August 06, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ हेरिटेज एवं कल्चरल फाउण्डेशन एवं सिरपुर महोत्सव एवं सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन, रायपुर के सचिव नरेश कुमार साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और राज्यपाल को इस महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनकर, डॉ. रामचंद्र साहू, सुश्री विनिका दुर्गम उपस्थित थे।

रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 6 मार्च को गरियाबंद जिले के राजिम में आयोजित माघी पुन्नी मेला-2021 में संत समागम समारोह में शामिल होंगी। राज्यपाल 6 मार्च की शाम 5.15 बजे राजभवन से रवाना होगी और 06.00 बजे राजिम पहुंचेंगी। राज्यपाल सुश्री उइके शाम 6.25 बजे माघी पुन्नी मेला-2021 संत समागम समारोह में शामिल होंगी। राज्यपाल कार्यक्रम स्थल से रात्रि 8.30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगी।

दुर्ग / शौर्यपथ / मोदी आर्मी संगठन ने आज मानवीय फर्ज निभाते हुए घर से बिना बताए निकली और मानसिक तनाव में चल रही महिला को उनके परिजनों को सुपुर्द किया,दरअसल आज कसारीडीह स्थित पूर्व पार्षद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह जी के ऑफिस के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला को छोड़ा था,घंटो अकेले और परेशान महिला को देख मानवता का परिचय देते हुए संजय सिंह जी ने उक्त महिला का हाल चाल जाना और यहां आने का कारण जानना चाहा किन्तु महिला की स्थिति किसी भी सवाल के जवाब देने की नही थी,वह कभी नैनीताल तो कभी आंध्रा की बात करती रही,यह सब देख संजय सिंह जी ने मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी से संपर्क कर सारी घटना से अवगत कराया,मामले की गंभीरता और महिला अस्मिता की चिंता के चलते वरुण जोशी ने उन्हें पूर्व पार्षद संजय जी के ऑफिस में कार्यरत महिला कर्मचारियों के पास सुरक्षित बैठा कर उनके भोजन पानी की व्यवस्था कर,आनन फानन में उनके परिजनों की तलाश जारी की,किंतु बिना महिला के नाम और पते जाने किसी के घर वालों का पता जानना बहुत मुश्किल काम था,क्योंकि महिला अपना जो नाम बता रही थी वह तो उसका सही नाम ही नहीं था.
इस पर वरुण जोशी ने महिला आंध्रा का नाम ले रही थी इसलिए आंध्रा पुलिस से संपर्क किया किंतु वहां बात बनी नही इसपर दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर जी से संपर्क मामले से अवगत करा कर गंभीरता दर्शाई,जिसपर ठाकुर साहब ने तत्काल दुर्ग सीएसपी शुक्ला जी से संपर्क करने कहा और अपनी शत प्रतिशत सहयोग देने की बात कही,सीएसपी शुक्ला जी ने मोहन नगर थाने में तैनात महिला पुलिस से मिलकर सहायता लेने की बात कही जिस पर मोहन नगर थाने में तैनात मोनिका गुप्ता जी ने मामले की संजदगी को भलीभांति जानते हुए तत्काल उस महिला की फोटो के साथ अपनी सक्रियता दिखाई जिसे लेकर उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सोशल मीडिया ग्रूप्स और अपने नेटवर्क तक महिला का फोटो वायरल करवाया .
इसका असर भी बेहद सुखद जनक रहा,मोनिका गुप्ता जी के प्रयास से महिला के परिजनों की खबर भी लग गई और वह लोग उन्हें लेने मोहन नगर थाने पहुंचे,तब परिजनों ने बताया उनका स्वास्थ्य का उपचार चल रहा है और अभी 16 मार्च को वेल्लूर इलाज के लिए जा ही रहे जिसकी टिकट भी बनी हुई है,किंतु इनका यहां कैसे आ जाना यह हमें भी अचंभित कर रहा है क्योंकि उक्त महिला का घर तालपुरी स्थित सेक्टर 8 है,महिला के परिजनों ने इस प्रयास के लिए कांग्रेस नेता संजय सिंह जी, पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग साथ ही मोहन नगर तैनात महिला कांस्टेबल मोनिका गुप्ता जी का आभार व्यक्त किया,साथ ही मोदी आर्मी के इस पहल के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया,चूंकि मामला मोहन नगर पुलिस तक आ चुका था इसलिए कानूनी जांच पड़ताल कर पुलिस ने उक्त महिला को कर परिजनों को सुपुर्द किया,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है की दुर्ग पुलिस महिला सुरक्षा के लिए तत्पर है,इसके लिए में पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर जी और मोनिका गुप्ता जी को साधुवाद देता हूं!

आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
जांजगीर/चाम्पा / आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को माननीय जगदम्बा राय, सत्र न्यायाधीश जांजगीर ने 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000/ रु. के अर्थदंड से दंडित किया है। यह मामला चाम्पा थाना अंतर्गत ग्राम सिवनी का है। उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से श्री राजेश पाण्डेय, लोक अभियोजक ने पैरवी की।
अभियोजन के अनुसार प्रार्थी डहरुराम देवांगन दिनांक 13.08.2019 को अपनी पत्नी गीताबाई एवं बड़े पुत्र दादूलाल के साथ सुबह 7 बजे अपने खेत मे काम करने चला गया गया था। घर मे उसकी 16 वर्षीय(मृतिका) अकेली थी। सुबह 11 बजे उसे खेत मे सूचना मिली कि उसके घर मे कोई घटना हो गयी है। तब वह अपने परिवार सहित घर आकर देखा तब उसकी पुत्री कु.हेमलता देवांगन की जली हुई लाश घर के आंगन में पड़ी थी। मृतिका की मृत्यु के तीन दिन बाद उसके पुत्र ईश्वर प्रसाद ने पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक सुबह 9 बजे जब वह कपड़ा दुकान से घर आया तो देखा कि पड़ोस के लड़का बैजू यादव उसके घर मे घुसा था। तब ईश्वर ने आरोपी बैजू यादव को गाली दिया और बोला कि तुम मेरी बहन के साथ क्या कर रहे हो। तब आरोपी बैजू यादव ईश्वर को धक्का देकर भाग गया था। उसके बाद ईश्वर अपने कपड़ा दुकान चला गया था। उसके कुछ देर बाद बैजू को कोला तरफ से घर मे घुसते हुए और कुछ देर बाद कोला तरफ से ही भागते हुए सरोज राठौर की पत्नी देखी है।
इसलिए प्रार्थी को स्पष्ट रूप से शंका हुई कि आरोपी बैजू यादव ही उसके घर के कोला तरफ से घर मे घुसा और उसकी पुत्री को मारकर और जलाकर कोला के पीछे तरफ से ही भाग गया। तब प्रार्थी डहरुराम देवांगन ने थाना चाम्पा में कु. हेमलता देवांगन की मृत्यु की सूचना दी। जिस पर अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना क्रमांक 61/ 2019 दर्ज किया गया। मृतिका के शव परीक्षण कराने हेतु बीडीएम अस्पताल चाम्पा को आवेदन प्रेषित किया गया। जहाँ से शव परीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। जिसमे चिकित्सक ने मृतिका की मृत्यु मिट्टी तेल से जलने से श्वास अवरोध होने का अभिमत दिया।प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट के आधार पर चाम्पा थाने में अप०क० 306/19 के रूप में दर्ज कर विवेचना में लिया तथा विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया।
गवाहों के न्यायालयीन कथन लेने के दौरान लोक अभियोजक ने तर्क प्रस्तुत किया कि आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 306 का आरोप संदेह से परे प्रमाणित कराया कि आरोपी ने एक 16 वर्षीय लड़की को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया है जिससे दुष्प्रेरित होकर मृतिका ने तुरंत ही अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। जो अत्यंत ही हृदय विदारक घटना है। अतः आरोपी को कठोर से कठोर दंड दिया जावे। जिसे माननीय सत्र न्यायाधीश जगदम्बा राय जांजगीर ने अवलोकन किया और पाया कि आरोपी ने एक 16 वर्षीय लड़की को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया है जिससे दुष्प्रेरित होकर मृतिका ने तुरंत ही अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
अतः आरोपी बैजू यादव आत्मज दिलीप यादव 25 वर्ष साकिन रानी रोड सिवनी थाना चाम्पा जिला जांजगीर छत्तीसगढ़ को भा. द.वि. की धारा 306 के अपराध के लिए 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000/- रु. के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि नही दिए जाने की अवस्था मे आरोपी को 1 माह का सश्रम कारावास अतिरिक्त रूप से भुगताये जाने का आदेश माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया है।