August 05, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

बठेना में सतनामी समाज के 5 लोगो की जघन्य हत्या का विरोध,दोषियों पर अविलंब कार्यवाही की माँग

नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट -
जगदलपुर / शौर्यपथ / बठेना काण्ड की गूंज परदेश के दुरस्त इलाके जगदलपुर में भी पहुँच गयी . जगदलपुर में प्रदेश सरकार के अव्यवस्था के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा विरोध किया गया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया .
बता दे कि दुर्ग जिला के पाटन थाना के अंतर्गत ग्राम बठेना में सतनामी समाज के एक ही परिवार के पाँच लोगो की जघन्य हत्या के विरोध में आज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा स्थानीय गोल बाजार चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी भी की गयी।अजा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजपाल कसेर ने बताया कि इस निर्मम घटना के दोषियों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिये। कांग्रेस के शासनकाल में कानून व्यवस्था ठप्प है। आज पुतला दहन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंग मंडावी,पूर्व विधायक संतोष बाफना ,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे,श्रीनिवास मिश्रा,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,सोमारू राम जांगड़े, ओम प्रकाश पासवान,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव,मनोहर दत्त तिवारी,आर्येन्द सिंह आर्य, अतुल सिम्हा,प्रकाश झा,मनोज जंगम,उमेश वानखेडे़ मौजूद रहे

नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट -
नारायणपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केशरपाल, मर्दापाल, चमिया, में जाकर महिलाओ को साल श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर समान किया और विधायक जी ने तीनों कलस्टर को भवन निर्माण की घोषणा किया आज विधायक ने कहा की महिला हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हैं। हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के कारण नहीं, बल्कि स्वयं की पहचान के लिए करना होगा। हमें यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान करते हैं। यह जीवन को लाने वाली महिला है। हर महिला विशेष होती है, चाहे वह घर पर हो या ऑफिस में वह अपने आस-पास की दुनिया में बदलाव ला रही हैं, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बच्चों की परवरिश और घर बनाने में एक प्रमुख भूमिका भी निभाती है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस महिला की सराहना करें और उसका सम्मान करें जो अपने जीवन में सफलता हासिल कर रही है

नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट -
जगदलपुर / शौर्यपथ / पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करापी कि घटना दिनांक 24.04.2020 को हेमराज सिंह राठौर के नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणी एवं फोटो सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करने की रिपोर्ट पर अपराध कर्मा-194/2020 भारा 292,509-ख, भावयि0, 67 आई0टी0 एक्ट कायम कर विवेचना में लिया
जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में धाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमित सिदार, संजय वटूटी, आरक्ष्क प्रकाश नायक, डोमेन्द्र कुमार ठाकुर, नकुल नुरेटी व कृष्णा कुमार गावडे सायचर सेल के द्वारा चटना दिनांक से फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा था। जिस दौरान आरोपी के मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपी का लोकेशन जिला-गोरेल मिला .

राज्य सरकार का बस्तर की महिलाओं को महिला दिवस बनाने से रोकना, असंवैधानिक कृत्य–अमित जोगी

नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट जगदलपुर से - 

दंतेवाडा / शौर्यपथ / अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बस्तर की बेटी पांडे कवासी की दंतेवाड़ा पुलिसी कसडी में हुई मौत पर न्याय की मांग को लेकर बस्तर महिला संगटन द्बारा दंतेवाड़ा ज़िला के समेली ग्राम पंचायत में आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में जनता कंग्रेश जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी शिरकत करने पहुँचे,कार्यक्रम स्थल पहुचने पर श्री जोगी ने देखा कि राज्य सरकार अपनी दमन कारी नीतियो को लागू कर बस्तर में निवासरत महिलाओं को उनके संवेधानिक अधिकारों को कुचल कर उनको महिलादिवस बनाने से रोका जा रहा है। लोगो को गांव में बंधक बना कर रखा जा रहा है । यह सब देख कर पत्रकारों के साथ बाइक में बैठ कर अंदरूनी गांव में सरकार द्वारा रोके जा रहे महिलाओं से मिलने पहुच गए।जिसके ततपश्चात दवाव में सरकार द्वारा कुछ महिलाओं को कार्यक्रम स्थल में जाने दिया गया। बस्तर में उतपन्न इन हालातों को देख अमित जोगी ने राज्य सरकार कि दमन कारी नीतियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भूपेश राज में बस्तर की महिलाओं की सम्मान व अधिकारो की रक्षा सिर्फ कोरी बात रह गई है।आज की यह महिला दिवस में समेली गांव में कार्यक्रम को न होने देना महिलाओ को अपने ही गांव में जबरदस्ती रोकना इस बात का परिचायक है कि दक्षिण बस्तर में राज्य सरकार की असंवैधानिक नीतियां चल रही है। आज का दिन दक्षिण बस्तर के महिलाओ के लिए अधिकार दिवस था। पर राज्य सरकार की दमनकारी शोषण कदम ने यहाँ की महिलाओं को काला दिवस बनाने पर मजबूर कर दिया।

