
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
वानखेड़े ने कहा कि ड्रग पैडलर ने उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े के साथ कानूनी मसले को लेकर अप्रोच किया था लेकिन उसे कहा गया था कि वह (यास्मीन) NDPS, नारकोटिक्स ड्रग्स औरसाइकोट्रोफिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आने वाले केसों को हैंडल नहीं करती. NCB के अधिकारी ने झूठे आरोप लगाने के लिए मलिक को आड़े हाथ लिया.
मुंबई /शौर्यपथ/
बहुचर्चित आर्यन खान ड्रग मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक पर 'पलटवार' किया था. दरअसल, मलिक ने वानखेड़े के महंगे कपड़ों-50 हजार रुपये की शर्ट और उनकी बहन (एक वकील) और फिलहाल जेल में बंद ड्रग पैडलर की वाट्सएप चैट को लेकर आरोप लगाए थे. वानखेड़े ने कहा कि ड्रग पैडलर ने उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े के साथ कानूनी मसले को लेकर अप्रोच किया था लेकिन उसे कहा गया था कि वह (यास्मीन) NDPS, नारकोटिक्स ड्रग्स औरसाइकोट्रोफिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आने वाले केसों को हैंडल नहीं करती. NCB के अधिकारी ने झूठे आरोप लगाने के लिए मलिक को आड़े हाथ लिया.
न्यूज एजेंसी ANI ने वानखेड़े के हवाले से कहा, 'ड्रग पैडलर सलमान ने मेरी बहन संपर्क किया था लेकिन वह NDPS केस नहीं लेती इसलिए उसने इस शख्स को वापस भेज दिया था. सलमान में मिडलमैन (बिचौलिये ) के जरिये हमें फंसाने की कोशिश की. उसे गिरफ्तार किया गया और वह अभी जेल में है. उसके व्हाट्सएप चैट्स को शेयर करके गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.'महंगे कपड़ों संबंधी आरोप पर वानखेड़े ने कहा कि यह दावा,अफवाह के सिवा कुछ नहीं. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरे महंगे कपड़ों की बात है, यह अफवाह है. उन्हें (मलिक को) इसके बारे में जानकारी नहीं है..उन्हें और पता लगाना चाहिए. '
ससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के नेता मलिक ने मंगलवार को एक बार फिर एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा.उन्होंने वानखेड़े और एक अज्ञात फोन नंबर की व्हाट्सएप चैट भी शेयर की थी. इस चैट से संकेत मिलता है कि वानखेड़े ने उसका (बहन का) बिजनेस कार्ड और ऑफिस की लोकेशन शेयर की थी. मलिक ने आरोप लगाया, ''समीर वानखेड़े जबसे इस डिपार्टमेंट में आया, उसने एक प्राइवेट आर्मी ला दी है, जिसमें मनीष भानुशाली, सैम डिसूज़ा समेत कई लोग हैं. यह ड्रग का कारोबार भी करते हैं, लोगों को फंसाते भी हैं. मैंने लगातार कहा कि वानखेड़े के ज़रिए करोड़ों रुपयों की वसूली हुई है. जो प्रभाकर सईल ने कहा कि 18 करोड़ की डील थी, वो बात अब सैम डिसूज़ा ने मानी है, अब वो सामने आया है. सैम कह रहा है कि इसमें NCB नहीं शामिल है, हमने तस्वीरें देखी हैं कि किरण गोसावी वानखेड़े के पीछे खड़ा है. पूरा फर्जीवाड़ा वानखेड़े रच रहा था. हर बार सत्यमेव जयते कहकर भागने से नहीं चलेगा. यह फर्जीवाड़ा का खेल अब नहीं चलेगा.''
मंत्री नवाब मलिक ने कहा था, '' वानखेड़े के आने के बाद 15 OF 2020 केस दर्ज किया गया, जिसमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण को बुलाया गया, लेकिन आज तक कोई चार्जशीट नहीं की गई, ऐसा क्यों? इसी केस के ज़रिए हज़ारों करोड़ वसूले गए हैं. हमने कहा कि दुबई और मालदीव से वसूली की गई, आपने कहा कि मैं दुबई नहीं गया, बहन गई. मालदीव जाने के लिए खर्च आता है, इसकी जांच की जाए कि इसका खर्च कहां से हुआ. आप वानखेड़े की सारी तस्वीरें देख लें. 5 से 10 करोड़ के कपड़े वो पहनते हैं. कोई शर्ट दोबारा पहनते नहीं देखा. 2 लाख के जूता पहनने वाला ईमानदार है? 2 लाख के जूते, 50 हज़ार के ऊपर की शर्ट, 30 हज़ार के ऊपर के टी शर्ट, 20 लाख के ऊपर की घड़ी वो पहनते हैं. अगर ईमानदार अफसर का यह रहन सहन है तो पूरे देश में ऐसा हो जाए इसकी कामना हम करते हैं.''
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.