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी ने अपने धमाकेदार परफॉरमेंस को जारी रखते हुए पहली बार 19030 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर सेल स्तरीय नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पूर्व 2 मार्च, 2021 को 18,540 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर एक नया सेल स्तरीय कीर्तिमान रचने में कामयाबी हासिल की थी। जिसे 4 मार्च, 2021 को 19,030 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर पुन: एक नया सेल स्तरीय कीर्तिमान रचने में कामयाबी हासिल की। विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी ने अपने उत्कृष्ट निष्पादन के कीर्तिमान को नई ऊंचाई देते हुए इस वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में पांचवी बार 18000 टन से अधिक हॉट मेटल का उत्पादन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए सेल व संयंत्र प्रबंधन के कार्यपालकों व वरिष्ठ अधिकारीगणों ने भिलाई बिरादरी को विशेष रूप से बधाई दी। इस बेहतरीन निष्पादन के लिए निदेशक प्रभारी सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने ब्लास्ट फर्नेस टीम व उनके सहयोगी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में हॉट मेटल उत्पादन में यह वृद्धि जारी रहेगी। हमें और कई कीर्तिमान देखने को मिलेंगे।
इस महत्वपूर्ण कीर्तिमान के लिए ब्लास्ट फर्नेस की पूरी टीम और उनसे जुड़ी शॉप्स और विभागों के लोगों को बधाई देते हुए, ईडी (वक्र्स) श्री राजीव सहगल, ने विश्वास व्यक्त किया कि जब प्रत्येक व्यक्ति समग्र लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हो जाए तो पूरी टीम अपने इनोवेटिव प्रयासों के साथ तेजी से सफलता की ओर आगे बढ़ती है। एक सफल टीम वर्क के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक सदस्य उसे दिए गये टारगेट को सफलतापूर्वक पूर्ण करे। आज भिलाई की टीम ने पुन: अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है। यह विशेष अवसर है जब टीम भिलाई ने एक महत्वपूर्ण मिल का पत्थर पार करते हुए अपने कार्य-कुशलता व समग्र कार्यक्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रत्येक उपलब्धि हमें नये उपलब्धि हेतु प्रेरित करती है। आने वाले दिनों में कई और मील के पत्थर पार किए जायेंगे और टीम भिलाई उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम होगी। भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमेशा ही एक टीम की तरह आगे बढ़ा है और ये टीमवर्क ही भिलाई की ताकत है।
उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रदर्शन का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। 14 जनवरी 2021 को, जब प्लांट ने 18,208 टन का हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया, तो 14 अगस्त 2010 को बनाए गए 18,182 टन के दस साल पुराने रिकॉर्ड को तोडऩे में कामयाबी हासिल की और सेल में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया था। इसी क्रम में 17 फरवरी 2021 को ब्लास्ट फर्नेस ने 18,287 टन के एक नए उच्चतम रिकॉर्ड के साथ अपने प्रदर्शन के ग्राफ को ऊंचा उठाने में सफल हुआ है। इसी प्रकार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने एक बार फिर 28 फरवरी 2021 को 18,320 टन हॉट मेटल तथा 2 मार्च, 2021 को 18,540 टन हॉट मेटल उत्पादन कर एक नया दैनिक रिकॉर्ड कायम किया। उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र हॉट मेटल के निष्पादन में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गत 09 नवंबर 2020 को की गई घोषणा के परिपालन में पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम- डगनिया ग्राम पंचायत खम्हरिया में ग्राम के समीप प्राकृतिक नाला में उपलब्ध जलस्त्रोत से सौर सामुदायिक सिंचाई योजना स्वीकृति की गई है। इस परियोजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ शासन जिला-दुर्ग के माध्यम से किया जा रहा है।
