August 05, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग / शौर्यपथ / सरयूपारीय ब्राम्हण समाज आगामी 4 अप्रैल को अपने समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं समाज द्वारा निकले वाले हर साल पत्रिका ब्रम्हप्रकाश के विमोचन का कार्यक्रम करने जा रही है। उक्त जानकारी सरयूपारीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष शारदाचरण पाण्डेय एवं महासचिव रामलखन मिश्रा ने एक आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। श्री शारदाचरण ने आगे बताया कि हमारी समिति सिर्फ ब्रम्हण समाज के लिए ही नही बल्कि समस्त मानव कल्याण के लिए कार्य करती है, उसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि केम्प एक का एक चार साल के बच्चे के ह्रदय में छेद था उसके घर की स्थिति बहुत ही दयनीय थी हमलोगों ने आपस में मिलकर उस परिवार को साढे सात हजार रूपये राशि का सहयोग किये और हमारे ब्राम्हण समाज के संतोष मिश्रा जिनका एक्सिडेंट में डेथ हुआ था उनके घर में हमलोगों ने आर्थिक सहायता दी इसके साथ ही कोरोना काल में भी हम लोगों ने आम जनता के लिए पीएम कोष में 51 हजार रूपये की सहायता राशि दी थी।
इन्होंने आगे बताया कि हमारी सरकार से मांग है कि आज ब्राम्हण समाज की स्थिति ठीक नही है, आर्थिक सहित कई प्रकार की स्थितियों से वे जूझ रहे है, इसलिए छग में विप्र कल्याण बोर्ड की स्थापना करें एवं भगवान परशुराम जी के जयंती के अवसर पर मांस मदिरा की दूकान को पूर्णत: बंद रखा जाए। उन्होंने कहा कि 7मार्च 1990 को हमारी समिति बनी इस समय मात्र हमारे 90 ही सदस्य थे लेकिन आज हम लोगों द्वार अच्छे कार्य करने का ही फल है कि आज हमारी संस्था में करीब साढे 18 सौ लोग सदस्य है। हमारी समिति समाज के बच्चों का जनेव संस्कार एवं युवक युवति परिचय सम्मेलन तथा समाज के प्रतिभाली छात्रों का सम्मान पिछले कई सालों से कर रही है। जिसमें कक्षा पांचवी से लेकर इंजीनियरिंग के मेरिट में आने वाले करीब 7 सौ छात्रों को सम्मानित अब तक कर चुके है, वहीं समाज के करीब 3 सौ बटूकों का उपनयन (जनेव संस्कार) कराये है, तथा हर साल युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन कराते है ताकि विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए किसी भी परिजन को परेशानी न हो। पत्रकारवार्ता में उमेश पाण्डेय, एनपी मिश्रा, राजनारायण तिवारी, उमेश कुमार शुक्ला, अनिल मिश्रा, महेश तिवारी, त्रिभुवन पाण्डेय, नागेन्द्र पाण्डेय, शिवशंकर तिवारी, हरेकृष्ण पाण्डेय, राजमणि दुबे, प्रदीपचंद पाण्डेय, चंद्रशेखर पाण्डेय, कैलाश पाठक, संजय पाठक, रविन्द्र शुक्ला, मनीष पाण्डेय, राजेन्द्र दुबे, सुनिल मिश्रा, रामबिलास मिश्रा, जोगिन्दर पाण्डेय, विजय शुक्ला, दिनेश मिश्रा सहित इस समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
बॉक्स
आप केवल रिसाली ही नही पूरे प्रदेश के गृहमंत्री है,बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर ध्यान दे - प्रभुनाथ मिश्रा
दुर्ग जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरयूपारी ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि गत दिवस बिगड़ती कानूने व्यवस्था को लेकर दुर्ग रेज आईजी विवेकानंद सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ की राजधानी के रूप में रायपुर, न्यायधानी के रूप में बिलासपुर एवं दुर्ग जिले में सीएम और एचएम की धानी के रूप में जानी जा रही है। चारो ओर आत्महत्या, लूट, बलात्कार का बोलबाला है। दुर्ग जिले में सामूहिक हमले आम बात हो गई है। अपराधी पुलिस और सरकार को चुनौती दे रहे है, सरकार के लिए भी ये चुनौती से कम नही है। उनहोंने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बारे में कहा कि वे गृहमंत्र केवल रिसाली के नही है बल्कि पूरे प्रदेश के गृहमंत्री है, वे पूरे प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान दें।

दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर, के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(शहर) रोहित झा, व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय (छावनी), विश्वास चंद्राकर के मार्ग दर्शन पर दिनाक 06.03.2021 को दोपहर करीबन 03.30 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि जामुल वार्ड क्र 4 दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली एक महिला द्वारा चिल्लाने पर आस पास के लोग एक व्यक्ति को पकड़ कर रखे है । कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुचकर अज्ञात व्यक्ति को पकड़ कर बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि उनका नाम आशीष तिवारी है तथा जामुल का रहने वाला चंद्रशेखर साहू उनका दोस्त है । आशीष तिवारी जो कर्नाटक में रहता है जो अपने दोस्त ताराचंद राजभर व चंद्रकुमार साहू तीनो मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लूट करने की नीयत से षड्यंत्र रचकर प्रार्थीया चमेली वर्मा पति दिनेश कुमार वर्मा उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्र 4 दुर्गा मन्दिरवके पास जामुल के घर मे आशीष तिवारी एवं ताराचंद राजभर दोनों महिला के घर का दरवाजा खटखटाया जब महिला बाहर निकली तो पीने के लिए पानी मांगे महिला द्वारा पानी लेने के लिए अंदर गई तो आशीष तिवारी एवं ताराचंद राजभर दोनों पीछे पीछे घर अंदर चले गए तथा महिला को चाकू एवं पिस्टल टिका कर महिला के पहने हुए सोने का मंगल सूत्र , कान का टाप्स, एवं 3000 रुपये नगदी को लूट कर ले जा रहे थे । उसी दौरान महिला द्वारा चिल्लाने पर आस पास के रहने वाले आ गए तथा आरोपी आशीष तिवारी को पकड़ लिए थे। जिसे पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर पकड़कर बारीकी से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किये तथा घटना स्थल से फरार आरोपी ताराचंद राजभर को पावर हाउस से पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से 3 नग लोहे का चाकू , 01 नग लाइटर पिस्टल, 02 नग रेड ब्लेक स्प्रे, 02 नग रस्सी, 01 नग टेप, नगदी 3000 रुपये कुल जुमला 55,000 रुपये । आरोपीगणों को आज गिरफ्तार किया गया है । जिसे न्यायिक रिमांड पर दुर्ग न्यायलय भेजा जाता है ।

प्रोविजन स्टोर्स में काम करने वाले ने हीं शौक पूरा करने के लिए की चोरी
घटना कारित करने वाले अपचारी बालक से चोरी का मोबाइल एवं नगदी रकम बरामद
थाना कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की कार्यवाही

धमतरी /शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की समय-समय पर जांच कर सतत निगाह रखने एवं आम जनता के मध्य पुलिस की उपस्थिति बनाए रखने निर्देशित किए जाने के फलस्वरुप कई मामलों में अज्ञात आरोपियों की त्वरित पता तलाश कर चोरी की संपत्ति बरामद करने में सफलता मिली है।
दिनांक 24/01/2021 को प्रार्थी शंकर मुंजवानी पिता स्वर्गीय आनंदराम मुंजवानी निवासी अमलतास पुरम धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि में दिनांक 19-20/01/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके रामबाग स्थित विक्की प्रोविजन स्टोर्स के पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान अंदर घुसकर गल्ले में रखे नगदी रकम 25000/-रुपये एवं सैमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल जुमला कीमती ₹32000/- को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल माशरुका की पता तलाश कर त्वरित कार्यवाही करने थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया। साथ ही साइबर तकनीकी सेल को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास उपलब्ध साक्ष्यों के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित कर बारीकी से विश्लेषण किया।
