August 02, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33932)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग / शौर्यपथ /दुर्ग निगम के कर्मशाला एवं सफाई मित्रो द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन एवं राष्ट्रिय पर्व पर प्रथम बार बाइक रैली निकाली गयी एवं देश के नागरिको को समाज को एकजुट होने का सन्देश दिया गया . प्रथम बार निगम के कर्मियों द्वारा रैली निकाले जाने पर समस्त कर्मियों में उल्लास था . वन्दे मातरम् , जय हिन्द की गूंज से हर वो मार्ग गूंज रहा था जिन जिन मार्गो से निगम कर्मियों की बाइक रैली निकल रही थी . 

  बता दे कि अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन दुर्ग द्वारा प्रथम वर्ष 15 अगस्त स्वत्रंता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण कार्यक्रम शनिचरी बाजार वार्ड नं 31 में आयोजित किया गया जिसमे मुख्यरूप से निगम आयुक्त मंडावी, वार्ड पार्षद मदन जैन उपस्थित थे। आयुक्त हरेश मंडावी के द्वारा ध्वजारोहण किया
गया है एवं संघ के द्वारा बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम बाईक रैली निकल कर शहर में एक जुट होने का संदेश दिया गया जिसमे नगर निगम दुर्ग के सफाई, कर्मचारी, ड्राइवर, सफाई सुपरवाइजर उपस्थित थे। संघ के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष रिक्की समुन्द्रे,शहर पदाधिकारी अध्यक्ष संतोष सामसुखा, राकेश रक़्शेल, संरक्षक मोहन दीप, प्यारे लाल बढेल, उपाध्यक्ष शरद गुप्ता, खगेश देवांगन, किरण गोइर,घनश्याम सोनी, सचिव दुर्गा धुर्वे, नीलेश सांडेकर परिचालक संघ से अध्यक्ष नितिन सोनकर उपाध्यक्ष मनोज साहू, रवि मिश्रा राजीबो, राजेश साहू,लीलाधर, भगवत,विकास सदस्य दिवाकर रगड़े, राजेन्द साहू,ललेन्द्र बढेल,आशीष साहू,दीपा जोशी,किरण साहू,गंगा,अर्पणा मशीहा,उमा बल्वे, कविता महानद,संगीत महाकौसल एवम समस्त सफाई कर्मचारी गण उपस्थिति थे।

भिलाई / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट भिलाई निगम क्षेत्र में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहा है! जिसमें सभी वर्ग एवं उम्र समूह के लोग अपने घर के नजदीक में ही लगे कैंप में आकर मुफ्त जांच एवं दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं! आज दाई-दीदी क्लीनिक में किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई! कैंप में जांच कराने के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया था, 22 किशोरी बालिकाओं का रक्त नमूना लेकर उनका जांच किया गया! लक्ष्मी नगर प्रसाद बिल्डिंग के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में दाई-दीदी क्लीनिक का विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ जिसमें 101 मरीजों ने अपना इलाज कराया! कलेक्टर एवं निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर भिलाई शहर में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं एक दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है! आज तीनों स्वास्थ्य शिविर में 265 लोगों ने अपना इलाज कराया इनमें से 243 लोगों ने निशुल्क दवाई प्राप्त की और 92 का लैब में जांच किया गया! स्वास्थ्य शिविर आज वार्ड 9 कोहका पुरानी बस्ती मंगल बाजार स्थित सांस्कृतिक मंच के पास, वार्ड 28 शहीद वीर नारायण सिंह नगर चंद्रमा चौक के पास तथा वार्ड 5 लक्ष्मी नगर प्रसाद बिल्डिंग के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में आयोजित हुआ! जिसमें सर्दी के 16, खांसी के 14, ब्लड प्रेशर जांच के लिए 23, बुखार के 11 मरीज, शुगर जांच के लिए 15, कमर दर्द के 16, हाथ-पैर दर्द के सबसे अधिक 44, खुजली के 21, गैस के 4, पेट दर्द के 4, कमजोरी के 16 तथा अन्य के 81 मरीज पहुंचे थे! इनके जांच एवं परीक्षण उपरांत इन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गई! योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि मुफ्त में इलाज और दवाइयां मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में प्राप्त हो रही है, मोहल्ले में ही लोगों को बेहतरीन इलाज का लाभ मिल रहा है! दाई-दीदी क्लीनिक में किशोरी बालिकाओं के हिमोग्लोबिन जांच के दौरान चिकित्सक डॉ प्रियंका केरकेट्टा, एपीएम भावना राजपूत, नर्स विमला टंडन, फार्मासिस्ट इंदु राय एवं अमरिका कुर्रे उपस्थित रही!

