October 04, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4807)

दुर्ग / शौर्यपथ /  शहर के पटरीपार क्षेत्र के वार्डो में अभियान चलाकर क्षेत्र वासियों को महामारी और बीमारी से बचाया जाएगा। इसे अंतर्गत नालियों की साफ-सफाई के साथ ही दवाई का छिड़काव और एहतियात बरतने अपील की जाएगी। डेंगू, मलेरिया, पीलिया से बचाव के लिए घर-घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण तथा गली-गली में दवाई का छिड़काव की जाएगी। इस संबंध में आज स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के जोन 3 के स्वच्छता निरीक्षक और सफाई सुपरवाईजरों की बैठक लेकर आवश्यक तैयारी और योजना बनाने निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, तथा सभी सुपरवाईजर उपस्थित थे। 
बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी श्री खोखर ने कहा आने वाले समय में बारिश का मौसम रहेगा। बारिश के समय होने वाले परेशानी को ध्यान में रखते हुये सभी सुपरवाईजर एलर्ट रहेंगें। अपने-अपने वार्डो की स्वच्छता के लिए योजना बनायें। वार्डो के अंदर से लेकर बाहर तक की सभी नालियों की बेहतर सफाई के साथ मच्छर उन्मूलन के लिए मैलाथियान दवाई का छि़काव, डेंगू महामारी के लिए टॉमीफास दवाई का छि?काव और वितरण तथा मलेरिया के लिए क्लोरिन टैबलेट वितरण की दिनवार कार्यक्रम बनायें। उन्होनें कहा सफाई के दौरान वार्डो में लोगों को समझाईश देगें कि वे कूलर सहित अन्य जगहों पर पानी का भराव ना होनें दें और उसका स्वयं भी निरीक्षण कर कार्यवाही करेगें। 

भिलाई / शौर्यपथ / सेक्टर छ:  स्थित जामा मस्जिद के सामने पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा ताकि मस्जिद परिसर के आस पास स्वच्छता बनी रहे और बारिश के सीजन में आने वालों को सुविधा मिल सके। विकास कार्य की स्वीकृति पश्चात आज महापौर एवं भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने महापौर परिषद के सदस्य एवं वार्ड पार्षद सूर्यकान्त सिन्हा, जामा मस्जिद के इमाम इकबाल अंजुम एवं वार्ड के कुछ वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। मस्जिद परिसर के पास होने वाले आयोजनों को ध्यान रखते हुए महापौर श्री यादव ने 12.16 लाख की लागत से बनने वाले कार्य की स्वीकृति कराई ताकि समाज के लोगों को सहुलियत मिल सके। मस्जिद कमेटी द्वारा पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की गई थी, मांग पूरा होने पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों महापौर और निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किए। वार्ड पार्षद सूर्यकान्त सिन्हा ने बताया कि सेक्टर- 6 जामा मस्जिद के बाहर सडक के दोनो ओर पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसके लिए महापौर श्री यादव के पहल के बाद इस कार्य के लिए राशि 12.16 लाख रूपए स्वीकृत हुए जिसका आज भूमिपून किया गया। अब जल्द ही कार्य शुरू होने के बाद मस्जिद परिसर में आने वाले लोगों को पेवर ब्लॉक लगने से सुविधा मिलेगी, बारिश के दिनों में कीचड़ से निजात मिलेगा। भूमिपुजन कार्यक्रम में जामा मस्जिद के जमील अहमद, असरफ बेग, आसिम बेग, जमील कुरैशी, राजीव यादव, राकेश ठाकुर, सत्यनारायण गुप्ता, जोन 05 के प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील जैन एवं श्वेता महेश्वर उपस्थित थे। 

