
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धमतरी /नगरी/शौर्यपथ
नगरी विकासखंड के ग्राम देऊरपारा (कर्णेश्वर धाम), निवासी, मोहन लाल साहू का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया ।
वे साहू समाज परिक्षेत्र सिरसिदा के अध्यक्ष रह चुके हैं ।
दिवंगत मोहनलाल साहू के
पुत्र दीपक साहू का निधन वर्षों पहले हो चुका है।
तीन लड़कियां जिनकी शादी हो चुकी है।
परिवार में पत्नी,बहू और दो नाती हैं ।
अंतिम यात्रा में बहु श्रीमती रूमान साहू और बेटी ने कंधा दिया।
धमतरी शौर्यपथ
कृषि विद्यालय, पोटियाडीह के पास बाइक व साइकिल में भिड़ंत हो जाने से साइकिल चालक बुरी तरीके से जख्मी हो गया। घायल साइकिल चालक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।
धमतरी शौर्यपथ
नगरी विकासखंड के ग्राम उमरगांव आश्रित ग्राम हर्रापारा की एक महिला भालू के हमला से घायल हो गई।
मिली जानकारी केअनुसार अधीन नेताम अपने पत्नी सोनई बाई के साथ 23 मई को तड़के सुबह साल बीज बीनने पचपेड़ी नाका गहनासियार मार्ग के पास जंगल में गया था। साल बीज बीनते समय जंगल में भालू होने की जानकारी लोगो को मिली।जिसे आसपास के लोगो ने में शोर मच गया।लोगो की आवाज सुनकर अधीन राम नेताम ने भालू से बचने के लिये एक झाड़ में चढ़ गया,लेकिन उनके पत्नी सोनई बाई नेताम कही छुप नही सकी जिसे भालू की नजर उस पर पड़ी और हमला कर दिया। घायल महिला को उनके पति ने सायकल से बिठा कर घर लाया । ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए नगरी हॉस्पिटल भेजा गया।
धमतरी/नगरी /शौर्यपथ
नगरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करैहा मे एनीकट निर्माण के दौरान ग्राम के 6 किसानों का शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया था ।
जिसके मुवाज़े के लिए किसान पिछले 6 -7 वर्षों से भटक रहे थे। जानकारी मिलने पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा ।
विधायक डॉ. ध्रुव के प्रयासों के परिणामस्वरूप शासन द्वारा कुल दस लाख इकत्तीस हजार रुपए किसानों को मुवाज़े के रूप मे शासन ने दिया ।जिसे सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव ने चेक के माध्यम से ग्राम करैहा के किसान हलालखोर 1,58,080 रुपये, रामस्वरूप 1,18,560 रुपये, पूसउराम 2,96,400 रुपये, धनीराम 2,94,000 रुपये को उनकी भूमि मे अधिग्रहण का मुवाज़ा दिलाया इस कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी नगरी ,रिटायर्ड आबकारी अधिकारी एलएल ध्रुव ,ब्लॉक उपाध्यक्ष जावेद मेमन ,सरपंच कौशल्या कश्यप,उपसरपंच रोशन साहू, दुर्गेश नंदिनी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
रायपुर /शौर्यपथ
लॉक डाउन के दौरान नशा सामग्री नहीं मिलने से लोगों ने नशे की आदत को छोड़ देने के लिए ज़िला अस्पताल में चल रहे स्पर्श क्लीनिक का रुख किया है । एक से 20 मई तक तम्बाकू और शराब का सेवन करने वाले 14 लोगों ने नशा मुक्ति के लिए स्पर्श क्लीनिक में दस्तक दी है ।
स्पर्श क्लीनिक के मनोचिकित्सक डॉ.अविनाश शुक्ल ने बताया लॉक डाउन के कारण अप्रैल और मई में ज्यादा लोग नशे की आदत छुडाने के लिए आये । एक से 20 मई तक तम्बाकू और शराब का सेवन करने वाले 14 लोगों ने नशा मुक्ति के लिए स्पर्श क्लीनिक में परामर्श लिया जिसमें 9 लोग तम्बाकू और 5 लोग शराब की आदत से छूटकारा पाने के लिए स्पर्श क्लीनिक आये ।वहीं अप्रैल में 10 लोग तम्बाकू और 7 लोगों ने शराब की आदत से मुक्ति पाने के लिए स्पर्श क्लीनिक से परामर्श लिया ।
