October 05, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4808)

दुर्ग / शौर्यपथ / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग द्वारा स्व. मोतीलाल वोरा जी के आकस्मिक निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ए एल टी श्रीमती सरस्वती गिरिया ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सहज और नीति में निपुण थे एक पत्रकार के रुप में अपना सफर शुरु करने से लेकर मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल जैसे बड़े पदों पर अपने अनुभव को साझा करने वाले मोतीलाल वोरा जी का संघर्ष  हम सबके लिए प्रेरणादायी है। ए एल टी श्री श्रवण सिन्हा ,त्रिलोक चौधरी ,हेतराम ध्रुव , नंद कुमार यादव ,कीर्तन पटेल श्रीमती अमिता हरमुख ,रेखा शर्मा ,ननकी अंदानी जिला संगठन आयुक्त  अवधेश विश्वकर्मा ,नेहा राजपूत जिला शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में श्रद्धांजलि दी गई

भिलाईनगर/ शौर्यपथ /  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शासन की राशन कार्ड, पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, मजदूर कार्ड, मोर जमीन मोर मकान, प्रधानमंत्री आवास जैसे विभिन्न योजनाओं का किसी प्रकार से जो लाभ ले नहीं ले सके उनको अवसर प्रदान करने दोबारा शिविर आयोजित कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही डोर टू डोर मोर जमीन मोर मकान के हितग्राहियों से तथा पट्टा के लिए सर्वे उपरांत पात्र हितग्राहियों से संपर्क किया जा रहा है! ताकि शासन के मुख्य योजना से जोड़कर इन्हें लाभ दिलाया जा सके! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव की पहल पर ऐसे व्यक्ति या परिवार जो विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित है उनके लिए आवेदन प्राप्त करने प्रत्येक जोन क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया है। 15 दिसंबर से शुरू हुए विशेष शिविर को लेकर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी लगातार निरीक्षण कर शिविर में उचित व्यवस्था करने तथा आने वाले आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दे रहे हैं। शिविर सभी जोन क्षेत्रों में 28 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएंगे स्वंय जोन आयुक्त राजस्व विभाग की टीम के साथ उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं! आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी लगातार शिविर स्थल का निरीक्षण कर रहे है! आज 22 दिसंबर को जोन 01 क्षेत्र के आमोद भवन सुपेला में, जोन 02 क्षेत्रांतर्गत वार्ड कार्यालय में, जोन 03 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 03 शिव मंदिर में, जोन 04 क्षेत्रांतर्गत सिद्धार्थ स्कूल मंच शहीद वीर नगर में शिविर आयोजित हुआ। 15 दिसंबर से लग रहे विशेष शिविर में अब तक कुल 1707 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हो रहा है जहां मजदूर कार्ड बनवाने 839 आवेदन, एपीएल राशनकार्ड बनाने 143 आवेदन, बीपीएल राशनकार्ड बनाने 137 आवेदन, पेंशन के लिए 25 आवेदन, आधार कार्ड बनाने 385 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर में बिजली, पानी, सफाई जैसी आवश्यक मूलभूत समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है!

भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है। जिला उद्योग विभाग की जमीन पर लंबे समय से कब्जा करने वालों के बाउंड्रीवाल को जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया। पुलिस बल, एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बड़ी कार्यवाही की गई! कार्यवाही से बचने कुछ लोगों ने स्वंय से ही कब्जा हटाने सप्ताहभर की मोहलत मांगी है। जोन 02 के हाउसिंग बोर्ड स्थित वार्ड 27 फौजीनगर में कब्जे की शिकायत स्थानीय उद्योग संचालकों ने की थी कि जिस पर आज कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुुवंशी ने भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कार्यवाही में जोन 02, 03 व जोन 04 के सहायक राजस्व अधिकारी भी उपस्थित थे, कार्यवाही के दौरान जेसीबी से ध्वस्त बांस बल्ली व पुराना मलबा को भी जप्त किया गया। जोन 02 एआरओ संजय वर्मा एवं जोन 03 एआरओ परमेश्वर चंद्राकर ने बताया कि वार्ड 27 फौजीनगर में जिला उद्योग विभाग की कई स्थानों पर जमीन है, जहां पर अवैध तरीके से कब्जा करते हुए होटल, पान ठेला, झोपडी व दुकान बनाकर लोग व्यवसाय कर रहे थे तथा कुछ लोगों ने अस्थाई मकान बना लिए है। इसके कारण नाली का पानी रूकने से हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती थी और उद्योगों में आने जाने वाले कर्मचारियों तथा मालवाहक वाहनों एवं आम लोगों को परेशानी होती थी! फौजीनगर क्षेत्र के जमीन से कब्जा हटाने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट योगेन्द्र वर्मा तथा पुलिस बल की उपस्थिति में जोन 02, 03 व 04 राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची! चार अलग-अलग स्थानों पर कब्जा हटाने बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही में मलबा व झोपडी को ध्वस्त करने के बाद बांस बल्ली को भी जप्त किया गया। निगम की सख्त कार्यवाही को देखते हुए कुछ लोगों ने नुकसान से बचने स्वंय से कब्जा हटा लेने सप्ताहभर की मोहलत मांगी है।