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई श्रमिक सभा युनियन की बैठक युनियन कार्यालय सेक्टर 2 में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुई। युनियन के अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी साथियों को आगाह करते हुए कहा कि सभी साथी आवश्यक है तभी घर से बाहर जायें व मास्क का प्रयोग अवश्य करें व बाहर लोगों से 6 फिट की दूरी बनाकर रखें। स्वयं भी सुरक्षित रहे व अन्य लोगों को भी समझायें। श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में सभी व्यवसायों व उद्योगों में मंदी का दौर है। हमारी केन्द्र सरकार की मजदूर विरोध नीतियां तथा सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की इच्छा हम मजदूरों के भविष्य को गर्त में ढकेल रही है, ऐसे समय में दिल्ली के चेयरमैन कार्यालय में इस्पात कर्मिकों के सुविधाओं में कटौती करने की तैयारी श्रमिकों पर दोहरी मार है ।
सेल चेयरमैन को चाहिए कि सरकार पर आर्डर का दबाव बनायें व देश में अन्य स्थानों ंपर भी सेल के उत्पादों को अधिक से अधिक बेचने का प्रयास करें। अन्य देशों से भी अधिक से अधिक आर्डर लेने  का प्रयास करें व जरूरत के हिसाब से उत्पादों के क्वालिटी में सुधार करायें। श्री मिश्रा ने कहा कि यदि सेल को आगे बढ़ाना है या घाटे से उबारना है तो केवल श्रमिकों के सुविधाओं में कटौती इसका हल सही नही है। सेल चेयरमैन ढृढ़ इच्छा शक्ति से केन्द्र सरकार को सही बात मनवायें व नये मोडेक्स युनिटों के टेक ओवर के पूर्व पूरा चालू कराने के बाद ही भुगतान करें चेयरमैन हमारे लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते है वरना टेकओवर के बाद युनिट के अधिकारियों व कार्मिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे भिलाई में यू.आर.एम. ब्लास्ट फर्नेस 8 एवं एस.एम.एस 3 में भुगत रहे है। 
युनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमसिंह चंदेल ने कहा कि हमारे कार्मिक बहुत सी सुविधाओं से पहले से ही वंचित है और कटौती अब बर्दास्त नही। एचएमएस सेल के चेयरमैन व माननीय इस्पात मंत्री जी से मांग करते आ रही है कि भिलाई में अवैध कब्जों से आवासों को बचाने लीज का छठवा चरण लाये तो आर्थिक मदद भी सेल को मिलेगी एवं हमारे आवास मुक्त होंगे। पुराने लीजधारियों के विवादों को भी निपटाकर धन जुटाया जा सकता है। 
चंदेल ने कहा कि अभी सेल के हर यूनिट में कर्मी व अधिकारियों को साफ नियत से कार्य करने व स्वार्थ का त्याग करके कार्य करने की जरूरत है मगर बड़ी दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि भिलाई में भी स्वार्थ व भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है। हर काम को ठेका से करवाने से संयंत्र का काम व संबंधित ठेकेदार अधिकारी को लाभ हो रहा है। इस तरीके से सेल या भिलाई की प्रगति संभव नही है। 
युनियन उपाध्यक्ष जी. जोगिंदर राव, लखविंदर राव व वरिष्ठ पत्रकार व युनियन नेता अशोक पंडा ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन को राजनैतिक दबाव में आये बिना संयंत्र हित में निर्णय लेना होगा। युनियन के महासचिव प्रमोद मिश्रा ने प्रबंधन को सुझाव दिया कि कोक ओवन में लाभ देने वाले सह उत्पादों को ज्यादा बनाये जिनका देश में मांग है उसी तरह हमारे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अच्छे विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती कराकर स्टाफ की संख्या बढ़ाकर छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में अपने अस्पताल की ख्याति बढ़ाये व वर्करों के साथ साथ नागरिकों को भी राहत प्रदान करें वर्तमान में यहां से मरीजों को रिफर करना पड़ रहा है और हमारे बीएसपी से ये निजी अस्पताल सामान्य जन से वसूले जाने वाले फीस से इलाज का डबल वसूली करते है इसकी भी जांच कराकर कमीशनखोरी पर रोक लगायें। अभी देश भर में अस्पतालों में लूटा जा रहा है। हमारे सेक्टर 9 अस्पताल को छोड़कर अन्य स्थान पर मेडिकल कॉलेज अलग से खोले। 