कंडम वाहन और पानी टंकी में मिला लार्वा,निगम ने वसूला 5 हजार जुर्माना

भिलाई / शौर्यपथ / डेंगू नियंत्रण अभियान के तहत बार-बार समझाईश देने के बाद भी जलजमाव करने वाले या लार्वा मिलने वाले घरो व दुकानों पर जुर्माने की कार्यवाही जारी है। निगम की टीम निरीक्षण करते हुए अवंती बाई चौक पहुंची जहां एस.के. कंस्ट्रक्शन के यहां लंबे समय से खड़े हुए कंडम ट्रक तथा टूटी हुई सिन्टेक्स में मच्छर का लार्वा पाया गया। वाहन में जलजमाव पाया गया जहां मच्छर के लार्वा के उत्पत्ति हो रही थी जिस कारण संचालक से 5000 रूपए जुर्माना वसूलने के साथ ही टेमीफास् का उपयोग कर पानी खाली करवाया गया और सफाई कराई गई। इसके अलावा वार्ड 19 शास्त्रीनगर में एक मोबाइल दुकानदार द्वारा सड़क पर कचरा फेंकते हुए पाया गया दुकानदार को पूर्व में भी कचरा फेंकते हुए पाए जाने पर समझाईश दी गई थी बावजूद फिर से कचरा फेंकने पर दण्डस्वरूप दुकानदार से फेंके गए कचरे को उनसे झाडू लगवाकर साफ कराया गया ताकि दोबारा गंदगी फैलाने की पुनरावृत्ति न करे। बारिश के सीजन में जलजमाव की वजह मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, चूंकि डेंगू के मच्छर गंदे पानी के बजाय साफ पानी में पनपता है, इसलिए घर के कूलर, छत में रखे गमले एवं बाहर में रखे हुए पात्र व टायर तथा दुकान में जाम पानी की जांच की जा रही है, अगर इन जगहों पर जांच में डेंगू का लार्वा मिलता है तो उन पर कार्यवाही की जा रही है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने दिए है। निगम क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, पीलिया व फाईलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए निगम का अमला सक्रिय है। डेंगू से बचाव के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर पहुंचकर लार्वा के स्रोत वाले स्थानों की जांच कर आवश्यकता अनुसार टेमीफास् व मलेरिया ऑयल का छिड़काव कर रहे है!
स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि डेंगू पर वार अभियान के तहत नागरिकों के घर के आस पास सफाई और पात्रों में भरे हुए पानी की सफाई करने तथा मौसमी बीमारियों से सतर्क रहने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वार्डों के भीतर घर या दुकान के कचरे को रिक्शा वाले को देने के बजाए इधर उधर फेंकने वालों पर भी निगरानी करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है, ताकि शहर को साफ व स्वच्छ रखा जा सके और निकलने वाले कचरे का समुचित तरिके से निष्पादन किया जा सके। जुर्माना की कार्यवाही में जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह, जितेन्द्र तिवारी, विनोद पाण्डेय, मनोज तिवारी, अरविंद दुबे, रजनीकांत, अजीत कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहे।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग बीई विभाग ने उत्कृष्टता की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए 24 प्रतिभागियों के साथ 4 दिवसीय आंतरिक अंकेक्षक( इंटर्नल ऑडिटर्स) प्रशिक्षण कार्यक्रम भिलाई मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर (बीएमडीसी) में आयोजित किया गया है। संयंत्र के इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम (आईएमएस) हेतु इंटर्नल ऑडिटर्स का पूल बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम सुप्रसिद्ध कंपनी, मेसर्स ब्यूरो वेरिटास इंडिया द्वारा आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (वक्र्स), श्री अंजनी कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो वेरिटास के लीड आडिटर्स तथा ट्रेनर श्री अषोक दासगुप्ता, जीएम (बीई) एवं विभागाध्यक्ष, मनोज कुमार दुबे, मंचस्थ थे।
इस अवसर पर जीएम (एचआरडी), सौरभ सिन्हा, उप महाप्रबंधक (एचआरडीडी), संजीव श्रीवास्तव, एजीएम (बीई), पी के साहू, प्रबंधक (बीई),रवि कुमार उपस्थित थे। सभी सत्रों का संचालन ब्यूरो वेरिटास में लीड आडिटर्स तथा ट्रेनर अशोक दासगुप्ता द्वारा किया जा रहा है। श्री दासगुप्ता विगत लंबे समय से गुणवत्ता के क्षेत्र में कार्यरत हैं और वे इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम के विभिन्न विषयों का दीर्घ अनुभव रखते हैं। वह आईएसओ-9001:2015, आईएसओ-14001:2015, आईएसओ-45001:2018 के अधिकृत ऑडिटर हैं। कार्यक्रम को एचआरडीडी और बीई विभाग के समन्वय से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।
ग्राहकों तक और बेहतर तरीके से पहुंचने और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी प्रक्रिया और उत्पादों को मानकीकृत करने के लिए, भिलाई स्टील प्लांट, बड़े लंबे समय से इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम का अनुपालन करता आ रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली को सुदृढ़ बनाकर बीएसपी निरन्तर उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है। इस 4 दिवसीय कार्यक्रम के तहत भाग लेने वाले प्रतिभागी आवष्यक परीक्षा पास कर आंतरिक अंकेक्षक बनने की पात्रता हासिल करेंगे। कार्यक्रम का संचालन बीई विभाग के प्रबंधक (बीई), श्री रवि कुमार तथा आभार प्रदर्षन सहायक महाप्रबंधक पी के साहू, ने किया।

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात सयंत्र के सामग्री प्रबंधन के भंडार विभाग के बोरिया भंडार परिसर द्वारा महाप्रबन्धक प्रभारी भंडार,राजेश चावला के कुशल नेतृत्व में माह अप्रैल-मई 2021 में कोविड-19 के मद्देनजर बीएसपी के जेएलएन मुख्य चिकित्सालय सेक्टर-9 में करीब 6,000 भरी हुई आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गयी। भंडार विभाग के डोर डिलवरी सेक्षन द्वारा सप्लाई किया गये इन सिलेंडरों से हजारों कोविड व अन्य मरीजों की जानें बचाई जा सकी। भंडार विभाग के इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने हेतु समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेषक सामग्री प्रबंधन राकेश विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर श्री तपन कुमार, महाप्रबंधक (परचेज), राजेश चावला, महाप्रबंधक (प्रभारी) भंडार, यशजीत सिंह, महाप्रबंधक (भंडार) श्रीमति प्रीति भटनागर, महाप्रबंधक (सी एम् एस) अशोक कुमार अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक (बोरिया भंडार परिसर), संजय मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक), प्रदीप कुमार तिवारी (प्रबंधक) भी उपस्थित रहे।
इस समारोह में कोरोना योद्धा क्रमश: शंकर नारायण दलई, ई टी राज, रमेश कुमार वर्मा, राकेश कुमार तिवारी,पुरषोतम सिंह, संजय मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक), पुनाराम कालियरी (सहायक प्रबंधक भंडार), देवाशीष पालित (प्रबंधक) चंद्रकान्त कामदे, उत्तरा कुमार रावटे, दल प्रताप सिंह, नवीन नायक को मुख्य अतिथि ईडी (एम एम), राकेश, द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार तिवारी एवं आभार प्रदर्शन अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ को "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के रूप में मनाने के आव्हान पर सांसद कार्यालय में रंगारंग संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ को महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस उपलक्ष में सर्वप्रथम भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें वन्दन किया गया तत्पश्चात झंडा फहराया गया। ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर राष्ट्रगान जन गन मन पूरे देश में गाया गया । बाद में लोग देश भक्ति के गीतों पर बहुत थीरकते दिखे हर कोई देश भक्ति के इस वातावरण से सराबोर था ।इस संदर्भ में सुश्री सरोज पांडेय जी ने बताया की हमने अपने लोकतंत्र को इतने लम्बे अरसे से सम्भाल के रखा है और आज भी ये लोकतंत्र अपने सिद्धांत से पुष्ट होकर आगे बढ़े । यह पर्व हमारे लिए गौरव का दिवस है शौर्य का भी दिवस है। यह पर्व हमारी आन बान और शान है साथ में उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी जिलाध्यक्ष डॉक्टर शिव कुमार तमेर प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्रिका चन्द्राकर, श्रीमती माया बेलचंदन, सुश्री सरिता मिश्रा , उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, संतोष सोनी , जिला मंत्री मनोज मिश्रा , दिनेश देवांगन, जीतेन्द्र साहू, के एस चौहान , राजा महोबिया , नीरज पांडेय , रत्नेशचन्द्राकर, नितेश साहू, उपासना चंद्राकर , विनायक ताम्रकार, मनोज टावरी, आशा सुब्बा, दीपक चोपड़ा , लुकेश बघेल , शेखर चंद्राकर, राकेश सेन ,तेखन सिन्हा , गौरव शर्मा , पोषण साहू , संदीप जैन , राहुल पंडित , संदीप भाटिया अवम सैंकड़ों कार्यकर्ता भिलाई महिला मोर्चा की टीम उपस्थित थे।