स्वीकृति कार्य के तहत् ग्राम- डगनिया ग्राम पंचायत खम्हरिया में जल उपलब्धता के आधार पर 30 एच.पी. (10 एच.पी. के 03 नग) क्षमता के सोलर पंप का स्थापना कार्य कराया जाना है। जिससेे कुल 38 कृषकों के लगभग 60 एकड़ जमीन की सिंचाई सुविधा हो सकेगा, इसके अलावा ग्राम के 01 तालाब जिसका रकबा 1.3 हेक्टयर है, को भी भरे जाने का कार्य सम्मिलित है। क्रेडा द्वारा आयोजित सोलर पंप सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम सभापति महिला एवं बाल विकास जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, देवेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, श्रीमती मीरा बाई सिन्हा जनपद सदस्य पाटन, महेन्द्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, नरेन्द्र वर्मा सेक्टर प्रभारी, चुरेन्द्र गायकवाड एवं श्रीमती उषा वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री बघेल के घोषणा के तहत् 03 माह के भीतर सर्वेक्षण, प्रस्ताव एवं स्वीकृति तक की कार्यवाही त्वरित करने हेतु क्रेडा के अधिकारियों की भी सराहना की। उपाध्यक्ष अशोक साहूू द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि मुख्यमंत्री बघेल गांव एवं किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामवासियों को समृद्ध एवं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रयासरत है। देवेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन द्वारा कार्यक्रम में ग्रामवासियों को संबोधन में कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम की जनता के लिए स्वीकृत सौर सिंचाई परियोजना से निश्चित ही किसानों को लाभ मिलेगा तथा नालों में व्यर्थ पानी जो नदियों मेें जाकर बह जाता है। इनका सदुपयोग ग्राम के तालाब भरने एवं किसानों के असिंचित कृषि भूमि को सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई सुविधा हेतु लाभदायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर क्रेडा के अधिकारी गण भानुप्रताप कार्यपालन अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय राजनांदगांव, टी.आर. ध्रुव जिला प्रभारी, हरिश श्रीवास्तव उप अभियंता, विक्की चैधरी, उप अभियंता, एवं क्रेडा के तकनीकी एवं फिल्ड स्तर के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे मंगल भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू द्वारा समिति की बैठक लेकर कार्यक्रम की रुपरेखा बनायें । 8 मार्च को होने वाले महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं का सम्मान एवं कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। इसके लिए महिला संगठनों, एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना एवं स्थल में आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा किया गया । बैठक में पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, श्रीमती हेमा शर्मा, बिजयेन्द्र भारद्वाज, एल्डरमेन अजय गुप्ता, श्रीमती रत्ना नारमदेव, विभाग प्रभारी योगेश सूरे उपस्थित थे ।
8 मार्च को होने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन को देखते हुये आयुक्त हरेश मंडावी ने कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है । इसके अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पेयजल, जलपान की व्यवस्था, प्रकाश, माईक की व्यवस्था, कुर्सी टेबल, अन्य सामग्री की व्यवस्था, अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, बुके, फूलमाला आदि, साफ-सफाई, आमंत्रण पत्र का वितरण सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था से अन्य आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया गया है ।

रिसाली निगम / शौर्यपथ / रिसाली निगम में चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के पास डुंडेरा के दोनों वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियो के कमी हो रही थी अब वह पूरा होते नजर आ रहा है, जिससे मजबूती के साथ कांग्रेस दोनों वार्डो में जीत के दम से उतरते दिख रही है । वार्ड 36 से सतीश यादव व वार्ड 35 से संजय साहू की मजबूत दावेदारी पेश हो रही जिससे कांग्रेस दोनों सीट जितने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
यादव समाज के प्रदेश के पदाधिकारी है सतीश .