इसी दौरान प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही नाबालिक बालक होने से उसके घर जाकर परिजनों के समक्ष पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह उसी प्रोविजन स्टोर्स में काम करता है। उसे एंड्राइड मोबाइल चलाने का शौक था, मोबाइल खरीद नहीं सकने एवं दुकान की वस्तु की स्थिति की जानकारी होने से उसी दुकान में ही चोरी करने का प्लान बनाया और दिनांक 19/01/2021 की रात्रि में दुकान अंदर घुसकर मोबाइल एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया तथा चुराए गए पैसे मे से 5000/-रुपये बचना व शेष रकम खाने पीने में खर्चा हो जाना बताकर 5000/-रुपये एवं 1 नग सैमसंग कंपनी का एन्ड्रायड मोबाइल घर से निकाल कर पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया है। अपचारी बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक विजय पति, आरक्षक दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, झमेल सिंह एवं थाना कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक सी.एल. मटियारा का विशेष योगदान रहा।

अलग-अलग स्थानों से चोरी के 01 मोटर सायकल बरामद । चोर द्वारा पुम-पुम कर घटना को दिया जाता था अंगाम।
टीवीएस स्कूटी ,पल्सर,हीरो होण्डा स्पलेण्डर व फैशन मोटर सायफल पबरामद । जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 1,25,000/- रूपये
आरोपी- दीपक दास उर्फ कोली पिता हरेदास जाति पनका उम्र 26 वर्ष सा0 बजावंड पनका पारा थाना नगरनार जिला बस्तर(छ0ग0)।

जगदलपुर/ शौर्यपथ / जगदलपुर में पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से स्कुटी टीवीएस एक्सेस, मोटर सायक्त एन0एस0 पल्लार,हीरो होण्डा स्पलेण्डर व हीरो होण्डा फैशन वाहन चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु विवेचक-उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, सउनि० प्रेम पानीग्राही, नीलाम्बर भाग, आरक्षक-भुपेन्द्र नैताम, बलीराम भारती, मआर) पूनम नाग, आमारंजिता लकडा व मसहाआर0 शैल पाठी के टीम गठित कर, अपराय के वारदात एवं संदिग्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये संदेही दीपक वास उर्फ कोली निवासी प्राम बजावंड से आत्तंग-अलग घटना दिनांको को मैत्रीसंघ गी मुम्हारपारा, नयापारी, सयर पार्ट मेनरोड, एवं सदर बाडे ठाकुर रोड के पास से उक्त स्कुटी टीवीएस एक्सेस, मोटर सायकल एन0एस0 पल्सर,हीरो होण्डा स्पलेण्डर व हीरो होण्डा पूछताछ करने पर फैशन पाहन कुल 03 मो0सा0 एवं 01 स्कुटी को शहर के अलग-अलग स्थानों से युम-पुम कर चोरी करना स्वीकार किया गया।
मामले में कुल 1 नग स्कूटी एवं मोटर सायकल बरामद कर जपत्त किया गया है उमा जप्तगुदा वाहनों की अनुमानित कीमत 1,25,000/- रू0 (एक लाख पचीस एगार सपगे) है। आरोपी को उक्त मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
बरामद वाहन
1. मोसा हीरोहोण्डा स्पलैडर क्रमांक- CG.17.KC.7960 1. स्कुटी TVS.एगोरा क्रमांक- CG.17.K5.6311
2. पलार एनएस कमांक-CG17 Ku.2801 4.हीरोहोण्डा पैशान कमांचा--CG.17.E.6291

नई दिल्ली / शौर्यपथ /बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके 70 वर्षीय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली सियासी पारी बहुत छोटी रही थी. चार साल के सियासी संन्यास के बाद उन्होंने आज अपनी दूसरी पारी का आगाज किया है. बंगाल के लोकप्रिय अभिनेता ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. इससे पहले वो राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीके करीबी रह चुके हैं और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं.
साल 2011 में जब ममता बनर्जी ने राज्य में 34 वर्षों के वाम दलों के शासन का अंत किया तो उनकी लोकप्रियता उभार मार रही थी. तभी मिथुन चक्रवर्ती को ममता बनर्जी ने राजनीति से जुड़ने का न्योता भेजा था. मिथुन ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया. 2014 में मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा चुनाव जीतकर संसद के ऊपरी सदन पहुंचे लेकिन करीब ढाई साल के कार्यकाल में वो सिर्फ तीन दिन ही संसदीय कार्यवाही में भाग ले सके.