उपमहासचिव द्वय हरीराम यादव व डीके सिंह ने कहा कि सेल के अलग अलग युनिटों की अपेक्षा भिलाई में पदनाम व प्रमोशन में भिन्नता को समाप्त किया जाए राउलकेला में विटवीन कलस्टर 3 साल में प्रमोशन होता है एवं भद्रावती जैसे छोटे युनिट में एसीटी व ओसीटी का भिन्न पदनाम है। युनियन के वरिष्ठ नेता बीके सिंह , हेमंत महोबिया, गुलाब सोनी, चिन्नैया, दीपक चौबे व धनंजय चतुर्वेदी ने मांग की कि जो जनप्रतिनिधि अभी पद में नही है व जिन शासकीय अधिकारियों का दुर्ग जिला के बाहर पोस्टिंग है या रिटायर हो गये हंै उनसे बत्तीस बंगला व टाउनसिप के मकान वापस लेवें। इसी प्रकार संयंत्र के लिए खरीदे जाने वाले सामग्री के क्वालिटी पर निगरानी किया जाए और गडबड़ी पर उचित कार्यवाही हो। 
भिलाई  / शौर्यपथ /  जबरन चार लोगों के जमीन को कब्जा करने के मामले में जामुल पुलिस ने एक भाजपा नेता विनोद सिंह को गिरफ्तार किया है।   आरोपी भाजपा नेता विनोद सिंह, धमेन्द्र बंसल और महेश गुप्ता तथा शहर के एक सबसे बउे भूमाफिया द्वारा संग्राम चौक केम्प 1 निवासी सुभाषचंद यादव, जुल्फेकार अहमद और मोहम्मद सगीर के तथा श्रीमती लता सिंह की जमीन क्रमश: 24 सौ वर्गफुट, 28 सौ वर्गफुट, और 2200 वर्गफुट की कीमती जमीन को जबरिया कब्जा कर इन सभी को ये सभी आरोपी जमीन के पास जाने पर गंदी गंदी गालिया देने और जान से मारने की धमकी दिये थे। 
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाषचंद यादव ने थाना में आकर लिखित शिकायत 3 नवंबर 2018 को किया था कि कोहका पटवारी हल्का नंबर 14, खसरा नंबर 5379/2 रकबा 2400 वर्गफुट और जुल्फेकार अहमद का खसरा नंबर 5379/4 और मोहम्द सगीर का खसरा नंबर 5379/7 रकबा 28 सौ वर्मफुट पर नीव पडा था इन सभी जमीन को विनोद सिंह धर्मेंन्द बंसल ने हमारे नीव को तोडकर कब्जा कर लिये इसकी जानकारी मिलने पर सुभाषचंद यादव और उनके अगल बगल वाले जब अपनेजमीन पर गये तो विनोद सिंह और उनका चौकीदार पेंटर ने इनलोगों को जमीन पर जाने से बलपूर्वक रोकते हुए कहा कि ये सभी हमारी जमीन है, हमने 2 करोड़ में धर्मेन्द्र बंसल से खरीदा है,जब मेरे द्वारापूछा गया कि मेरी जमीन को धमेन्द्र बंसल कैसे बेच सकता है, तो उसने कहा कि धमेन्द्र बंसल से बात कर लो जब मैने धमेनर््ंन्द्र बंसल की बात की तो उसने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शहर के सबसे बडे टाउनशिप निवासी भू माफिया से बात करने कह दिया और कहा कि दुबारा इधर जमीन कीओर नजर नही आना। सुभाष यादव ने पुलिस को बताया कि उसने यह अपनी यह जमीन खसरा नंबर 5379/2 रकबा 2400 वर्गफुट को 26 मई 2007 को 2 लाख 40 हजार रूपये में खरीदा था। इस जमीन को और जुल्फेकार अहमद का खसरा नंबर 5379/4 और मोहम्द सगीर का खसरा नंबर 5379/7 रकबा 28 सौ वर्मफुट को इनलोगों ने कब्जा कर लिया है। जामुल पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता विनोद सिह, धमैन्द्र बंसल और शहर के टाउनशिप निवासी बडे भूमाफिया  के विरूद्ध ाारा 447,427, 294, 506 बी, 34, 341 के तहत अपराध दर्ज कर अभी विनोद सिंह को गिरफ्तार किया है।
