
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस के हत्थे चढे अवैध शराब तस्कर का बड़ा गिरोह, एमपी के 27 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 1360 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 01 लाख 63 हजार दो सौ रूपये के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार हुए। नवागढ़ थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेमेतर दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन जिले में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत रविवार एवं सोमवार को मध्य रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि थाना नवागढ ग्राम धौराभाठ खुर्द एवं थाना दाढी ग्राम गांगपुर में अवैध शराब की तस्करी होने की सूचना पर तत्काल थाना नवागढ एवं दाढी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग – अलग दोनो जगह मौके पर पहुच कर घेराबंदी करते हुए आरोपियो को पकडा गया। जिसमें थाना नवागढ में आरोपी संतोष खाण्डे पिता मंगल खाण्डे उम्र 33 साल निवासी धौराभाठा खुर्द थाना नवागढ के कब्जे से एमपी का 13 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 650 पौवा (117000 मिली) कीमती 78,000/- रूपये को जप्त किया गया।
वही थाना दाढी में आरोपी मोहन कुर्रे पिता घसीयाराम कुर्रे उम्र 38 साल निवासी गांगपुर थाना नवागढ एवं पुष्पराज ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 34 साल निवासी नवागांव कला छिरहा थाना दाढी के कब्जे से 14 पेटी व 10 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कुल 710 पौवा (127,800 मिली) कीमती 85,200/- रूपये जप्त किया गया। उपरोक्त तीन आरोपियो के कब्जे से एमपी का 27 पेटी व 10 पौवा कुल 1360 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब (244,800मिली) कुल जुमला 1,63,200/- रूपये (एक लाख 63 हजार दो सौ रूपये) को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, थाना दाढी प्रभारी उप. निरीक्षक आनंद कोमरा, सउनि जगमोहन कुंजाम, सउनि तुलाराम देशमुख, सउनि भानु पटेल, प्र. आर. सुरेश ठाकुर, प्र. आर. सुशील वैष्णव, आर. पूना सिंह, आर. विनोद सिंह, आर. रवि चंद्रवंशी, आर. राज आडिल, आर. चुरावन पाल, आर. हीरालाल साहू, आर. संजय चंद्राकर, आर. हेम प्रसाद साहू, आर. छन्नु टंडन, आर. बालमुकुंद ठाकुर, आर. राजेन्द्र साहू, आर. विजय घृतलहरे, आर. कमलेश नवरत्न, आर. भुपेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
नवागढ़ / शौर्यपथ / शनिवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दयावंत धर बांन्धे ने हाल में नवनियुक्त संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे के कार्यालय द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल को असंवैधानिक बताते हुए राज्यपाल कार्यालय में ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कोरोना संक्रमण के बीच रेड जोन नवागढ़ में मंचीय कार्यक्रम को बड़ी लापरवाही बताया।
बांन्धे ने उल्लेख किया कि नवागढ़ विधायक गुरूदयाल बंजारे को हाल ही में राज्य सरकार ने संसदीय सचिव नियुक्त किया है, नियुक्ति में शर्तों के तहत संसदीय सचिव को किसी भी प्रकार का प्रोटोकॉल जारी करने का अधिकार नही है। वही हाल में कोरोना महामारी के चलते किसी भी प्रकार जश्न या कार्यक्रम के लिए शासन ने स्पष्ट रूप से मना किया हुआ है।
इस सब को दरकिनार करतर हुए राज्य के संसदीय सचिव ने निज सचिव से प्रोटोकॉल जारी करवा कर बकायदा नवागढ़ क्षेत्र में रैली भी निकाली, जिसमे सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भीड़ भाड़ के बीच सारे सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए माननीय संसदीय सचिव फूल माला पहनते,लड्डू से खुद को तौलवाते एवं केक काटते रहे। राज्य लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बाद भी उन्हें महामारी को चिंता न रही। अगर जनप्रतिनिधियों का ऐसा रवैया रहा तो आम जन से धारा 144 के पालन की उम्मीद कैसे करें। दयावन्त बांन्धे ने मांग किया कि नियम कायदों को किनारा शासकीय अभिलाषिताओ में लिप्त ऐसे जनप्रतिनिधि पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये।
नवागढ़ / शौर्यपथ / कुछ दिनों पूर्व नवागढ़ तहसीलदार द्वारा न्यायालयीन आदेशों की अवहेलना करते हुए गरीब आदिवासी के मकान व दुकान को नियम तोड़ने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ विधानसभा का प्रतिनिधि मंडल भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को ज्ञापन सौंपने रायपुर पहुँचा, ज्ञापन पर उन्होंने आदिवासी को न्याय देने के साथ साथ तहसीलदार पर सख्त कार्यवाही की मांग की। इस दैरान उन्होंने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं पुर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भी भेंट कर सारा मामला बताया।
भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने बताया कि गरीब आदिवासी महिला बीते 35 वर्षों से मेन रोड किनारे भूमि पर काबिज है, जहाँ उसका बेटा चाय दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करता था। उक्त भूमि नगर पंचायत से कृष्णा के नाम आवंटित भी है। सभी दस्तावेज होने के बाद भी नवागढ़ तहसीलदार रेणुका रात्रे द्वारा मनमानी करते हुए माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद आदेश की जानकारी होने के बावजूद अवहेलना करते हुए मुझ गरीब आदिवासी कृष्णा ध्रुव के दुकान व मकान को तोड़ दिया,जबकि तोड़ने के पूर्व तहसीलदार ने कृष्णा को कोई नोटिस नही दिया था।
जब कृष्णा स्टे ऑर्डर की जानकारी देने तहसीलदार के पास गया, तो उन्होंने आदेश को अनदेखा करते हुए लेने से मना कर दिया औऱ पुलिसकर्मियों को आदेश कर आदिवासी कृष्णा को बेवजह दुर्व्यवहार करते हुए 3 घण्टे जेल भेज दिया। आदिवासी महिला सुशीला ध्रुव तहसीलदार के समक्ष कोर्ट का ऑर्डर दिखाते दिखाते बोहोस हो गई, लेकिन तहसीलदार ने क्रूरता जारी रखी और दुकान को ध्वस्त कर दिया। फिलहाल तहसीलदार पर न्यायालयीन आदेश की अवहेलना के तहत दोषी करार देते हुए सुनवाई चल रही है। भाजपा ने मांग किया कि गरीब आदिवासी का जमीन लौटाते हुए मकान का मुआवजा दिया जाए एवं तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय। अन्यथा जमीनी स्तर पर वृहद आन्दोलन होगा।
इस दैरान पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिया,अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री दयावन्त धर बांन्धे,सुभाष सोनी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे,जिला कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे,जिला मंत्री मधु रॉय, वरिष्ठ नेता दुर्गा सोनी,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर ध्रुव,नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू,बेमेतरा मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, होरीलाल सिन्हा,रोहित साहू,सुशीला ध्रुव,कृष्णा ध्रुव,कांति सोनकर, प्रणय दीवान,बबलू राजपूत, लक्ष्मीकांत वर्मा, पन्ना साहू आदि उपस्थित रहे।
नवागढ़ / शौर्यपथ / रविवार को नवागढ़ थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज ने नवागढ़ दवा विक्रेता संघ के साथ बैठक ली । थाना प्रभारी ने नवागढ़ क्षेत्र में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए दवा विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसपर सभी विक्रेताओं ने एक स्वर में साथ देने की बात कही। इसके साथ ही दवा विक्रेता संघ नवागढ़ द्वारा नव पदस्थ थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज का सम्मान भी किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक घनश्याम चिंडा, मिथलेश बिसेन,आलोक दुबे,राहुल खुराना,राजेंद्र मिश्रा,शिव सोनकर,राजा बिसेन,मिलाप साहू,रिंकू खान,पप्पू गुम्बर आदि उपस्थित रहे।
बेमेतरा / शौर्यपथ / मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की बेमेतरा जिला जन संवाद रैली के तहत प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं पूर्व मंत्री शपुन्नूलाल मोहले ने ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से सम्बोधित किया, इस दैरान बेमेतरा जिला सन्गठन से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला महामंत्री विकास धर दीवान प्रदेश नेतृत्व से ऑनलाइन जुड़कर संवाद किये।
प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे शासनकाल का एक वर्ष पूरा हुआ है। मोदी सरकार ने ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए हैं। इसे जिला जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाना है। साय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए शपथ ली गई है कि अपने जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेंगे।
पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने राज्य सरकार के8 विफलताओं पर व्यंग्यात्मक प्रहार किए, उन्होंने छत्तीसगढ़ में बड़ते कोरोना मामलों को बड़ी नाकामी बताया, एवं कार्यकर्ताओ से कहा कि पूरी कोरोना से बचने सुरक्षा का पालन करते हुए जन मुद्दों को उठाना है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री सन्तोष पांडेय ने सभी को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई, एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा में जिला संगठन की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान हर्षवर्धन तिवारी, संजीव तिवारी, मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू,मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू,पार्षद प्रतिनिधि रुम्पल टुटेजा,परस वर्मा,निखिल साहू,रोहित साहू,प्रणय दीवान तनु व अन्य कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहे।