August 05, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी ने आज कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, उपअभियंता सुश्री आसमा डहरिया,,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् निगम के दस वार्डो का भ्रमण किये। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार शहर के वार्डो में चिन्हित ब्यूटीफिकेशन स्थल के साथ वार्डो में स्थित सीटी.पीटी एवं सुलभ शौचालयों की सफाई और वहॉ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । उन्होनें मरारपारा और मठपारा स्थित सुलभ शौचलायों में गंदगी और अव्यवस्था के लिए संचालक महिला समूहों को नोटिस जारी करने निर्देश दिये । टप्पा तालाब को निरीक्षण कर यहॉ सफाई और तालाब के पानी को ठीक करने निर्देश दिये।
स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर को रखना है साफ.सुथरा
आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि बहुत जल्द शहर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केन्द्रिय टीम दुर्ग आयेगी । शासन के निर्देशानुसार शहर को साफ.सुथरा रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है । इस कार्य में शहर के आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे शहर स्वच्छता को प्राथमिकता देवें । निगम द्वारा दी जा रही सुविधा और व्यवस्थाओं का लाभ उठायें । इस दिशा में आज नगर निगम दुर्ग के नयापाराए राजीव नगरए मठपाराए गयानगरए मरार पाराए बैगापाराए शिक्षक नगर और बघेराए उरला वार्ड 57.58 वार्ड में वार्ड के किसी एक स्थान को ब्यूटीफिकेशन के लिए चिन्हित किया गया है जिसका अवलोकन किया गया । इसके साथ वार्ड में स्थित शौचालयों की साफ.सफाई और वहॉ बैनर पोस्टरए वाल पेटिंग स्थिति का जायजा लिया गया ।
तीन से चार दिनों में व्यवस्था सुधार कर अवगत करायें.
आयुक्त द्वारा आज निगम के दस वार्डो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । इस दौरान ब्यूटीफिकेशन के लिए चिन्हित स्थलों में वाल पेटिंगए गार्डनए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की वाल टाईटिंग आदि कार्यो को प्राथिमिकता से करने अधिकारियों को निर्देश दिये । इस दौरान उन्होनें सुलभ शौचालयों के पास की दिवारों में अच्छा पेटिंग कर सुन्दर बनाने निर्देश दिये । उन्होनें सीटी.पीटी के आस.पासए सुलभ शौचालयों के आस.पास किसी भी प्रकार से गंदगी न रहे । मलमा मिट्टी कचरा आदि हटा लेवें । उन्होनें गया नगर गार्डन में पेटिंग करनेए नालियों के किनारे से कचरा मलमा हटाने कहा ।
महिला स्व सहायता समूहों को नोटिस.
वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड 5 मरार पारा और मठपारा वार्ड 3 में सुलभ शौचलाय में व्यप्त गंदगी के लिए संचालकों पर नाराजगी व्यक्त किये । उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारी को महिला समूहों को नोटिस देकर कार्यवाही करने कहा। इसके अलावा उन्होनें निकासी नालियों में पेंट कर जाली लगाने निर्देश दिये । उन्होनें कहा स?कों मेें धूल दिख रहा है स?कों में अच्छे से झा?ू़ लगवायें ।
सभी वार्ड इंजीनियारए स्वच्छता निरीक्षक को दिये निर्देश.
आयुक्त ने वार्डो का भ्रमण करते हुये वार्ड इंजीनियरों और स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आप सभी अपने.अपने वार्डो में सजग रहें। वार्डो के तालाबोंए उद्यानों में जो भी काम कर सकते हैं उसे प्राथमिकता से करें ।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम व नगर पालिका चुनाव में पार्षद बनकर निर्वाचित जनप्रतिनिधि का गौरव हासिल करने की चाह रखने वालों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की अनदेखी भारी पड़ सकती है। बेहतर होगा ऐसे लोगों का ख्वाब न टूटे इसके लिए उन्हें अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदाता सूची का अवोकन कर उसमें अपना नाम देखना चाहिए। मतदाता सूची में नाम के अभाव में चुनाव लड़कर पार्षद बनने पांच साल इंतजार करना पड़ सकता है।
भिलार्ई और रिसाली नगर निगम सहित जामुल नगर पालिका के आगामी चुनाव के लिए वार्डवार मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर अधिकारी-कर्मचारी तैनात कर 9 मार्च तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर हो रही इस प्रक्रिया की अनदेखी करने से किसी तरह की मानवीय चूक या त्रुटि की स्थिति में मताधिकार से वंचित होना पड़ सकता है। यह स्थिति उन लोगों के लिए पछतावा भरा हो सकता है, जिन्होंने पार्षद चुनाव लड़कर निर्वाचित जनप्रतिनिधि बनने का सपना संजोए रखा है।
दरअसल पार्षद चुनाव लडऩे के लिए संबंधित निकाय की मतदाता सूची में नाम होना नियमों के तहत जरुरी है। कभी-कभी पुरानी सूची में नाम होने से लोग पुनरीक्षण कार्य की अनदेखी करते हैं। जबकि टंकण त्रुटि अथवा अन्य किसी भूलवश कभी-कभी कुछ मतदाताओं का नाम सूची से गायब हो जाता है। नाम नहीं होने से किसी को मताधिकार से वंचित होना न पड़े और किसी के पार्षद बनने का ख्वाब न टूटे, इसलिए प्रत्येक चुनाव से पहले निकायों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य एक समय सीमा के भीतर संपादित किया जाता है।
भिलाई व रिसाली निगम समेत जामुल पालिका में नये चुनाव के लिहाज से 1 मार्च को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। इस तैयार मतदाता सूची में नाम नहीं होने, संशोधन कराने और किसी का नाम विलोपित कराने के संबंध में 9 मार्च तक दावा आपत्ति लिया जा रहा है। दावा आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 26 मार्च 2021 क मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसी मतदाता सूची के आधार पर तीनों निकायों में चुनाव कराये जाएंगे। ऐसी स्थिति में जिनके नाम अंतिम प्रकाशित सूची में शामिल नहीं रहेगी। उन्हें न तो मताधिकार मिलेगा और न ही किसी वार्ड से पार्षद चुनाव लडऩे की पात्रता रहेगी।
वोट बैंक बढ़ाने का भी है मौका
मतदाता सूची में नाम जुड़कर राजनीतिक दल और पार्षद चुनाव लडऩे की तैयार करने वाले अपना वोट बैंक बढ़ा सकते हैं। हालांकि इस बार नियमों में बदलाव के चलते निकाय चुनाव के लिए बन रही मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोडऩे में विधानसभा की सूची में नाम होना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि लगभग छह माह पहले विधानसभा की मतदाता सूची बनी थी। 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके नौजवानों ने अपने-अपने निवास क्षेत्र की मतदाता सूची में इस दौरान नाम जुड़वा लिया है। ऐसे मतदाताओं को निकाय चुनाव के लिए बन रही मतदाता सूची में नाम जड़वाने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी और पार्षद पद के दावेदार नये मतदाताओं को इस कार्य में सहयोग कर अपना वोट बैंक बढ़ा सकते है। वहीं दूसरे वार्डों में आकर स्थायी तौर पर बसने वालों को पुराने जगह की मतदाता सूची से नाम विलोपित कराकर अपने वार्ड का मतदाता बनाकर भी वोट बैंक को मजबूती दी जा सकती है। इसके लिए 9 मार्च तक का मौका है।

दुर्ग / शौर्यपथ / विश्व महिला दिवस के अवसर पर 42 महिलाओं ने रक्तदान कर महिला दिवस सार्थक किया व नारी शक्ति का संदेश दियाएनवदृष्टि फाउंडेशन व छत्तीसगढ ब्लड डोनर फाउंडेशन द्वारा दुर्ग जिला चिकित्सालय में महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किय गया था,जंहा पूर्वी आढतिया,नीति बल्लेवार एपूनम राजाए मीनल जायसवालए गौरी आढतिया, तरुण आढतिया, दीपक बंसल, मुकेश राठी, दिनेश शाह . दीपम शाह पिता पुत्र अनिल चितलंगया . सानिध्य चितलांगिया,पिता पुत्र कयूरी बेन, नीता तन्ना ,कोमल पटेल, ख्याति बेन, ज्योति तन्ना, वैशाली कारिया,फाल्गुनी कारिया, सरिता भट्ट, समीक्षा देउलकर, जितेंद्र कारिया,विनय भाई पटेल, शशिकांत पटेल, रूपल गुप्ता, सहित 42 लोगों ने रक्तदान किया
शिविर में रक्तदान करने तरुण आ?तिया ने अपनी पत्नी गौरी आढतिया के साथ राजनांदगाव से दुर्ग पहुँच रक्तदान किया। वहीं कृष्णा सिन्हा कोमल सिन्हा यह दोनों दोस्तों ने साथ में 60 किलोमीटर दूर से मोटरसाइकिल में आकर रक्तदान किया, रक्तदान करने सभी महिलाओं को पूर्वी आढतिया ने सम्पर्क कर प्रोत्साहित किया। सामाजिक कार्यकत्र्ता रुचि रविंद्र ने रक्तदान कर अपने देहदान की घोषणा ब्लड बैंक में कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सौंपी।
नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढतिया,कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,सुयश जैन,मुकेशराठीविकास जायसवाल,दीपक बंसल,जितेंद्र हासवानी,नेहा कौशल पुरे समय ब्लड बैंक में उपस्थित रह रक्तदाताओं का उत्साह बढाया।
जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक स्टाफ लक्मन महेंद्र प्रेम कुलभूषण राजलष्मी योगिता निक्की अलका पुष्पांजलि मनीषा हेमलताएहेडटेक्नीशियन लतिका मैडम आशा साहू निगार परवीन रूपेश सरपे डॉक्टर अनिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ .

दुर्ग / शौर्यपथ / शासकीय डा. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में महिला दिवस पर विभिन्न आयोजन किए गए। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि सम्मान, समानता और सजगता के प्रति यह आयोजन समर्पित है। नारी सृजन का रूप हैं और संस्कारों की जननी भी है जिससे एक आदर्श समाज की रचना होती है। उन्होनें पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ ही अपनी छात्राओं को सजगता और निर्भयता का भी ज्ञान कराना आवश्यक है जिसे एक संकल्प के रूप में लें। वूमेन सेल की संयोजक डॉ. सुषमा यादव ने कहा कि पढ़ी-लिखी महिलाएँ तो अपने अधिकारों से परिचित है पर हमें उन महिलाओं तक जानकारियाँ पहुँचानी है जो इन अधिकारों से अनिभिज्ञ हैं।
डॉ. आरती गुप्ता एवं डॉ. अनिल जैन, डॉ. अल्पना त्रिपाठी ने अपनी कविताएँ प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. सुनीता गुप्ता एवं शिशिर दर्शन बघेल ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए।
आई.क्यू.ए.सी. की संयोजक डॉ. अमिता सहगल ने नारी का महत्व बतलाते हुए इस वर्ष के महिला दिवस की थीम की चर्चा की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशेश्वरी धु्रव एवं डॉ. सुचित्रा खोब्रागढ़े ने रासेयो की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण महिलाओं के बीच स्वास्थ्य एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारियाँ पहुँचाने के प्रयास पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेशमा लाकेश ने किया। अंत में डॉ. लता मेश्राम ने आभार प्रदर्शित किया।