लता सिंह का जमीन कब्जा कर सस्ते दाम में बचने बना रहे थे दबाव
वहीं जमीन के ही एक दूसरे मामले में संतोषी पारा केम्प 2 निवासी श्रीमती लता सिंह पति संजय सिह ने भी 3 नंवबर 2018 को जामुल थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजस्व निरीक्षक मंडल कोहका के पटवारी हल्का नंबर 19 अ कैलाश नगर कुरूद्ध के पास  ख्सरा नंबर 1607/97 रकबा 32 सौ वर्गफुट को भूमाफिया विनोद सिंह, धर्मेन्द्र बंसल, महेश गुप्ता एवं भिलाई के सबसे बडे भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है और अमेरे जमीन को सस्ते दामों में बेचने के लिए मुझपे जबरिया दबाव बना रहे है, और मेरे मना करने पर ये सभी लोगे अश्लील गालिया देते हुए  जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। जामुल  पुलिस ने इस मामले में भी धारा 447,454,294,506 बी, 427 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर किया है, जिसमें आरोपी विनोद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 
श्रीमती लता सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसने अपनी 32  सौ वर्गफुट की यह जमीन रामतन गुप्ता की थी जिसे रामरतन से फरहान खान ने खरीदा था और उससे मैने यह जमीन17 अगस्त 2007 को 2 लाख 97 हजार रूपये में खरीद कर रजिस्ट्री करवाई थीऔर सन 2010 में बाउण्ड्रीवाल करवाकर बडा गेट लगवाई थीऔर उसमे बोर करवई थी और आगे भी उसका निर्माण कार्य जारी था इसी दौरान 3 नवंबर 2018 को विनोद सिंह, धर्मेंन्द्र बंसल, महेश गुप्ता और टाउनशिप का बड़ा भूमाफिया ने एक राय होकर मेरे बाउण्ड्रीवाल को तोडकर मेरे जमीन पर कब्जा कर लियेे और मुझे मेरे द्वारा पूछने पर कि आपलोग मेरे जमीन पर कैसे कब्जा कर लिये मेरी जमीन को छोडों कहने पर ये सभी आरोपी बेहद ही अश£ील गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दिये। 

दुर्ग / शौर्यपथ / निगम के स्वास्थ्य विभाग अमला प्रत्येक वार्डो के सघन बस्तियों और संकरी गलियों से ढूंढ-ढूंढ कर नालियों से कचरा बाहर निकाल रहे हैं। साथ ही नालियों की तल से सफाई की जा रही है। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में बड़े नालों में 15 से 20 लेबरों का गैंग लगाकर भी नाला से मलमा और कचरा निकाला जा रहा है। इस दिशा में आज निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला अनेक वार्डो के 62 स्थानों पर छोटी और बड़ी नालियों से कचरा मलमा निकालकर सफाई किये। साथ ही विवेकानंद नगर पोटिया नाला और शंकर नाला के टेल एरिया में गैंग लगाकर नाला से कचरा मलमा निकाला गया।
उल्लेखनीय है कि महापौर एवं आयुक्त के निर्देशानुसार बारिश के पूर्व सभी वार्डो के छोटी और बड़ी नालियों से कचरा निकालकर सफाई करायी जा रही है। इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि आमदीमंदिर वार्ड, रामदेव मंदिर वार्ड, चण्डीमंदिर वार्ड, तकियापारा, आजाद वार्ड, कचहरी वार्ड, बोरसी वार्ड 52, स्टेशन पारा वार्ड, मीलपारा, मोहन नगर वार्ड, गंजपारा वार्ड, मोहन नगर वार्ड 13, औद्योगिक नगर वार्ड 17,-18, कसारीडीह वार्ड 42, मरार पारा, नयापारा वार्ड, शहीद भगति सिंह वार्ड 19, बैगापरा वार्ड, संतराबाड़ी वार्ड, सुराना कालेज वार्ड, गयानगर वार्ड 4, मठपारा वार्ड 3, पुलगांव वार्ड, सिकोला बस्ती वार्ड 16, आदित्य नगर वार्ड 20, अस्पतला वार्ड, पचरीपारा वार्ड, करहीडीह वार्ड, पदमनाभपुर वार्ड 46, सिकोला भाठा वार्ड, पदमनाभपुर वार्ड 45, न्यूपुलिस लाईन वार्ड 48, शिवपारा