August 03, 2025
Hindi Hindi
बेमेतरा

बेमेतरा (523)

नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम पंचायत समेसर में पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्रांटी योजना के अंतर्गत चल रहे मोहरंगिया नाला गहरीकरण व ग्राम खैरी में बरसात से निजात के लिए डाले जाने वाले कतरी कार्य की निरीक्षण एवं नांदल के ग्रामवासियों से जनसंपर्क करने विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम पहुंचे। जहां पर उन्होंने मजदूरों से मिलकर उन सभी का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान बच्चो ने अपने बीच नेता को पाकर क्रिकेट खेलने को कहा इस पर बघेल ने उनके साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बच्चो के मांग के अनुरूप क्रिकेट सामग्री देने,पढ़ाई लिखाई शिक्षित बन कर अपने नाम, माता, पिता सहित ग्राम का नाम रोशन करने के लिए कहा।

 वही ग्रामवासियों ,श्रमिको से कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा चलाए जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।  किसान, मजदूर, युवा वर्ग, अधिकारी कर्मचारी,हितैषी कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र,एवं राज्य में बनाने के लिए निवेदन किया।

बुथ 148 में कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपाध्यक्ष ने सुनी मन की बात का प्रसारण

नवागढ़ / शौर्यपथ /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम नवागढ़ मण्डल के बूथ क्रमांक 148 में बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना गया।
मन की बात पर जिला उपाध्यक्ष दीवान ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा मोदी जी के मन की बात जो पूरी तरह गैर राजनीतिक है, उसे सुनने से कोई भी प्राकृतिक आपदा भी हमको नहीं रोक सकती हैं। मोदी जी ने साबित कर दिया कि केवल वोट के लिए राजनीति नहीं की जाती है, बल्कि रचनात्मक और देश को आगे बढ़ाने के लिए और समाज को एकजुट कर सेवा के भाव को उत्पन्न करने के लिए भी, इस प्रकार के कार्यक्रमों को करना चाहिए।
मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव है। मन की बात के माध्यम से ऐसे लोगों की संघर्ष को सामने लाया गया, जो वास्तव में समाज के असली हीरो हैं। जिला महामंत्री महिला मोर्चा मधु राय ने कहा कि इससे देश व समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है, मन में सकरात्मकता का प्रवाह होता है। मधु ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है।
इस दौरान शक्तिकेन्द्र संयोजक मिथलेश सोनकर, बुथ अध्यक्ष नरेंद्र बंजारे, बुथ सचिव रवि यादव, सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, गोलु सिन्हा, धनीराम निर्मलकर, तनु दीवान, तारकेश्वरी सोनकर, उत्तरा सोनकर, सेवती पुरबिया, कुलेश्वर सिन्हा, भागवत सोनकर, राजा, जित्ते, गोपी, दिनेश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग को करोड़ो की सौगात मिली है जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा ।
संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में दौरा के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित समस्यों को अवगत कराया जाता है, जिसे मुख्यमंत्री के समक्ष मांगों को समय समय पर रखा था।
उन्होंने बताया की चुंकि मैं स्वास्थ्य संसदीय सचिव हु तो स्वास्थ्य सुविधाओं के लेकर आमजन की अपेक्षा ज्यादा होती है। क्षेत्रीय दौरे पर देखा कि स्वास्थ्य सुविधा की अभी भी बहुत कमी है कही भवन नही तो कही भवन अधिक जर्जर हो चुकी है। मैने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को इससे अवगत कराते हुए नवीन भवन की मांग की थी। जिस पर उन्होंने क्षेत्र के 21 जगहों पर नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। भवन निर्माण से आमजन को सीधा फायदा मिलेगा स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ होगा।
श्री बंजारे ने बताया की नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम भदराली , मेहना , जेवरा , मुरता , बाघुल , कुरा , हाथड़ान्दू , रनबोड ,नगधा , लोहड़नगिया , कटई ,घुरसेना वही बेमेतरा विकास खण्ड में पेंड्रीतराई, कुरदा , उमरिया , मऊ , बालसमुंद , भनसुली , बंधी ,जाता ,अर्जुनी में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 6 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किया गया है ।
स्वीकृति पर गणेश राजूपत , बेनीराम भारतीय , पुनाराम साहू , संतोषी बघेल , दीपक चौबे , सतानंद चौहान , जितेंद्र गुप्ता , दत्त जैन पूरी , मोहित साहू , नंद साहू, हेमलाल चंद्राकर, गोविंद चंद्राकर, मूलचंद चंद्राकर सहित क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश।बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का आभार व्यक्त किया।

नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम पंचायत गनिया व धोबनी में पंचायत द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्य तालाब गहरीकरण, नाली निर्माण कार्य आदि का निरीक्षण करने विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम पहुंचे। जहां पर उन्होंने मजदूरों से मिलकर सभी का कुशलक्षेम जाना और कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा चलाए जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। बघेल ने किसान, मजदूर, युवा वर्ग, अधिकारी, कर्मचारी,हितैषी कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र एवं राज्य में बनाने के लिए निवेदन किया।
इस अवसर पर लेखराम साहू सरपंच गनिया, भागवत साहू, मोती साहू, ग्राम धोबनी में नरेश यादव सरपंच ग्राम पंचायत धोबनी,गंभीर गौटिया सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में नवागढ़ विधानसभा स्तरीय भाईचारा बनाओ कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम के मुख्य आतिथ्य में नवागढ़ के बस स्टैंड में आयोजित किया गया। सांसद गौतम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर किसानों से धान 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से हर पंचायत को सोसाइटी बनाकर खरीदा जाएगा। साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार व खाली पड़े सरकारी पदों को अनिवार्य रूप से भर्ती करने का काम बसपा मायावती के दिशा निर्देश पर करने का काम करेगी। साथ ही प्रदेश में सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा, जिसमें किराया वर्तमान समय से आधा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि माताएं बहनों को तीज त्यौहार के मौके पर फ्री में बस की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।नवागढ़ मुख्यालय से रायपुर के लिए सीधी बस सेवा नहीं है जिससे लोगों को काफी असुविधा होती है इस परेशानी को तुरंत दूर करके सीधी बस सेवाएं देंगे। साथ ही वृद्धा पेंशन 2,000 रुपये महीना एवं फ्री शिक्षा की व्यवस्था किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाएगा, जिससे युवाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके।इसके साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा । बीएसपी की सरकार बनने पर आवास के लिए 1 लाख बीस हजार व 2 लाख तीस हजार नहीं बल्कि पक्का मकान बना करके देंगे।विशिष्ट अतिथि नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि भारतीय संविधान में आर्टिकल 340 जो अंबेडकर ने पिछड़े वर्ग के लिए व्यवस्था दिए हैं उस हिस्सेदारी को जनता दल की सरकार में बीएसपी ने लागू करवाया गया ।

नवागढ़ विधायक जनता को कर रहे गुमराह
पूर्व विधायक प्रत्याशी ओपी बाचपेयी ने कहा कि नवागढ़ के विधायक जनता गुमराह कर रहे हैं, डरा रहे हैं कि बीएसपी को जिताओगे तो विकास नही होगा तो। बाचपेयी ने कहा कि क्या कांग्रेस को जिताने वालों के पास क्या फैक्ट्री आ गई? क्या वो बड़ी-बड़ी जमीन के मालिक बन गए? क्या उनके गरीबी भुखमरी दूर हो गई क्या उनको रोजगार मिल गया। क्या कांग्रेस के मतदाता एक रुपए किलो चावल के बदले 100 रुपये किलो का चावल खाने के लायक हो गए । इसके उलट गांव गांव में कांग्रेस की सरकार ने लोगों को नशे का आदि बना दिया।जुआ सट्टा बड़े पैमाने पर चालू कराया। कांग्रेस सिर्फ जनता का शोषण कर रही है।

शराबबंदी को लेकर बीजेपी कांग्रेस एक
देवलाल सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें पिछड़े वर्ग को गुमराह कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार धोखेबाजी कर रही है शराबबंदी के नाम पर जीत कर के आए लेकिन आज गांव गांव में पान ठेले में, चाय दुकान और किराना दुकान में अवैध शराब बिकवाकर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। लता गेडाम ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है तो कांग्रेसी शराबबंदी का नाटक कर रही है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो बीजेपी वाले शराबबंदी के लिए नाटक बाजी कर रहे हैं।
इस दौरान जिला प्रभारी संतोष ध्रुव, ओम प्रकाश कोसले, हरि प्रसाद साहू, जिला अध्यक्ष यशवंत कुमार डोंडेय, जिला उपाध्यक्ष कुलेश्वर देवांगन, जिला महासचिव रामकुमार कुर्रे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष इंद्र कुमार मिर्चंडे ने किया। इसके अलावा दुर्गा कुर्रे, डोमन साहू, धनवा महिलांगे, अनूप ध्रुव, सतीश कोसले, दिलीप रामटेके अजय करायत, इंजीनियर डी.डी. गेडाम, डॉक्टर जयप्रकाश बंजारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बेमेतरा/नवागढ़ / शौर्यपथ / जनपद मुख्यालय से महज 02 किमी दूर ग्राम पंचायत मुरता के नए सचिव कुमार धृतलहरे को बनाया गया। नवागढ़ जनपद सीईओ एमएल मंडावी ने इसकी पुष्टि कर दी है। जिसको लेकर मुरता में चर्चा शुरू हो गई है। कुमार पहले भी मुरता सचिव के रूप में कार्य कर चुके है।
ग्रामीणों का कहना है कि सचिव कुमार धृतलहरे के पूर्व कार्यकाल में कार्यों में लापरवाही बरतने की लिखित शिकायत हुई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर जनपद के जांच अधिकारियों ने गांव के बाजार चौक स्थित सेवा केन्द्र में उपस्थित होकर जांच पूरा किया था। जांच के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष सचिव से संबंधित शिकायतों का पुलिंदा सौंपा था। ग्रामीणों की दर्जनों शिकायतें सुनकर जांच अधिकारियों के होश उड़ गए थे। जांच के दौरान उपस्थित लोगों ने तत्कालीन सचिव कुमार धृतलहरे को हटाने की बात कहीं थी। जिसके बाद उनको हटाकर नाथूराम साहू को ग्राम पंचायत मुरता के सचिव बनाया गया था। अब उसी सचिव को दुबारा ग्राम मुरता में भेजना समझ से परे है। इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह भी है कि क्या कुमार धृतलहरे की कार्यशैली को ग्रामीण स्वीकार पाते है या फिर ग्रामीणों और सचिव कुमार के बीच वाद-विवाद की स्थिति बनती है यह देखने वाली बात होगी।

