
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
युवाओं के कैरियर को देखते हुए बडी बडी कंपिनयो में डिमांड के अनुसार
केवल प्रोफेशनल कराती है हमारी यूनिवर्सिटी-वाईस चांसलर मूर्ति
भिलाई/शौर्यपथ / आईटीएम यूनिवर्सिटी एक अलग प्रकार की यूनिवर्सिटी है। हमारे यहां वही कोर्स चलाया जाता है, जैसे बीबीए, बीसीए, बीए, बीॅकाम, एमकाम, बी टेक, एम टेक, साईकोलॉजी, माईक्रोबायलाजी सहित जो भी कोर्स हमारे द्वारा चलाता है वह सिर्फ वही कोर्स चलाया जाता है, जिसका कंपनियों द्वारा बडी संख्या में जिस ट्रेंड के मेन पॉवर की आवश्यकता है और जो कंपनियों में ट्रेंड लोगों की आवश्यकता होती है। ताकि हमारे यहां के छात्र केवल डिग्री लेकर नही घूमे बल्कि वे अच्छे जॉब में जाये। उक्त बातें आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए आईटीएम की वाईस चांसलर लक्ष्मी मूर्ति एवं प्राचार्य अनीस बेनजी ने संयुक्त रूप से कही।
इस दौरान उन्होनें आगे कहा कि हम जो भी कोर्स चलाते है, उसके पीछे इकोनॉमी कोर्स का मटैरियल हो, उसका स्लेबस बनता है, यह स्लेब इंडस्ट्रीज
से जानकारी लेकर बनाया जाता है ताकि हमे पता चल जाता है कि इण्डस्ट्रीज किस तरीके के किस प्रकार के ट्रेंड लोगों को चाहती है हम वैसे ही ट्रेंड करते है। हमारी एटीएम यूनिवर्सिटी शिक्षा विदों की बनाई यूनिवर्सिटी है।
यह यूनिवर्सिटी आज से 34 साल पहले पीवी रमन ने एक छोटे से कमरा में बनाई थी आज देश में तीन स्थानों बडोदरा, मुंबई और रायपुर में हमारी यूनिवर्सिटी है। ये हमारा कोई बिजनेस नही है। हम कोई भी डोनेशन, कोई भी केपिटेशन फीस या एकस्ट्रा पैसा नही लेते हैं। इसके अलावा हमारे यहां कई प्रकार की अलग अलग कोर्स में छात्रवृद्धि भी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही यदि कोई बच्चा पढना चाहता है और आर्थिक स्थिति ठीक नही है तो हमने कुछ बैंकों से टाईटप किया है, उन बैंक के लोगों को यूनिवर्सिटी में बुलाकर छात्रों को एजूकेशन लोन दिलाते है ताकि बच्चा बाहर जाकर किसी प्रकार का शिकार न हो। इसके साथ ही यदि कोई बच्चा पढाई में बहुत अच्छा है आर्थिक रूप से कमजोर है तो हम बिना फीस या एकदम कम फीस में भी उसको पढाते है, इसके साथ ही कई एनजीओं वालों के द्वारा भी हमारे यहां बच्चे आते है तो वे हमे केवल 20 प्रतिशत ही फीस देते है, फिर भी हम उन बच्चों को अच्छी शिक्षा देते है। किसी भी कोर्स में यदि बच्चा प्रवेश चाहता है तो अपना मार्टशीट लेकर डायरेक्टर हमारे कार्यालय आये वह जिस चीज के लिए एलिजिबल है, उसमें उसको एडमिशन दिया जायेगा।
वाईस चांसलर लक्ष्मी मूर्ति ने बताया कि भिलाई में प्रेस कांफ्रेस लेने का उद्देश्य है कि भिलाई के छात्रों व उनके पालकों को भी पता चले कि हमारा आईटीएम यूनिवर्सिटी अन्य सभी यूूनिवर्सिटी से अलग हटकर हैं। हमारा फोकस प्रोफेशनल कोर्स पर है। आल इंडिया में हमारा तीन जगह यूनिवर्सिटी है बड़ोदरा, मुंबई और रायपुर में है। रायपुर में हमारी यूनिवर्सिटी सन 2012 में प्रारंभ हुआ था।
सवाल ये उठता है कि भिलाई दुर्ग के बच्चे सोचेंग कि इतना दूर नया रायपुर में हम डेली क्लास अटेंडेंट करने कैसे जायेेंगे तो मैं बता देती हूं कि हमारी बसे है जो दुर्ग-भिलाई से प्रतिदिन सुबह शाम आती जाती है और भिलाई के जो छात्र हमारे यहां कोर्स कर रहे है वे इस बसों से आवागमन करते है, इसके अलावा हमारे कैम्पस में बहुत बडा सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल भी है चाहे तो छात्र वहां रह सकते है। हमारे यहां जो कोर्सेस है, उसके कुछ पार्टस इण्डस्ट्री के लोग आकर पढाते है जैसे एचआर है एचआर में हमे रिक्रूटमेंट सिखाना है इसके लिए कोई कंपनी का एचआर हेड है वह आकर अपना प्रेक्टिक्ल एक्सप्रिएंस देते हैँ। दूसरा ये है कि हम बच्चों को इण्डस्ट्रीज ले जाते है और बताते है कि किस प्रकार यहां कार्य होता है। जैसे हर चीज का मैनेजमेंट होता है, हर चीज में प्रोडक्शन होता है हमारे यहां के बच्चे