वार्ड, कसारीडीह वार्ड 43, शंकर नगरवार्ड 11, केलाबाड़ी वार्ड 41, दीपक नगर वार्ड, आपापुरा वार्ड, रायपुर नाका वार्ड 47, कातुलबार्ड वार्ड 59-60, बोरसी वार्ड 50-51, उरला वार्ड 57, तितुरडीह वार्ड 21, गुरुघासीपदास वार्ड 44, पोटियाकला वाड 54, राजीव नगर वार्ड, गिरधारी नगर वार्ड, आदि वार्डो के बस्तियों की छोटी और बड़ी नालियों में लोगांे के द्वारा फेके गये कचरों आज निकाला गया । वहीं बारिश को ध्यान में रखते हुये नाला नाली से पानी निकासी सुगमता से हो सके इसलिए प्रत्येक वार्डो के बस्तियों के अंदरों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी नालियों में पड़े कचरे को निकाला गया । उन्होनें बताया कचरों को निकाल कर तत्काल आटो वाहन से उठाया भी गया ।
उन्होनें बताया बारिश के दौरान छोटी नालियों से होकर जाने वाली बरसाती पानी के कारण नाली जाम होने पर बस्तियों में जल भराव की स्थिति निर्मित होती है इसे ध्यान में रखते हुये बड़े नालों का भी सफाई निरंतर करायी जा रही है। इस कड़ी में आज उरला शंकर नगर से लेकर उरला टेल तक गैंग लगाकर नाला की सफाई करायी गयी वहीं पोटिया नाला में भी गैंग लगाकर नाला से कचरा मलमा निकाला गया ।

भिलाई / शौर्यपथ /-भिलाई इस्पात संयंत्र की मर्चेन्ट मिल को पटना के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग से ईक्यूआर 500 डी क्वालिटी के टीएमटी 40 एमएम बार की आपूर्ति का एक चुनौतीपूर्ण ऑर्डर मिला था। इसके लिए पहले एसएमएस तीन एवं बीबीएम मार्ग से 105 स्क्वेयर एमएम साईज के बिलेट मिलते थे जो कि अब उपलब्ध नहीं हैं।
इस स्थिति को देखते हुए मर्चेन्ट मिल की टीम ने वर्तमान में एसएमएसत तीन में बनने वाले 105 स्क्वेयर एमएम साईज के बिलेट से टीएमटी 40 एमएम बार का उत्पादन करने का निर्णय लिया। इससे पहले टीएमटी ल0 एमएम बार कभी भी 105 स्क्वेयर बिलेट से नहीं बनाए गए थे।
मर्चेन्ट मिल के महाप्रबंधक प्रभारी अजय बेदी के नेतृत्व में महाप्रबंधक आर जी दलाल, सुशील हरिरमानी, उप महाप्रबंधक नागेन्द्र कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक विनय कुमार की टीम ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए 105 स्क्वेयर एमएम साईज के बिलेट से टीएमटी ल0 एमएम बार का उत्पादन सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

दुर्ग / शौर्यपथ / निगम आयुक्त इंद्रजत बर्मन द्वारा आज डाटा सेंटर में (एमएमयू) मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना दुर्ग सिटी के अंतर्गत बैठक ली गई। बैठक में कार्य से संबंधित संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था। इसके लिए निगम द्वारा प्रपोजल फॅार सलेक्सन सर्विस प्रोवाईड करने आफॅर आमंत्रण भी निकाला गया है। बैठक में सभापति राजेश यादव, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, महिला हास्पीटल समिति के प्रबंधक डॉ0 रघु शर्मा, जय अंबे इमरजेंसी सर्विस के धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के दिशा निर्देश और गाईड लाईन अनुसार शहरी क्षेत्र के गरीब स्लम क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टि से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत स्लम क्षेत्र के एैसे व्यक्ति जो ईलाज नहीं करा पा रहा है या किसी कारण जिला अस्पताल नहीं जा रहे हैं या पैसे के अभाव में वह ईलाज नहीं कराना चाहता एैसे सभी लोगों को इस योजना के तहत! नि:शुल्क लाभ प्रदान किया जावेगा।