अप्रैल में 14 लोग अवसाद की समस्या लेकर, 7 तम्बाकू सेवन, 10 चिंता की समस्या , 7 शराब सेवन और 2 अनिद्रा की समस्या से परेशान क्लिनिक में आये थे जिन्हें दवा और परामर्श दिया गया ।वहीं 20 मई तक 13 लोग अवसाद की समस्या के आये है, 9तम्बाकू सेवन के, 10 चिंता की समस्या से परेशान, 5 शराब सेवन के और 3अनिद्रा की समस्या से परेशान क्लिनिक में आये हैं जिनका उपचार किया गया और परामर्श भी दिया गया ।
डॉ.शुक्ल ने कहा लॉक डाउन के चलते बीते 2 माह से (ओपीडी) आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में 50 प्रतिशत की कमी आई है ।लॉक डाउन में ज़िले के आस-पास और ज़िले के बाहर से आने वाले मरीज़ यात्रा में समस्याओं के कारण टेली मेडिसिन का लाभ भी ले रहे है ।जहाँ तक नियमित फॉलोअप की बात है वहाँ पर टेली मेडिसिन के माध्यम से दवा और परामर्श बताया गया है।
नशा छोड़ने के कुछ फायदे
डॉ.शुक्ल नेकहा नशा छोड़ने के फायदेहै| नशा छोड़ने के बाद व्यक्ति सुखद महसूस करता है ।फेफड़ों की कार्यक्षमता में सुधार होता है ।हार्ट अटैक के होने की संभावना में भारी कमी आती है ।फिजूल खर्ची से बचाव ।कैंसर होने की संभावना में भारी कमी औरब्लड प्रेशर, हृदयगति का सामान्य होना इनमें से कुछ है ।तम्बाकू का नशा छोड़ने पर व्यक्ति के वजन में 2-3 किलोग्राम बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है।
रायपुर शौर्यपथ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण से जुड़ीं अहम तथ्यात्मक जानकारियाँ छिपाने का गंभीर आरोप लगाया है। उसेंडी ने सवाल दागा कि कोरोना संक्रमण के मरीजों का आँकड़ा और उससे हुई मौतों का सच छिपाकर प्रदेश सरकार क्या प. बंगाल की राज्य सरकार के नक्श-ए-कदम पर चल रही है?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतों को लेकर सरकार की पारदर्शिता और ईमानदारी सवालों के दायरे में आ गई है। अभी हाल ही बेमेतरा में एक युवक की मृत्यु होने के तीन घंटे के बाद उसकी सैम्पलिंग की गई जबकि अब तक उसकी मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया है।
एक अन्य व्यक्ति का कोरोना संदिग्ध बता उपचार किया जा रहा था और बाद में उसे कोरोना निगेटिव बता दिया गया जबकि उसका इलाज कर रहे डॉक्टर को क्वारेंटाइन कर रखा गया है। उसेंडी ने कहा कि सूरजपुर में दो लोगों की मौत को लेकर भी प्रदेश सरकार की विश्वसनीयता दाँव पर है। इन मौतों को संदिग्ध माना जा रहा है क्योंकि सूरजपुर के इन मृतकों को कोरोना निगेटिव बताने पर सरकार आमादा नजर आ रही है। इन मृतकों का पोस्टमार्टम क्यो नहीं कराया गया ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर्स में में लगातार मौतों का सिलसिला जारी है और प्रदेश सरकार और उसकी प्रशासनिक मशीनरी इन मौतों को छिपाकर प्रदेश को अंधेरे में रख रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प. बंगाल की राज्य सरकार की तरह ही तथ्य और सत्य को छिपाकर कोरोना नियंत्रण के झूठे दावे कर रही है।
उसेंडी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना को लेकर परस्पर विरोधाभासी बयानों पर हैरत जताई कि एक तरफ मुख्यमंत्री कोरोना पर नीयंत्रण का दावा करते फिर रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संकट के और गहराने की आशंका जता रहे हैं। इन परस्पर विरोधाभासी बयानों से प्रदेश में दुविधा की स्थिति बन रही है।
धमतरी/नगरी/शौर्यपथ
सिहावा विधायक ने स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर उन्हें नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा राजीव जी ने युवा प्रधानमंत्री के रूप में बागडोर संभाली और अपनी चो मुखी सोच से भारत में सूचना क्रांति लाकर देश को नई गति और दिशा दी राजीव जी ने पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को अधिकार देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई देश के विकास और नव निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को