
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग । शौर्यपथ । कहते है घर का मुखिया चाहे तो घर मे कलह की कोई जगह नही होती और किसी को भी ग्लानि महसूस नही करना पड़ता । बात बहुत ही छोटी है किंतु देखी जाए तो बड़ी गहरी भी ।
बात बीते दिन की है दुर्ग शहर में लॉक डाउन के नियमो का पालन कड़ाई से हो रहा है कि नही इसका निरीक्षण करने दुर्ग जिला के कलेक्टर अंकित आनंद स्वयम बाजार क्षेत्र में निकले वह उनकी नजर शनिचरी बाज़ार में एक महिला के ऊपर पड़ी जो सब्जी भेज रही थी । महिला बुजुर्ग थी तो कलेक्टर आनंद स्वयं उत्तर कर महिला को समझाईश दी कि लॉक डाउन के नियमो के तहत दुकान / पसरा बन्द करने का समय हो गया साथ ही महिला की समस्त सब्जी (भाजी) को तय कीमत देकर खरीद लिए ।
अंकित आनन्द दुर्ग के प्रशासनिक मुखिया है सिर्फ दो शब्द के आदेश से ही बुज़ुर्ग महिला को दुकान बंद करनी पड़ती । सब्जी चाहे खराब हो जाये दूसरे दिन या महिला का आर्थिक नुकसान हो जाये आदेश का पालन करवाने वाले कर्मचारी को कोई मतलब नही रहता । किन्तु ज़िले के मुखिया ने ना ही बुजुर्ग महिला को अहसान तले दबाया और ना ही आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के लिए सख्त कदम उठाए । बस एक मुखिया होने का फर्ज अदा करते हुए बुजुर्ग महिला से समस्त सब्जी खरीदी और आइंदा समय से व्यापार बन्द करने की बात कहते हुए मास्क देकर सोशल डिस्टेंस की जानकारी देते हुए आगे बढ़ गए ।
किसी भी कलेक्टर के सम्पूर्ण कार्यकाल में ऐसे कई वाकये आते है जिन्हें वह याद भी नही रख पाते होंगे किन्तु उनके इस तरह के व्यवहार को बुजुर्ग महिला ताउम्र याद रखेंगी ।
दुर्ग / शौर्यपथ / राज्य शासन द्वारा लाकडाउन के कारण अन्य राज्य में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लाने की तैयारी श्रम विभाग ने प्रारंभ कर दी है। शासन के गाइड लाइन के अनुसार श्रम विभाग में 2593 श्रमिक अन्य राज्यों में जाने के लिए पंजीकृत हुए है। जिसमें झारखंड से 896, उडि़सा से 529, बिहार से 555, पश्चिम बंगाल से 562 श्रमिकों की संख्या दर्ज की गई है। जो कि दुर्ग जिले में निवासरत् है एवं अन्य राज्यों के नागरिक है। ये अपने घर वापसी के लिए तैयार है। साथ ही अब तक 1374 श्रमिकों ने दूसरे राज्यों से श्रम विभाग को दुर्ग वापस आने के लिए संपर्क किया है। जिसमें पुणे से 412, हैदराबाद से 164, नागपुर से 135, सूरत से 103 सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिक शामिल है।
वर्तमान में दुर्ग जिले में जिसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उडि़सा, राजस्थान एवं पंजाब राज्य के लोगों को राहत शिविर केन्द्र अग्रसेन भवन, सांस्कृतिक भवन कुम्हारी, आकाशगंगा आश्रय स्थल, रैन बसेरा बस स्टैण्ड, कुशाभाऊ ठाकरे भवन, सांस्कृतिक भवन वैशालीनगर, कुगदा, रैन बसेरा जिला अस्पताल, चंद्रखुरी, मंगल भवन खुर्सीपार में कुल 165 श्रमिक को ठहराया गया है।
श्रम विभाग के अधिकारी आरके प्रधान ने विधायक अरुण वोरा को जानकारी देते हुआ कहा कि देश के किसी भी स्थान व राज्य से संपर्क करने वाले श्रमिकों की आने-जाने की व्यवस्था का संचालन सुगमंता से किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक वोरा ने कहा है कि जिला प्रशासन और श्रम विभाग के अधिकारी संयुक्त रुप से सर्वेक्षण कर ले ताकि श्रमिको के आने, उनके स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हे गंतव्य तक भेजने तथा क्वारेंटाइन में रखने की उचित व्यवस्था करें।
शौर्यपथ की खास खबर ..