भिलाई। शौर्यपथ । आदर्श कतिया समाज भिलाई के इतिहास में पहली बार संगठन के रजत जयंती समारोह के निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह देवेंद्र यादव के हाथों संपन्न हुआ एवं साथ में सेक्टर-7 के पार्षद लक्ष्मीपति राजू एवं प्रांतीय अध्यक्ष रतिराम ब्रह्मा विशेष अतिथि के दौर मे उपस्थित थे। सामाजिक बंधुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शपथ ग्रहण समारोह को संपन्न करने पर अपना योगदान दिया।
समाज के नवगठित पदाधिकारी गण, अध्यक्ष कार्तिकेय, संरक्षक युधिष्ठिर नागवंशी, उपाध्यक्ष मनोज शिव, उपाध्यक्ष नीता गढ़ेवाल, सचिव मूलचंद नाग, सह सचिव ममता भानु, कोषाध्यक्ष दीपक डोंगरवार, संयोजक रमेश शिववंशी, सह संयोजक रमेश ब्रम्हे, सलाहकार प्रदीप सूर्यवंशी, सलाहकार सुशीला सूर्यवंशी, प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार भानु, मीडिया प्रभारी शेखर गढ़ेवाल, कार्यक्रम प्रभारी कौशल किशोर नाग, बसंत संजय शिव, राधेश्याम नाग, जुगल किशोर चक्रवान, कार्यकारिणी सदस्य-उत्तम नायक, रमेश भजेकर श्रीधर गढ़ेवाल, किशोर पगारे, देवी प्रसाद नाग, महेंद्र नागेश, जय किशोर ब्रह्म, संतोष अर्जुनवार, आशा डोंगरवार, राधेश्याम, जैतवार उपस्थित थे ।

भिलाई / शौर्याथ / बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके और त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस से राजधानी रायपुर में मुलाकात की। इस दौरान उन्हें महाशिवरात्रि पर भिलाई में आयोजित भगवान भोलेनाथ की बारात में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने सुश्री उइके और श्री बैस को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। महाशिवरात्रि के दिन पिछले 12 वर्षों से बाबा भोलेनाथ की बारात में देश के विभिन्न प्रांतो के साधु संत और मनमोहक झांकियों से शिव भक्तों में अकल्पनीय उत्साह  नजर आने की जानकारी देकर दया सिंह ने दोनों राज्यपाल से इस बार आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे अपनी टीम के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने असम रवाना हुए हैं। हाल के दिनों में श्री कोसरे का यह दूसरा असम दौरा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं का एक दल असम विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क करेगा। इसके लिए रविवार को कांग्रेसजनों की टीम श्री कोसरे के साथ हवाई मार्ग से रवाना हुई। टीम में भिलाई चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, उमेश साहू, अनिल श्रीवास्तव, एल्डरमैन राजेश बघेल, पार्षद मोहन साहू, तौहिद खान, डॉ नौशाद सिद्दीकी, मोहम्मद आमिर, दिवाकर गायकवाड, राकेश ठाकुर, पप्पू चन्द्राकर व विनोद साहू शामिल हैं। निर्मल कोसरे ने कहा असम में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है। कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर कोई शंका नहीं रह गई है।

दुर्ग / शौर्यपथ / दो विधासभा क्षेत्र में समाहित भिलाई नगर निगम में पार्षद बनने की तैयारी में कल तक विधानसभा टिकट की दावेदारी करने वाले दिग्गज नेता भी जुट गए हैं। निकाय चुनाव का तरीका बदलने से भिलाई शहर की राजनीति में यह बदलाव अभी से दिखने लगा है। चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस और भाजपा से कुछ चौकााने वाले नाम पार्षद पद के लिए सामने आ सकते हैं।
नगर निगम भिलाई के चुनाव की प्रशासनिक प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से चल रही है। इस बीच दो मार्च को पूरे 70 वार्डों का आरक्षण स्पष्ट हो जाने के बाद कांग्रेस और भाजपा से पार्षद बनने की चाह रखने वाले नेताओं ने अपने लिए अनुकूल वार्ड चिन्हित करते हुए चुनावी संभावना तलाशनी शरू कर दी है। चौकाने वाली खबर यह है कि इस बार दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी से कुछ ऐसे नाम की चर्चा सरगर्म हो उठी है, जो कभी विधानसभा टिकट प्राप्त करने की कोशिश में लगे रहते थे। ऐसे नेता अब पार्षद बनकर महापौर की कुर्सी पर काबिज होने का मन बनाकर चिन्हित वार्डो में अपनी राजनीतिक जमीन को उर्वरा बनाने की कोशिश में कोई कसर छोड़ नहीं रहे हैं।