नरेंद्र भवानी की रिपोर्ट जगदलपुर से - 

जगदलपुर / शौर्यपथ / अपने किये वादे के अनुसार अमित जोगी महिला दिवस के दिन सेमली गाँव पहुंचे व पीड़ित परिवार से मुलाकात की . अमित जोगी ने का ग्राउंड ज़ीरो में जा कर अधिकारिक्क रूप से कहा कि  “आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जिस प्रकार से सरकार ने बस्तर के कोने-कोने से चलकर आ रही बहनों और बेटियों को बलपूर्वक रोका, उस से यही लगता है कि भूपेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा लोन वरटू (घर वापसी) अभियान दूसरा सलवा जुडुम सिद्ध होगा। जिस सरकार ने जेल में झूठे नक्सली प्रकरणों में बंद बस्तरियों को रिहा करने का वादा किया था, आज वही सरकार बस्तर की निर्दोष बेटियों को एंकाउंटर की धमकी देके खुद को नक्सली बताके आत्मसमर्पण करने को प्रताड़ित करती है। जहाँ सलवा जुडुम ने अप्रशिक्षित बच्चों के हाथ में बंदूक़ पकड़ा के SPO पैदा किए और पूरे बस्तर को रणभूमि में बदल डाला, वहाँ अब लोन वरटू के ख़तरनाक खेल के चलते आत्मसमर्पण की जगह पुलिस हिरासत में आत्महत्याएँ होने लगी है। आत्मसमर्पण होना चाहिए लेकिन आत्महत्या की क़ीमत पर नहीं। इस पूरे मामले की न्यायिक जाँच होनी चाहिए।”

खेल / शौर्यपथ /भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 के अंतर से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली। यहां टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, जो पहले ही इस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है। पहले तो यह तय था कि फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर ही खेला जाएगा, लेकिन अब शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों की वजह से इसे किसी दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसे में इस यह रिपोर्ट सामने आ रही है कि टीम इंडिया को फाइनल मैच से पहले कठिन क्वारंटाइन पीरियड से गुजरना पड़ेगा।
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, साउथम्प्टन के एलिस बाउल में लॉर्ड्स की जगह टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। इस स्टेडियम में हिल्टन होटल है, जहां टीम इंडिया क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर सकती है। टीम इंडिया के सदस्य आईपीएल 2021 खत्म होने के बाद फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे। इस साल आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में हो रही है, जबकि इस लीग का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले कठिन क्वारंटाइन से गुजरना होगा। यह क्वारंटाइन काफी हद तक वैसा ही होगा, जैसे भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान मिला था। ऐसें में सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना होगा। यहां मैदान पर ट्रेनिंग करने से पहले सभी खिलाड़ियों को शुरुआती 5-6 दिन काफी सख्त कोरोना प्रोटोकॉल से गुजरना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की इन शर्तों को मान लिया है।

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के पावर कपल शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। मीरा राजपूत अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट साझा करती नजर आ जाती हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपने पति को एक खास चैलेंज देते हुए सोशल एकाउंट पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि इस चैलेंज को शाहिद ने इतने शानदार तरीके से पूरा कर लिया कि ये देखकर खुद मीरा भी हैरान रह गईं। फैंस को शाहिद और मीरा का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
यूं करवाया सेंटर ऑफ ग्रैविटी चैलेंज
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शाहिद को सेंटर ऑफ ग्रैविटी चैलेंज देती नजर आ रही हैं। वो शाहिद को घुटनों पर बैठने के लिए कहती हैं, फिर दोनों हाथों को नीचे रखने, इसके बाद गालों पर रखने के लिए कहती। इसके बाद वो घुटने जमीन पर रखते हुए दोनें हाथों को एक साथ पीठ पर रखने के लिए कहती हैं। वहीं ये सबकुछ शाहिद बेहद शानदार तरीके से कर लेते हैं, ये सब देखकर मीरा हैरान रह जाती हैं और हंसते हुए वीडियो बंद कर देती हैं। यहां देखें मीरा द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
'मिस्टर कपूर' को मिली तारीफें
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में मीरा ने शाहिद की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने लिखा- 'चैलेंज के लिए हमेशा तैयार, मिस्टर कपूर आप एक 'स्मूद ऑपरेटर' हो, कमाल कर दिया'। वहीं इस वीडियो पर मीरा और शाहिद के फैंस उनकी तारीफें करते नजर आ रहे हैं।
शानदार है मीरा की फैन फॉलोइंग
मीरा भले ही एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। वो अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और दिलचस्प पोस्ट साझा करती दिखाई दे जाती हैं। बीते दिनों उन्होंने 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन के दौरान फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे।

टिप्स टिक्स /शौर्यपथ / त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाने की जब भी बात आती है, तो चंदन पावडर का जिक्र जरूर होता है जिसका प्रयोग बहुत पुराने समय से कई उपचारों के लिए किया जाता है। चंदन के इस्तेमाल से आप खूबसूरत और ग्लोइंग स्कीन पा सकते हैं। यह न केवल आपकी त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है, बल्कि त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने में भी कारगर है।

तो आइए जानते हैं चंदन पावडर के बेहतरीन फेसमास्क, जो आपको दे मनचाहा निखार।

त्वचा पर मौजूद कील-मुंहासों से अगर आप परेशान हैं, तो आपकी परेशानी का हल है चंदन पावडर का लेप। चंदन पावडर और गुलाब जल को समान मात्रा में मिला लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें। यह आपकी त्वचा को ठंडक तो देगा ही, साथ ही त्वचा में मौजूद कील-मुंहासे भी धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।
एंटीएजिंग के लिए चंदन बहुत फायदेमंद है। आपको एंटीएजिंग फेसपैक बनाने के लिए अंडे का पीला भाग लेना है और इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच चंदन पावडर मिला लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाकर कुछ समय तक के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तब धो लें। इससे चेहरा टाइट बनेगा और उसमें झुर्रियां नहीं पड़ेंगी।

कच्चे दूध में आधा चम्मच चंदन पावडर मिला लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे छुड़ा लें। यह त्वचा पर मौजूद टैनिंग को कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है।
अगर आप चेहरे पर बार-बार पसीना आने से परेशान हैं तो आपकी यह परेशानी चंदन के फेसपैक से दूर हो सकती है। चंदन चेहरे पर ठंडक का अहसास करवाता है। आपको करना सिर्फ इतना है कि चंदन का पावडर लें। इसमें गुलाब जल और कच्चा दूध मिला लें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके अपने पूरे फेस पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।

सेहत /शौर्यपथ /गर्मी के मौसम में पसीना। गर्मी से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं लेकिन एक हेल्दी त्वचा के लिए पसीना आना जरूरी होता है। कई लोग मानते हैं कि पसीना आपकी त्वचा को तैलीय बनाता है और सभी छिद्रों को अवरुद्ध करता है, लेकिन यह सच नहीं है। वास्तव में यदि आप पसीना नहीं बहाते हैं तो इसका मतलब है कि आपके छिद्र पहले से ही भरे हुए हैं और आपकी त्वचा मुंहासे-ब्रेकआउट के लिए लगभग तैयार है।
जब आपको गर्मी लगती है और पसीना आता है तो आपको प्यास भी लगती है जिससे आप ज्यादा पानी पीते हैं। इससे आपकी त्वचा को कई तरह के फायदे पहुंचते हैं। आइए जानते हैं पसीना आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद क्यों है।
1. टॉक्सिन निकालने में मदद करता है।
2. पसीना आपके शरीर के सभी हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। ये टॉक्सिन जब पसीने के रूप में नहीं निकलते हैं, तो त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप मुंहासे व दाने होते हैं।
3. जब आपको पसीना आता है तो आपके शरीर से minerals and natural salt निकलता है, जो एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। यह रोम छिद्रों को साफ करता है और त्वचा में जमी गंदगी और अशुद्धियों को साफ करता है, साथ ही रूखी त्वचा और एलर्जी की समस्या को भी कम करता है।
4. चेहरे पर जमी गंदगी और अशुद्धियों को दूर करता है।
5. पसीना हमारे शरीर से सभी गंदगी और बची हुई मृत त्वचा कोशिकाओं को बाहर निकालने में मदद करता है, साथ ही त्वचा को साफ करता है।
6. पसीना आपकी त्वचा को फ्रेश महसूस कराता है। यदि आप कभी भी वर्कआउट करके या तेज चलने के 1 घंटे के बाद आईने में देखते हैं, तो आपकी त्वचा में एक अलग ही चमक नजर आती है। यह आपके चेहरे पर आए स्वेटिंग के कारण होता है, जो आपकी त्वचा में जमी गंदगी को साफ करता है।