डुंडेरा के शांतिनगर निवासी सतीश यादव कांग्रेस के जिला पदाधिकारी है जबकि प्रदेश यादव समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी है जिससे कांग्रेस को मजबूत प्रत्याशी की तलाश लगभग पूर्ण नजर आ रही है जबकि यादव समाज सहित सतनामी समाज का समर्थन का दावा भी किया जा रहा है
साहू समाज के दबंग युवा है संजय साहू
डुंडेरा के वार्ड 35 में सबसे ज्यादा साहू समाज के वोटर है जिसमे सबसे तेज युवा संजय साहू की दावेदारी आ रही है जिसे संगठन भी महत्व दे रहे है । राजनीतिक परिवार से नही मगर विकास की ललक जोश में है । मनीष सिसोदिया के करीबी होने का दावा किया जा रहा है ।
जितेंद्र साहू के लडऩे की अटकलें भी खत्म.
महापौर के आरक्षण आते ही जितेंद्र साहू के लडऩे की अटकलें खत्म हो गयी जिससे स्पष्ट हो गया है कि महापौर अब महिला बनेगी। एल्डरमेन तरुण बंजारे सहित साहू समाज, सतनामी समाज रहेगी जीत के लिए निभायेगी मुख्य भूमिका।. डुंडेरा के राजनीतिक स्थिति को देखे तो अभी तक यहां पर काँग्रेस जीत नही पाई है जबकि इस वर्ष कांग्रेस के कार्यकाल में एल्डरमेन तरुण बंजारे द्वारा कराए गए कार्य के कारण कांग्रेस को जीत की उम्मीद जताई जा रही है।
वार्ड 35 में भाजपा तो 36 में कांग्रेस की मजबूती के दावे .
भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले डुंडेरा की स्थिति को देखे तो वार्ड 35 में भाजपा अभी भी अपने दम पर चुनाव जीत सकती है जबकि वार्ड 36 में कांग्रेस के सतीश यादव मजबूत नजर आ रहे जबकि अपने तैयारी भी शुरू कर चुके जिससे लोगो के बीच अच्छा छवि के नेता की बात आ रही है । जबकि सतनामी समाज व यादव समाज सहित छोटे संख्या वाले समाज मे सतीश की अच्छी छाप पहले से है । जिसका फायदा मिलता दिख रहा है ।
ताम्रध्वज साहू के पसंद पर निर्भर करेगा टिकट का फार्मूला - डुंडेरा के दोनों वार्ड ओबीसी होने के कारण यहां पिछड़ेे वर्ग के नेता की दावेदारी दिख रही जिसमे सतीश यादव की टिकट पक्की नजर आ रही ।

रिसाली / शौर्यपथ / हिंद नगर रिसाली तालाब में गंदा पानी जाने से रोकने प्लान तैयार किया जाएगा। अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुुमार सर्वे ने उक्त निर्देश दिए। वे आज माॅर्निंग विजिट के तहत रूआबांधा समेत रिसाली क्षेत्र का भ्रमण किए।
गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू के क्षेत्र में नागरिकों को मूल भूत सुविधा मिले इस उद्देश्य से आयुक्त लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे है। मुहल्ले से पानी निकासी व्यवस्था, तालाब पोखर संरक्षण और सार्वजनिक शौचालय के रखरखाव व संधारण उद्देश्य के थीम के साथ रूआबांधा व रिसाली क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान निगम अधिकारी धनोरा रोड रिसाली स्थित हिंद नगर तालाब पहंचे। विद्युत वितरण कंपनी के सब स्टेशन के सामने बने नाली का पानी निस्तारी तालाब में जाते देख आयुक्त ने तालाब में गंदा पानी को जाने से रोकने प्लान तैयार करने प्रभारी उपअभियंता को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी कार्यपालन अभियंता बी के सिंह, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, गोपाल सिन्हा व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार उपस्थि थे।