दरअसल यह पहला अवसर है, जब भिलाई नगर निगम का महापौर निर्वाचित पार्षदों की बहुमत से चनाव जाएगा। इससे पहले के चार चुनाव में महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से होता रहा है। इस प्रणाली को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बदल दिया गया है। रायपुर-दुर्ग सहित प्रदेश के और भी ज्यादातर निकायों में बदली गई प्रणाली के अनुसार चुनव हो चुका है और महापौर अथवा अध्यक्ष का चयन पार्षदों के बहुमत से किया गया। भिलाई के लिए इस प्रणाली से चुनाव कराये जाने का यह पहला अवसर है। लिहाजा पूर्व में हो चुके चुनाव में विधायक व महापौर पद के दावेदार रहे कांग्रेस व भाजपा के कई नेता अब पार्षद बनने की तैयारी में जुट गए हैं। गौरतलब रहे कि भिलाई निगम के महापौर का पद आसन्न चुनाव के लिए अनारक्षित रखा गया है। वर्ष 2015 के पिछले चुनाव में भी महापौर पद का आरक्षण अनारक्षित रहा था। अनारक्षित का मतलब सभी के लिए खुले मैदान रहना है। यही वजह है कि इस बार भिलाई महापौर पद पर लक्ष्य केन्द्रित कर अलग अलग जाति, धर्म और वर्ग से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज नेता व नेत्रियां पार्षद चुनाव लडऩे का मन बना चुकी है।
दो विधानसभा में बिखरेगा जलवा
भिलाई नगर निगम के आने वाले महापौर को दो विधानसभा में जलवा बिखेरना का मौका मिलेगा। यही वजह है कि पूर्व में विधानसभा टिकट की दौड़ से बाहर हुए नेताओं को भिलाई महापैर का पद अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कुछ नेताओं की सोंच महापौर बनने के बाद वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी का मजबूत आधार मिलने की उम्मीद है। गत चुनाव में महापौर के बाद भिलाई नगर से विधायक बने देवेन्द्र यादव, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। विधायक देवेन्द्र यादव ने महापौर के रूप में ढाई विधानसभा का नेतृत्व किया। तब भिलाई नगर, वैशाली नगर का पूरा और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का आधा हिस्सा भिलाई निगम में समाहित था। अब दुर्ग ग्रामीण का भाग अलग करके रिसाली नगर निगम का गठन हो चुका है। बावजूद इसके भिलाई नगर व वैशाली नगर के रूप में दो संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र शामिल रहने से भिलाई नगर निगम के भावी महापौर को अपनी राजनीतिक पहचान को विस्तृत करने में बेहतर और अनुकूल मंच मिल सकेगा।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नव नियुक्त आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने गत दिनों राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के मिशन प्रबंधक व सामुदायिक संगठकों से मुलाकात की व प्रधानमंत्री स्व निधि योजना एव शहरी आजीविका मिशन के संबंध में जानकारी लेते हुये योजना की समीक्षा की। समीक्षा के तहत उन्होंने पथ विक्रेताओ को दिये जाने वलो लोन की प्रगति के संबध में जानकारी ली एवं कहा कि सभी पथ विक्रेताओं से संपर्क कर लोन लेने हेतु प्रेरित करने। उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने कहा एवं आगमी 10 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण कर प्रगति के अवगत कराने कहा। साथ ही सभी संगठकों को समय पर लक्ष्य प्रप्ति हेतु निर्देशित किया गया तथा शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के निर्देश दिये, ताकि उनको योजना का लाभ मिल सके। इसक अलावा बैंक से होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की व बैंक को जल्द ही व्यक्तिगत व स्व निधि के प्रकरणें के संबंध में चर्चा का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि जो अच्छा काम करेगा उसे पुरस्कृत भी किया जायेगा।
बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, मिशन प्रबंधक रामकुमार व समस्त संगठक उपस्थिति थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नगर निगम राजनांदगांव परिवार द्वारा पुष्प वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में स्थानांतरित आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को बिदाई दी गयी एवं नवागत आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सहित नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर श्रीमती देशमुख, अध्यक्ष धकेता, नेता प्रतिपक्ष यदु सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण एवं अधिकारियों द्वारा पूर्व आयुक्त कौशिक एवं नवागत आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी का पुष्प गुच्छ व गमला से स्वागत किया गया।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे नवागत आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी का स्वागत समारोह एवं हमारे चिर परिचित आयुक्त चंद्रकांत कौशिक की बिदाई समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन चलायमान है, जहां हर व्यक्ति आगे बढ़ते रहता है। जीवन में यदि कुछ रहता है तो वह है हमारा कार्य और व्यवहार। व्यक्ति चला जाता है पर उनकी यादे रह जाती है, ऐसे ही हमारे श्री कौशिक हम सबके हृदय में छाप छोड़कर जा रहे है। जब हम अपने शहर की हरियाली को देखेंगे, बर्थ डे पार्क को देखेंगे, तो श्री कौशिक को याद करेंगे। वे ऐसे व्यक्तित्व के धनी है, जो निगम परिवार के साथ-साथ राजनांदगांव की जनता में भी छाप छोडकर जा रहे है। नगर में पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ निगम के विकास में भी उनकी महती भूमिका रही है। वर्तमान में आनंद वाटिका व बर्ड पार्क सबसे बड़ा उदाहरण है। शहर विकास के लिये किये गये उनके प्रयास पर मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूॅ एवं हमारे नवागत युवा आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी से भी अपेक्षा करती हूं, वे भी शहर के विकास में प्रयास करेंगे और ऐसे ही कार्य को आगे बढ़ाकर सबके दिलो में राज करेंगे।
निगम अध्यक्ष पप्पू धकेता ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। आयुक्त कौशिक ने दो वर्ष तक के आयुक्त पद पर रह कर शहर की जनता की सेवा की और मूलभुत सुविधाओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये शहर के हर जगह का उपयोग कर हरा-भरा बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पुष्प महोत्सव मनाकर शहर की जनता को पर्यावरण के लिये प्रेरित किया। हमारे नवागत आयुक्त भी शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करेगे।
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि नगर निगम परिवार एवं जनक की जनता की तरफ से श्री कौशिक का धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ कि वे सबकों लेकर चले एवं प्रकृति को संजोने का कार्य किये। शहर के बीच में उन्होंने वृक्षारोपण कर वे कभी न भूला पाने लायक कार्य किये है। उन्होंने आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी स्वागत करते हुये कहा कि मैं सबकी ओर से आश्वस्त करता हूं कि आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।