नहीं भुलाया जा सकता आगे उन्होंने बताया कि आज उनके पुण्यतिथि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया यह योजना 5700 करोड़ की है और आज ही 15 सौ करोड़ रूपया किसानों के बैंक खातों में चला जाएगा कांग्रेसी विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव जैसे ही विधायक बनी वैसे ही राजीव जी को याद करते हुए उन्होंने दुगली क्षेत्र के लिए जो सपना देखा था उसको विधायक अपने कार्यकाल में पूरा करना चाहती है अतः तत्काल धमतरी कलेक्टर और मुख्यमंत्री को कार्य योजना बनाकर तत्काल पत्र प्रेषित किया जिसके परिणाम स्वरूप दुगली में अभी 14000000 का विकास कार्य का चल रहा है पिछले साल मुख्यमंत्री दुगली वन पट्टा मड़ाई मे आए थे कमार छात्रावास एवं स्कूलों का जीर्णोद्धार किया राजीव जी का मूर्ति का अनावरण किया और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का भी लोकार्पण किया आगे भी दुगली का विकास किया जाएगा और राजीव जी के सपनों को पूरा करने का भरपूर प्रयास कांग्रेस सरकार करेगी ।
धमतरी/नगरी/शौर्यपथ
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा आज ग्राम सांकरा मे बहुप्रतीक्षित मांगो को पूरी करते हुवे आजाद चौक टिकरापारा मे रंग मंच निर्माण , महावीर मंदिर से गौरा गोरी चौक तक सीसी रोड निर्माण,महावीर पारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं ग्रामजनों के अन्य मांगो को जल्द से जल्द पूरा कर ग्राम के सम्पूर्ण विकास करने की बात कही इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने पर विधायक मोहदया का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया इस दौरान रिटायर्ड आबकारी अधिकारी एल एल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्राप नाग , भूषण साहू, सरपंच शशि ध्रुव, जनपद सदस्य सुलोचना साहू, उपसरपंच पारस साहू, कैलाश बिसेन, अजित वर्मा,डिकेश्वर सिन्हा, अनसूया ध्रुव, लता ध्रुव, देववती साहू, बलराम ठाकुर,नागेश्वरी साहू, सत्ती मरकाम, अजब साहू,बंशीलाल ध्रुव, नंदू पटेल, मिथलेश पटेल, रामबाई साहू,कृपा राम नाग ,महेश साहू एवं ग्रामीणजन सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुवे उपस्थित थे |
कोरोना संक्रमण रोकने लोगों को सावधानी बरतने की अपील |
धमतरी शौर्यपथ
धमतरी विधायक रंजना साहू ने धमतरी जिले के आसपास लगे जिलों में कोरोना संक्रमण के पाज़िटिव केस निकलने के बाद धमतरी जिले के आमजन को जागरूक होकर कोरोना महामारी के संबंध में सावधानी बरतने की अपील की है। विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी विक्राल रुप लेकर बड़ रहा है उससे बचने के लिए हमें स्वंम को सुरक्षित रखना होगा। ज्यादा से ज्यादा समय घर पर रहे, आवश्यक कार्य होने पर ही घर से मास्क लगाकर निकले।
उन्होंने पुरे क्षेत्रवासियों को यह अपील की है कि लोग अपनी सुरक्षा पुरी सतर्कता के साथ करे व फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की बात कही। यदि किसी को कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक अस्वथ्य का एहसास होता है तो वह इसकी सुचना चिकित्सालय को दें सकते हैं। अभी लगातार अन्य राज्यों से व ज़िलों से लोगों का आना-जाना हो रहा है जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता है इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा अन्य राज्यों में फंसे लोगों को सावधानी से लाया जा रहा है।
अगर कोई अन्य राज्यों से आये हो या फिर कोरोना संक्रमित क्षेत्र से आये हो तुरंत इसकी सुचना स्वंय दे जिससे धमतरी जिले को पुर्ण रुप से संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। यह अपील समस्त धमतरी जिले के क्षेत्रवांसियों से विधायक रंजना साहू ने कि है।