October 04, 2025
Hindi Hindi

टाउनशिप में अभी से पानी के लिए मचने लगी त्राहि-त्राहि ग्राउण्ड फ्लोर वाले मोटर लगाकर खीच रहे है पानी,तिमंजिला वाले तरसे बूंद बूंद के लिए

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / अभी पूरी तरह गर्मी भी नही आई है और टाउनशिप में अभी से पानी के लिए त्राहि त्राहि मचना शुरू हो गया है। सबसे अधिक स्थिति तो सेक्टर 6, सेक्टर-7 सहित उन सेक्टरों की हैं जहां तिमंजिला मकान है। नीचे वाले सभी मोटरपंप का उपयोग कर पूरा पानी खींच ले रहे हैं, उसके कारण दो मंजिला और तिमंजिला वाले लोग अभी से बूंद बूंद पानी के लिए तरसने लगे है। खासतौर सेक्टर 6 के सी मार्केट के इलाकावाले मकानों में स्थिति बहुत ही विकट है। पहले पानी एक घटा घड़ी देख कर जल विभाग देता था, लेकिन अब इसमें कटौती कर मात्र 45 से 50 मिनट की पानी देने का कार्य कर रहे है, और इस विभाग के अधिकारी से शिकायत करने पर जवाब मिलता है कि नही पूरा हम एक घंटा पानी दे रहे है। गमी लगातार बढते जा रही है, बिना कूलर व्यक्ति रह नही पाते है, ऐसी स्थिति में पानी नहाने धोने के लिए नही पूर रहा है तो लोग कूलर में पानी कैसे डाले। ेबीएसपी प्रबंधन जबकि हर महिनो बिजली बिल के साथ ही जलकर भी लेता है और यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए मात्र 50 मिनट पानी देने का कार्य कर रहा है जबकि सेक्टर 10, सेक्टर 7 एवं सेक्टर 6 के ई मार्केट वाले क्षेत्र में 1.30 मिनट से लेकर 3 घंटे तक पानी की सप्लाई कर रहा है। आखिर बीएसपी ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है यह समझ से परे है। जबकि श्रमिक वर्ग को पानी की अधिक आवश्यकता होती है, लेकिन बीएसपी प्रबंधन को यह दिखाई नही दे रहा है।
विधायक देवेन्द्र यादव ले संज्ञान में और करवाये पानी की समस्या का निवारण
इस मामले में फौरन बीएसपी प्रबंधन और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को संज्ञान लेना चाहिए और जितना जल्दी हो सके पिछले सालों की तरह इस साल भी सुबह साढे 6 बजे से 8 बजे तक उनको बिजली बंद करना पड़ेगा। हर साल जब सुबह साढे 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक जब बीएसपी प्रबंधन विधायक देवेन्द्र यादव के कहने और आम जनता की मांगों को देखते हुए जब बिजली बंद करना शुरू कर दी थी तो सभी को भरपूर पानी मिल रहा है। लोगों से प्रेस के माध्यम से नगर के विधायक देवेन्द्र यादव से भी मांग की है कि वे बीएसपी प्रबंधन से चर्च कर सुबह प्रतिदिन गर्मी तक वे बिजली बंद करवाये ताकि हम सभी लोगों को पानी के मामले में रहात मिल सके। सबसे अधिक विकराल स्थिति आज सुबह हमारे संवाददाता को देखने मिला कि जब सेक्टर 6 के सड़क 9 से लेकर सड़क 12 तक की तिमंजिला वाली कुछ महिलाओं को नीचे से दूसरे घरों से पीने के लिए पानी तिमंजिला पर ढो ढोकर ले जा रही थी। वहीं सेक्टर 6 सड़क 11 के ब्लॉक 3 में हाल ही में यहां निवासकरने आई एक महिला ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि क्या बताये भईया मैं जबसे यहां आई हूं, बूरी तरह फंस गई है, मुझे नही पता था कि बीएसपी क्षेत्र होने के बाद भी एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा। छोटे छोटे बच्चे है, तीन चार दिन में एक बार बहुत मुश्किल से नहाना हो पाता है, कपड़ा तो धुलही नही पा रहा है। आप ही लोग कुछ करों और बीएसपी से कहकर सुबह बिजली बंद कराओं क्योंकि नीचे वाले सभी मोटर पंप, टुल्लू पंप लगाकर ले रहे है, इसके कारण हम सभी यहां तीन मंजिला पर रहने वालों के यहां पानी ही नही आ पा रहा है।
पानी दो समय के सप्लाई में बीएसपी प्रबंधन ऐसे करती है गोलमाल
गर्मी में जनप्रतिनिधियों की मांग पर बीएसपी प्रबंधन दो समय पानी तो देता है, उसमें सुबह की पाली में पानी सप्लाई में 10 मिनट कटौती कर देता है, और शाम को आधा घंटा देता है,जिसमें समझ ले कि मात्र 20 मिनट ही पानी दे रहे हैे। वह भी कभी पानी सप्लाई देते है कभी नही।
सेक्टर सात, दस में डेढ से तीन घंटा और सेक्टर 6 के अधिकांश भागों में मात्र 50 मिनट पानी क्यों ?
