August 03, 2025
Hindi Hindi
बिलासपुर

बिलासपुर (202)

श्रीराम केयर हॉस्पिटल के आईसीयू में गैंगरेप का मामला!
पीडि़त छात्रा के परिजनों ने लगाया प्रलोभन देने का आरोप!
चर्चित श्रीराम केयर हॉस्पिटल के आईसीयू में गैंगरेप का मामला!

बिलासपुर / शौर्यपथ / श्रीराम केयर अस्पताल के आईसीयू में वार्ड वाय द्वारा कथित रूप से मरीज छात्रा के साथ बलात्कार मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, मगर इसी बीच इस मामले में एक और दिलचस्प मोड़ आया है।
आपको याद दिला दें कि कोनी क्षेत्र की इंजीनियर प्रथम वर्ष की छात्रा ने जहर सेवन कर लिया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले सिम्स ले जाया गया लेकिन वहां उसका इलाज करने से इनकार किए जाने पर परिजन उसे लेकर श्रीराम केयर अस्पताल पहुंचे थे। दावा किया जा रहा है कि परिजनों को युवती के जहर पीने की जानकारी नहीं थी क्योंकि इंजीनियरिंग की छात्रा ने परिजनों को बताया था कि किसी दवा के खाने के बाद उसके रिएक्शन के चलते उसकी तबीयत बिगड़ी है, लेकिन इलाज के दौरान डॉ. अमित सोनी को पता चला कि पीडि़त युवती ने जहर पिया है , और बाद में तलाशी के दौरान युवती के कमरे से जहर की शीशी भी मिल गई। लेकिन मामले में बड़ा मोड तब आ गया जब आईसीयू में वेंटिलेटर पर मौजूद पीडि़त युवती ने अपने पिता को कागज पर लिखकर यह जानकारी दी कि 21 और 22 मई की दरमियानी रात अस्पताल के ही दो वार्डबॉय ने उसके साथ गैंगरेप किया है। पीडि़त युवती के पिता ने जैसे ही यह आरोप लगाया तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई। मामले में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने भी दिलचस्पी लेते हुए सबसे पहले युवती को इलाज के लिए अपोलो शिफ्ट किया और फिर पुलिस को भी निष्पक्ष जांच की हिदायत दी गई। इस बीच पुलिस एक बार पीडि़ता से मजिस्ट्रेट बयान ले चुकी है जिसमें युवती अपने आरोप पर कायम है। वही अपोलो में ही आरोपी वार्ड बॉय की शिनाख्त परेड की भी कोशिश की गई लेकिन कहते हैं कि पीडि़त युवती की तबीयत फिर से बिगड़ जाने पर उसके परिजनों ने शिनाख्त करने से मना कर दिया था।
इधर इस बीच डॉक्टर अमित सोनी ने दावा किया की दवाओं के असर से ही शायद युवती इस तरह की बातें कह रही है या फिर मुमकिन है कि इन आरोपों के पीछे कोई और कहानी हो। तमाम विरोधाभासो के बीच फिलहाल युवती के पिता अपनी बेटी के साथ मंगला में अपने ससुराल में है। इसी दौरान एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो हमे भी प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उसमें मौजूद एक आवाज कथित तौर पर पीडि़त युवती के पिता की है। शौर्यपथ दैनिक समाचार पत्र इसकी पुष्टि नहीं करता कि यह ऑडियो क्लिप सही है इसके फैसले का अधिकार कानून के पास है और कानून इस ऑडियो क्लिप की सच्चाई का पता जल्द ही लगा लेगी किन्तु साथ ही बड़ा सवाल यह है कि आखिर आरोप प्रत्यारोप के इस खेल में सच्चाई कब सामने आएगी . शहर की जनता को सच्चाई का इंतज़ार है . जब तक सच्चाई सामने नहीं आती तब तक मामले में अफवाहों का बाज़ार भी गर्म रहेगा .
लेकिन पीडि़ता के पिता की ऑडियो क्लिप के अनुसार पीडि़त युवती को शनिवार सुबह सिविल लाइन थाने में बयान के लिए बुलाया गया है। और उस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर युवती के पिता यह सनसनीखेज खुलासा कर रहे हैं कि उनके ससुराल में (वर्तमान में पीडि़ता जहाँ राह रही है) दो व्यक्ति आए थे जिनमें से एक वकील की वर्दी में थे और दावा किया जा रहा है कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए उन्होंने युवती के पिता को 4 लाख रुपये का ऑफर देकर बयान बदलने की भी बात कही है। जाहिर है कि अगर आरोप सही है तो इस रकम को देने के पीछे मामले की लीपापोती की कोशिश होगी। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या यह ऑडियो क्लिप सच है ? या फिर इसके पीछे भी कोई साजिश है ? मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर है इसलिए पुलिस को भी चाहिए कि वह ऑडियो क्लिप की सच्चाई का पता लगाकर मामले की तह में जाए और अगर यह आरोप सही है तो फिर पता लगाने की कोशिश करें कि आखिर पीडि़त युवती के पिता को इस रकम का ऑफर क्यों दिया जा रहा है?
और इसके पीछे कौन लोग है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी लगातार आरोपी वार्डबॉय को भी थाने बुला रहे हैं लेकिन पीडि़त युवती के परिजनों द्वारा पूरी तरह सहयोग न करने से ही वे किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पा रहे, लेकिन यह भी सच है कि 21 मई को घटी घटना के इतने दिनों बाद भी इस मामले में पुलिस के किसी निष्कर्ष तक ना पहुंचने और किसी भी आरोपी के अब तक गिरफ्तार ना होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। तो वही एक धड़ा लगातार यह आरोप भी लगा रहा है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए ऊंचे पैमाने पर सौदेबाजी की जा रही है और आरोप लगाने वालों में पीडि़त युवती के पिता भी शामिल है।
इसलिए जरूरी है कि पुलिस ना सिर्फ यह पता लगाएं कि उस रात सचमुच क्या हुआ था बल्कि अब यह भी जरूरी लग रहा है कि क्या ऑडियो क्लिप में कहे अनुसार युवती के पिता को किसी ने प्रलोभन देने की कोशिश की है इस बात की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए आखिर वे कौन लोग हैं जो प्रलोभन और धमकी दे रहे हैं। कुल मिलाकर श्रीराम केयर गैंगरेप मामले में रोज एक नया मोड़ आ रहा है मगर पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर आज तक नहीं पहुंच पा रही है! कहते हैं घटना के दिन वहां के सारे सी सी टी वी कैमरे बंद पाये गए थे या फिर कर दिया गया था ताकि आरोपियों की पहचान न हो सके।क्या यह प्लानिंग के तहत किया गया था,यह सभी विषय जांच के दायरे का है।

      बिलासपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रवास के बाद बिलासपुर की राजनीति में कांग्रेस भाजपा के बीच विज्ञप्ति और पत्रकारवार्ता का छद्म युद्ध प्रारंभ हो गया पहले भी जब तक बिलासपुर की विधायकी शैलेश पांडे के पास नहीं थी कांग्रेस भाजपा के बीच इसी तरह का छद्म युद्ध होता था कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने डॉ रमन सिंह के बयान को कल्पना तीत और सच्चाई से रहित कहा अटल की ओर से अभय नारायण प्रदेश प्रवक्ता ने जो विज्ञप्ति जारी की है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री को 15 वर्ष तक बंकर में बंद कहा जा रहा है इस विज्ञप्ति में भाजपा के 15 साल के भ्रष्टाचार को बताया गया है किंतु बड़ी चतुराई से बिलासपुर में जो भ्रष्टाचार हुए हैं उसे छिपा लिया गया है इससे ऐसा लगता है कि विपत्ति जारी करने वालों की पूरी हमदर्दी और मित्रता बिलासपुर के पूर्व विधायक से पूर्ववत बनी हुई है तभी तो नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड , सीवरेज घोटाला, अमृत मिशन घोटाला के साथ सर्वाधिक चर्चित भदौरा कांड का जिक्र ही नहीं है कल ही बिलासपुर के पूर्व विधायक ने पत्रकार वार्ता की और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया उन्होंने जोर शोर से कांग्रेस भवन में हुई लाठीचार्ज पर फिर से कहा कांग्रेस की विज्ञप्ति ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नरेंद्र मोदी को एक साथ निशाना बनाया है उन्होंने प्रवासी श्रमिकों की हालत पर दुख व्यक्त किया है किंतु इस बारे में कांग्रेस और भाजपा दोनों दोषी हैं मस्तूरी, बिल्हा यहां तक की अविवादित बिलासपुर जिसमें जांजगीर-चांपा व शक्ति तक शामिल है .
        श्रमिक पलायन को रोकने के लिए कभी किसी ने कुछ भी नहीं किया प्रदेश में राशन कार्ड घोटाला अभी भी जारी है नक्सल समस्या और शहरी नेटवर्क तब भी था अब भी है कॉन्ग्रेस भाजपा दोनों के शासन में बिलासपुर की या तो उपेक्षा हुई या तो बिलासपुर छला गया बिलासपुर का सबसे बड़ा बैंक घोटाला जो भाजपा राज में देवेंद्र पांडे ने किया उस पर किसी कांग्रेसी ने जांच कमीशन की बात नहीं की यहां तक कि इस संबंध में उच्च न्यायालय मे लंबित याचिकाएं भी ठंडी हो गई है इसी तरह जो कांग्रेसी सिवरेज को रोज बर्थडे केक काटकर मनाती थी अब योजना को एक्टेंशन देती है शहर मे भुदान की जमीन सरकार स्वयं बेच रही है और दोनों पार्टी के धन्नासेठ एससी, एसटी लोगों के नाम पर आवेदन पत्र लगवा रहे हैं .
    नजूल की जमीन पर जितने कांग्रेसी डूबे हैं उतने ही भाजपाई तैरते नजर आते हैं जब शहर में यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों का भूल ही जाईये जिसकी जिस की दशा न भाजपा सुधार पाई न कांग्रेस की बस की बात लगती है ऐसे में यही कहा जा सकता है कि पूर्व विधायक के राजनीतिक हथकंडे अमर हैं और कांग्रेस की बीजेपी की दोस्ती अटल है ...