सीखते है। वाईस चांसलर ने आगे बताया कि हम इंटर्नशिप भी कराते है, हमारे यहां से पिछले साल में 7 बच्चे मारिशश में इंटर्नशिप में गये थे, इस साल दो बच्चे यू ऐ में गये है। उन्होंने आगे बताया कि आज के दौर में होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटल में और टूरिज्म में भी बहुत सारे रोजगार है, हम ये कोर्स भी
करवाते है।
इस दौरान प्राचार्य अनीस बेनर्जी ने बताया कि हमारे यूनिवर्सिटी में कोर्सेस इन्टरनेशनल लेबल के आधार पर डिजाईन किया गया है। ताकि बच्चे देश ही नही विदेश में भी जाकर पूरे कान्फिडेस के साथ कार्य कर सके। आज भी क्षेत्र या विभाग ऐसा नही है जहां हमारे यहां के पासआउट छात्र अच्छे जॉब नही कर रहे है। इसके अलावा हमारे यहां नया कार्से प्रारंभ हुआ है,होटल मैनेजमेंट ये कोर्स जो भी छात्र हमारे यहां से किया वह खाली नही बैठा है और अच्छे पैकेज में देश और विदेश में उनको जॉब मिला है, हम हम अपने छात्रों को विदेशी भाषा भी सिखाते है ताकि विदेश में जाने के बाद उनको दिक्कत नही हो, इसके साथ ही हम देश का तथा विदेश का फुड बनाने का भी कोर्स कराते है, जिसमें हमारे यहां के छात्र हयात सहित बडे बडे होटलों में खानसामा का कार्य कर रहे है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात बताते हुए कहा कि जब कुछ माह पहले छग में राष्ट्रपति द्रोपती मूर्मू आई थी तो उनके नाश्ता व भोजन के केटरिेंग के लिए उसके पहले होटल वालों का लजीज व्यंजन प्रतियोगिता कराया गया था राजभवन में उसमें होटल हयात सहित बडे बडे होटलो के फुड बनाने वालों के साथ ही हमारे यहां के छात्रों ने भी भाग लिया।
उसमें हमारे यहां के छात्रों ने बाजी मारी थी जिसके कारण राष्ट्रपति के लिए केटरिंग की और लजीज भोजन के लिए हमारे छात्रों का चयन किया गया था, ये उन छात्रों व हमारे यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है। आईटीएम यूनिवर्सिटी का लक्ष्य छात्रों को उद्योग से संबंधित, उत्पाद विशिष्ट शिक्षा प्रदान करना है, जो सूचना को ज्ञान में बदल देगी।
हमारे कराये जाने वाला कोसर्:- बीबीए मार्केटिंग, मानव संसाधन, वित्त, डिजिटल मार्केटिंग, उद्यमिता,
बी.कॉम (एच) (बैंकिंग, मार्केटिंग, उद्यमिता, वित्त, एमबीए आई-कनेक्ट
एचआर, मार्केटिंग, वित्त, बिजनेस एनालिटिक्स, उद्यमिता और पारिवारिक
व्यवसाय, बी.टेक कंप्यूटर विज्ञान सीटीआईएस, बीसीए सीटीआईएस और एमएआईएस
एमसीए, बीएससी हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी एच
माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी एच बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी,
बीबीए. एलएलबी एच बिजनेस लॉ, क्राइम एंड क्रिमिनोलॉजी, बौद्धिक संपदा
कानून,एलएलएम बिजनेस लॉ, क्रिमिनल लॉ एंड क्रिमिनल जस्टिस
एडमिनिस्ट्रेशन, बीए (एच) साइकोलॉजी, पीएचडी (कॉमर्स एंड मैनेजमेंट)
नए कोर्स शुरू किए गए:-
बीबीए (लॉजिस्टिक्स)बीबीए (वित्त और बैंकिंग)
0 होटल प्रबंधन में अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट के अवसर, बी.टेक कोर्स खासियत तार्किक तर्क और रचनात्मक सोच डिजाइन सोच और प्रोटोटाइप विकास उन्नत कोडिंग और हैकाथॉन व्यावसायिक, अंग्रेजी और संचार कौशल उन्नत विषयों पर मूक आधारित प्रमाणन उद्योग और सामाजिक चुनौतियों पर कैपस्टोन
परियोजना।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.