October 05, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4808)

दोनों परिवार से मिले विधायक,आपसी सामंजस्य से बनाए रखेंगे भिलाई का सौहार्द
भिलाई / शौर्यपथ / हुडको में क्लब हाउस चौक के पास एक पीपल का पेड़ है और चबूतरा बना हुआ है। जिसे हटाने के लिए कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे थे। लेकिन महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अपने सूझबूझ से सभी की भावनाओं का मान रखते इस समस्या का समाधान निकाल लिया। अब पीपल के पेड़ व चबूतरा को नहीं हटाया जाएगा। बल्कि महापौर यादव ने घोषणा की है कि इस पीपल के पेड़ और चबूतरा को और बेहतर बनाया जाएगा। यह टाइल्स लगाई जाएगी , पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे, सौंदर्यीकरण किया जाएगा लाइटिंग की जाएगी। और सर्फ यही नहीं इस रोड में जितने भी पेड़ है सभी वृक्ष के संरक्षण, सवर्धन और स्वच्छता के लिए महापौर द्वारा पहल की जाएगी।
गौरतलब है कि आज सुबह महापौर यादव सायकल चलते हुए हुडको पहुंचे और दोनों परिवार से मिले। पेड़ और चबुतरा हटाने को लेकर कुछ समय से चल रहे विवाद के सम्बंध में चर्चा की। दोनों परिवारों से मिल कर आपसी बातचीत और प्रेम से मामले का समाधान निकाल लिए। महापौर यादव के बातचीत और पहल से दोनों परिवार संतुष्ट हुए और बीते कुछ समय से चल रहे विवाद को हमेशा के लिए खत्म किया गया। महापौर यादव ने कहा कि आपसी भाईचारा,प्रेम ही हम भिलाइवासियो की पहचान है। भिलाई में सभी धर्म जाति समुदाय के लोग मिलजुलकर बहुत प्रेम से रहते है और एक दूसरे की भावनाओं का बहुत सम्मान करते है। इसी लिए भिलाई को मिनी इण्डिया का दर्जा दिया गया है और हमारी अलग पहचान है। ऐसा में पीपल के पेड़ और चबूतरे को लेकर हो रहे विवाद से हमारा आपसी भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए।इस लिए हमें हम सब को आपसी सामंजस्य बनाकर भिलाई का सौहार्द बनाकर रखना है।

भिलाई नगर/ शौर्यपथ / महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर ऐसे व्यक्ति/परिवार जो मजदूर कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, एवं नया पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन मोर मकान इत्यादि योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं उनके लिए आवेदन प्राप्त करने प्रत्येक जोन क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है ! सिविल लगाने का आदेश उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने जारी कर दिया है!
इसके लिए जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर क्षेत्र में 7 दिसंबर से 22 दिसंबर तक, जोन क्रमांक 5 क्षेत्र में 28 दिसंबर 2020 से 12 जनवरी 2021 तक, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र में 18 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 तक, जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र में दिनांक 2 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक तथा जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र में 17 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा! शिवाजी नगर जोन क्षेत्र में 7 दिसंबर सोमवार से 22 दिसंबर तक शिविर का आयोजन प्रथम चरण में किया जाएगा! 7 दिसंबर 2020 से आयोजित होने वाले शिविर में सोमवार को शिवाजी नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 छावनी मंगल बाजार में, 9 दिसंबर 2020 को वार्ड 29 बापू नगर के जलाराम मंदिर, 10 दिसंबर 2020 को वार्ड 30 बालाजी नगर के साई प्रांगण, 11 दिसंबर को वार्ड 31 दुर्गा मंदिर के कबीर मंदिर, 14 दिसंबर को वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल, 15 दिसंबर को वार्ड 33 जोन तीन पंप हाउस मैदान, 16 दिसंबर को वार्ड 34 नेताजी सुभाष मार्केट के गणेश मंच में, 17 दिसंबर को वार्ड 35 शास्त्री नगर के गणेश पंडाल, 19 दिसंबर को वार्ड 36 गौतम नगर के अंबेडकर भवन, 21 दिसंबर को वार्ड 37 चंद्रशेखर आजाद नगर के शिवालय स्थल तथा 22 दिसंबर को वार्ड 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर के सिद्धार्थ स्कूल मंच में शिविर का आयोजन किया जाएगा! शिवाजी नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है! शिविर प्रातः 10:00 से 3:00 तक आयोजित होगा!