बिलासपुर / शौर्यपथ / एक तरफ राजस्व मामलों की पेंडेंसी बड़ा रही है और दूसरी तरफ नजूल विभाग सत्यम टॉकीज के सामने स्थित एक खाली प्लाट के सीमांकन के लिए अचानक सक्रिय हो गया 3 मई को एक दैनिक अखबार में नजूल अधिकारी बिलासपुर की सूचना प्रकाशित हुई जिसमें आवेदक जिले लाल पिता चुन्नीलाल सतनामी ने 16 लोगों को सूचना दी कि सीट नंबर 24 प्लाट नंबर 01 रकबा 39240 का सीमांकन 8 तारीख को निर्धारित है यह बात आसानी से समझ में आने योग्य नहीं है कि 2018 में लगाया गया प्रकरण 2020 में इतना जरूरी कैसे हो गया नजूल सीट नंबर 24 बिलासपुर शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में शुमार है और इस सीट में चंद्रिका होटल, कैफेटेरिया, सत्यम टॉकीज, बिग बाजार जैसे बड़े व्यवसाई केंद्र संचालित हैं जब जिले लाल सतनामी बिना कब्जे की जमीन पर नामांतरण कराने वाला कौन सा खातेदार है सीट नंबर 24 का यह क्षेत्र एक अन्य कारण से भी महत्वपूर्ण है लिंक रोड के अलावा इमलीपारा मार्ग में केंद्र के रेल मंत्रालय की भूमि बड़े पैमाने पर निजी क्षेत्र के द्वारा दबा ली गई ये जमीन के वे टुकड़े हैं जिन पर मूल खाते द्वारा केंद्र से मुआवजा राशि ली जा चुकी है उस समय यहां से एक रेलवे लाइन प्रस्तावित थी जो बाद में भुला दी गई .
वर्ष 2020 में कहने के आधार पर लीज नवीनीकरण का आदेश मिलने पर इस तरह के खेल दोबारा शुरू हो गए हैं देखने लायक यह होगा कि 8 जून के दिन झूलेलाल सतनामी जो किसी अन्य का मोहरा मात्र है का सीमांकन फील्ड पर होता है अथवा गुपचुप तरीके से दफ्तर में होगा.....