निगम आयुक्त  बर्मन द्वारा चलित चिकित्सा सेवा योजना के संबंध में प्रीबीड मिंटिंग में उपस्थित प्रतिनिधियों जिसमें महिमा हास्पीटल के संचालक डॉ0 रघु शर्मा, तथा रायपुर से जय अंबे इमरजेसी सर्विसेस के डायरेक्टर श्री धर्मेन्द्र सिंह अपने साथियों के साथ बैठक में उपस्थित हुये। आयुक्त ने आमंत्रित लोगों को योजना और उससे संबंधित गाइडलाईन की जानकारी दी। आयुक्त ने कहा यह माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना है स्लम क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने अपनी बातों को विस्तार से रखें। संचालक, और डायरेक्टर प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बातों को रखें । तथा इस संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये एवं शर्तों में आवश्यक संशोधन और सुधार के साथ प्रपोजल प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखें। आयुक्त ने योजना के संबंध में उनकी शंकाओं का भी समाधान किया गया ।

दुर्ग  / शौर्यपथ / रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड नेवई भाठा में एक युवक का कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन द्वारा कंटेन्टमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू ने निगम अमले के साथ उल्लेखित स्थल पर पहुंचकर पुरे क्षेत्र को कंटेन्टमेंट जोन में तब्दील कर दिये है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर कोरोना संक्रमित परिवार की सेम्पल प्राप्त कर रिपोर्ट भेज दी गई है। नेवई के संक्रमित क्षेत्र का निगम स्वास्थ्य अमला द्वारा शाम से ही युद्ध स्तर पर पूरे क्षेत्र का सैनेटाईजेशन किया गया व वृहद स्तर पर संक्रमित क्षेत्र की साफ सफाई के साथ साथ ब्लिचिंग एवं किटनाशक दवाई को छि?काव किया जा रहा है। निगम के उडनदस्ता टीम द्वारा लोगों के आवाजाही व क्षेत्र के सभी दुकानों को भी को त्वरित बंद कराया गया। लोगों को घरों से निकलने मना किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कंटेन्मेंट जोन में अतिआवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपत्कालीन परिस्थितियों को छो?कर कंटेन्टमेंट जोन में आने जाने पर पूर्व प्रतिबंध लगा हुआ है। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकाने आफिस व अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। वाहनों के आवागमन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर किये जाने रिसाली निगम प्रयासरत है। संक्रमित क्षेत्र को सील कर पुलिस का सक्त पहेरा बैठाया गया है। देर रात तक अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे व जोन आयुक्त श्री रमाकांत साहू मातहत अधिकारियों के साथ नेवई के संक्रमित क्षेत्र में डटे हुए थे रात में ही कंटेन्टमेंट जोन आवश्यक सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए निगम अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। उक्त हेतु रिसाली निगम के सहायक यंत्री बी.के. सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने संक्रमित क्षेत्र के लोगों के साथ साथ पूरे निगम क्षेत्र के रहवासियों से एहतियात बरतने की अपील की है। 