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई कर्बला कमेटी के विरेन्द्र सतपति सेवानिवृत पुलिस अधिकारी एवं महासचिव गुलाम सैलानी ने आज रविवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर और जीआरपी थाना प्रभारी को दुर्ग रेलवे स्टेशन और भिलाई तीन रेलवे स्टेशन के लिए ट्राली स्टे्रचर भेंट किया।  इस दौरान कमेटी के जहूर भाई, रब्बानी और सिराज आजमी विशेष रूप से उपस्थित थे।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में पूर्ण रूप से सुविधा नही होने के कारण कई लोगों को परेशानी होती थी, इस परेशानी को दूर करने के लिए अब भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन में भी कई सामान उपलब्ध कराने दान दाता सामने आने लगे है। यहां आने जाने वाले बुजुर्गोँ के भारी दिक्कत को देखते हुए आज रविवार को दोपहर लगभग ढाई बजे गुरूद्वारा कमेटी नेहरू नगर से गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल सिंघ ने भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में जीआरपी के थाना प्रभारी एल एस राजपूत को रेलवे कर्मचारी संघ, आरपीएफ स्टाफ, जीआरपी के मुजीबुर्रहमान खान सहित जीआरपी स्टाफ और टीसी सहित सभी रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति में व्हील चेयर भेंट किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी एस एस राजूत ने कहा कि नेहरू नगर गुरूद्वारा कमेटी का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आज पावर हाउस स्टेशन के लिए व्हील चेयर प्रदान किया गया इससे बुजुगों ओर मरीजों को भारी राहत मिलेगी। पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा है, कई बुजुर्ग और बीमार लोग यहां ट्रेन से उतरते है और चढते है,ट्रेन के जिस बोगी में सवार होने के लिए बुजुर्ग मौर मरीज जाते हेै और वह बागी अधिक आगे या पीछे होता है तो उनको जाने में बहुत दिक्कत होता हैै, अब व्हील चेयर पर बैठकर आसानी से जल्द ट्रेन पर सवार होने के लिए पहुंच सकते है और ट्रेन से उतरने वाले बुजुर्ग व्हील चेयर से अपने घर जाने के लिए अपने परिवार के वाहन तक आसान और सुरक्षित रूप से पहुंच सकते है। ज्ञातव्य हो कि गत दिवस भिलाई कर्बला कमेटी द्वारा पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन को ट्राली स्टेचर भेंट किया उसका भी लाभ बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को मिलने लगा है।

दुर्ग / शौर्यपथ /  महिला के घर में घुसकर छेडख़ानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उतई पुलिस ने कार्यवाही किया है। आरोपी डिलन साहू पिता रामरतन साहू पतोरा का रहने वाला है। महिलाओं पर हो रहे अपराध पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश को उतई थाना ने अमलीजामा पहनाया है। 4 दिसंबर को पतोरा निवासी डिलन साहू ने एक महिला से उसके घर में घुसकर छेडख़ानी किया। इस मामले में थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को धरदबोचा। आरोपी के खिलाफ धारा 456, 354 के तहत कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक हेमलता वर्मा, आरक्षक ओमप्रकाश श्रीवास, कौशलेन्द्र बघेल एवं राजकुमार चंद्रा की भूमिका सराहनीय रही।

दुर्ग / शौर्यपथ / उतई थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में अरुण मिश्रा (27 वर्ष) मठपारा दुर्ग तथा गौतम चक्रवर्ती (64 वर्ष) गया नगर दुर्ग शामिल है। इनसे 15 किलो गांजा बरमद किया गया है।
उतई थाना प्रभारी मोनिका पांडेय के मुताबिक दो युवकों के बारे में जानकारी मिली थी कि वे अपने मोटर साइकिल की डिक्की वाली जगह में लगाकर रखे बैग में गांजे की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर बेच रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद आरोपियों को धरदबोचा गया। आरोपियों से 5 किलो गांजा, 2 मोबाइल फोन, पल्सर मोटर साइकिल एवं बिक्री के 500 रुपए जब्त किया गया। जब्क की गई सामानों की कीमत 1 लाख 70 हजार 500 रुपए आंकी गई है। इस कार्यवाही में एएसआई चन्द्रशेखर सोनी, प्रान आरक्षक अश्वनी कुमार, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल, नारायण ठाकुर, आकाश तिवारी व रामकुमार चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।