आस्था / शौर्यपथ /महाशिवरात्रि पवित्र पर्व है। इस दिन शिव-पार्वती का पूजन कर विशेष फल प्राप्त किया जा सकता है। इस दिन सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भक्त अपनी कामना के अनुरूप शिव को चढ़ाएं विशेष वस्तुएं और शीघ्र पाएं मनोवांछित फल-
* महाशिवरात्रि पर शिवलिंग व मंदिर में शिव को गाय के कच्चे दूध से स्नान कराने पर विद्या प्राप्त होती है।
* शिव को गन्ने के रस से स्नान कराने पर लक्ष्मी प्राप्त होती है।
* भोलेनाथ को शुद्ध जल से स्नान कराने पर सभी इच्छाएं पूरी होती है।
* भगवान शिवलिंग पर बेलपत्र, अक्षत, दूध, फूल औल फल चढ़ाना चाहिए।
शिवरात्रि पर शिव आराधना से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन व्रत का महत्व बताया गया है। शिव पूजा में आंकड़े के फूल व बिल्व पत्र का विशेष महत्व है।
थाली में कुंकू, हल्दी, गुलाल, अक्षत, जनेऊ के साथ अष्ट गंध या चंदन रखें। शिवलिंग को ॐ नमः शिवाय के उच्चारण के साथ जल चढ़ाकर पंचामृत अभिषेक करें। जल अर्पण कर कुंकू आदि चढ़ाएं और आस्थानुसार भोग (बोर, मिठाई) अर्पण तथा आरती करें। हो सके तो पूजा-अर्चना के साथ भांग या मावे का श्रृंगार भी करें।
पूजा में आंकड़े का फूल, धतुरा, पुष्प, इत्यादि भी चढ़ाकर प्रार्थना करें। व्रतधारी श्रद्धालुओं को एक समय फलाहार करना चाहिए। शिवरात्रि पर रात्रि पूजा का खास महत्व है। श्रद्धालुओं को रूद्र, शिवाष्टक का भी पाठ करना चाहिए।
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ शिव की पूजा आराधना की जाती है। सुख, शांति, धन, समृद्धि, सफलता, प्रगति, संतान, प्रमोशन, नौकरी, विवाह, प्रेम और बीमारी सभी के लिए महाशिवरात्रि में इन मंत्रों को अवश्य जपें।
महाशिवरात्रि से पहले हर सोमवार को जपें शिव के 15 मंत्र
शिव के 15 चमत्कारिक मंत्र-
1. ॐ शिवाय नम:
2. ॐ सर्वात्मने नम:
3. ॐ त्रिनेत्राय नम:
4. ॐ हराय नम:
5. ॐ इन्द्रमुखाय नम:
6. ॐ श्रीकंठाय नम:
7. ॐ वामदेवाय नम:
8. ॐ तत्पुरुषाय नम:
9. ॐ ईशानाय नम:
10. ॐ अनंतधर्माय नम:
11. ॐ ज्ञानभूताय नम:
12. ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
13. ॐ प्रधानाय नम:
14. ॐ व्योमात्मने नम:
15. ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:
इस शिव गायत्री मंत्र के साथ इन मंत्रों का जप अत्यंत शुभ फलदायक माना गया है।
शिव गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।।
आप किसी भी तरह के कर्ज में डूबे हुए हैं तो शिवजी को प्रणाम करते हुए 15 मंत्रों का जप करें। कर्ज निश्चित रूप से उतरेगा।
शिवरात्रि का अर्थ क्या है?
हिन्दू संस्कृति के आदिदेव भगवान शिव
भगवान शिव-महाकाल का महात्म्य
पुराणों में, वेदों में और शास्त्रों में भगवान शिव-महाकाल के महात्म्य को प्रतिपादित किया गया है। भगवान शिव हिन्दू संस्कृति के प्रणेता आदिदेव महादेव हैं। हमारी सांस्कृतिक मान्यता के अनुसार 33 करोड़ देवताओं में 'शिरोमणि' देव शिव ही हैं। सृष्टि के तीनों लोकों में भगवान शिव एक अलग, अलौकिक शक्ति वाले देव हैं।
भगवान शिव पृथ्वी पर अपने निराकार-साकार रूप में निवास कर रहे हैं। भगवान शिव सर्वव्यापक एवं सर्वशक्तिमान हैं। महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिवशंकर के प्रदोष तांडव नृत्य का महापर्व है। शिव प्रलय के पालनहार हैं और प्रलय के गर्भ में ही प्राणी का अंतिम कल्याण सन्निहित है। शिव शब्द का अर्थ है 'कल्याण' और 'रा' दानार्थक धातु से रात्रि शब्द बना है, तात्पर्य यह कि जो सुख प्रदान करती है, वह रात्रि है।