कबीरधाम / शौर्यपथ / राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथेनॉल प्लांट कबीरधाम जिले में स्थापित किया जाएगा। एथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए प्रदेश के प्रथम भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के खाली भू-खंड की 35 एकड़ भूमि को चिन्हाकित किया गया है। सहकारिता विभाग ने एथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए ड्राइंग डिजाईन भी तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से शीघ्र ही एथेनॉल प्लांट स्थापना के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज कवर्धा में एथेनॉल प्लांट के लिए चिन्हाकित भूमि का स्थल निरीक्षण किया और कलेक्टर को भूमिपूजन की आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में पीपीपी मॉडल से स्थापित होने वाले एथेनॉल प्लांट की स्थापना के संबंध में 29 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री निवास में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड की सहायक इकाई एन.के.जे. बॉयोफ्यूल के मध्य अनुबंध किया गया था। एथेनॉल प्लांट की स्थापना से कवर्धा क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि का आधार मजबूत होगा। किसानों को गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार गठन के साथ ही किसानों से संबंधित मुद्दें सर्वोपरि रहे है, सर्वप्रथम कृषि ऋणों की माफी की गई और गन्ना किसानों के हित को ध्यान में रखकर शक्कर कारखानों की आर्थिक कठिनाई के स्थायी निदान के लिए पीपीपी मॉडल से एथेनॉल प्लांट की स्थापना की जा रही है। छत्तीसगढ़ में पीपीपी मॉडल से एथेनॉल प्लांट की स्थापना का देश में यह पहला उदाहरण है।
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्लांट स्थापना के स्थल निरीक्षण के बाद कवर्धा जिले के दोनों सहकारी शक्कर कारखाना के कामकाज की समीक्षा भोरमदेव शक्कर कारखाना में की। समीक्षा बैठक में एथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए राज्य और जिला पर तैयारियों के सबंध में विस्तार से जानकारी ली। मंत्री डॉ. टेकाम ने बैठक में बताया कि एथेनॉल प्लांट हाईब्रीड टेक्नालॉजी से बनेगा, जिसमें गन्ना पेराई सीजन के दौरान सीधे गन्ने के जूस से और ऑफ सीजन के दौरान मोलासीस से एथेनॉल बनाया जाएगा। गन्ने के रस को एथेनॉल में परिवर्तित करने के कारण अधिक जूस की जरूरत पड़ेगी, इसकी पूर्ति के लिए किसानों से अधिक से अधिक गन्ना क्रय किया जाएगा। कारखाने में गन्ने का रस निकालने के लिए और यूनिट लगायी जाएगी। किसानों को गन्ने की मूल्य का भुगतान समय पर सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विपरीत परिस्थितियों, विपरीत आर्थिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र की आर्थिक एवं तकनीकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पीपीपी मॉडल का चयन किया गया है।
मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा है कि राज्य शासन के निर्णय के पालन में प्रथम चरण में भोरमदेव शक्कर सहकारी कारखाने में पीपीपी मॉडल से एथेनॉल प्लांट की स्थापना की कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा में न्यूनतम 40 किलो लीटर प्रति दिन क्षमता के एथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए देश का पीपीपी मॉडल का पहला उदाहरण होने के कारण निवेशक चयन के लिए प्रक्रिया के सूक्ष्म पहलुओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर निविदा सफलतापूर्वक पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से पूर्ण की गई। बैठक में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने के महाप्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर और सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के महाप्रबंधक श्री सतीश पाटले ने पेराई और उत्पादित शक्कर तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।
एथेनॉल प्लांट स्थापना के लिए स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता, जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, संयुक्त पंजीयक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। स्थल निरीक्षण के समय निजी कंपनी के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ /

युवा क्रांति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़, मानपुर-मोहला एवं शक्ति को जिला बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए, छत्तीसगढ़ मे 36 जिला निर्माण की मांग कर आग्रह पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है, उन्होनें बताया कि 4 नये जिला निर्माण के साथ ही प्रदेश में जिलों की संख्या 28 से बढ़कर 32 हो जायेगी और भविष्य में सरकार द्वारा 4 और नये जिले निर्माण की स्थिति में 36 गढ़ में 36 जिलों की परिकल्पना भी मूर्तरूप ले लेगी, जो आम जनता को सहज ही याद रहेगा और पूरे देश मे यह एकमात्र उदाहरण भी रहेगा। गफ्फार खान ने आगे जानकारी देकर बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं संगठन के संरक्षक स्व. विद्याचरण शुक्ल के नेतृत्व में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन के समय संगठन द्वारा छोटे राज्य में छोटे जिलों की अवधारणा को आधार बनाते हुए 11 अगस्त 1998 को सर्वप्रथम बालोद व बेमेतरा को जिला एवं दुर्ग को संभाग बनाने की लगातार मांग कर अनेक जन आंदोलन किये गये थे, जिस पर मोहर लगाते हुए राज्य सरकार द्वारा 2012 को 14 वर्ष पश्चात बालोद व बेमेतरा को जिला एवं 15 वर्ष पश्चात 15 अगस्त 2013 को दुर्ग को संभाग बनाया गया था,
1 नवंबर 2000 को नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य में 16 जिले अस्तित्व मे थे 2007 में नारायणपुर एवं बीजापुर 2 नये जिलों के निर्माण के साथ यह संख्या 18 तथा 2012 को बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद, बलौदा बाजार, बलरामपुर, सूरजपूर, मुंगेली, कोण्डागांव एवं सुकमा 9 नये जिले निर्माण से संख्या 27 एवं फरवरी 2020 को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला बनाया गया था, इस प्रकार कुल 28 जिले अस्तित्व में थे, इस 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 4 नये जिले के निर्माण की घोषणा पश्चात 32 जिले अस्तित्व मे आ जायेंगे, इसी को दृष्टिगत करते हुए युवा क्रांति संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ में 36 जिला निर्माण की मांग की गई है।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव मंगलवार को बापू नगर खुर्सीपार वार्ड का दौरा किए। सुबह करीब 8 बजे पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव ने वार्डवासियों की समस्या को जानने और समस्याओं का निराकरण करने के लिए वार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद वार्डवासियों से बार बारी मिले और उनका हालचाल जाना। सब से बारी बारी से जानकारी ली। समस्याएं सूनी और समस्याओं का जल्द निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए है।
विधायक ने किया निर्माण कार्य का भी निरीक्षण
साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान जोन के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। जिन्हें विधायक देवेंद्र यादव ने निर्देशित किया कि वे वार्ड में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व लापरवाही निर्माण कार्य में नहीं होनी चाहिए। वार्ड के सभी गलियों में पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है। सड़क, नाली का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा और भी कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिन्हें जल्द से जल्दू पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है।
लोगों ने की मूलभूत सुविधाओं की मांग
वार्ड दौरा के दौरान लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव को अपने वार्ड की समस्या बताई। अधिकांश समस्याएं मूलभूत से जूड़ी हैं। पानी, सड़क,नाली आदि की मांग की गई। कुछ लोगों विधायक देवेंद्र यादव को बताया कि उनके वार्ड में पानी की समस्या है। नल में पानी नहीं आ रहा है। इस बात से विधायक काफी नाराज हुए। विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अमृत मिशन योजना के तहत सभी घरों में पानी की सप्लाई की जाए। क्यों पानी नहीं आ रहा है। इसकी जांच करके तत्काल पानी सप्लाई की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया।
करोड़ों का हो रहा निर्माण कार्य