2015-2016 में जब शारदा चिटफंड घोटाले में मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम जुड़ा तो उन्होंने दिसंबर 2016 में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने खुद को राजनीति से अलग कर लिया और सियासी जगत से संन्यास ले लिया. लेकिन चार साल बाद एकबार फिर उन्होंने अब बीजेपी के साथ अपनी दूसरी सियासी पारी का आगाज किया है. मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की पटकथा तभी लिख दी गई थी, जब उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी. शनिवार की देर शाम जब बीजेपी के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता के बेलगाचिया इलाके में उनके घर पर जाकर मुलाकात की तो सारा दृश्य साफ हो चुका था.
मिथुन चक्रवर्ती शारदा कंपनी में ब्रांड एंबेसडर थे. प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे भी इस घोटाले में पूछताछ की थी. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 1.20 करोड़ रुपये कंपनी को लौटा दिए थे और कहा था कि वो पर्जीवाड़ा का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
वैसे तृणमूल में शामिल होने से पहले मिथुन चक्रवर्ती को वामपंथी समझा जाता था. वाम दलों के सरकार के दौरान उन्हें तत्कालीन खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्ती का करीबी समझा जाताथा. युवावस्था में में मिथुन ने खुद को वामपंथी बताया था. इसी वजह से जब उन्होंने ममता का दामन थामा था तो राज्य के लोगों को आश्चर्य हुआ था. एक बार फिर उन्होंने सभी को अपने कदम से हैरान किया है.

कोलकाता/ शौर्यपथ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में एक रैली के दौरान पहुंचे. जहां उनका स्वागत पार्टी के अन्य नेताओं के अलावा कुछ ही मिनटों पहले बीजेपी में शामिल हुए बॉलीवुड कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने किया. इस बाद मंच संभालते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले बंगाल की धरती और ब्रिगेड मैदान में आए लोगों को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया. उन्होंने कहा कि रैली के इस मैदान से मेरी बात को नोट कर लीजिए, बंगाल से अब तक जो छीना गया है उसे वापस लाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं. रैली के मंच से प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है. एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है. पीएम के अनुसार ये कोलकाता, बंगाल पूरे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा स्थली है, बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो. इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है.
ममता बनर्जी पर हमलावर रूख अख्तियार करते हुए कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है. आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का प्रदेश भर में निरंतर आशीर्वाद बनाये रखना. सामान्य मानवी हो, बंगाल के बौद्धिक जन हो, कला जगत के लोग हों, सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसा रहे हैं.
ममता सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा. कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है. उन्होंने कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं... विश्वास, बंगाल के विकास का... विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का... विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का... विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का... और विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का. मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.
प्रधानमंत्री ने ब्रिगेड ग्राउंड से पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम पल-पल आपके लिए जिएंगे. हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे. ये विश्वास दिलाने मैं आया हूं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चुनाव में नहीं, हम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे. अपने काम के द्वारा, सेवा के द्वारा, समर्पण के द्वारा, परिश्रम के द्वारा. उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल हो या जंगलमहल. आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा. जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा. जहां उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं. उन्होंने कहा कि जहां घुसपैठ और घुसपैठियों को रोका जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता तो City of Joy है. कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं. ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे City of Future ना बनाया जा सके. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी. यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जाएगा. इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जाएगा.
बीजेपी के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है, हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं. इसलिए हम असोल पोरिवर्तन की बात कर रहे हैं. असोल पोरिवर्तन के इस महायज्ञ में बंगाल के लोगों को भी ये भी याद रखना है कि उनके साथ किस तरह का छल बार-बार लगातार किया गया है, इसे भूलना नहीं है. उन्होंने कहा कि आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी. आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई, इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया. "कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ. उन्होंने कहा किआज उस काले हाथ का क्या हुआ? ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए, लगभग तीन दशक तक सत्ता संभाली. आज उस काले हाथ का क्या हुआ?जिस हाथ को वामपंथी काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं.

नई दिल्ली / शौर्यपथ / गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद बागी तेवर दिखाते हुए रविवार को प्रदेश इकाई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और दावा किया कि इन चुनावों में उन्हें कोई काम नहीं दिया गया और एक भी सीट पर टिकट को लेकर उनकी राय नहीं ली गई. उन्होंने हालांकि, भविष्य में कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को भी खारिज किया और कहा कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे.