'शिवस्य प्रिया रात्रियस्मिन व्रते अंगत्वेन विहिता तदव्रतं शिवरात्र्‌याख्याम्‌।'
इस प्रकार शिवरात्रि का अर्थ होता है, वह रात्रि जो आनंद प्रदायिनी है और जिसका शिव के साथ विशेष संबंध है। शिवरात्रि, जो फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को है, उसमें शिव पूजा, उपवास और रात्रि जागरण का प्रावधान है। इस महारात्रि को शिव की पूजा करना सचमुच एक महाव्रत है।
ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति महाशिवरात्रि के व्रत पर भगवान शिव की भक्ति, दर्शन, पूजा, उपवास एवं व्रत नहीं रखता, वह सांसारिक माया, मोह एवं आवागमन के बंधन से हजारों वर्षों तक उलझा रहता है। यह भी कहा गया है कि जो शिवरात्रि पर जागरण करता है, उपवास रखता है और कहीं भी किसी भी शिवजी के मंदिर में जाकर भगवान शिवलिंग के दर्शन करता है, वह जन्म-मरण पुनर्जन्म के बंधन से मुक्ति पा जाता है।
शिवरात्रि के व्रत के बारे में पुराणों में कहा गया है कि इसका फल कभी किसी हालत में भी निरर्थक नहीं जाता है।
शिवरात्रि का व्रत सबसे अधिक बलवान है। भोग और मोक्ष का फलदाता शिवरात्रि का व्रत है। इस व्रत को छोड़कर दूसरा मनुष्यों के लिए हितकारक व्रत नहीं है। यह व्रत सबके लिए धर्म का उत्तम साधन है। निष्काम अथवा सकाम भाव रखने वाले सांसारिक सभी मनुष्य, वर्णों, आश्रमों, स्त्रियों, पुरुषों, बालक-बालिकाओं तथा देवता आदि सभी देहधारियों के लिए शिवरात्रि का यह श्रेष्ठ व्रत हितकारक है।
शिवरात्रि के दिन प्रातः उठकर स्नानादि कर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का विधिवत पूजन कर नमन करें। रात्रि जागरण महाशिवरात्रि व्रत में विशेष फलदायी है।
गीता में इसे स्पष्ट किया गया है-
या निशा सर्वभूतानां तस्या जागर्ति संयमी।
यस्यां जागृति भूतानि सा निशा पश्चतो सुनेः॥
- तात्पर्य यह कि विषयासक्त सांसारिक लोगों की जो रात्रि है, उसमें संयमी लोग ही जागृत अवस्था में रहते हैं और जहां शिव पूजा का अर्थ पुष्प, चंदन एवं बिल्वपत्र, धतूरा, भांग आदि अर्पित कर भगवान शिव का जप व ध्यान करना और चित्त वृत्ति का निरोध कर जीवात्मा का परमात्मा शिव के साथ एकाकार होना ही वास्तविक पूजा है।
शिवरात्रि में चार प्रहरों में चार बार अलग-अलग विधि से पूजा का प्रावधान है। महाशिवरात्रि के प्रथम प्रहर में भगवान शिव की ईशान मूर्ति को दुग्ध द्वारा स्नान कराएं, दूसरे प्रहर में उनकी अघोर मूर्ति को दही से स्नान करवाएं और तीसरे प्रहर में घी से स्नान कराएं व चौथे प्रहर में उनकी सद्योजात मूर्ति को मधु द्वारा स्नान करवाएं। इससे भगवान आशुतोष अतिप्रसन्न होते हैं।
प्रातःकाल विसर्जन और व्रत की महिमा का श्रवण कर अमावस्या को निम्न प्रार्थना कर पारण करें -
संसार क्लेश दग्धस्य व्रतेनानेन शंकर।
प्रसीद समुखोनाथ, ज्ञान दृष्टि प्रदोभव॥
- तात्पर्य यह कि भगवान शंकर! मैं हर रोज संसार की यातना से, दुखों से दग्ध हो रहा हूं। इस व्रत से आप मुझ पर प्रसन्न हों और प्रभु संतुष्ट होकर मुझे ज्ञानदृष्टि प्रदान करें।
'ॐ नमः शिवाय' कहिए और देवादिदेव प्रसन्न होकर सब मनोरथ पूर्ण करेंगे। शिवरात्रि के दिन शिव को ताम्रफल (बादाम), कमल पुष्प, अफीम बीज और धतूरे का पुष्प चढ़ाना चाहिए एवं अभिषेक कर बिल्व पत्र चढ़ाना चाहिए।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)