बापू नगर वार्ड में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से करोड़ों का विकास कार्य हो रहा है। खुर्सीपार के इतिहास में आज तक जितना काम नहीं हुआ। उससे कहीं अधिक विकास कार्य किया जा रहा है। जिन गलियों में बारिश के सीजन में कीचड़ फैला रहता था। गंदगी रहतीथी। वहां आज साफ सफाई है। हर गली में पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है। साफ सड़कें, निकासी की बेहतर व्यवस्था के नालियां आदि भी बनाई गई है।तालाबों का सौंदर्यीकरण, गार्डन आदि बनाएं गए हैं और अभी भी कई निर्माण कार्य हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर के सेक्टर 29 में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का किया शुभारंभ
नवा रायपुर सहित आस-पास के 41 गांवों को मिलेगी पंजीयन सुविधा

रायपुर / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार जन सुविधा की दृष्टि से आम जनता से जुड़ी सेवाओं की प्रक्रिया के सरलीकरण और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवा रायपुर के सेक्टर 29 में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। नवा रायपुर में पंजीयन कार्यालय प्रारंभ होने से नवा रायपुर के 6 गांव, आरंग के 20 और अभनपुर विकासखंड के 15 गांव कुल 41 गांव के लोगों को पंजीयन कार्य की सुविधा मिलेगी। अभी उन्हें पंजीयन के लिए 40 किलोमीटर दूर रायपुर आना पड़ता था। नवा रायपुर में इस कार्यालय के प्रारंभ होने से उनके समय और श्रम की बचत होगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में पंजीयन विभाग के बैकलॉग दस्तावेजों की स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन कार्य और डिजिटल ई-स्टाम्प सुविधा का भी शुभारंभ किया। उन्होंने नवा रायपुर स्थिति उप पंजीयक कार्यालय में पंजीयन कराने पहुंची ग्राम परसदा की श्रीमती रेखा कोसले से चर्चा की। श्रीमती कोसले ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह मंदिर हसौद में जमीन खरीद रही है। मंदिर हसौद में उनकी 962 वर्ग फीट जमीन का पंजीयन हुआ है। कार्यक्रम में श्रीमती कोसले को पंजीयन के दस्तावेज सौंपा गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा से कार्यक्रम से जुड़े। संसदीय सचिव वाणिज्यिक कर (पंजीयन) इंदरशाह मंडावी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव वाणिज्यिक कर निरंजन दास, महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुश्री इफ्फत आरा, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुशील खलको मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे। नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस लिमिटेड और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम से जुड़े।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछले पौने तीन साल में शासन-प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है। जन्म प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, नामांतरण, पंजीयन का काम पहले की तुलना में आसान हुआ है। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2018 के बाद से अब तक 5 नये जिलों और 72 नयी तहसीलों की स्थापना का निर्णय लिया गया है। हम ऐसी योजनाएं बना रहे हैं, जिनमें उनका लाभ लोगों के दरवाजे तक पहुंचे। विभिन्न कार्यों में लगी स्व-सहायता समूह की महिलाओं के बैंक-खातों में सीधा भुगतान, ड्राइविंग लाइसेंस सहित आरटीओ से संबंधित 22 सेवाओं की घर पहुंच व्यवस्था जैसे बहुत निर्णयों से काम-काज का सरलीकरण हुआ है। नक्शा, खसरा, बी-1 जैसे अभिलेख अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 98 पंजीयन कार्यालय हैं। नवा रायपुर के इस कार्यालय को मिलाकर अब 99 पंजीयन कार्यालय हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ के विकास में इन पंजीयन कार्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्ष 2020-21 में दस्तावेजों के पंजीयन से छत्तीसगढ़ को 1589 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था। इसमें से 545 करोड़ रुपए का राजस्व अकेले रायपुर जिले से प्राप्त हुआ था। यह पंजीयन विभाग के माध्यम से मिले कुल राजस्व का 34 प्रतिशत है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में पंजीयन विभाग द्वारा लक्ष्य से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने नवा रायपुर में नए पंजीयन कार्यालय खुलने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भूमि के क्रय-विक्रय के लिए गाइड लाइन दरों में 30 प्रतिशत की कमी और पंजीयन शुल्क में भी छूट दी गई है। इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)