। जिसके बाद परिजनों ने 102 एंबुलेंस पर फोन किया। फिर एम्बुलेंस तुरंत मरीज को लेने निकला और ग्राम किरता पहुंचा।
एंबुलेंस के ईएमटी योगेश गेंडरे व पायलट गोकुल के साथ मौके पर पहुंचे और बीना कुमारी को एम्बुलेंस में उप स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पर ले जाने लगे। लेकिन पीएचसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में बीना की प्रसव पीड़ा तेज हो गई। जिसके बाद ईएमटी योगेश कुमार ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए पायलट गोकुल को गाड़ी किनारे खड़ी करने के लिए कहा। गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करने के बाद ईएमटी दुर्गेश ने नवागढ़ में डॉक्टर से फोन से बात की और सुरक्षित प्रसव कराने में मेडिकल टेक्नीशियन की मदद ली। जिसके बाद एंबुलेंस में ही सुरक्षित तरीके से 08 बजे प्रसूता का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया।
प्रसव के बाद नारायणपुर में कराया भर्ती
महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराने के बाद दोनों एंबुलेंस कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा को पीएचसी नारायणपुर में भर्ती कराया गया। प्रसव पीड़ित महिला के परिवार के लोग काफी चिंतित थे, लेकिन प्रसव के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
ईएमटी योगेश कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला को दर्द से पीड़ित देखते हुए उन्होंने नवागढ़ में चिकित्सक से बात की। उनके मार्गदर्शन के बाद ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जा सका। इसमें एंबुलेंस पायलट गोकुल व मितानीन संजू बाई का भी उन्हें पूरा सहयोग मिला। बच्चा और महिला अब दोनों स्वस्थ व सुरक्षित हैं।