हार्दिक पटेल ने एक साक्षात्कार में गुजरात को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की समझ को लेकर भी सवाल किया और कहा कि राज्य में उनकी पार्टी विपक्ष के तौर पर संघर्ष करने में विफल रही है तथा कांग्रेस को फिर से मजबूत बनाने के लिए आलाकमान को गुजरात को समझना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को संगठन के काम से अलग रखना होगा.
कभी पाटीदार आरक्षण आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे पटेल ने ये टिप्पणियां उस वक्त की हैं जब कुछ दिनों पहले ही गुजरात में नगर निगम, नगरपालिका, जिला एवं तालुका पंचायत के चुनावों में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले करारी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी सूरत नगर निगम में अपना खाता भी नहीं खोल सकी. भाजपा ने नगरपालिका, जिला एवं तालुका पंचायतों की 8,470 सीटों में से 6,236 सीटें जीतकर कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया. कांग्रेस केवल 1,805 सीटें ही जीत पायी.
विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई कांग्रेस
पार्टी की हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक पटेल ने कहा, ‘‘हम लोग जनता का विश्वास हासिल करने में विफल रहे हैं. विपक्ष के तौर पर हमें जो संघर्ष करना चाहिए था उसमें हम नाकाम रहे. जनता को लगता है कि विपक्ष में रहकर कांग्रेस को जो काम करना चाहिए था वो उसने नहीं किया. इस कारण कई जगहों पर आम आदमी पार्टी को वोट मिल गया.''उन्होंने कहा, ‘‘सूरत में हमारे आंदोलन के साथियों ने सिर्फ दो टिकट मांगे थे. पार्टी ने वो भी नहीं दिया. इन दो सीटों के चक्कर में हमारी 36 सीटें चली गईं.'' उल्लेखनीय है पिछले निकाय चुनाव में सूरत के पाटीदार बहुल इलाकों में कांग्रेस ने 30 से अधिक सीटें जीतीं थीं.
मुझे नहीं दिया गया कोई काम
किसी नेता का नाम लिए बगैर पटेल ने दावा किया, ‘‘मैं सिर्फ कार्यकारी अध्यक्ष हूं और टिकट बंटवारे में मेरी कोई भूमिका नहीं थी. मुझे बुलाया तक नहीं गया... मुझे यही बताया गया कि कार्यकारी अध्यक्ष की कोई भूमिका नहीं होती है. फिर भी मैंने अपने बल-बूते पर कई सभाएं कीं. मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कोई कार्यक्रम और काम नहीं दिया गया.''
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप लोगों के बीच नहीं जाएंगे, अपने घोषणापत्र की बातें नहीं पहुंचाएंगे तो कैसे होगा? अहमदाबाद जैसे शहर में हमारा कोई बड़ा बैनर नहीं लगा था. लोगों को लगता है कि चुनाव में कांग्रेस है ही नहीं. गुजरात में जनता भाजपा को पसंद नहीं करती, लेकिन हम लोग जनता को विश्वास नहीं दिला पा रहे हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं.''
टिकट बंटवारे में नहीं ली गई मेरी राय
पटेल के मुताबिक, ‘‘स्थानीय निकाय के चुनाव की तैयारियां तीन महीने से चल रही थी. तीन महीनों में मुझे एक बार भी नहीं कहा गया कि आपको यह काम करना है. पांच हजार से अधिक सीटों पर टिकटों का बंटवारा हुआ, लेकिन एक सीट पर भी मुझसे नहीं पूछा गया कि क्या करना चाहिए, यहां तक कि पाटीदार बहुल क्षेत्रों में भी मेरी राय नहीं ली गई.''
प्रदेश अध्यक्ष पद से अमित चावड़ा और नेता प्रतिपक्ष पद से परेश धनानी के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा, ‘‘अगर मैं भी अध्यक्ष होता तो जिम्मेदारी लेता. उन लोगों ने इस्तीफा दिया है, लेकिन जिम्मेदारी सबकी है. अब सबको मेहनत करनी पड़ेगी.'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही विधायकों को संगठन से अलग रखना पड़ेगा. विधायक अपने अपने क्षेत्र में काम करें. भाजपा में संगठन की ताकत देखिए. क्या भाजपा का कोई विधायक या सांसद अपने अध्यक्ष को टिकट को लेकर सलाह देता है?''