दुर्ग / शौर्यपथ / ऑनलाइन कला उत्सव का आयोजन किया था। जिसमे दुर्ग जिले से 5 बच्चों का चयन राष्ट्रीय  स्तर पर हुआ है। इन बच्चों को छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। विधा एकल गायन पारंपरिक लोकसंगीत में दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड से भूपेश देवांगन शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पाहन्दा और एकल वादन लोकसंगीत में ओमप्रकाश वर्मा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बालक पाटन, धमधा विकासखण्ड से दृश्यकला त्रिआयामी लोकेश साहू शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कोड्यिा और दुर्ग विकासखण्ड के कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई से एकल गायन में सुश्री अनुपमा बेनर्जी और एकल नृत्य में सुश्री पलक उपाध्याय का चयन हुआ है। दुर्ग जिले से चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने दुर्ग जिले के कला उत्सव से जुड़े सभी सदस्यो एवं बच्चो को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। जिले के प्रभारी एवं सहायक संचालक  अभय जायसवाल ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि दुर्ग जिले के 5 बच्चो को छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा पुरुषोत्तमन ने बताया कि प्रदेश भर में सबसे ज्यादा 5 बच्चों का चयन दुर्ग जिले से हुआ है, ये हर्ष की बात है। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बालक पाटन की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा गजपाल ने कहा कि पाटन के दो बच्चे राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कला उत्सव टीम के जिलासदस्य श्रीमती रश्मि नामदेव, लकेश्वर साहू पाहन्दा संकुल के संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजोरा, प्राचार्य पाहन्दा  जे पी पी पांडेय ,संकुल समन्वयक बालक पाटन श्री जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किये है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग में प?ाई के अलावा अन्य क्षेत्र कला, संस्कृतियों कोचिंग, प?ाई मोहल्ला क्लास बहुत अच्छे तरीके से संचालित हो रहा है।

00 वारदात की वजह और आरोपी का अब तक नही मिल पाया कोई सुराग
00 गंभीर रूप से घायल नाबालिग के बयान पर टिकी जांच

दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के पाटन विकासखण्ड के अमलेश्वर के पास तथा राजधानी रायपुर से लगे ग्राम खुड़मुड़ा में बिती रात्रि एक ही परिवार के चार लोगों परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर (60 वर्ष) उसकी पत्नी दुलारी बाई सोनकर (55 वर्ष) पुत्र रोहित सोनकर (32 वर्ष) व पुत्र वधु कीर्ति सोनकर (27 वर्ष) की निर्मम हत्या हो कर दी गई है। दिल दहला देनेवाली इस घटना से आस पास के क्षेत्रों में भारी भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि मृतक का पूरा परिवार यहां बाड़ी में रहकर काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी विवेकानंद सिन्हा,एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी आकाश गिरपुंजे, टीआई सहित सभी पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किये और जांच के लिए फोरेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाकर जांच करवाये और हत्यारों को पता लगाने एसपी श्री ठाकुर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये । हालांकि हत्या की वजह और हत्यारे को लेकर पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस वारदात में गंभीर रूप से घायल परिवार के 11 वर्षीय बालक के बयान पर पुलिस की जांच टिक गई है।
राजधानी से लगी दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में पिता-पुत्र और उनकी पत्नियों की हत्या हो गई है। यह परिवार यहां पर बाड़ी में रहकर काम करता था। परिवार के एक 11 वर्षीय बालक पर भी हमला किया गया है। फिलहाल इस बालक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह बालक वारदात का चश्मदीद गवाह है। उसके बयान के बाद ही वारदात की वजह और आरोपियों के बारे में कोई सुराग मिल सकता है।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह दुलारी बाई सोनकर की लाश बाड़ी में सिंचाई के लिए बनाए गए पानी की टंकी में तैरती हुई मिली। उसी के नजदीक खुली जगह पर बहू कीर्ति सोनकर की रक्तरंजित लाश पड़ी थी। दोनों की हत्या किसी वजनी पत्थर से सिर कुचलकर की गई प्रतीत हो रही थी। इस बीच घर के दोनों व्यस्क पुरुष सदस्य बालाराम व रोहित कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस ने उसे खुलवाया तो वहां कोई नहीं मिला। फिर जिस पानी टंकी में दुलारी बाई की लाश मिली थी, उसके तह में जाकर तलाश किया गया तो घनाराम व रोहित की लाशें वहां मिल गई।
डीजीपी अवस्थी पहुंचे घटना स्थल
छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज दोपहर अमलेश्वर थाने के खुड़मुड़ा पहुंचकर एक ही परिवार के चार लोगों की हुई हत्या की विस्तृत जानकारी लेकर जिले के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इससे पहले सुबह घटना की जानकारी मिलते ही श्री अवस्थी ने दूरभाष पर आईजी विवेकानंद सिन्हा को घटना स्थल पहुंचने का निर्देश दिया। फिर विधानसभा से होकर वे खुड़मुड़ा के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचकर उन्होने वारदात के चश्मदीद गवाह परिवार के नाबालिग बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री अवस्थी ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आईजी विवेकानंद सिन्हा व एसपी प्रशांत ठाकुर से भी वारदात से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए जरुरी निर्देश दिए।