बिलासपुर / शौर्यपथ / शहर का ऐतिहासिक अस्पताल अब इतिहास में दर्ज होने वाला है अस्पताल की हालत इतनी खराब है कि इसका ओपीडी, आईपीडी इमरजेंसी सहित प्राथमिक उपचार की सेवा भी बंद हो चुकी है अस्पताल परिसर के भीतर मेडिकल के नाम पर केवल एक दवाई दुकान चल रही है अस्पताल में हर प्रकार की सर्विस बंद है उसके बावजूद अस्पताल के स्वयंभू डायरेक्टर जोगी की दहशत सर चढ़कर बोलती है जिसके चलते व्यवस्था को चुप रहने बाध्य करती है बंद आईसीयू में टेबल की धूल साफ करती हुई नर्स ने अपना नाम तक नहीं बताया उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में नवीन सिंह नाम का आदमी होगा जो बताएगा वही सत्य होगी की क्यों ओपीडी में डॉक्टर निगम, डॉ सरकार, डॉ जोगी के कमरों में ताले डले है वही अस्पताल के पुरानी बिल्डिंग का प्रथम फ्लोर जर्जर हो चुका है और इस बार इसके पूर्व कोई दुर्घटना घट जाए इससे पहले इसे खतरनाक भवन घोषित कर दिया जाना चाहिए वही आपातकाल भवन की लाइट रात को मरीज को भ्रम में डालने का काम कर रही है अस्पताल के गेट पर शाम 7:00 बजे से ही सुबह 7:00 बजे तक के लिए ताला डल जाता है गेट के अंदर कोविड-19 के संबंध में 3 एक्ट का हवाला देते हुए यह सूचना लिखी है कि परिसर के भीतर रहने वाले शाम 7:00 से सुबह 7:00 बजे तक बाहर ना निकले यदि यह अस्पताल चालू है तो शाम 7:00 बजे से मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला कैसे डाला जा सकता है अस्पताल की अघोषित रूप से बंद हो जाने की कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग को क्यों नहीं है...

बिलासपुर/ शौर्यपथ / ऑल इंडिया ब्राह्मण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बबीता दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष शिवाकान्त त्रिपाठी उपाध्यक्ष सरिता दुबे एवँ महासचिव सुरेश मिश्रा,अभिषेक त्रिपाठी द्वारा निम्नलिखित पदो हेतु मनोनयन पत्र देकर मनोनित किया साथ ही समाजहित और राष्ट्र हीत मे कार्य करने हेतु गठन प्रक्रिया पूर्ण किया गया इस टीम के सँरक्षक- सुनील दत्त मिश्रा, अमित गौतम ,जिला अध्यक्ष- अरुणा पांडेय,उपाध्यक्ष-आशुतोश शर्मा सचिव-स्मृति ओझा, सृष्टि शुक्ला,प्रतीक्षा अवस्थी,सहसचिव-रंजना पांडेय, नीतू मिश्रा, आरती पांडेय,कोषाध्यक्ष- विकास उपाध्याय
क्रिडा सचिव-सुप्रिया पांडेय, आकांक्षा दुबे,साँस्कृतिक सचिव-रवि शर्मा, अनुकृति पांडेय कार्यकारिणी सदस्य-हर्ष पांडेय, सौमित्र शर्मा , पूजा तिवारी ,सौम्या शुक्ला ,अक्षत पांडेय ,अभिजीत पांडेय है . युवा विंग पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सप्ताह मना रहे है जिसमे कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित किए हैं जो इस प्रकार है

1 जून - कविता / निबंध प्रतियोगिता
2 जून- पेंटिंग/पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
3- जून स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
4- जून चलो शाकाहार की ओर (इस में केवल शाकाहारी भोजन खाया जाएगा)
5- जून ग्रीन डे ( जिसमें एक दिन ग्रीन चीजे इस्तेमाल किए गए जिसमे भोजन, कपड़े इत्यादि)
6- जून रिसाइकिल और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट
7 जून वृक्षारोपण दिवस|