दुर्ग / शौर्यपथ / कोटा में पढ़ रहे दुर्ग जिले के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए आज सुखद दिन रहा। लंबे अरसे बाद वे एक-दूसरे से मिले, यह बहुत भावुक क्षण दोनों के लिए रहा। लाकडाउन पीरिएड में लगातार अपने बच्चों की चिंता वे करते रहे और आज उन्हें सकुशल अपने साथ देखकर वो बहुत भावुक हो गए। आज सभी छात्र-छात्राएं बिलासपुर से बीआईटी परिसर पहुंच गए। इन छात्र-छात्राओं को लेने उनके अभिभावक बीआईटी पहुंचे। बातचीत में छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि हम अपने घर वापस आ गए। इसके लिए हम लोग छत्तीसगढ़ शासन को बहुत धन्यवाद देते हैं। इन छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें बिलासपुर में क्वारंटीन कर रखा गया था। यहाँ रहने एवं खाने-पीने का अच्छा प्रबंधन जिला प्रशासन ने किया था।
छात्र-छात्राओं को लेने आए अभिभावकों ने कहा कि कोटा में जब हमारे बच्चे फंसे थे तो हर पल बहुत मुश्किल से गुजरा। फिर जब छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया तो बहुत अच्छा लगा। लाकडाउन के दौरान इतनी लंबी यात्रा से बच्चों को लाना आसान नहीं रहा होगा क्योंकि रास्ते में सब कुछ बंद रहा होगा। इसमें मध्यप्रदेश की सीमा पार कर राजस्थान जाना और आना। हम प्रशासनिक अमले को भी बहुत धन्यवाद देते हैं जो हमारे बच्चों को इतनी दूर से लेकर आए। अभिभावकों ने बताया कि कोविड के खतरे को देखते हुए उनके बच्चे घर में पूरा समय क्वारंटीन में रहेंगे।
हमें इस बात की खुशी है कि हमारे बच्चे स्वस्थ हैं, घर वापस आकर खुश हैं। कोटा में मेडिकल की तैयारी के लिए गई भारती ध्रुव के भाई हितेंद्र ध्रुव ने बताया कि मुझे बहन के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंता थी। अब वो वापस आ गई है तो बहुत अच्छा लगा। प्रशासन ने भारती का पूरा ध्यान रखा, हम सब बहुत खुश हैं। इसी तरह मेडिकल की तैयारी के लिए गए आदित्य चंद्राकर ने बताया कि कोटा में फंसे होने की वजह से चिंता के कारण भी पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। छत्तीसगढ़ शासन ने हमें लाकडाउन के चलते वहां हो रही परेशानी से भी बचाया और उस चिंता से भी बचाया जो हमें कोटा में रहकर महसूस हो रही थी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं इस कार्य के नोडल अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि सभी अभिभावकों को सूचित कर दिया गया था एवं जिला प्रशासन के निर्देशों से भी अवगत करा दिया गया था।
पूरी व्यवस्था की मानिटरिंग के लिए टीम का गठन किया गया था। उल्लेखनीय है कि आज ही सूरजपुर जिले के बच्चे भी अपने गृह जिले के लिए रवाना हुए। लड़कियों को विज्ञान विकास केंद्र एवं लड़कों को रूंगटा कालेज में रखा गया था। आज इन बच्चों को भी रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि कोटा से पहुंचते ही सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था एवं इन्हें क्वारंटीन किया गया था। बच्चों को लेने जाने वाले स्टाफ को भी क्वारंटीन किया गया था।
दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई निगम के फरीद नगर में एक महिला के कोरोना पाजिटिव प्रकरण आने के बाद उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर कराई जा रही है। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पैट्रोलिंग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपल जांच की कार्रवाई की जा रही है। कंटेनमेंट जोन में प्रवेश एवं निकास हेतु बैरीकेडिंग, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सैनेटाइजेशन व्यवस्था, एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अवशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्देश जारी कर दिये गए हैं। कंटेनमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु जोन कमिश्नर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मामले की शिकायत जनसेवा समिति की अध्यक्ष ने कि , विधायक देवेंद्र यादव के समक्ष ।
दुर्ग / शौर्यपथ / जनसेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती नफीस असलम ने महापौर व विधायक भिलाई देवेन्द्र यादव से मांग की है कि जोन 2 खुर्सीपार सेक्टर 11बीएसपी आवासों मे रहने वालो के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रही है पटरी पार क्षेत्रो मे प्रतिदिन विघुत अवरुद्ध(बंद) करना पहले सुबह 6 से 7 बजे तक किया जाता था लोगों को कहा गया कि उस समय पानी सप्लाई होती है जिससे लोग नलो मे मोटरपंप लगाते है जिससे सभी जगह पानी नही पहुचता है अब जबकि लाकडाउन है गर्मी चरम सीमा पर है तो ऐसे समय मे सुबह 6से 9.30 बजे तक विघुत अवरुद्ध किया जाता है .
जबकि सेक्टर एरिया मे ऐसा नही होता है नफीस असलम ने महापौर से मांग की है कि एक तो वैसे भी बी एस पी क्वार्टर मे बीएस पी द्वारा सप्लाई पानी सभी घरो मे नही आता है इसलिए खुसीपार के तीनो जोन मे विघुत की सप्लाई निरन्तर की जाऐ यदि अति आवश्यक है तो सुबह 6 से 7 बजे तक बंद रखी जाऐ ओर खुसीपार क्षेत्र के तीनो जोन मे पानी सप्लाई के लिए पाईप लाइन को चैक कराया जाऐ चूंकि पाईपलाईन कई वर्ष पुरानी है जिससे उसके अंदर कीचड,वृक्षों की जडों का जमवाड होने के पाईप लाईन जाम है जिस कारण सभी घरो मे पानी नही आता है विशेष रूप से लम्बे समय तक विघुत अवरुद्ध पर एक ज्ञापन देने वो भिलाई इस्पात संयंत्र ओर महापौर को अतिशीघ्र उनकी संस्था के सदस्यों द्वारा लाकडाउन का पालन करते हुए दिया जाऐगा।
नफीस असलम ने विधायक व महापौर से मांग करते उक्त समस्याओं के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रंबधन से हस्तक्षेप कर निदान कराने सहयोग करे मांग करने वालो मे अध्यक्ष श्रीमती नफीस असलम,श्रीमती सोनी,श्रीमती रिजवाना, श्रीमती संतोषी, श्रीमती नुरूसह सुब्हा,श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती रीना,सहित समस्त सदस्यों ने की है
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग रनिंग रूम का हरित कायाकल्प किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु पूरे देश में जहां लॉक डाउन है भारतीय रेल द्वारा देश के कोने -कोने में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मालगाडियाों एवं पार्सल गाडियों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में चालक दल उत्साहित रहे एवं रेलों का परिचालन सुरक्षित संरक्षित को चालक दल को पूर्णता विश्राम मिले उन्हें सुखद अनुभूति को इसी कड़ी में दुर्ग रनिंग रूम में विशेष हरित अभियान चलाकर रनिंग रूम परिसर को पर्यावरण अनुकूल बनाया गया है। जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ चालक दल को बेहतरीन आवासीय अनुभूति प्रदान करता है।