धमधा के ग्राम पाहरा में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि समाज में सबकी भागीदारी से समाज का विकास होता है। समाज में समाजिक समरसता आती है। समाज एक गंगा की तरह है जो सबको साथ लेकर चलती है और सबके कल्याण का रास्ता निकालती है। यह बात उन्होंने विकासखंड धमधा के ग्राम पाहरा में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75 वां अधिवेशन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के स्वप्न देखने वाले पुरखे छत्तीसगढ़ के विकास की कल्पना संजोए थे। सरकार उन सपनों को साकार करने का काम कर रही है। राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेज रही है। गांव से लेकर विधानसभा और मंत्रालय में आज छत्तीसगढ़ी में बात करने में कोई भी संकोच नहीं करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गोधन योजना से रोजगार और आय के नए स्त्रोत निकले है। वे लोग जिसके पास कोई रोजगार नहीं होता था, वे भी गोबर बेचकर रोजगार के साथ लाभ कमा रहे हैं। महिला समूह आत्मनिर्भर बन रही है। प्रदेश में धान से एथेनॉल बनाने की दिशा में प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। जिससे प्रदेश के लोगों के लिए नए रोजगार का सृजन होगा। लोगों के लिए आमदनी का जरिया बढ़ेगा और आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण होेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर ग्राम पाहरा में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही लिमाही चौक ग्राम बहेरा में सर्व समाज के लिए सामाजिक भवन के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा की। इसके साथ ग्राम पाहरा में स्कूल भवन की मरम्मत के लिए जो भी प्रस्ताव बनाया जाएगा, वह स्वीकृत होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज में अनेक काम होते हैं जो समाज को एक दिशा देते हैं। इन सबके बीच समाज और परिवार में संस्कारों के लिए भी प्रयास और काम होना चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ी न केवल अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत को समझेगी, साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियों से भी छुटकारा मिलेगा। समाज के संस्कारवान होने से समाज का सही मायने में विकास होगा। इस अवसर पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ /  महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज दुर्ग निगम के एमआईसी प्रभारियों के साथ छत्तीसगढ़ शासन के नगरी निकाय मंत्री माननीय शिव कुमार डहरिया को उनके निवास में जाकर उनकी जन्मदिन की बधाई दिए और शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर महापौर बाकलीवाल ने नगरी निकाय मंत्री से नगर पालिक निगम दुर्ग में मूलभूत विकास और निर्माण कार्य तथा सौंदर्यीकरण कार्य की जानकारी देकर उनसे विकास कार्यों के लिए राशि की मांग की ।  इस संबंध में महापौर ने बताया शहर विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन के  गृह निर्माण मंत्री  माननीय  ताम्रध्वज साहू  से भी राशि की मांग किया गया है । इस अवसर पर  राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन,  वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,  जलगृह प्रभारी संजय कोहले, गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, आयुश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।   

बाबा घासीदास का स्थान बुद्ध और महावीर के नीचे नहीं बल्कि समकक्ष है
कातुलबोड़ में गुरू घासीदास जयंती समारोह सम्पन्न