रिसाली / शौर्यपथ / चेतावनी के बाद भी नाली के ऊपर स्लैब ढालने वालों से निगम प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है। शनिवार को मार्निंग विजिट के दौरान अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे मस्जिद गली पहुंचे। जाम नाली को देख आयुक्त न केवल स्लैब तोडऩे निर्देश दिए, बल्कि जुर्माना वसूलने भी कहा। मार्निंग विजिट के दौरान रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे श्रमिक बाहुल्य व निचली बस्ती का भ्रमण किया। आयुक्त साइकिल से गली-कूचो की सफाई व्यवस्था देखते हुए मस्जिद गली रूआबांधा पहुंचे। यहां पर कुछ लोगों ने घरों के सामने नाली पर स्लैब ढाल कर उस पर बैठने चबूतरा बना लिया था। इस वजह से निगम के कर्मचारी नाली सफाई नहीं कर पा रहे है। बजबजाती नाली को देख आयुक्त ने स्लैब को तत्काल तोडऩे निर्देश दिए।
राजस्व विभाग करेगा सर्वे
आयुक्त ने आम नागरिकों से कहा है कि नाली पर किए अतिक्रमण स्वत: हटा ले। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए है कि वे पूरे क्षेत्र का सर्वे करे और नाली पर अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल उसे हटाकर जुर्माना वसूल करे।
नाम बताए अथवा जुर्माना दे
भ्रमण के दौरान क्षेत्र में नालियों में कचरा फेके जाने की शिकायत अधिक मिली। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिस स्थान के नाली में कचरा मिला है उस क्षेत्र में पूछताछ करे कि कचरा किसने फेका है। नाम पता नहीं चलने पर उस घर से जुर्माना वसूल करे जिस घर के सामने नाली में कचरा मिला है।
आयुक्त पहुंचे स्वास्थ्य शिविर
मार्निंग विजिट के बाद निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एच. एस. सी. एल. कालोनी रूआबांधा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगाए गए शिविर स्थल पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद श्रमिक पंजीयन करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की। शनिवार को कुल 117 लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे। इसमें से 29 लोगों ने लैब टेस्ट कराया वहीं 102 लोगों ने दवा ली। दवा लेने वालों में मौसमी बीमारी से पीडितों की संख्या अधिक थी।

आरआई और पटवारी अब साफ साफ कहने लगे हैं कि जो मोटी रकम देगा उसके पक्ष में होगा फैसला
भूमाफिया राजस्व निरीक्षक ओैर पटवारी से मिलकर जबरन कर रहे हैं लोगों के जमीन को कब्जा

दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले के पटवारी, आरआई सहित कई जमीन के मामले से जुड़े लोग भूमाफियाओं से सेटिंग कर अपनी गाढी कमाई और जिंदगी भर की जमा पूंजी से जमीन खरीदे वाले की जमीन पर कब्जा करने के मामले में पटवारी और राजस्व अमला सीधे सीधे कहने लगे है कि जिसका वजन भारी होगा उसी के पक्ष में कार्य होगा। पैसा हमको उपर तक पहुंचाना पड़ता है। अधिक वजन की बात करने वाले आर आई सतपाल जैसे लोग मुख्यमंत्री की छवि और राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर की छवि को खराब करने में ओैर विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा देने में लगे है। इस मामले की जानकारी तब हुई जब एक पीडि़त पक्ष ने आज पत्रकार वार्ता में अपनी पीड़ा बताई कि किस प्रकार पटवारी, आरआई और स्मृति नगर पुलिस चौकी के लोग न्यायालय द्वारा पीडि़त के पक्ष में फैसला आने के बाद भी तंग किया जा रहा है।
फरीद नगर निवासी आसिफ खान ने बताया कि सन 2005 विवेकानंदर नगर कोहका प्लाट की खरीदी कृष्णा राव से बकायदा रजिस्ट्री कराकर लाखों रूपये में अपनी पत्नी श्रीमती फौजिया खान के नाम पर मौजा कोहका प.ह.नं. 19 तहसील व जिला दुर्ग में भूमि खसरा नंबर 1647 /2 खरीदा जो राजस्व अभिलेख में दर्ज है। इस भूमि के संबंध में डॉ. नौशाद अली, अतिया परवीन के आम मुख्तियार कहकर अब्दुल मोबिन के द्वारा मेरी पत्नी के नाम दर्ज भूमि खसरा नंबर 1647 को अपना खसरा नंबर 1700 सौ बताकर कब्जा कर रहा है। जबकि खसरा नंबर 17 सौ कही और है, उसको अब्दुल मोबिन और आरआई तथा पटवारी नही खोज कर मेरे जमीन अपना बता रहे है। इस जमीन पर मोबिन लोग विवाद कर स्मृति नगर चौकी में मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा कर परेशान कर रहे है, और मै जो उनके विरूद्ध शिकायत कर रहा हूं उसपर कोई कार्यवाही नही कर रहे है। इस मामले में वो लोग शिकायत किये जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा इस्तगासा पेश किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी ने फौजिया के पक्ष में आदेश पारित किया। उसके बाद इसके विरूद्ध पुनरीक्षण अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पेश किया गया जिसमें न्यायालय द्वारा भी 31 जनवरी 2018 को सोफिया के पक्ष में फैसला दिया था जिसके विरूद्ध अब्दुल मोबिन उच्च न्यायालय बिलासपुर मे याचिका दायर किया था और उसे वापस भी खुद मोबिन ने ले लिया। उसके बाद फिर यहां के न्यायालय में फिर इस केस को ओपन करवा रहा है। वह सारे जगह इस मामले में हार रहा है उसके बाद भी बार बार न्यायालय में इस मामले को दायर करवा कर और केस को उलझा कर हम लोगों को 2008 से परेशान कर रहा है। अब्दुल मोबिन जमीन दलाल पप्पू उर्फ हफीजुद्दीन से मिलकर हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षण सतपाल यादव से मिलकर पुन: सीमांकन का आवेदन देकर मुझे व मेरी पत्नी फौजिया खान को लगातार परेशान कर रहे हैं। इस साल 30 नवंबर 2020 को सीमांकन का नोटिस प्रेषित किया गया हल्का पटवारी के समक्ष आपत्ति किया हूं, लेकिन मेरे आपत्ति को लेने से हल्का पटवारी और राजस्क निरीक्षक ने लेने से साफ इंकार कर दिया वह सिर्फ जमीन दलाल पप्पू बोलता है वैसे ही पटवारी और राजस्व निरीक्षक करते हैं। मेरे आपत्ति के पश्चात राजस्व निरीक्षक मुझे धमकाते हुए कहता है कि हमें ऊपर तक रकम पहुंचाना पड़ता है, जो मोटी रकम देगा हम उसी का काम करेंगे। ऐसे में जमीन दलालों से मिलीभगत कर मेरे जमीन को इन लोगों द्वारा हड़पने का पूरा का पूरा षडयंत्र किया जा रहा है। शासकीय अवकाश के दिन भी मुझे और मेरी पत्नी को आफिस बुलाकर खाली बिठाकर परेशान किया जा रहा है, मेरी जमीन को जबर्दस्ती नाप जोख करवा कर मुझे परेशान करवा रहे है। मैं दस सालों से परेशान हूंं। यहां जो भी पटवारी और राजस्व निरीक्षक आते है, उनसे दलाल पप्पु अपने पक्ष में कर लेता हैं। मैं इस मामले को लेकर प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, डीजीपी डीएम अवस्थी, आईजी विवेकानंद सिन्हा एवं एसपी प्रशांत ठाकुर से भी भेंटकर न्याय की गुहार लगाऊंगा।
पीडि़त फौजिया खान ने बताया कि इस मामले को लेकर मैं पहले भी कई बार कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी और अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई से मिल चुकी हूं। अभी एक सप्ताह पहले भी कलेक्टर भूरे से भी मिला तो मेरी इस समस्या को सूने और उसके बाद एसडीएम ज्येातिपटेल के पास मुझे भेजा जब एसडीएम पटेल से हम लोग मिले तो उन्होंने कहा कि आप अपना आवेदन तहसीलदार को दे दो। मैं सिर्फ आवेदन दे रहा हूं लेकिन मेरी सुनवाई कही भी नही हो रही हैं। आखिर कब तक मैं इधर इधर दौड़ लगाते रहूंगा।

भिलाई / शौर्यपथ / नगर के औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले नंदिनी रोड पर शराब दुकान के सामने आज लगभग सुबह 10 बजे तेज गति से आ रहे मोटर साइकिल सवार ने चर्च से आ रहे एक 14 वर्षीय किशोर को ठोकर मार दिया जिससे यह बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना हो लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर यहां से शराब दुकान हटाने की मांग करते हुए सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदिनी रोड स्थित देशी शराब दुकान के पास 14 वर्षीय क्रिस पिता जय जोसफ को नजदीक के चर्च से प्रार्थना के बाद लौटते समय मोटर साइकिल सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। घटना में बालक क्रिस को गंभीर चोटे आई है और उसे इलाज के लिए चंदूलाल चंद्राकर हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए आवाजाही ठप कर दी। छावनी थाना पुलिस सहित महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने शराब दुकान के चलते सड़क यातायात बाधित होने का हवाला देकर उसे अन्यत्र हटाये जाने की मांग रखी। पुलिस अधिकारियो ने जिम्मेदार विभाग तक जनभावना को पहुंचाने का आश्वासन दिया तब जाकर लगभग घंटे भर बाद नंदिनी रोड से प्रदर्शनकारियों के हटने पर यातायात सामान्य हो सका।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)