जुर्माना वसूली के आदेश - झिरिया पारा रूआबांधा स्थित शौचालय में गंदगी देख आयुक्त ने सुपरवाइजरों को जमकर फटकार लगाया। उन्होंने शौचालय सफाई ठेकेदार बबलू पर 5000 जुर्माना करने और राशि जमा नही करने पर ठेका निरस्त करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम क्षतिग्रस्त होने पर उसे ठीक करने निर्देश दिए।
स्वच्छता मित्र को दिया मास्क - निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मौके पर सफाई कार्य कर रहे स्वच्छता मित्र से चर्चा की। इस दौरान मास्क नही लगाने पर निगम आयुक्त ने स्वच्छता मित्रों को काटन मास्क और हाथ मुंह धोने साबून का वितरण किया।
कल्याणी मंदिर तालाब किनारे सौंदर्यीकरण - कल्याणी मंदिर तालाब किनारे हराभरा करने और सौंदर्यीकरण करने का कार्य जल्द शुरू होगा। सौंदर्यीकरण को मवेशी क्षतिग्रस्त न करे इसके लिए तालाब पार को पहले अच्छी तरह फेसींग करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि तालाब पार के निकट खाली जगह में उद्यान बनाना भी प्रस्तावित है।

आयुक्त सर्वे ने दिए निर्देश
- प्रत्येक वार्ड के मुख्य नाली में जाली लगाए।
- प्रत्येक वार्ड की सीमा पर वार्ड नाम व नंबर वाला बोर्ड लगाए।
- ऐसे खटाल जहां की गंदगी (गोबर व चारा अवशेष) सीधे नाली में आने पर 5000 जुर्माना लगाए।
- मैदान या सड़क किनारे गड्ढो को फिलिंग करे
- कचरा पृथक केन्द्र को व्यवस्थित रखे।

दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी ने 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर अमृत मिशन के कार्यो का जायजा लिया। उन्होनें वाटर सप्लाई सिस्टम, पानी फिल्टर सेक्शन का भ्रमण कर अमृत मिशन कार्यो की समीक्षा किये। उन्होनें अमृत मिशन योजना के बचे शेष कार्यो को 31 मार्च तक पूरा करने कहा। इसके लिए उन्होनें साप्ताहिक प्लान बनाकर कार्य को पूरा करने निर्देश दिये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, उपअभियंता भीमराव, एंजेसीं के मनोज सिंह, पीडीएमसी के विजेन्द्र सिंह व अन्य उपस्थित थे ।
जहाॅ कार्य पूरा हो गया है वहाॅ टेस्टिंग कार्य प्रारंभ करें-
नगर पालिक निगम दुर्ग में अमृत मिशन योजना के तहत् इंटरकनेक्शन, रेनावेशन पाइप लाईन का कार्य जिस वार्ड में पूरा हो गया है वहाॅ टेस्टिंग कर उसे चालू करें । इसके अलावा योजना के जो कार्य बचे हैं उसे 31 मार्च तक अवश्य पूर्ण करें । मुझे ज्ञात हुआ है कि शहर के बहुत वार्डो में इंटरकनेक्शन, पाइप लाईन विस्तार जोड़ने का कार्य पूर्ण कर लिया है परन्तु अब तक उसे चालू नहीं किया गया है इससे वार्ड निवासी बहुत परेशान हैं।
बचे कार्यो की सूची दें, और प्लान कर कार्य को पूरा करें-
अमृत मिशन योजना में कार्य करने वाले अधिकारियों ने आयुक्त मंडावी को योजना के तहत् बचे कार्यो से अवगत कराया । आयुक्त ने कहा बचे कार्यो के लिए साप्ताहिक प्लान करें, जैसे अमुक कार्य को इस सप्ताह पूरा कर सकते हैं, उसे पाइंट आउट करें । इसी तरह से प्रत्येक वार्डो के कार्यो के लिए साप्ताहिक प्लान बनाकर कार्य को जल्द पूर्ण करें ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)