ज्ञातव्य है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में चालक दल लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट गार्ड जो रेल का परिचालन करते हैं उन्हें अपनी ड्यूटी के उपरांत रेस्ट देने के लिए भारतीय रेलवे में रनिंग रूम बनाए गए हैं ताकि चालक दल विश्राम कर सके एवं पुन: ड्यूटी पर जाने के लिए नई ऊर्जा प्रदान कर सकें एवं रेलों का परिचालन सुरक्षित और संरक्षित हो। रनिंग रूम परिसर में सुंदर फूलों के पौधे छायादार वृक्ष सजावटी पौधे ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने वाले पौधे लगाए गए हैं परिसर में चारों ओर बिछी हरी-हरी नरम घास हरे कालीन का एहसास कराती है। दुर्ग रनिंग रूम आधुनिक साज-सज्जा के साथ चालक दल को पारिवारिक माहौल एवं शांति प्रदान करता है। जिससे उनकी कार्य क्षमता एवं रेल परिचालन में सतर्कता में बढ़ोतरी हो एवं लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में उनका हौसला बना रहे और देश में रेल परिचालन निर्बाध रूप से संचालित रहे।
भिलाई / शौर्यपथ / आज दोहपर लगभग 2 बजे अंजोरा बाईपास रोड पर एक ट्रक ड्रायवर से चार हजार रूपये लूट कर भाग रहे तीन आरोपियों को दौड़ा कर पकडने का सराहनीय कार्य किया है। पेट्रोलिग पार्टी ने आरोपियों को अंजोरा थाना के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यातायात हाईवे पेट्रोलिंग- 01 के द्वारा अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय दुर्ग अंजोरा बाईपास रोड में सरदार ढ़ाबा के पास एक ट्रक वाहन क्रं-सीजी 09 बी 0729 खराब हो गया था जिसे ड्राइवर के द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा था, उसी समय तीन आरोपियों के द्वारा नशे के हालत में ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर 4 हजार रूपये नगद लूट कर आरोपी भाग रहे थे। इसकी सूचना हाईवे पेट्रोलिंग-01 को ट्रक ड्राइवर द्वारा दिया गया।
सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग 01 को देखकर आरोपी भागने लगे जिसे हाईवे पेट्रोलिंग के जवान आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह, आरक्षक छत्रपाल साहू, चालक आरक्षक द्वारिका प्रसाद द्वारा आरोपियों को दौडाकर पकडा गया इसकी सूचना हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई तत्पश्चात अंजोरा चौकी पेट्रोलिंग घटना स्थल पहुंचने पर आरोपियो को पेट्रोलिंग पार्टी के सुपुर्द किया गया।
भिलाई / शौर्यपथ / कहते है मुसीबत में दिमाग कार्य नहीं करता किन्तु खुर्सीपार की महिला ने इस संकट की घडी में भी विवेक का परिचय देते हुए कुछ ऐसा कार्य किया जिससे समाज में कोरोना से लडऩे के लिए एकजुटता और विवेकपूर्ण फैसले का अच्छा सन्देश जायेगा . नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत खुर्सीपार सेक्टर के बाबा बालकनाथ मंदिर के पास निवासी पूर्णिमा कौर ने एक अच्छा संदेश पूरे शहर वासियों को दिया है। इस महिला ने अपने पति के घर आने पर उन्हें घर के आंगन के बाहर रखा और घर के भीतर प्रवेश करने से मना कर दिया। महिला ने अपने पति को घर के आंगन में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भोजन के रूप में रोटी सब्जी दूर से ही परोसा, और तत्काल इसकी सूचना नगर पालिक निगम भिलाई के उच्चाधिकारियों को दी। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए महिला ने अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई हैं। महिला के घर में तीन बच्चे भी निवासरत है। आज की इस समय में ऐसे ही सर्तक एवं जागरूक नागरिकों की आवश्यकता है।
खुर्सीपार निवासी महिला ने बताया कि उनके पति सुखदेव सिंह राउरकेला (उडिसा) से विभिन्न वाहनों से लिफ्ट लेकर भिलाई पहुंचे और पहुंचने के बाद महिला के मोबाइल से संपर्क किया गया। महिला ने तत्काल घर आने का आग्रह किया। और घर के बाहर ही अपने पति को रखा तथा घर के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया। पति को भूख लगने पर महिला ने रोटी सब्जी बनाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घर के बाहर ही अपने पति को भोजन दिया तथा तत्काल अपने पति की आने की सूचना महिला ने निगम प्रशासन के जोन कं्र. 04 के जोन आयुक्त प्रीति सिंह को दिया, निगम के अधिकारियों को सूचना प्राप्त होने पर जिला स्वास्थय विभाग को बाहर से आए हुए व्यक्ति की सूचना दी गई है, स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंच चुकी है। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार के माध्यम से उन्हें बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूचना देने की जानकारी मिली थी एवं निगम द्वारा जारी किए गए मोबाइल नं. प्राप्त हुए हैं।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई में कोरानेा के मरीजों का मिलने का सिलसिला थम नही रहा है। अभी गत दो दिन पूर्व ही यहां 8 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसी दरम्यिान आज फिर एक कोराना की महिला मरीज मिल गई। जिले के सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह महिला भिलाई के फरीदनगर की निवासी है जिसकी उम्र 26 वर्षीय है। यह महिला हाल ही में शादी कर 15 दिन तक महाराष्ट्र घूमकर सोमवार को नागपुर से लौटी थी, स्वास्थ्य विभाग ने उसे कल ही आनंद मंगलम के आईसोलेशन वार्ड में रखा था और उसका सेम्पल लेकर जांच के लिए एम्स भेजा था जिसकी आज रिपोर्ट कोराना से पॉजेटिव आई है। भिलाई में मिले अबतक सभी कोरोना के पॉजेटिव मरीज दूसरे प्रदेश से ही आये हुए है।
ज्ञातव्य हो कि सोमवार को भी जो 8 कोरोना के पॉजेटिव मरीज मिले है, वह सभी मजदूर और ड्रायवर है, ये लोग महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और पं. बंगाल से आये हुए थे और आज जो महिला मरीज मिली है वह भी महाराष्ट्र से ही कल आई थी। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन उक्त महिला को रायपुर एम्स ले जाने की तैयारी कर रहा था। वर्तमान में, छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना के सक्रिय मामले 23 हैं।
इस आशय का ट्वीट ्रढ्ढढ्ढरूस् ने भी किया है।
फरीद नगर क्षेत्र की महिला की रिपोर्ट पोजिटिव आते ही नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी द्वारा फरीदनगर क्षेत्र निरीक्षण! चप्पे-चप्पे पर निगम प्रशासन की नजर रही . 3 घंटे तक रुके रहे आयुक्त एवं चप्पे-चप्पे पर रखी नजर रख फरीदनगर के क्षेत्रों का निरीक्षण कर पूरा जायजा लिया गया आयुक्त ने पुरे पूरे क्षेत्र में बैरिकेटिंग के कार्य को अंजाम देने का निर्देश दिया वार्ड के गली मोहल्ला में सघन निरीक्षण . चूंकि महिला ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए फरीद नगर स्थित घर नहीं पहुंची थी और सीधे जिला अस्पताल पहुंची थी अतएव इस बात की आशंका नहीं रही कि महिला के प्राइमरी कांटेक्ट में आसपास के रहवासी आये होंगे। किन्तु सावधानी की दृष्टी से प्रशासन ने पुरे क्षेत्र को Sanitizing किया लगभग ३- ४ घंटे चली इस प्रक्रिया में आयुक्त भिलाई स्थल पर मौजूद रहे .