अब तक हुई सभी प्रतियोगिताओं में सभी ने विशेष रुचि दिखाकर अपनी प्रतिभाओं को सामने लाया है सभी कार्य की सफलता का श्रेय अध्यक्षा ने पूरी टीम को समर्पित किया(फोटो अरुणा पांडे,आशुतोष शर्मा )

       बिलासपुर / शौर्यपथ / बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के ठीक बाहर ग्राम पंचायत बन्नाकडीह में  मनरेगा के नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है और इस खेल में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की आपस में सांठगांठ है   इसी का परिणाम है कि अभी तक किसी भी जॉब कार्ड धारी को एक भी परिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ जबकि मनरेगा की गाइडलाइन के अनुसार 1 सप्ताह में भुगतान होना चाहिए साथ ही जो जॉब कार्ड धारी मनरेगा का काम करने आते हैं   उन्हें सरपंच के अपशब्द भी सुनने पड़ते हैं बन्नाकडीह के   सरपंच संजय आडिल द्वारा जब कार्यस्थल पर जेसीबी से काम लगवा लूंगा मेरे को किसी का कोई डर नहीं के साथ अपशब्द का भी लगातार उच्चारण किया जा रहा है इस मुद्दे पर सचिव का कहना   है की जब सरपंच ऐसा कुछ कहा होगा तब मैं वहां नहीं था मनरेगा का काम मशीन से नहीं किया जा सकता और ऐसा नहीं होगा क्या वे सरपंच के व्यवहार की शिकायत सीईओ से करेंगे के प्रश्न पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया मनरेगा के काम गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा वित्तीय मामलों पर प्रश्न पूछने पर सरपंच ने जवाब देने के स्थान पर पलायन करना उचित समझा मनरेगा की अटेंडेंस और मस्टर रोल पर जब रोजगार सहायक से बात करनी चाही गई तो उसने स्वयं को गांव से बाहर बताया और क्वारेंटाइन सेंटर पर आ रहा हूं  पर नहीं आया क्वारेंटाइन सेंटर के कर्मचारियों की  ड्यूटी के संबंध में भी काफी शिकायतें मिली किंतु एक बात साधारण तह  दिखाई दी की क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है उनके बीच सामंजस्य नहीं है.बिलासपुर / शौर्यपथ / बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के ठीक बाहर ग्राम पंचायत बन्नाकडीह में  मनरेगा के नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है और इस खेल में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की आपस में सांठगांठ है   इसी का परिणाम है कि अभी तक किसी भी जॉब कार्ड धारी को एक भी परिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ जबकि मनरेगा की गाइडलाइन के अनुसार 1 सप्ताह में भुगतान होना चाहिए साथ ही जो जॉब कार्ड धारी मनरेगा का काम करने आते हैं   उन्हें सरपंच के अपशब्द भी सुनने पड़ते हैं बन्नाकडीह के   सरपंच संजय आडिल द्वारा जब कार्यस्थल पर जेसीबी से काम लगवा लूंगा मेरे को किसी का कोई डर नहीं के साथ अपशब्द का भी लगातार उच्चारण किया जा रहा है इस मुद्दे पर सचिव का कहना   है की जब सरपंच ऐसा कुछ कहा होगा तब मैं वहां नहीं था मनरेगा का काम मशीन से नहीं किया जा सकता और ऐसा नहीं होगा क्या वे सरपंच के व्यवहार की शिकायत सीईओ से करेंगे के प्रश्न पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया मनरेगा के काम गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा वित्तीय मामलों पर प्रश्न पूछने पर सरपंच ने जवाब देने के स्थान पर पलायन करना उचित समझा मनरेगा की अटेंडेंस और मस्टर रोल पर जब रोजगार सहायक से बात करनी चाही गई तो उसने स्वयं को गांव से बाहर बताया और क्वारेंटाइन सेंटर पर आ रहा हूं  पर नहीं आया क्वारेंटाइन सेंटर के कर्मचारियों की  ड्यूटी के संबंध में भी काफी शिकायतें मिली किंतु एक बात साधारण तह  दिखाई दी की क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है उनके बीच सामंजस्य नहीं है.vvvvv