शिकायत मिली तो होगी कार्यवाही
वहीं इस मामले में नवागढ़ जनपद सीईओ मंडावी ने कहा कि ग्राम पंचायत मुरता के सरपंच हेमंत साहू ने सचिव के रूप में कुमार धृतलहरे की मांग की थी। उनकी मांग को पूरा करते हुए ही उन्हें वहां भेजा जा रहा है। यदि कुमार द्वारा कार्यों में पुनः लापरवाही बरती जाएगी या ग्रामीणों से शिकायत मिलती है तो उन्हें मुरता से हटा दिया जाएगा।

सरपंच की मांग पर हुई नियुक्ति
"सरपंच के मांग पर कुमार धृतलहरे को मुरता सचिव बनाया गया है। कार्यों में लापरवाही या ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर सचिव को हटा दिया जाएगा।"
एम एल मंडावी, सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़

    नवागढ़ / शौर्यपथ / आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवागढ़ एसडीएम उमाशंकर बंदे ने विधानसभा अंतर्गत राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के बैठक ली। इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के विषय में विस्तार पूर्वक पार्टी नेताओं को बताया। उन्होंने सभी पार्टियों को जल्द से जल्द विधानसभा अंतर्गत 298 बूथों में अपने-अपने पार्टी बीएलए नियुक्त कर सूची जमा करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग द्वारा तय समय सारणी के संबंध में विस्तृत चर्चा किया। मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, काटने व संशोधन के बारे में भी राजनीतिक पार्टियों को अवगत कराया। इस दौरान कांग्रेस से शक्तिधर दीवान, भाजपा से दयावंत धर बांधे, बसपा से यशवंत डोण्डेय, डीके रामटेके आदि उपस्थित रहे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहलाइन में 33 लाख 84 हजार के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण व ग्राम पंचायत लोहडगिया में 6 लाख 29 हजार के कार्यो का भूमिपूजन संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के हाथों सम्पन्न हुआ। नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि इसी पंचायत भवन से ही पंचायत के विकास की शुरुआत होती है। पहले की अपेक्षा आज पंचायत भवन में वो सभी सुविधा ग्राम पंचायतवासियो के लिए है जो पहले नही हुआ करता था।  ग्राम पंचायत के मूल भूत सुविधा मेरी पहली प्राथमिकता रही है । पंचायत में चाहे पंचायत भवन हो स्कूल भवन हो पानी टंकी हो ये मेरी पहली प्राथमिकता रही है।
  श्री बंजारे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में 15 साल राज करने वाले पूर्व मंत्री ने मूल भूत सुविधा पर ध्यान दिया होता तो आज गांवो में ये समस्या नही होती। मेरा पूरा प्रयास है जो बड़ी बड़ी मांग या समस्या है उसे पहली प्राथमिकता के साथ पूरा करु। क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को देखते हुए बहुत सारी धान खरीदी केंद्र खोला गया। भुपेश सरकार का उद्देश्य है आम आदमी और किसान को समृद्ध करना है। गरीब परिवार को जिनके पास भूमि नही है उन्हें भूमिहीन योजना के तहत लाभान्वित करना है। पूरे देश मे धान की क़ीमत सबसे अधिक सिर्फ छत्तीसगढ़ में है। आज सरकार बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए हजारो की संख्या में विकेंसी जारी कर युवाओ को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। साथ ही बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता भी देने का काम सरकार कर रही है।
  उन्होंने कहा कि भुपेश सरकार ही छ ग का विकास कर सकती है। भाजपा के लोग दुषप्रचार करते है कि सरकार कर्जे में लद गई है वो भाजपा वाले लोगो को बताए जब भुपेश सरकार बनी तो उन्होंने कितने का कर्जा सरकार पर डाल के छोड़ा है।
कार्यक्रम को मारो नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरि, मनहरण साहू ने भी संबोधित किया। सरपंचों के माँग पत्रो को सहर्ष पूरा करने का आश्वासन संसदीय सचिव ने दिया।
महिलाओ से किया बात-कार्यक्रम के समाप्ति के बाद कार्यक्रम में आई महिलाओ से संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने बात किया। उनका हाल चाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर सरपंचों को समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहलाइन के सरपंच रामेश्वरी मारकंडे व लोहडगिया के सरपंच हेमकुमार दिवाकर, रोहित रत्नाकर, अमित जैन, अशोक मार्कण्डेय, परमेश्वर वर्मा, सुभाष बघेल, माधव सिंह, रामनाथ मिरि, राजेन्द्र टंडन, ईश्वर ध्रुव, भागीरथी यादव, खूबीराम साहू, गंगा राम साहू, रामनाथ मिरि, शिव प्रसाद दिवाकर, लाला राम निषाद,  शारदा वर्मा सहित पंच गण व ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

   नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम सेमरिया में आयोजित मां शीतला जस झांकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम शामिल हुए। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभु राम के ननिहाल कौशील्या माता के मायके चंदखूरी एवं प्रभु के जहां - जहा पैर पढ़े है वहाँ छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में करोड़ो रुपए की लागत से रामगमन पथ बनाए जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रभु राम के ननिहाल इस पावन धरती को राष्ट्रीय स्तर पहिचान दिलाने के लिए तीन दिवसीय रायगढ़ में रामायण महोत्सव का आयोजन सहित ग्रामीण स्तर पर रामायण महोत्सव कराकर प्रोसाहित करने का काम किया जा रहा है।  
  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पौने चार साल होने के पश्चात अभी किसानों से 20 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। महिला समूहों के बहनियो गौठान के माध्यम से लगातार प्रशिक्षण देकर वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि सिखाकर स्वावलंबी बनाने सहित प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के वादानुसार 2,500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता,  सरकारी विभागों में रिक्त स्थानों में भर्ती प्रक्रिया कर नौकरियां देने का काम हमारी कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सांवत साहू,मोहित साहू,बलराम साहू,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे.।

    बेमेतरा / शौर्यपथ / तहसील नवागढ़ अंतर्गत राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले समस्त पटवारी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 20 दिनों से नवागढ़ तहसील कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। इन 20 दिनों में राजस्व से संबंधित कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। राजस्व संघ के हड़ताल पर चले जाने से आम लोगों के साथ किसानों की भी मुसीबत बन गई है।
  अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आवश्यक दस्तावेज आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हैं,वही किसानों को भी तहसील स्तर के जाति निवास आय, फॉर्म सी प्रमाण पत्र, सीमांकन, बटवारा, फौती नामांतरण, जमीन की रजिस्ट्री, भूमि अधिग्रहण के मुआवजा का प्रकरण, भूमि से संबंधित ऑनलाइन समस्त कार्य के लिए भी उन्हें भटकना पड़ रहा है। विगत 20 से दिनों से रजिस्ट्री कार्यालय नवागढ़ सुनसान पड़ा है, जिससे शासन को करोड़ो का नुकसान हो रहा है।
   ज्ञात हो कि राजस्व पटवारी संघ के 08 प्रमुख मांग मेंवेतन में बढ़ोतरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन भत्ता, स्टेशनरी भत्ता आदि मांगे शामिल हैं। तहसील पटवारी संघ अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा कि अभी तक शासन के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा पटवारियों से मुलाकात नही किया गया किया गया है। उनका कहना है की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उनका हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा। आगे और भी अन्य तरीकों से प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान घनश्याम सेनज़ अभिषेक सोनी, तारन दास पाटले, भरत ठाकुर, राजकुमार, प्रमोद सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र ठाकुर, लोकेश ध्रुव, साकेत साहू, सेन कुमार घोष, मुकेश साहू, शैलेश वैष्णव सहित पटवारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं : मधु
  पटवारियों के 08 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल व आम जनता की समस्याओ पर नवागढ़ विधानसभा की भाजपा नेत्री मधु राय ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है, पटवारी लगातार आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उनसे बातचीत नहीं कर रही है। सरकार का ये मजबूत अमला, जिनका सरोकार आम जनता से होता है वो हड़ताल पर बैठे हैं, उनसे किया वादा सरकार पूरा नहीं कर रही है, सरकार ने सभी के साथ धोखा अन्याय किया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)