
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
बिलासपुर / शौर्यपथ / अपनी पसंद का मकान बनाने सिर के ऊपर छत का सपना देखना इन दिनों जोखिम भरा हो गया है। लिंगियाडीह क्षेत्र में दर्जनों ऐसे भूस्वामी घूम रहे हैं जिनके हाथ में रजिस्ट्री के पेपर तो हैं किंतु कई साल के प्रयास के बाद मकान हाथ नहीं आया है यदि समय रहते मसला नहीं सुलझा तो वह दिन भी दूर नहीं जब रजिस्ट्री में उल्लेखित 1000,1500 स्क्वायर फीट की जमीन से भी हाथ धोना पड़ेगा इस पूरे खेल में जमीन दलाल ने बड़े शातिर तरीके से प्लॉट के खरीददारों को उलझाया है जमीन जिसकी रजिस्ट्री हुई उसका भूस्वामी कोई और है । क्रेता अधिकतर रेलवे में काम करते हैं और ठेकेदार ने प्लॉट खरीदने वालों से मकान बनाने का इकरार किया है । पीड़ित के बताए अनुसार पूरी कहानी कुछ इस तरह नजर आती है प्रभात पासवान जो कि रेलवे में नौकरी करते हैं बिलासपुर में ही घर बनाना चाहते थे टिकरापारा निवासी नीतीश गोले एक परिचित के माध्यम से चर्चा में आया और उसने लिंगियाडीह क्षेत्र में अपोलो अस्पताल के पीछे कुछ जमीने दिखाई और कहा कि अंदर प्लॉट खरीदने के लिए कुछ लोग तैयार हैं कुछ को आप ढूंढ ले, 12 से 15 मकानों की एक कॉलोनी जो पूरी तरह से बाउंड्रीवॉल से घिरी होगी बन जाएगी मैं सबके लिए उनकी इच्छा अनुसार निर्माण कार्य करा दूंगा । नक्शा पास कराने, डायवर्सन कराने की जिम्मेदारी भी नीतीश गोले ने ली खसरा नंबर 75 के बटांकन 10, 11, 15, 16 में भूस्वामी नरेश कुमार चेलाराम है। प्रभात पासवान सहित कई लोगों ने गोले के कहने पर जमीन क्रय कर ली भूमि विक्रेता नरेश कुमार और क्रेता भिन्न-भिन्न किंतु सभी का मकान बनाकर देने की जिम्मेदारी नीतीश गोले की थी रजिस्ट्री हो जाने के बाद रिंकू कुमारी पति प्रभात पासवान का नीतीश गोले से अनुबंद हो गया और 21 अक्टूबर 2019 के अनुबंध के मुताबिक 9 महीने में नीतीश गोले 38,00000 रुपए में मकान बनाकर देने को तैयार हो गया। साथ में उसने रिंकू कुमारी से 500000 रुपये चेक के माध्यम से प्राप्त भी किया । अब 2022 है और रिंकू कुमारी को मकान आज तारीख तक बन कर नहीं मिला है। जब कभी भी वे नीतीश गोले से मकान बनाकर देने को कहते हैं वह इधर उधर की बात करता है प्लॉट के धारक ने यहां तक प्रस्ताव किया कि वह अपनी जमीन पर स्वयं की बोरिंग करा लेगा और मकान बना लेगा किंतु यहां एक नया पेंच है पूरी जमीन एक बड़ी बाउंड्रीवॉल से घिरी है और दरवाजे पर हमेशा ताला लगा रहता है इस बड़े बाउंड्रीवॉल के अंदर ही कई के प्लॉट हैं उन्हीं में से एक प्लॉट रिंकू कुमारी का भी है ऐसे में भूमि स्वामी अपने प्लॉट पर ही नहीं जा सकता उल्टे दलाल लोग यह दबाव बनाते हैं कि आप अपनी जमीन हमको वापस भेज दो हमें यहां पर अब किसी का मकान बनाकर नहीं देना है । इस तरह सरकारी नौकरी करने वाले मध्यम वर्गीय जो बैंक से लाखों रुपए लोन लेकर प्लॉट खरीद लेते हैं और उस पर मकान बनाने का ठेका देते हैं बीच में ही फस जाते हैं मकान नहीं मिला किंतु प्लॉट खरीदने के लिए जो लोन लिया था उसकी रिकवरी अब वेतन से हो रही है और प्लॉट पर चाहते हुए भी प्लाट धारक भूस्वामी जा भी नहीं सकता जिस जमीन पर क्रेता पहुंच ही नहीं सकता है उसे वह दुबारा किसी को बेज भी नहीं सकता है । इस तरह बिलासपुर में एक नई तरीके से दबाव बनाने का कहानी बाहर आता है जिसमें कई क्रेता ऐसे हैं जिनके प्लॉट किसी बड़ी जमीन के भीतर बाउंड्रीवॉल बनाकर बंधक बना लिए गए हैं और मकान बनाकर देने का इकरार करने वाला ना तो मकान बना कर देता है ना ही जमीन को बेचने देता है। प्लॉट पर पहुंचने का तो सवाल ही नहीं उठता क्योंकि क्वांडरीवॉल पर ताला किसका है यह किसी को नहीं पता।
बिलासपुर / शौर्यपथ / 12 फरवरी को बिलासपुर में कांग्रेस का संभाग स्तरीय सदस्य सम्मेलन हुआ। पीसीसी अध्यक्ष जानते हैं कि बिलासपुर जिले में संभाग में कांग्रेस की हालत अच्छी नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां 11 सीटें हारी थी, इसी कारण बिलासपुर को संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन का चेहरा बनाया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मेहनत पर किसी को संदेह नहीं है किंतु उनके प्रयास के बावजूद बिलासपुर में कांग्रेस की गुटबाजी थम नहीं रही। गुटबाजी अपनों के बीच ही रहती तो अनदेखी हो भी जाती किंतु इस बार मेहमानों ने हद पार कर दी और गुटबाजी अनदेखी का शिकार मेजबान हो गए। जबकि हमारी संस्कृति तो अतिथि देवो भाव: की है। बिलासपुर में संभाग स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन था जिसका अर्थ यही है कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत शामिल जिले कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही के पार्टी पदाधिकारी तथा शहर अध्यक्ष, जिला ग्रामीण तो इसमें अनिवार्य रूप से उपस्थित हुए होंगे साथ में उनके ब्लॉक अध्यक्ष भी आए होंगे किंतु मेहमानों ने शहर अध्यक्ष, जिला ग्रामीण अध्यक्षओं का नाम भी समाचारपत्रों में देना जरूरी नहीं समझा और ऐसा इसलिए हुआ कि बिलासपुर कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है । प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों को अप्रत्यक्ष चेतावनी भी दी किस्सा 2013 का बताया। कहा कि 27 सीटिंग एमएलए हारे थे इशारा यही है कि इस बार 2013 के समान सीटिंग एमएलए की टिकट पक्की नहीं है। गुटबाजी के हल्के स्तर को हाईकमान ने गंभीरता से लिया बताते हैं।
वैसे बताया जाता है कि जहां पर सम्मेलन रखा गया था वह स्थान ही भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे लखीराम जी के नाम पर है इसे भी कई कार्यकर्ता मुस्कुरा कर एक-दूसरे से पूछ रहे थे।
राकेश महेश की रिपोर्ट
सारंगढ़ /शौर्यपथ / सारंगढ़ की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जिला खाद्य अधिकारी राशन कार्ड को लेकर क्यों ना ग्रामीण सैकड़ों दिन भटके गरीब जनता को रोजी मजदूरी कर मुश्किल से 200 से 300 रूपए कमा पाते है और उसी कड़ी मेहनत के पैसे से अपने परिवार का भरण पोषण करते है ऐसे सभी गरीब तबके के लोगो के लिए सरकार तरह तरह की योजना देकर आर्थिक सहायता से लेकर कोई भी परिवार भूखा ना सोये ये सोचकर सरकार उन्हे हित मे राशन कार्ड की योजना से चावल मुहैया करवा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी कई परिवार को भटकना पड़ रहा है अभी हाल में छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी किया है कि जरुरतमंद पात्रता हितग्राहियों को राशन कार्ड बनवाया जाए लेकिन जिम्मेदार खाद्य अधिकारी का आईडी बंद है . आपको बता दे सारंगढ़ जनपद पंचायत में राशन कार्ड बनाने वाली आईडी को बंद कर दिया गया है इस बात की जानकारी लेने के लिए जनपद मे पहुंचे तो बताया गया कि लगभग 6 महीने से आईडी बंद है .
जिसकी वजह से राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है अब जरा सोचिए कि आखिर सारंगढ़ क्षेत्र वासी के साथ न्याय हो रहा या अन्याय लगभग छः महीने में सैकड़ों लोगो के दस्तावेज जमा होकर धूल खारही है आखिर किस वजह से बंद है इस बात की पुष्टि ना तो कोई अधिकारी दे कर रहा है और ना ही कोई संबंधित कर्मचारी दे रहे है हालाकि खबर प्रकाशित होने के बाद लगभग 800 दस्तावेजों को रायगढ़ जिला खाद्य विभाग ने जरूर मंगवाया लिया है लेकिन आईडी अभी भी बंद है इस बात को जानने के लिए सारंगढ़ से रायगढ़ तक बैठे अधिकारी से बात करना चाहा लेकिन अधिकारी गोल गोल रानी कितना कितना पानी का खेल खेला रहे है
जिला खाद अधिकारी जी पी राठिया के द्वारा राशनकार्ड आईडी बंद मामले में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ तौर पर मना कर दिया गया ,आखिरकार अधिकारी की मंशा क्या है
जनपद पंचायत सीईओ - अभिषेक बनर्जी ने कहा कि राशनकार्ड आईडी को पुनः चालू करवाने को जिला खाद विभाग को पत्र लिखा गया है अब देखना है कब तक चालू करते है कोरोनाकाल में मिला था उस समय परिस्थितियां अनुकूल नहीं था यहाँ से बन रहा था लेकिन उसे रायगढ़ जिला खाद्य विभाग को वापस किया था लेकिन अभी फिर से खुलवाने के लिए हमारे द्वारा पत्र लिखा गया है
विधायक ने दिया रायगढ़ अधिकारी को कड़ी निर्देश......
सारँगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े से राशनकार्ड आईडी बंद होने के सम्बंध में पूछे उनका वर्जन लिए गया तो विधायक ने बताया कि मुझे भी लगातार इस बात की जानकारी आमजनता से मिल रही है कि सारंगढ़ मे राशन कार्ड नहीं बन रहा है और अखबार के द्वारा भी देखा गया जिसको लेकर मैंने फोन के माध्यम से जिला खाद विभाग को राशन कार्ड आईडी को चालू करने की बात कही ,जिसमे सारंगढ़ विधायक ने कहा की अगर दो दिवस के अन्दर आईडी चालू नहीं होता है तो इस मामले को विधानसभा में प्रश्न उठाने की बात कही और खाद्य मंत्री को भी अलग से पत्र लिखा जाएगा .
मुंगेली /शौर्यपथ/
जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के दृष्टिगत इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप जिले में कोविड पाॅजिटिविटी दर कम हुई है। जिसे देखते हुए कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय,बालक-बालिका छात्रावास तथा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को कल 07 फरवरी से खोलने के निर्देश दिये है। उन्होने समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
गौरेला पेंड्रा मरवाही /शौर्यपथ/
नए जिले के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 10 फरवरी को अरपा महोत्सव मनाया जाएगा। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सादगी पूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आयोजन के लिए विभिन्न विभागोें को दायित्व सौंपे है। कार्यक्रम के सम्पूर्ण परिवेक्षण के लिए अपर कलेक्टर बी.सी. एक्का को नोडल अधिकारी और परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बिलासपुर /शौर्यपथ/
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी 2022 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले में सभी प्रकार के देशी, विदेशी मदिरा दुकानें एवं भण्डारागार बंद रहेंगे।
कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित वृत आबकारी उप निरीक्षको को अपने अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सभी प्रकार की मदिरा दुकानों एवं लायसेंस तथा भण्डारागार से उक्त दिवसों में मदिरा का विक्रय और किसी प्रकार से मदिरा का संव्यवहार न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
बिलासपुर /शौर्यपथ/
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों ने बिना किसी भेदभाव के धर्म, वर्ग, जाति और समुदाय के ऊपर उठकर स्वतंत्र मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ लिया।
कलेक्टोरेट में अतिरिक्त कलेक्टर जयश्री जैन ने अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
बिलासपुर /शौर्यपथ/
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय संसदीय सचिव लोक निर्माण, गृह जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग ध्वजारोहण करेंगे।
मुख्य समारोह में प्रातः 8:59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रगान, प्रातः 9.05 बजे पुलिस, नगर सेना द्वारा राष्ट्रध्वज की सलामी, प्रातः 9:15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन एवं उद्बोधन और प्रातः 9:35 बजे प्रशस्ति पत्र का वितरण होगा।
बिलासपुर /शौर्यपथ/
बिलासपुर में अरपा नदी में अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है। इसमें खनिज अफसरों की मिलीभगत के भी आरोप लग रहे हैं। दरअसल, खनिज विभाग ने जिस JCB को सील करने का दावा किया था। उसी JCB से अवैध खुदाई चल रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने JCB को दोबारा सील कर जब्ती बनाई है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
अरपा नदी में शहर व आसपास रेत उत्खनन बंद करने और नदी को संरक्षित करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लंबित है। पूर्व में हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका पर राज्य शासन व नगर निगम को अरपा नदी को संरक्षित करने की कार्य योजना के बारे में पूछा था। इसके साथ ही अरपा नदी में शहर व आसपास हो रहे अवैध उत्खनन व रेत के परिवहन को बंद करने का आदेश भी दिया था। लेकिन, इसके बाद भी रेत की अवैध खुदाई बंद नहीं हुई है।
ताजा मामला कोटा व कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी का है। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने यहां नदी में अवैध उत्खनन की शिकायत खनिज विभाग के अफसरों से की थी। सूचना पर खनिज अधिकारी मौके पर पहुंचे और JCB को सील करने का दावा कर लौट गई थी। शनिवार को ग्रामीणों ने देखा कि उसी JCB से अरपा नदी में फिर से खुदाई चल रही है। इस पर ग्रामीणों ने खनिज अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन, खनिज अफसर वहां नहीं पहुंचे, तब SP पारुल माथुर से शिकायत की। उन्होंने कोटा व कोनी पुलिस की टीम भेजकर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब JCB चालक भाग गया था।
ग्रामीणों का आरोप खनिज अफसरों की है मिलीभगत
इधर, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनिज अफसरों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन का कारोबार चल रहा है। खनिज अधिकारियों को शिकायत करने पर JCB सील कर उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया जाता है। लेकिन, हकीकत में कोई कार्रवाई ही नहीं होती। यही वजह है कि JCB मालिक बेखौफ होकर अपना कारोबार चला रहा है।