नवागत आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के कहा कि आप लोगों ने जो मेरा स्वागत और निवृत्तमान आयुक्त की बिदाई समारोह रखा है, उसके लिये आभार व्यक्त करता हॅॅू। शासन के आदेशो का पालन करने के लिये हम बाध्य है और शासन प्रक्रिया के तहत ही हमारा स्थानांतरण हुआ है। हम सभ भावना से बधे हुये है, इसलिये तकलीफ होती है, आप सभी के लिये भाऊक क्षण है। उन्होंने कहा कि चंद दिनों में मंैने श्री कौशिक के कार्यो को देखा, जिसमें मुझे प्रकृति के तरफ उनका लगाव मुझे प्रभावित किया। उनके लगाये पौधे जब बडे होंगे, तब हम उनको याद करेंगे। हम सब मिलकर कार्य करेंगे और आप लोगों के विश्वास व उमीद में खरा उतरने का प्रयास सकेंगे। उन्होंने श्री कौशिक के आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं देते हुये कहा कि उनके कार्य को आगे बडाने का पूरा प्रयास करूंगा।
पूर्व आयुक्त कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि बिदाई की घडी भाऊक घड़ी होती है। हर शासकीय सेवकों के जीवन में स्थानांतरण बना रहता है, राजनांदगांव नगर निगम में 12 फरवरी 2019 को पदभार ग्रहण कर आप लोगों के सहयोग से दो वर्ष कार्य करने का अवसर मिला। पूर्व महापौर मधुसूदन यादव का आभार, जिनके कुशल मार्गदर्शन सदा मिला और अच्छा कार्य किया। वर्तमान महापौर श्रीमती हेमा देशमुख का भी सतत मार्गदर्शन मिला, अध्यक्ष नेताप्रतिपक्ष, पार्षदगण सभी का धन्यवाद जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन में अच्छा कार्य किया। शोभा सोनी हमारे बीच नहीं है, उन्होंने भी विपक्ष में रहते हुये भी सभी कार्य में सहयोग किये, मैं उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करता हूॅ। उन्होंने कहा कि मेरे साथी आशुतोष को आश्वस्त करूंगा कि बहुत अच्छा शहर है, निगम की टीम परिवार की तरह कार्य करते है। राजनांदगांव संस्काधारी के लोग बहुत संस्कारित है, कोरोना काल में निगम परिवार सहित शहर के सभी नागरिक, व्यापारी बंधु, पत्रकार बंधु का अच्छा सहयोग मिला। ठेकेदारों ने भी निगम के कार्यो में अच्छा सहयोग किये। पूर्व आयुक्त अश्वनी देवांगन ने भी मार्गदर्शन दिये, जिने कार्यो को मैने आगे बढ़ाया। नगरीय निकाय सीधा जनता से जुडी संस्था है। यहां भावनात्मक रूप से कार्य करना पडता है। आशुतोष भी एक अच्छे अधिकारी है, इनके अनुभव का लाभ भी शहर को मिलेगा। मैं नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूॅ, जिन्होंने परिवारिक महोल में कार्य कर मुझे सहयोग प्रदान किया।
कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी ने स्वागत उद्बोधन में पूर्व आयुक्त कौशिक की बिदाई एवं नवागत आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के स्वागत समारोह में उपस्थितजनों का स्वागत करते हुये कहा कि बिदाई का क्षण दुखद ही होता है, किन्तु आज हमारे लिये दुख और सुख दोनो क्षण है, क्योंकि आज हम अपने पूर्व आयुक्त से बिछड रहे है, किन्तु नवागत आयुक्त का स्वागत भी कर रहे है। हमारे पूर्व आयुक्त का पर्यावरण में विशेष योगदान रहा है, जिसकों कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे किसी को भी मदद करने के लिये हमेशा तैयार रहते थे, और हमे भी उत्प्रेरित करते थे। वे जो ठान लेते थे वे कर के छोड़ते थे। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने नगर के नागरिकों, समाजसेवियों, व्यपारियों एवं पत्रकारों को जोड़ने का कार्य किया। मैं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से हमारे नवागत आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी जी को भी विश्वास दिलाता हॅू कि उनके साथ भी मिलजूल कर इमानदारी से काम करेंगे। ्र
कार्यक्रम में ठेकेदारों ने भी पूर्व आयुक्त के कार्यो की प्रशंसा कर नवागत आयुक्त को कार्य में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। अंत में पूर्व आयुक्त कौशिक को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेट कर भावभीनी बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने किया एवं संचालन महापौर परिषद के सचिव संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)