बिलासपुर / शौर्यपथ /  बिलासपुर  विश्वविद्यालय शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिया यूनिवर्सिटी के वेवसाईट पर विश्वविद्यालय पर चल रहे पाठ्यक्रमों की पुरी जानकारी के साथ उनकी फिस की जानकारी है ओनलाइन आवेदन के साथ बाईपोस्ट आवेदन पत्र जमा की जा सकती है  किंतु यहां सवाल प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वालों का है 12वीं की जितनी भी परीक्षाएं हुई उनके परिणाम किसी भी बोर्ड ने घोषित नहीं की है ऐसे में यूनिवर्सिटी की यह सूचना की प्रवेश पत्र हेतु आवेदन पत्र प्रथम सप्ताह तक लिए जाएंगे और दूसरे सप्ताह में मेरिट जारी होगी का कोई विश्वास नहीं होता सामान्य जानकारी के आधार पर यह माना जा सकता है कि प्रवेश पत्र के आवेदन के अंतिम तिथि बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही होगी.

   बिलासपुर / शौर्यपथ / लॉक डाउन के ठीक पहले देश के खाद्य तेलों के बाजार में बड़ा परिवर्तन हुआ देसी ब्रांड पतंजलि ने रुचि, महाकोश, स्वयम्, तुलसी खाद्य तेल की पांच यूनिट को एक साथ एक टेकओवर कर लिया बाजार सूत्र की माने तो यह सौदा 4500 करोड़ का था अपने को हर्बल ब्रांड वाला बताने वाला योग गुरु बाबा रामदेव यादव के पतंजलि ट्रस्ट ने तेल की इन भिन्न-भिन्न कंपनियों को गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में टेकओवर किया रूचि के सोयाबीन का टिन अब पतांजलि नाम से आ रहा है किन्तु इसमे अब कही भी पतांजलि की विषेश पहचान योग गुरु का फोटो नहीं है एसा माना जा रहा है कि तेल के धंधे में पतांजलि टेकओभर हुई कम्पनी की सप्लाई चेन पर ही भरोसा करेगी जिसका सीधा अर्थ है कि ये तेल पतांजलि के पूर्व स्टोर पर नहीं मिलेगा.

रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे हैं। महत्त्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना संक्रमण के ये मामले प्रवासी मजदूरों में या जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री है उसमें पाए जा रहे है ।प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही यह सिलसिला शुरू हुआ और अब कुल सक्रमितों का आंकडा साढे तीन सौ के पार जा चुका है। बुधवार को बिलासपुर और बलौदाबाजार में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि जशपुर जिले में कोरोना के पांच नए मरीज पाए गए हैं। ये सभी मरीज महाराष्ट्र से लौटे हुए प्रवासी मजदूर है। पुष्टि करते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी सुथार ने बताया कि तीन कोरोना मरीज दुलदुला,एक बगीचा और एक पत्थलगांव के बहनाटांगर के क्वरंटाइन सेंटर में पाया गया है। इन सभी मरीजों को सुरक्षित रायगढ़ के ​मेडिकल कॉलेज पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है। सीएमएचओ पी सुथार ने बताया कि जिले में पहुंचने वाले 34 सौ 22 मरीजों का लक्ष्ण के आधार पर कोरोना जांच किया जा रहा है। जांच में पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पांचों मरीजों की ट्रेवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जुटाने में लगी हुई है। बता दें कि जिले में कोरोना का पहला मामला भी दुलदुला के क्वरंटाइन सेंटर में पाया गया था। इसके बाद एक महिला सहित दो प्रवासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि बगीचा के पंडरीपानी क्वरंटाइन सेंटर में हुआ था। इस तरह अब जिले में कोराना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है। जशपुर में पाए गए नए पाज़िटिव मरीजों को रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा। बिलासपुर में मिले मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिलासपुर और बलौदाबाजार में मिले मरीज को एम्स रायपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 286 हो गई है। जबकि अब तक संक्रमण में आए लोगों का कुल आंकडा 369 हो गया है। वही प्रदेश सरकार के लिए राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है। कोरोना अपडेट नए केस - 08 एक्टिव - 286 स्वस्थ - 83 कुल संक्रमित - 369 मौत - 0

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)