दुर्ग / शौर्यपथ / जय सतनाम सेवा समिति कातुलबोड़ द्वारा आज गुरू घासीदास के 265 वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे,
महापौर धीरज बाकलीवाल ने विधायक अरूण वोरा के विधायक निधि से निर्मित मंच का लोकार्पण किया और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जयंती की बधाई देकर जल्द ही चले गये.
जयंति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त ने कहा कि इतिहास ने गुरू घासीदास के साथ न्याय नहीं किया है उनका स्थान गौतम बुद्ध और भगवान महावीर से उंचा नहीं तो कम भी नहीं है, बाबा घासीदास बुद्ध और महावीर से इस मामले में भिन्न हैं कि बाबा ने अपने सांसारिक दायित्वों का निर्वाह करते हुये दलित शोषित समाज को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया जबकि बुद्ध और महावीर ने सांसारिक दायित्वों से मुक्त होकर ग्यान प्राप्त किया बुद्ध और महावीर को पूरी दुनिया जानती है लेकिन छत्तीसगढ़ में पैदा होने के कारण बाबा घासीदास की पहचान कुछ क्षेत्र तक सीमित रह गई है, इतिहास ने उनके साथ न्याय नहीं किया है
विशिष्ट अतिथि ने आगे कहा कि यदि बाबा घासीदास आज होते तब केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ खड़े होते, कार्यक्रम को मंच के कल्याण सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया.जयंती समारोह में बिरेझर के दल द्वारा पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसके पूर्व पूरे गांव में ध्वज यात्रा निकाली गई और जैत खांब में ध्वज चढ़ाया गया,
जयंती कार्यक्रम का आयोजन जय सतनाम सेवा समिति द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगलूराम बघेल, सूरज प्रकाश जांगड़े, रमेश कोसरे, कुंवरसिंह भारती, जागेश्वर देशलहरे, अंबिका प्रसाद जांगड़े, चिम्मन सोंडरे, भगतराम मारकण्डे, लोकेश्वर बघेल, अमरजीत जांगड़े, मोतीलाल, जयसिंह, हेमंत आदि की भूमिका रही कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र बारले ने किया ।

- कोसा नाला में शहरी गौठान के पास स्थल में किया भूमिपूजन, विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव भी रहे उपस्थित

दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने भिलाई नगर में आज वार्ड क्रमांक-3 में छात्रावास के लिए भूमिपूजन किया। छात्रावास का निर्माण 75 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने कहा कि इस छात्रावास के बन जाने से छात्रों को भिलाई जैसे एजुकेशन हब में रहकर पढ़ाई करने के लिए सुविधा मिलेगी। मंत्री ने कहा कि भिलाई में शैक्षणिक अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है शिक्षा के क्षेत्र में एवं युवकों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्य शासन द्वारा किए गए हैं। भिलाई शहर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण सरकार द्वारा किया गया है। श्री अकबर ने कहा कि भिलाई नगर शैक्षणिक सुविधाओं के मामले में अग्रणी रहा है राज्य शासन द्वारा 2 सालों में लगातार ऐसे प्रयास किए गए हैं जिससे भिलाई में शैक्षणिक अधोसंरचना और भी बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी स्व-सहायता समूह को आगे बढ़ाकर सरकार आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। स्व-सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए नगरीय क्षेत्रों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण पहल की गई है ।
उन्होंने कहा कि 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह हॉस्टल युवाओं के लिए काफी उपयोगी होगा क्योंकि क्योंकि भिलाई में प्रतियोगी परीक्षा के लिए अच्छा माहौल है। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नागरिक सुविधाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने अनेक योजनाएं आरंभ की गई है। पौनी पसारी योजना से लेकर स्लम स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से नागरिकों की सुविधाओं को बढ़ावा देने की हरसंभव पहल की गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में भिलाई प्रवास के दौरान भी बहुत से महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण किया। वार्ड कार्यालयों के माध्यम से नागरिकों की समस्या हल की जा रही है। इस महत्वपूर्ण पहल से घर के पास ही वार्ड कार्यालय में पहुंचकर लोग अपनी समस्या का समाधान कर रहे हैं। इस मौके पर भिलाई विधायक एवं महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर निरंतर नगर में विकास कार्य किये जा रहे हैं।
भिलाई में युवाओं को आगे बढ़ाने, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने अधोसंरचना बनाने पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस हॉस्टल की स्थापना से युवाओं को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भिलाई में खेलप्रेमी भी काफी संख्या में हैं और खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवा भी। इन्हें सुविधाएं देने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं और बीते 2 वर्षों में महत्वपूर्ण उपलब्धि इस क्षेत्र में अर्जित की गई हैं। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, उपाध्यक्ष अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम सुश्री नीता लोधी, श्रीमती तुलसी साहू, प्रभारी सदस्य लोक कर्म एवं राजस्व विभाग नीरज पाल, एल्डरमैन मोहम्मद शादाब, शमशेर बहादुर, नरसिंह नाथ, केशव चौबे, सीजू एंथोनी, जी याकूब सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)