टाउनशिप की जनता अब बीएसपी प्रबंधन के रवैये से आक्रो्िरशत होती जा रही है, बीएसपी के 1बी, 2बी, एवं बोरिया सहित अन्य मकानों में मात्र 50 मिनट से एक घंटा ही पानी सप्लाई किया जा रहा है, वह भी तिमंजिला और दो मंजिला वालों को बमुश्चिक से 10 से 15 मिनट ही पानी पानी मिल रहा है। जबकि बीएसपी प्रबंधन सेक्टर दस, सेक्टर 7 और सेक्टर 6 के बड़े क्वार्टरों में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक पानी सप्लाई दे रहा है, जहां बिना काम के भी पानी व्यर्थ बहते रहता है, बीएसपी प्रबंधन वहां पानी की कटौत्ी नही कर रहा है। बीएसपी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में सेक्टर सेक्टर सात के सडक 1 से लेकर 19 तक और दो चार सडक छोडकर शेष सड़क में स्थित मकानों में डेढ धंटा से तीन घंटा तक, वहीं सेक्टर दस के सडक 1 से 19 तक सुबह साढे 6 बजे से 8 बजे तक एवं सडक 20 से 27 और 35 से 49 तक 1 घंटा 40 मिनट पानी सप्लाई और सेक्टर 6 के ईमार्केट के पास स्थित तिमंजिला मकानों एवं नीच अफिसर क्वार्टरों में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक पानी सप्लाई दे रहे है, जबकि सेक्टर 6 के सड़क 8 से लेकर सड़क 13 तक एवं सेकटर दस के सडक 28 से 33 तक मात्र 50 से 55 मिनट ही पानी सप्लाई बीएसपी प्रबंधन दे रहा है। इस मामले को लोकर टाउनशिप के अन्य कई क्षेत्रों के लोगों खासकर जहां तिमंजिला, दो मंजिला और 24 यूनिट मकानों के लोग बेहद आक्रोशित है और सुबह कम से कम डेढ घंटे एवं शाम को आधा से 1 घंटा पानी सप्लाई करने एवं सुबह पानी सप्लाई के समय अनिवार्य रूप से बिजल बंद करने को लेकर लॉक्डाउन समाप्त होने के बाद कभी भी बीएसपी प्रबंधन का घेराव कभी भी कर सकते हैं।
पिछले दस दिनों से टाउनशिप में आ रहा है मटमैला पानी, जानकारी होने के बाद भी बीएसपी नही दे रही है ध्यान
टाउनशिप के क्षेत्रों में पिछले दस दिनों से गंदा पानी आ रहा है, इस बात की कई बार बीएसपी प्रबंधन से शिकायत लोग कर चुके है, लेकिन बीएसपी प्रबंधन इस ओर ध्यान नही दे रही है। जिसके कारण लोग गंदा पानी पीने मजबूर है, इसके कारण पलिया और अन्य प्रकार के जलजनित बिमारियों से लोगों को ग्रसित होने का पूरा खतरा मंडरा रहा है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)