कांग्रेस आलाकमान को गुजरात को समझना होगा
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस आलाकमान ने समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए, पटेल ने कहा, ‘‘उनको (आलाकमान) गुजरात को समझना पड़ेगा, गुजरात को महत्व देना पड़ेगा. हम 30 साल से प्रदेश की सत्ता में नहीं हैं. गुजरात को नहीं समझेंगे तो हमारे जैसे युवा कार्यकर्ता निराश हो जाएंगे. पार्टी दिन-ब-दिन गिरती जा रही है और कोई ध्यान नहीं दे रहा है.''

दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा निगम अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् शहर के बड़े नालों की सफाई को प्राथमिकता से करने दिये गये निर्देश के बाद आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैंग लगाकर शंकर नाला में और केलाबाड़ी नाला में डेªेसिंग कार्य प्रारंभ किया गया ।
शंकर नाला और केलाबाड़ी नाला से निकाला गया कचरा मलमा-
आयुक्त के निर्देशानुसार आज स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में शंकर नाला में आमदीमंदिर वार्ड और केलाबाड़ी नाला में कर्मचारियों का गैंग लगाया गया । नालों में एकत्र हुये कचरों और मलमा को बाहर निकालकर नाला की सफाई की गई । आयुक्त ने शहर के सभी नालों का ड्रेसिंग करने निर्देशित किया गया है।
सेकेण्ड्री नालियों की सूची सौंपे, कचरा रोकने लगाया जाएगा जाली-
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा था कि शहर में स्थित प्रायमरी नालों से जुड़े सेकेण्ड्री नालियों की सूची बनायें ताकि उन नालियों में जक्शन बनाकर वहाॅ कचरा रोकने लोहे की जाली लगाया जा सके। उन्होनें बताया हम डोर टू डोर कचरा तो ले रहे हैं फिर भी नालियों में कचरा आ रहा है जो नालियों से होकर नाला में जाता है । जिस जगह पर नाला में नाली जुड़ रहा है वहाॅ जक्शन बनाकर कचरा रोका जाए और वहाॅ से नियमित कचरा निकाला जाए ताकि जाम की स्थिति निर्मित न हो । सभी सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित करें कि एैसे जक्शनों में लगे जाली में से कचरा नियमित बाहर निकालकर सफाई करें। ध्यान रहे इस कार्य में किसी भी प्रकार से लापरवाही न करें ।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र विकासखंड मानपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम भर्रीटोला के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासन के अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशिक मासिक पत्रिका जनमन एवं संबल, युवा जोश और हुनर की झंकार, किसान गाईड, हम लाए किसानों को बचाने का कानून संबंधित पत्रिकाओं का वितरण किया जा रहा है।
शिविर में आए लोगों ने प्रदर्शनी को देखकर कहा कि राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम भर्रीटोला में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इससे शासन द्वारा किसानों तथा वनवासियों के हित के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी मिल रही है। भर्रीटोला के निवासी श्री देवकी प्रसाद भूआर्य ने बताया कि पंचायत स्तर में भी योजनाओं की जानकारी मिलती है लेकिन इस प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तार से जानकारी मिली। फोटो प्रदर्शनी और जनमन पत्रिका द्वारा प्राप्त योजनाओं की जानकारी का लाभ हम ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे ज्ञात है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाती है। मैने पहले भी लोक मड़ई में विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों के कर्ज माफ, बिजली बिल आधा, सभी के लिए राशन कार्ड जैसे योजना लाई है। इसके लिए उन्होंने शासन को धन्यवाद दिया।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इस संस्थान द्वारा परीक्षार्थी सफलता प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में चयनित होकर सेवाएं दे रहे हैं। इसमें एसएससी 2018 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2018 की चयन सूची में परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे परीक्षार्थियों का सीआरपीएफ में हेमशंकर साहू, चंद्रकुमार साहू, पुनेश्वर साहू, पुष्पेन्द्र कुमार, हितेश पटेल का चयन हुआ है। इसी प्रकार डीईएफ में कलपना पटेल, पेनीन मंडावी, टीकाराम साहू, एसएसबी में दुष्यंत कुमार, बीएसएफ में युवराज साहू, एआर में कौशल साहू तथा सीआईएसएफ में आनंद साहू का चयन हुआ है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में प्रशिक्षिका डॉ. खिलेश्वर साव द्वारा परीक्षार्थियों को लगातार मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)