दुर्ग / शौर्यपथ / दो साल के बाद फिर एक बार शहर में डेंगू जैसी बीमारी के महामारी का रूप धारण करने का आसार स्पष्ट नजर आ रहा है। इस बार फोरलेन सड़क पर फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए की गई खुदाई के चलते बने गड्ढों से डेंगू का खतरा उत्पन्न होने की संभावना उभरने लगी है। इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को पनपने का मौका मिलेगा। ऐसे में दो साल पहले खुर्सीपार में केनाल रोड निर्माण के साथ बनी परिस्थितियां इस बार भी बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अभी दर्जन भर के करीब डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला और निगम प्रशासन के लिए बारिश शुरू होने से पहले शहर में डेंगू की दस्तक पड़ जाने से चुनौती बढ़ गई है। इस बीच डेंगू के लिहाज से फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए फोरलेन सड़क पर की गई खुदाई वाली जगह भी खासी चुनौती बन सकती है। दरअसल डेंगू फैलाने वाले मच्छर जमा पानी में पनपते हैं। ऐसे में फ्लाई ओव्हर के लिए सड़क की हुई खुदाई वाली जगह पर जमा होने वाले बारिश का पानी डेंगू के मच्छरों को लार्वा छोडऩे के लिए अनुकूल माहौल प्रदान कर सकते हैं। इन गड्ढों में पनपने वाले लार्वा जब मच्छर बनकर शहर में फैल जाएंगे तो इसमें संदेह नहीं कि डेंगू एक बार फिर कहर बरपा सकता है।
गौरतलब रहे कि दो साल पहले भिलाई-दुर्ग सहित इसके आसपास के इलाके में महामारी के रूप में कहर बरपाया था। भिलाई निगम क्षेत्र में ही 54 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उस वक्त खुर्सीपार इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। तब आम लोगों के बीच केनाल रोड निर्माण के लिए हुए खुदाई वाले जगहों पर बारिश का पानी जमा होने को डेंगू फैलने की चर्चा ने खासा जोर पकड़ा था। इस बार भी वैसी ही आशंका फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए की गई खुदाई वाली जगह को लेकर जताई जाने लगी है।
यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि फोरलेन सड़क पर कुम्हारी से लेकर सुपेला के बीच चार फ्लाई ओव्हर का निर्माण हो रहा है। पहला फ्लाई ओव्हर कुम्हारी में बन रहा है और इसका जमीनी स्तर का काम पूरा हो जाने से खुदाई वाले गड्ढों का भरा जा चुका है। इस लिहाज से कुम्हारी में तो कोई खास खतरा नहीं दिखता, लेकिन डबरापारा तिराहे सहित पावर हाउस और फिर चंद्रा-मौर्या से लेकर सुपेला चौक तक तीन स्थानों मे पिलर खड़ा करने के लिए की गई खुदाई के चलते बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा होना तय है। इस जमे पानी में डेंगू के लार्वा को पनपने का मौका मिलेगा जिससे दो साल पहले जैसी परिस्थितियां बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
खुर्सीपार है संवेदनशील इलाका
डेंगू के लिहाज से भिलाई निगम के खुर्सीपार का इलाका संवेदनशील माना जाता है। दो साल पहले इसी इलाके में डेंगू से ज्यादा मौते हुए थी। हालांकि इस बार केम्प-2 के संतोषी पारा वार्ड में डेंगू की दस्तक पड़ चुकी है और 10 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संतोषी पारा में साफ सफाई के साथ लोगों को मच्छर से बचने और सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने गत दिनों संतोषी पारा वार्ड का दौरा कर निगम द्वारा डेंगू के रोकथाम हेतु किए जा रहे इंतजाम का अवलोकन कर जरुरी निर्देश दिया। निगम द्वारा सभी संवेदनशील वार्डों में टैमीफास का वितरण कर जमा पानी में इस्तेमाल करने की सलाह लोगों को दी जा रही है। इसके साथ ही कूलर, पानी टंकी की हर दो दिन में सफाई, खुले में पड़े टायर व गमलों व मिट्टी के बर्तन में पानी जमा नहीं होने देने की अपील निगम द्वारा की जा रही है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)